/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz अपने विभाग से सम्बन्धित परियोजनाओं की समय-समय पर गुणवत्ता का निरीक्षण करे अधिकारी -मण्डलायुक्त mirzapur
अपने विभाग से सम्बन्धित परियोजनाओं की समय-समय पर गुणवत्ता का निरीक्षण करे अधिकारी -मण्डलायुक्त

मीरजापुर 02 अप्रैल 2025- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, सोनभद्र जागृति अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, संयुक्त निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय, प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर अरविन्द राज मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

जनपद मीरजापुर की समीक्षा में कार्यदायी उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण मीरजापुर के द्वारा बताया गया कि लेडुकी गांव परियोजना में 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा जानकारी ली गई कि कितने गांव जलापूर्ति से आच्छादित होने से रह गए है बताया गया कि 1676 कनेक्शन होना शेष है, मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि शीघ्र अतिशीघ्र15 मई 2025 कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें। महुवारी गांव 98 ट्यूबेल स्कीम योजनान्तर्गत 09 कनेक्शन ग्राम पंचायतो में कनेक्शन कराया जाना था जिसमें से दो में कनेक्शन करा लिया गया है, सात गांवो में कनेक्शन शेष है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 दिवस में कार्य पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन दो गांवो में कार्य पूर्ण करा लिया गया है आज ही जाकर निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराएं। गोठौरा गांव धौंहा गांव परियोजना की समीक्षा में बताया गया कि 12 ग्राम पंचायत शेष है इसी माह पूर्ण करा लिया जाएगा।

कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई द्वारा मेडिकल कालेज मीरजापुर में मल्टी पर्पज हाल की प्र्रगति के बारे में मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि कार्य समाप्ति की ओर हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पड़री में बताया गया कि इसी माह कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में बताया गया कि मई 2025 तक पूर्ण करा लिया जाएगा। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्प इंफ्रास्टेªक्चर मिशन के अन्तर्गत 50 सैय्या क्रिटिकल केयर ब्लाक मीरजापुर, 50 सैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय मीरजापुर दोनो परियोजनाओ की प्रगति के बारे में बताया गया कि कार्य प्रगति पर है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि मैनपावर की संख्या बढ़ाते हुए कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाए।

अति पिछड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र मीरजापुर के मड़िहान तहसील में 100 क्षमता के बालिका छात्रावास निर्माण कार्य की प्र्रगति के बारे में बताया गया कि मई 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। जिला कारागार मीरजापुर में टाइप-2 के 06 नग आवास (एक ब्लाक का निर्माण) के प्रगति के बारे में कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि 10 दिन में कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण ईकाई के द्वारा कराए जा रहे कार्य जनपद मीरजापुर में 50 सैय्यायुक्त बहुमुखी चिकित्सालय का भवन निर्माण में बताया गया कि अप्रैल 2025 के अन्त तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ के द्वारा जनपद मीरजापुर में छात्रावास का निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि कार्य हो रहा है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको के द्वारा कराए जा रहे कार्य में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय मड़िहान, मीरजापुर में ट्राजिस्ट हास्टल का निर्माण कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि अप्रैल 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। जनपद मीरजापुर में उत्तर मध्य रेलवे के मुगल सराय-इलाहाबाद सेक्शन के 10ए पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण के बारे में कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि रेलेवे विभाग द्वारा कुछ तकनीकी समस्या आ रही है जिस पर मण्डलायुक्त ने रेलवे विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 दिनों के अन्दर समस्या का निस्तारण कराते हुए अवगत कराएं। आमघाट क्रासिंग के पास रेलवे उपरिगामी सेतु एवं पहुंच मार्ग निर्माण के बारे में कार्यदायी संस्था के द्वारा बताया गया कि 76 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं समय से कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।

