जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों को संरक्षण दे रही है पुलिस - दिनेश चौधरी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
कोरांव प्रयागराज।कोरांव तहसील में आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के द्वारा सरदार पटेल तिराहा लेडियारी रोड से तहसील कोरांव विशाल जुलूस निकाल कर जिला अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ताओं के बर्बरतापूर्ण जानलेवा हमले के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी कोरांव को संबोधित ज्ञापन सौंपा और जानलेवा हमला करने वालों के तत्काल गिरफ्तारी और उल्टा आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लेने तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं को दी जा धमकी के खिलाफ सुरक्षा व्यवस्था बनाने का आग्रह किया,और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारा लगाते हुए घंटों प्रदर्शन किया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी दिनेश चौधरी ने कहा कि लेडियारी में जानलेवा हमला करने वाले के खिलाफ हमने मुकदमा तो बहुत संघर्ष से होगया पुलिस प्रशासन को अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बजाय मेरे और मेरे साथियों के ऊपर ही दूसरे दिन लूट का मुकदमा दर्ज करना पुलिस प्रशासन की न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता ,पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है हमलोगों के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लिया जाए और उपराधियों कठोर कार्यवाही हो नहीं हम लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा, बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने वाले राम चरण इंटर कॉलेज के प्रबंधन शिवशंकर केशवानी को प्रशासन बचना चाहती जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है बाबा साहब की मूर्ति को लगवाने के लिए समाज में माफी मांगा था और मूर्ति 20000 रुपए दे कर मंगाया था लेकिन मूर्ति नहीं लगाया जिसके संदर्भ में बातचीत करने के भागीरथी उर्फ झल्लर केशरवाणी ने हमे अपने दुकान पर बुला कर साजिशन मेरे और मेरे कार्यकर्ताओं के ऊपर जानलेवा हमला किया जो कि उनकी दूषित मानसिकता को दर्शाता है ऐसे कायर लोग है। जिन्होंने धोखे अपनी दुकान पर बुला कर जानलेवा हमला कर मेरे साथी कमलेश गौतम का मोबाइल,अमित गौतम का मोबाइल और 3000 रुपए लूटा तथा विनय चौधरी का मारपीट का वीडियो बनाने पर मोबाइल छीन लिया।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप डा कमलेश गौतम,रमेश गौतम, प्रतीक देव वर्मन,मनीष प्रताप कुरील, एड सुनील कुमार, वशीम खान,अमित जैसल,विनय चौधरी,रमेश कुशवाहा,पप्पू धरकार,सत्येंद्र पाल,बृजलाल चौधरी ,भूपेंद्र कुमार ,अनिल कुशवाहा,दीप राव,पवन लोनमति,राजेश कुमार मनीष जाटव, अजय मोहन कुशवाहा,मंजू देवी ,आरती देवी, रेखा कुमारी, सविता,प्रेम लता,अजय चौधरी,राम मूरत आदिवासी,एड लवकुश आदिवासी, कृष्ण कांत बौद्ध,फूलचंद,रमेश चंद्र,जय नारायण शर्मा,एड बब्बू लाल,एड प्रकाश वर्मा, और राहुल जैसल,मनोज कुमार,अनिल कुशवाहा,संतोष सिंह,अमरेंद्र वर्मा,अमित गौतम,विद्यासागर,बैजनाथ,श्याम लाल लहरी,गंगा प्रसाद,प्रवीण दीपांकर,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Apr 25 2025, 19:43