/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर- बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर के मैहर गार्डन के प्रांगन में 26 वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर हुआ शुरू bablusah00004
देवघर- बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर के मैहर गार्डन के प्रांगन में 26 वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर हुआ शुरू
देवघर: बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर के मैहर गार्डन के प्रांगन में 26 वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर हुआ शुरू। पूरी गोवर्धन मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के पूरे भारतवर्ष से विशेष कर हिमाचल,पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश एवं बिहार एवं बंगाल से आये हुए अनुयाइयों ने इसमें भाग लिया । ये शिविर सुबह 11 बजे से 1 बजे तक एवं शाम 5 से 7 बजे तक 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलेगा । शंकराचार्य जी का आशिर्वाद प्राप्त करने के लिए एवं उनकी एक झलक पाने के लिए भक्तजनों में उत्साह देखा जा रहा था । शंकराचार्य जी अपने प्रवचन के बाद भक्तों के द्वारा पूछे गये धर्म से सम्बन्धित प्रश्नों का भी उत्तर दिए । शंकराचार्य जी के साथ मंच पर शंकराचार्य के निजी सचिव स्वामी निर्विकल्पानंद , प्रफुल ब्रह्मचारी महराज एवं ऋषिकेष महाराज उपस्थित थे ।भारतवर्ष के सभी प्रान्तों से आये हुए अनुयाइयों में सीमा तिवारी, सुधा शर्मा , मूलचंद राठी , देवाशीष गोस्वामी , चंद्र प्रकाश जंडियाल सुशील ठाकुर, शम्भू नाथ झा एवं सुनील मिश्रा एवं सैकड़ों भक्त उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद वाहिनी की पश्चिम बंगाल एवं बिहार की अध्यक्षा
निभा प्रकाश ने अहम भूमिका निभाई । प्रशासन के तरफ से हर तरह का सहयोग किया जा रहा है । पुलिस प्रशासन दिन रात मुस्तैद है । आशा है कल परसों भारतवर्ष के और भी प्रांतों से भक्तों के आने की उम्मीद है ।
देवघर-पोषण पखवाड़ा के तहत जिले में निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप गतिविधियों का होगा आयोजन।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 11.04.2025 को जिले में पोषण पखवाड़ा की शुरूआत को लेकर अपर समाहर्ता हीरा कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने सयुंक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। इस दौरान जानकारी दी गई कि यह पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा, जिसमे जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से कई कार्यक्रम एवं जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा पोषण पखवाड़ा के तहत आज विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिकाओं सहित अन्य को सही पोषण की शपथ दिलाई। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पोषण पखवाड़ा के तहत 22 अप्रैल तक निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन पूरे जिले में किया जयेगा। इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारी व संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के दिवंगत पिता स्व० हरिशंकर पत्रलेख को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
देवघर: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन आज पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के देवघर जिला, कुशमाहा स्थित पैतृक आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पिता स्व० हरिशंकर पत्रलेख की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। विधायक कल्पना सोरेन ने भी स्व० हरिशंकर पत्रलेख की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख एवं उनके अन्य शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की तथा उनका ढांढ़स बंधाया।
देवघर-जिले में 10 अप्रैल से बाघमारा स्तिथ नये ISBT से होगा बसों का संचालन।