अहरौरा-मड़िहान-लालगंज मार्ग चैड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण कार्य प्रगति के बारे में कार्यदायी संस्था के द्वारा बताया गया कि गांव के लोगो से सहमति नही बन पा रही है इसी कारण से कार्य में बिलम्ब हो है, जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधा कराया जाए। कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0डी0एस0 के द्वारा जनपद मीरजापुर में बाह्य न्यायालय चुनार में दो कक्ष का निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि कार्य पूर्ण करा लिया गया है बिजली का कनेक्शन होना है जिस मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि तत्काल कनेक्शन करवाना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था सिचाई खण्ड चुनार मीरजापुर के द्वारा जपनद मीरजापुर में चैकिया शाखा नहर, बेलहर रजवाहा प्रणाली, बिक्सी माईनर तथा शेरवा माईनर के कच्चे व पक्के कार्य की परियोजना में बताया गया कि कार्य 96 प्रतिशत हो गया है कार्य प्रगति पर हैं।

जनपद सोनभद्र की समीक्षा में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड अपनरा द्वारा बताया गया कि अनपरा तापी परियोजना पर अग्निशमन के सुन्दरीकरण कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि कार्य अप्रैल तक पूर्ण होना था परन्तु कुछ कार्य शेष रह गए है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि 31 मई 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाए। कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियंता खण्ड कार्यालय उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण सोनभद्र के द्वारा झीलो बीजापुर पेयजल योजना में प्रगति खराब होने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र को निर्देशित किया कि निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराएं। बेलाही पेयजल योजना में बताया गया कि दो माह में कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।

कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई के द्वारा 48वीं वाहिनी आई0आर0 वाहिनी सोनभद्र में सेनानायक के आवास निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में बताया गया कि 87 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है मई 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के कार्यालय के निर्माण कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि अगस्त 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 के द्वारा राजकीय ईकाई घोरावल सोनभद्र में 10 जर्जर कक्ष का निर्माण कार्य प्रोजेक्ट अलंकार के तहत बताया कि 15 मई 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। जनपद सोनभद्र में पर्यटन कार्यालय का निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि कार्य समय से पूर्ण करा लिया जाएगा।

कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के द्वारा जनपद सोनभद्र के अन्तर्गत 48वीं वाहिनी आई0आर0, वाहिनी सोनभद्र में बाउंड्रीवाल एवं गेस्ट हाउस निर्माण के बारे में कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि एक माह में कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। मण्डलायुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते कार्य पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था यू0पी0 स्टेट कंट्रक्शन डेवलेपमेंट के द्वारा बताया गया कि जुलाई 2026 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। मण्डलायुक्त ने उप निदेशक समाज कल्याण को निर्देशित करते हुए कहा कि समय-समय निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करते रहें।

जनपद भदोही की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0एन0एस0एस0 के द्वारा भदोही सी0एच0सी0 भदोही में 50 सैय्या फील्ड हास्पिटल (इ0सी0आर0पी0-2) की प्रगति के बारे में बताया गया कि कार्य पूर्ण है कमेटी द्वारा जांच भी करा ली गई जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि हैण्डओवर कर अवगत करांए। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई के द्वारा राजकीय पालीटेक्निक संतरविदास की स्थापना के सम्बंध में बताया गया कि कार्य हो रहा है मई 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। मण्डलायुक्त द्वारा सभी कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों को निर्देशितक करते हुए निर्माणाधीन कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे यदि निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग के निर्माणाधीन परियाजनाओं की समय-समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करते रहें।

मुसहर बस्ती में कराई गई बोरिंग, पेयजल संकट से मिलेगी निजात

हलिया, मिर्जापुर।विकास खंड हलिया के देवहट ग्राम पंचायत के मुसहर बस्ती में पेयजल संकट की समस्या को दूर करने के लिए बीडीओ हलिया विजय शंकर त्रिपाठी के निर्देश मंगलवार को ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता सचिव सौरभ यादव ने बोरिंग मशीन मंगवाकर बस्ती में बोरिंग कराई। पेयजल के भीषण संकट से जूझ रहे बस्ती के लोगों ने बोरिंग होने पर खुशी जाहिर की।

