नींद की कमी के ये 6 संकेत न करें नजरअंदाज, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर
![]()
नींद हमारी सेहत के लिए उतनी ही जरूरी है जितना भोजन और पानी। पर्याप्त नींद न लेने से शरीर और दिमाग दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यदि आप लगातार नींद की कमी से जूझ रहे हैं, तो आपके शरीर कुछ संकेत देने लगता है। इन संकेतों को नजरअंदाज करना गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। आइए जानते हैं वे 6 संकेत जो बताते हैं कि आपकी नींद पूरी नहीं हो रही है।
1. लगातार थकान और सुस्ती
अगर आप पूरी रात सोने के बाद भी सुबह उठकर खुद को थका हुआ महसूस करते हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि आपकी नींद पूरी नहीं हुई। यह आपके दिमाग और शरीर की कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकता है।
2. एकाग्रता और याददाश्त की समस्या
नींद की कमी का सबसे बड़ा असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। अगर आपको चीजें भूलने लगी हैं या किसी काम में ध्यान लगाने में दिक्कत हो रही है, तो इसका कारण अधूरी नींद हो सकता है।
3. मूड स्विंग और चिड़चिड़ापन
अगर आप छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगे हैं या बिना किसी वजह के उदास महसूस कर रहे हैं, तो इसकी वजह पर्याप्त नींद न लेना हो सकता है। नींद की कमी से दिमाग में स्ट्रेस हार्मोन बढ़ने लगते हैं, जिससे मूड स्विंग होने लगता है।
4. बार-बार बीमार पड़ना
नींद हमारी इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करती है। अगर आपकी नींद पूरी नहीं हो रही है, तो शरीर संक्रमण और बीमारियों से लड़ने में कमजोर हो जाता है। इससे सर्दी-खांसी या दूसरी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
5. वजन बढ़ना
नींद की कमी से आपकी भूख बढ़ सकती है, खासकर मीठा और जंक फूड खाने की इच्छा ज्यादा होती है। इससे वजन बढ़ने और मोटापे का खतरा बढ़ सकता है।
6. स्किन प्रॉब्लम और डल स्किन
अच्छी नींद न लेने से चेहरे पर डलनेस, डार्क सर्कल्स और समय से पहले झुर्रियां आ सकती हैं। शरीर को रिपेयर करने और स्किन को हेल्दी रखने के लिए पर्याप्त नींद जरूरी होती है।
कैसे करें नींद में सुधार?
रोजाना एक तय समय पर सोने और जागने की आदत डालें।
सोने से पहले मोबाइल और स्क्रीन से दूर रहें।
कैफीन और भारी भोजन रात में लेने से बचें।
रिलैक्सिंग एक्टिविटी जैसे मेडिटेशन या हल्की स्ट्रेचिंग करें।
सोने का माहौल शांत और आरामदायक बनाएं।
नींद पूरी न होने के ये संकेत दिखने पर इन्हें हल्के में न लें। अच्छी नींद सेहतमंद जीवन का आधार है, इसलिए इसे प्राथमिकता देना जरूरी है।
Apr 06 2025, 11:59