देवघर: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा नये आईएसबीटी के संचालन व सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय में किया गया। इस दौरान उपायुक्त को नगर आयुक्त श्री रोहित सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शैलेश प्रियदर्शी एवं यातायात डीएसपी श्री लक्ष्मण प्रसाद ने 10 अप्रैल से आईएसबीटी के संचालन, वाहनों के आवागमन हेतु रुटलाइन, यातायात व्यवस्था, बस पड़ाव स्थल के साथ कि गई विभिन्न व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने नये आईएसबीटी से बसों के आवागमन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था अवश्य यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया, ताकि नये आईएसबीटी से आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न करना पड़े। आगे उपायुक्त ने आगामी 10 अप्रैल से आमजनों की सुविधा हेतु बाघमारा स्थित नए ISBT (बस स्टैंड) में सुचारू रूप से बसों के परिचालन के साथ परिसर में पेयजल, शौचालय, स्नानागार, बैठने की व्यवस्था, लाईटिंग, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही कार, ऑटो, टोटो हेतु पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित करने के साथ किसी भी सूरत में अधिक रेंट या मनमाने ढंग से पार्किंग शुल्क न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौबीसों घँटे पुलिस पेट्रोलिंग करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि जल्द ही रिंग रोड के निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात वाहनों का परिचालन उसपर रुट शुरू किया जाएगा, जिससे शहरी क्षेत्र के अंदर बड़े वाहनों के प्रवेश से पूर्ण रूप से विराम लगेगा और शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम आमजनों को निजात मिलेगा। इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी  शैलेष प्रियदर्शी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  राहुल कुमार भारती, ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, ट्रैफिक इन्स्पेक्टर माईकल कोड़ा, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व नगर निगम की टीम आदि उपस्थित थे।
जनता दरबार का आयोजन कर उपायुक्त ने ऑन देवघर- द स्पॉट विभिन्न समस्याओं का किया समाधान।
देवघर: जिलावासियों के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। साथ ही उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त  विशाल सागर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो। इसके अलावा उपायुक्त के निर्देशानुसार दिव्यांग युवती को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया और पेंशन हेतु मुख्यमंत्री मैंय्या सम्मान योजना से लाभान्वित किया गया।
पुरी शंकराचार्य के सानिध्य में 11से 13 अप्रैल तक लगेगा साधना शिविर बाबा मंदिर प्रांगण में होगा धर्म सभा का आयोजन।
देवघर: बाबा नगरी देवघर में आगामी 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक पुरी के शंकराचार्य के सानिध्य में 26 वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर का आयोजन किया जाना है।इस को लेकर आनंद वाहनी बिहार,बंगाल की अध्यक्षा निभा प्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने अपने कॉन्फ्रेंस की शुरुवात गुरु वंदना से करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष गुरुदेव का साधना शिविर किसी न किसी शहर में लगता है इस वर्ष यह शिविर बाबा नगरी देवघर में लगेगा।इसमें दो सत्र होता है प्रथम सत्र में साधना और दूसरे सत्र में फिर सभी अनुयायी इसको गुरुदेव के समक्ष प्रस्तुत करते हैं।मुख्य रूप से इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रहित और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है।यह कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा जिसमें प्रवचन के लिए सभी आम नागरिक भी आमंत्रित होंगे।