सचिव सौरभ यादव ने बताया कि 190 फीट बोरिंग की गई है पर्याप्त जल मिल गया है। बुधवार को बस्ती में हैंडपंप लगवाया जाएगा। तालघाट मुसहर बस्ती के लोग बस्ती में पेयजल की कोई व्यवस्था नही किए जाने पर चुआड़ के पानी पर निर्भर थे। बस्ती के लोग कई वर्षों से चुआड़ का पानी पीकर गुजारा कर रहे थे। मामले की जानकारी होने पर बीडीओ ने मौके पर पहुंचकर समस्या का हाल जान था और बस्ती वासियों को जल्द ही हैंडपंप लगवाए जाने का आश्वासन दिया था।

मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक महिला की मौत

लालगंज, मीरजापुर । लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज कलवारी मार्ग पर स्थित खजूरी ओवर ब्रिज के हाईवे पर शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया।गड़बड़ा धाम से दर्शन पूजन कर घर वापस लौटते समय दर्शनार्थियों से भरी एक मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें मगरहा निवासी एक महिला की मौत हो गई।जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने चुनार थाना क्षेत्र के मगरहा निवासी 40 वर्षीय महिला गुड्डी को मृत घोषित कर दिया।

वहीं चुनार मगरहा निवासी राम दुलार उम्र 60 वर्ष, उनकी पत्नी बदामी 55 वर्ष, नेतराम राय 40 वर्ष, आशा कुमारी 26 वर्ष, पूनम कुमारी 22 वर्ष, और कृष्णा 11 वर्ष घायल हो गए। बदामी, राम दुलार और नेतराम की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया।

Mirzapur: कम्पोजिट विद्यालय कंदवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर सरकारी धनराशि में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग

मिर्ज़ापुर। जिले के नारायनपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय कंदवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, बीआरसी से हटाए जाने के बाद उनपर सरकारी धनराशि में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए जांच की मांग की गई है। जिसपर जिलाधिकारी ने बीएसए मिर्जापुर को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

बताते चलें कि जिलाधिकारी से सरकारी धन में हेराफेरी की शिकायत करते हुए बताया गया है कि इन्चार्ज प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय कंदवा धीरज सिंह निवासी ग्राम मुहार थाना चुनार द्वारा उक्त विद्यालय निर्माण के लिए आवंटित सरकारी धनराशि को अपनी पत्नी के खाते में डाला गया था। जिसके बावत शिकायतकर्ता ने खण्ड शिक्षा अधिकारी नरायनपुर, बेसिक शिक्षा विभाग के यहां इसकी शिकायत की थी, बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों द्वारा न तो उपरोक्त व्यक्ति के विरूद्ध न जांच बैठाया गया न ही उपयुक्त विद्यालय से हटाया गया। इसके बावत शिकायतकर्ता द्वारा सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों व जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत धीरज सिंह के विरूद्ध हुई जांच व कार्यवाही के सन्दर्भ में पूछा गया, परन्तु विभागीय अनुकम्पा के कारण आज तक उन्हें कोई जबाब नहीं मिला।

थक-हारकर शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए उपरोक्त प्रकरण की जांच कराकर यथाशीघ्र कम्पोजिट विद्यालय कंदवा इन्चार्ज प्रधानाध्यापक धीरज सिंह के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में सरकारी धन का दुरूपयोग (गमन) को रोका जा सके।

*अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी आग गेहूं की फसल जल कर राख*

मिर्जापुर- हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के बेलगांव मौजा में शनिवार की शाम 3 बजे के करीब अज्ञात कारणों से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई आग लगने से एक बीघे के करीब गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। बगल के खेत में कटाई कर रहे मजदूरों ने आग लगा देख आनन फानन में डिब्बे बाल्टी लोटा आदि में पानी लेकर दौड़े और आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत की तब जाकर आग पर काबू पाए। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के बेलगवा सुखडा निवासी पीड़ित अकरम ने बताया कि खेत के पास गेहूं की कटाई का कार्य चल रहा था कि अचानक गेहूं की खड़ी फसल में आग लगा देख कटाई कर रहे मजदूर हल्ला गुल्ला मचाने लगे।