वहीं दूसरे सत्र में आनंद वाहनी,आदित्य वाहिनी और पीठ परिषद जैसे जुड़े संस्था के सदस्य उपस्थित होंगे।सनातन धर्म को ज्यादा से ज्यादा प्रसार प्रचार के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है।इसी क्रम में 10 अप्रैल को बाबा मंदिर प्रांगण में धर्म सभा का आयोजन भी होगा।वहीं बताते चलें कि पूरी के शंकराचार्य निश्चलानंद जी महाराज का आगमन 10 अप्रैल के संध्या में होगा।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मौके पर संस्था के कार्तिक नाथ ठाकुर,शिवाशीष चौहान,शम्भूनाथ झा,सहदेव पोद्दार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
देवघर- के पालाजोरी प्रखंड स्तरीय झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न।
देवघर: के पालाजोरी मै 8 अप्रैल 2025 को  संघ के पालाजोरी प्रखंड कमेटी की आम सभा किरण कुमारी गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन नीरू लता मिश्रा ने किया जिला स्वागत कमेटी के दिनांक 2 मार्च की बैठक में लिए गए फैसले के आलोक में प्रखंड कमेटियों के चुनाव के तहत पालाजोरी प्रखंड स्तरीय झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का चुनाव कर समिति एवं जिला के पदाधिकारी की देख रेख में संपन्न हुई। जिला की ओर से जिला मंत्री अरूणानंद झा स्वागत मंत्री मुन्ना कुमार राय पर मंडलीय संयोजक आसिफ हुसैन कार्यकारी सदस्य अलका कुमारी स्वागत कोष अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह एवं राज्य को संयुक्त का नीरू लता बेसरा इत्यादि शामिल थे सर्व सम्मानित समिति से निम्नलिखित कार्यक्रमों पदाधिकारी का चयन किया गया।
देवघर-भारतीय जनता पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस।
देवघर: भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला की ओर से नवनिर्माण पार्टी कार्यालय में पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस जिला अध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में मनाया गया स्थापना दिवस के उपलक्ष पर सर्वप्रथम पार्टी का झंडा लगाया गया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिला अध्यक्ष सभी अतिथियों का एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत भाषण देकर सभी का स्वागत किया और स्थापना दिवस के उपलक्ष पर पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा आज विश्व की सबसे बड़ी भारतीय जनता पार्टी है और हम सभी को इस पार्टी पर गर्व है हम इस पार्टी के कार्यकर्ता है। जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा आज पार्टी के कार्यकर्ता सभी अपने-अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाकर स्थापना दिवस मनाए जिला अध्यक्ष ने कहा पार्टी के द्वारा दिशा निर्देश दिया गया है 6 अप्रैल अथवा 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर प्राथमिक सदस्यों को एकत्रित होना है और पार्टी स्थापना दिवस मनाना है आठ एवं 9 अप्रैल को मंडल या विधानसभा स्तर पर सभी सक्रिय सदस्य का सम्मेलन आयोजित करना है मंदिर या अस्पताल या स्कूल या गलियों को स्वच्छता अभियान चलाना है आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल या पशु चिकित्सालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या पंचायत कार्यालय या किसी अन्य सरकारी संस्थान का दौरा करना 14 अप्रैल भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को मानना है मैं एक-एक कार्यकर्ता से कहना चाहूंगा 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माली अर्पण कर और मिठाई बंटनी है भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी इस पार्टी की रीड इस पार्टी के कार्यकर्ता है भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है इस बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष सचिन रवानी पूर्व विधायक नारायण दास प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव जजवाडे विशाखा सिंह जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया प्रज्ञा झा सचिन सुल्तानिया विजया सिंह राजीव रंजन सिंह जूनियर बाबूलाल मरांडी धनंजय तिवारी गौरी