आस पास के लोग आनन फानन में डिब्बे बाल्टी लोटा में पानी लेकर दौड़े और आग को बुझाने लगे लेकिन धीरे धीरे आग खेत में बढ़ती चली गई खेत में कटाई करने वाले मजदूरों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक एक बीघे के करीब फसल जल कर राख हो चुकी थी। संयोग ठीक था कि बगल के खेत तक आग नहीं पहुंच पाई, नहीं तो काफी नुकसान हो सकता था आग लगने के कारण अहूंगी कला गांव निवासी विजय गुप्ता की गेहूं की कटी फसल के दो बोझा जलकर नष्ट हो गया पीड़ित ने शासन से मुवावजे की मांग की है।

*Mirzapur : रेलवे के पीलर पर दुकानदारों ने जताई आपत्ति, कहां छिन जाएगी रोजी रोटी*

मिर्जापुर- विकसित भारत योजनान्तर्गत रेलवे स्टेशन परिसर सहित मुख्य गेट को सौन्द्रीकरण कर चमकाएं जाने की कवायत को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। आस-पास के दुकानदार ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए मुख्य गेट पर रेलवे के पीलर से अपने को खतरा बताते हुए कहा कि उससे उनकी रोजी-रोटी चली जाएगी।

स्टेशन रोड के रहने वाले राजकुमार, सोनू पुत्रगण कृपाशंकर व श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी कृपाशंकर ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि वह लोग पिछले दो दशक से ज्यादा समय से दुकान मय जमीन स्टेशन रोड पर चाय व नाश्ता की दुकान काफी दिनों से चलाते आ रहे है। जिनका मूल रूप से किराया मांग पुस्तिका के मूल नम्बर 1-2 के रजिस्टर्ड इन्द्राज है।

वह नगर पालिका परिषद मिर्जापुर व बिजली का बिल, गृहकर, जलकर भी जमा करते हुए आएं हैं। जहां उन्हें हक व अधिकार हासिल है, लेकिन रेलवे विभाग द्वारा मनमानी तौर पर आवंटित किये गये भूमि में जबरदस्ती तरीके पीलर गाड़कर उनके अधिकार को समाप्त कर देने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। जिससे उनक पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेगा और आवंटित किये गये भूमि की नवैयत बदल जायेगी। ताया कि रेलवे की इस मनमानी से वह लोग हैरान व परेशान हैं। उन्होंने जिलाधिकारी सहित रेलवे के अधिकारियों से मांग किया है कि उनको एलॉट हुए भूमि मय दुकान के अगल-बगल भूमि पर रेलवे विभाग द्वारा विस्तारवादी नीति को रोकते हुए उनको एलाट हुए भूमि के अगल-बगल पीलर का निर्माण होने से रोका जाना जरूरी एवं न्यायसंगत है।

उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेश के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा एलाट किये गये भूमि व दुकान के अगल-बगल किसी भी पीलर को लगाने से रोकने के लिए रेलवे विभाग, मिर्जापुर को आदेश किए जाने की गुहार लगाई है।

वहीं दूसरी ओर रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि रेलवे का जो भी कार्य हो रहा है वह उनके अपने क्षेत्र, भूमि में हो रहा है। रेलवे की मंशा न तो किसी को उजाड़ने की है और ना ही किसी की भूमी पर दखल करने की रही है, जहां तक पीलर का मामला है वह रेलवे के अपने भूमी में कराया जा रहा है, पीलर का निर्माण रेलवे के अधिकार क्षेत्र की भूमि में ही होगा, ताकि किसी को कोई परेशानी न होने पाएं।