शंकर शर्मा बलराम पोद्दार आशीष दुबे शेखर सुमन दिलीप सिंह नवल राय मुकेश पाठक रूपा केसरी अलका सोनी मनोज मिश्रा गौतम राय विष्णु राव मिथिलेश सिन्हा पवन पांडे पंकज शर्मा शिबू सिंह बबलू पासवान प्रेमलता बरनवाल दशरथ दास अशोक यादव राजेश मंडल राजेश महेंद्र भोकता गुप्ता चंद्रशेखर यादव अभिषेक कुमार मनोज कुमार मीणा झा मौसमी चटर्जी संध्या कुमारी एवं पार्टी के श्रेष्ठ जस्ट कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित है इस कार्यक्रम का मंच संचालन जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया ने किया धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर राजीव रंजन सिंह ने दिया
देवघर- विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल नगर टोली देवघर के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई।
देवघर,: विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल नगर टोली देवघर के द्वारा आज श्री रामोत्सव के पावन अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा रूपसागर शीतला मंदिर के प्रागंण से निकाला गया। शोभायात्रा का शुभारंभ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी के तस्वीर के समक्ष वेद मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। विहिप जिला कार्याध्यक्ष डॉ गोपाल जी शरण , विभाग सह मंत्री बिक्रम सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शोभायात्रा की मंगल शुभकामनाएं शोभायात्रा में शामिल सभी सनातनी को दिया गया। गाजे बाजे के साथ महावीर ध्वजा के साथ हर्षित महौल में शोभायात्रा रूपसागर , सारमूल, गोसाईं डीह, से चांदपुर से शोभायात्रा गुजरते हुए पुनः रुपसागर शीतला मंदिर प्रांगण पहुंचा जहाँ शोभायात्रा कार्यक्रम का समापन हुआ। शोभायात्रा में सभी गाँव के बच्चे बुढे नवयुवक और माता भगिनी शामिल थे और जय श्री राम के नारे को लगा रहे थे। नवयुवकों के द्वारा दंड संचालन, तलवार संचालन के कला को बेहद कौशलता पूर्वक कर रहे थे। सबसे आश्चर्य की बात यह रही कि स्थानीय एक 95 वर्ष के सनातनी ने अपने दंड संचालन से लोगों को विस्मय में डाल दिया। शोभायात्रा कार्यक्रम के सफल संचालन में नकुल राज और उनके सहयोगी मित्रों का योगदान रहा। पूर्व विधायक नारायण दास भी शोभायात्रा में शामिल थे और उनके द्वारा भी कुशलता पूर्वक दंड संचालन का कौशल प्रदर्शित किया गया। पूरे शोभायात्रा का तस्वीर ड्रोन कैमरे से लिया जा रहा था। आज का यह शोभायात्रा एतिहासिक रहा। शोभायात्रा में मुख्य रूप से मोहन पंडित, पंकज कुमार, जिला कार्यवाह राजेश प्रसाद, सौरभ पाठक, राहुल पाठक, शिवनाथ राव, एवं काफी संख्या में स्थानीय सनातनी महिला पुरुष बच्चे शामिल थे। भवदीय बिक्रम सिंह विभाग सह मंत्री विश्व हिन्दू परिषद्।
देवघर-महात्मा गांधी की देवघर और मधुपुर यात्रा के 100 साल पूरे, प्रदर्शनी और सेमिनार का आयोजन किया गया
देवघर: महात्मा गांधी की देवघर और मधुपुर यात्रा के 100 साल पूरे होने पर "झारखण्ड शोध संस्थान" की ओर से चित्र प्रदर्शनी और सेमिनार का आयोजन किया गया। चित्र प्रदर्शनी आरएन बोस लाइब्रेरी में लगाई गई थी, जबकि सेमिनार आइएमए हॉल में हुआ।चित्र प्रदर्शनी में महात्मा गांधी की देवघर-मधुपुर यात्रा से संबंधित चित्रों के साथ यहां के शहीदों के चित्र भी दिखाए गए।चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के गांधी विचार विभाग के सेवानिवृत्त अध्यक्ष डॉ.विजय कुमार, झारखण्ड राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन,''झारखण्ड शोध संस्थान'' के अध्यक्ष घनश्याम भाई, समाजसेवी रीता चौरसिया और पवन कुमार टमकोरिया ने संयुक्त रूप से किया। सेमिनार का आरंभ आईएमए हॉल में संगीतकार विश्वनाथ बनर्जी के द्वारा गाए "वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीड़ पराई जानी रे" से हुई।विषय प्रवेश कराते हुए "झारखण्ड शोध संस्थान" के सचिव उमेश कुमार ने महात्मा गांधी के देवघर आने के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य और उनके आगमन के सामाजिक प्रभावों का उल्लेख किया। समारोह का संचालन प्रो.