*गैस सिलेंडर लीकेज होने से कच्चे मकान में लगी आग*

मिर्जापुर- हलिया थाना क्षेत्र के शनिवार को बसुहरा गांव में सुबह के समय घर में गैससिलेंडर पर खाना बनाते समय गैस सिलेंडर रिसाव होने से कच्चे मकान में आग लग गई। आग धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग से घर में रखा गृहस्थी का सामान व खाद्यान सामग्री जलकर राख हो गया।

आग की घटना से क्षतिपूर्ति के लिए पीड़ित ने क्षेत्र के लेखपाल को सूचना दिया है बसुहरा गांव निवासी रमेश चंद्र पाण्डेय के कच्चे मकान में गैस सिलेंडर के चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था कि गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग लग गई। आग धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया जब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जाता तब तक आगजनी की चपेट में आने से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया।

पीड़ित के अनुसार गैस सिलेंडर, सरसो, चावल,दाल, रजाई गद्दा,कपड़ा, आदि क्षतिपूर्ति के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दे दिया है।

*विंध्याचल: नवरात्र मेला में व्यवस्थाओं का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

मिर्जापुर- 29/30 मार्च की मध्य रात्रि से प्रारम्भ हो चैत्र नवरात्र मेला में की गई की व्यवस्थाओं का विधायक नगर रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुंच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोतवाली गली, पक्का घाट मार्ग, न्यू वीआईपी मार्ग, पुरानी वीआईपी मार्ग, परिक्रमा पथ मन्दिर परिसर निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

कोतवाली में गंदगी देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि तत्काल सफाई कर्मियों को बुलाकर साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी व सफाई नायक यदि वे अपने ड्यूटी पर नही हो तो तत्काल कार्यवाही करें। उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपना सामान अपनी दुकानों के अन्दर ही रखे तथा दुकानदार अपने दुकान के सामने डस्टबिन भी रखे। उन्होंने अधिशसी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि चेतावनी देने के बाद भी यदि दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामान रखा जाता है तो उनका नियमानुसार चालान भी किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि फूल लगाने वाले स्थानों पर यदि फूल नहीं लगे है तो उन स्थानों पर सदाबहार का फूल लगवाएं।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने न्यू वीआईपी गेट के पास जूता स्टैण्ड लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ सेम्फोर्ड पब्लिक स्कूल के सभागार में ड्यूटी लगे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने निर्धारित ड्यूटी स्थान पर पहुंचे तथा प्रतिस्थानी के आने के उपरान्त ही अपने ड्यूटी प्वांइट को छोड़ेगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग सिर्फ ड्यूटी ही न समझ कर, बल्कि सेवा भाव के साथ ड्यूटी करे। उन्होंने कहा कि आने वाले दर्शनार्थियों के साथ मधुर व्यवहार रखे, ताकि वे सुगमता पूर्वक मां का दर्शन कर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सके और लोगों में अच्छा संदेश जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विभागाध्यक्षों के द्वारा मेडिकल किट वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए भी आवश्यक जीवन रक्षक दर्वाइयों रखना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि दो व्हील चेयर व स्ट्रेचर की व्यवस्था रखे। उन्होंने कहा कि कोतवाली गली में दर्शनार्थियों की अत्यधिक भीड़ होती है, वहां भी मेडिकल टीम का कैम्प लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि मन्दिर के निकास द्वार से कोई अधिकारी, पुलिस अधिकारी व पण्डा समाज के द्वारा किसी को भी दर्शन नही कराएगा यदि ऐसा करते हुए पाया जाता है उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्नान हेतु चिन्हित घाटों पर ही तैनात पुलिस अधिकारी व मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करे कि बैरीकेटिंग उस पार जाकर स्नान न करें। जिलाधिकारी द्वारा ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों को शपथ भी दिलाई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अष्टभुजा व कालीखोह व पहाड़ी क्षेत्रो में सर्तक दृष्टि बनाते हुए पेट्रोलिंग करे विशेष कर रात्रि में अवश्य पेट्रोलिंग करें। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखे। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी दर्शन मुधर व्यवहार रखते उन्हें सुगमता पूर्वक दर्शन करवाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