रामनंदन सिंह ने किया। इस अवसर पर आगत अतिथियों ने पर्यटन, कला-संस्कृति विभाग के अनुदान से प्रकाशित हो रही उमेश कुमार की प्रस्तावित किताब का डिजाइनर गोविंद मल्लिक द्वारा बनाए गए आवरण का लोकार्पण भी किया गया ताकि लोगों के विचारों के अनुसार इसके कलेवर को अंतिम आकार दिया जा सके। सेमिनार के मुख्य अतिथि टीएमबीयू गांधी विचार विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार थे। उन्होंने कहा कि हम गांधी, राम, कृष्ण, बुद्ध, महावीर, ईसा मसीह, पैगबंर को आदरणीय मानते हैं, लेकिन अनुकरणीय नहीं मानते हैं। गांधी को ज्ञान से संयोजने की कोशिश नहीं हुई। गांधी के बारे में हमलोगों ने वे चीजें लोगों तक पहुंचाई, जिसका आज कोई मतलब नहीं है। "एएस कॉलेज" के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. नंदन किशोर द्विवेदी ने कहा कि गांधी कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि विचारधारा हैं। विचारधारा तबतक नहीं मरेगी, जब तक उमेश जी जैसे लोग हैं। गांधी जी के दो बार देवघर और मधुपुर आगमन में सर्वाधिक उद्देश्य सामाजिक था। लेकिन दु:खद यह है कि इंटरनेट और गूगल में गांधी के देवघर आगमन के बारे में भ्रामक बातें लिखी गई है। गूगल में लिखा गया है कि बापू बैद्यनाथ मंदिर से बैरंग लौट गए, जो बिल्कुल गलत है। गांधीजी ने कहा था कि जबतक दीवाने आम की स्वीकृति नहीं हो जाती है, तब तक बैद्यनाथ मंदिर में दलितों के प्रवेश को लेकर कोई विचार नहीं थोपूंगा। गांधीवादी समाजसेवी एवं संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम भाई ने कहा कि गांधी को अंगीकार करने की जरूरत है। गांधी का महिमा मंडन छोड़ जब तक उन्हें हम बरतेंगे नहीं, तब तक आजादी का जो उन्होंने सपना देखा था, वह पूरा नहीं होगा। गांधीवादी विचारक कुमार रंजन ने कहा कि गांधी के विचारों में आज की पीढ़ी को जीने का कला सिखाना ज्यादा उचित होगा। जेपी आंदोलनकारी तारकेश्वर सिंह ने सवालिया लहजे में कहा कि गांधी की हत्या के बाद उनके विचार को आगे बढ़ाना था, तो क्या वह हो पाया? गांधी के देवघर आगमन के दौरान मेरे पूर्वजों ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसे आज भी याद किया जाता है। प्राकृतिक चिकित्सा के जानकार डॉ. मनोज ने कहा कि ऐसे समय में सजग रहने की जरूरत है, जहां गांधी विचार की हत्या हो रही है। गांधी विचार पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। सोशल मीडिया गांधी को लेकर उल्टी-सीधी बातों से समाज को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे "झारखण्ड राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड" के अध्यक्ष ताराचंद जैन ने जैन परम्परा और गांधी-दर्शन का तुलनात्मक विवेचन करते हुए घनश्याम भाई से ''इतिहासघर'' को गांधी संग्रहालय के रूप में जल्द से जल्द आकार देने की अपील की।"झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड" के पूर्व अध्यक्ष मणिशंकर ने गांधी जी के देवघर आगमन को समारोहपूर्वक मनाने के साथ "गांधी संग्रहालय"(इतिहासघर)बनाने की अपील की। समारोह को पूर्व गृहमाता सुशीला सिन्हा, शिक्षाविद् और साहित्यकार डॉ.विजय शंकर, प्रधानाचार्य काजलकांति सिकदार, समाजसेवी चंदनानंद जी, समाजवादी तारकेश्वर सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कवि जलेश्वर ठाकुर 'शौकीन' ने गांधी जी के देवघर आगमन पर रचित अपनी कविता का पाठ किया। समारोह में इतिहासकार और मानवशास्त्री प्रसन्न कुमार चौधरी,साहित्यकार डॉ.शंकर मोहन झा, प्राध्यापक डॉ.कैलाश प्रसाद राउत, सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ.उमेश प्रसाद सिन्हा, कहानीकार अनिल कुमार झा,शिक्षक श्रीकांत जायसवाल,समाजसेवी पंकज सिंह भदौरिया,शिक्षक एवं कवि रवि शंकर साह,राकेश पुरोहितवार सहित अनेक बुद्धिजीवी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन समारोह के संचालक और संस्थान के वरीय सदस्य प्रो.रामनंदन सिंह ने किया।