*Mirzapur: यहां तो हद ही है, मेडिकल के नाम पर मांग बैठे दो हजार, शिकायत के बाद मचा हड़कंप*

मिर्ज़ापुर- सूबे के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के तमाम दिशा-निर्देशों के बाद भी मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल का सामने आया है जहां मेडिकल बनाने के नाम पर धनउगाई का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें पीड़ित ने मेडिकल के नाम पर ₹2000 की मांग किए जाने का खुला आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दिया है।

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के पक्का पोखरा इलाके के रहने वाले रविन्द्र कुमार यादव ने आरोप लगाते हुए बताया है कि वह शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किए हैं जिन्हें जिलाधिकारी कार्यालय से सीएमओ, सीएमएस द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र संलग्न करने का निर्देश दिया गया है सो वह मेडिकल फेटिनश (स्वास्थ्य प्रमाण पत्र) के लिए जिला मंडलीय अस्पताल गए हुए थे। जिनका आरोप है कि उनसे दो हजार रुपए की डिमांड की गई। जिसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों तथा शासन स्तर पर करने की बात कहते हुए मंडलीय अस्पताल की दुर्व्यवस्थाओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाने की बात कही है।

रविन्द्र कुमार का आरोप है कि यहां आने वाले मरीजों को बाहर की दवा का पर्ची थमाएं जाने के साथ कभी महंगे बाहर के जांच तो कभी आपरेशन के सर्जिकल सामानों के नाम पर लूटा जा रहा है।

गड़बड़झाला: बगैर दस्तावेज जांच किए सब-रजिस्टार ने भू-माफिया के पक्ष में कर दिया बैनामा

मीरजापुर। फर्जी रजिस्ट्री और जमीनों के हेराफेरी के मामले के किस्से अक्सर मड़िहान तहसील क्षेत्र में ही सुनने को आते थे लेकिन अब लालगंज तहसील क्षेत्र का भी नाम इसमें जुड़ गया है। इन दिनों लालगंज तहसील में जमीन की हेराफेरी, फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले लोगों की सक्रियता बढ़ गई है। एक ऐसा ही मामला लालगंज तहसील क्षेत्र के हलिया थाना क्षेत्र स्थित रामपुर नौडीहा (मतवार) का सामने आया है।

जहां के रहने वाले भगवन्त पुत्र विश्राम 80 वर्ष ने 06 लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। बताया है कि वह किसान मजदूर व्यक्ति है। किसी तरह अपना जीवकोपार्जन चला रहा है जिसकी चल-अचल सम्पत्ति पर भू-माफिया आंख लगाकर खड़े है। वह मौजा रामपुर नौडीहा भूमिधर सहखातेदार है और अपना कब्जा दखल कास्त करके आबाद है। 31 दिसंबर 2024 विपक्षीगण ने धोखाधड़ी, फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करके दुरुप्रयोग कराते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति को भगवन्त के स्थान पर अज्ञात व्यक्ति को खड़ा कर विपक्षीगण के साजिश से बैनामा करा लिया गया है। जो बही संख्या 1. जिल्द संख्या 2671, पृष्ठ संख्या 135 से 146 तक कमांक 6000 31 दिसंबर 2024 को होने के बाद खारिज दाखिल करा लिया। जब विपक्षीय उक्त आराजी को कब्जा करने गये तो उसको मालूम हुआ तब उसने पूछा कि भाई ये सब क्या हो रहा है, विपक्षीयों ने कहा कि यह जमीन हमारा है. हमारे नाम हो गया है। तब प्रार्थी ने तहसील लालगंज, और वकील के माध्यम से जॉचोपरान्त पता चला कि विपक्षीग फर्जी बैनामा करा लिये है। बैनामा का नकल लेने पर पता चला कि सब रजिस्ट्रार व टाईपकर्ता व वकील के जरिये साजिश रचा गया है। मूल बैनामा में न तो विक्रेता का आधार कार्ड नंबर है और ना ही मसविदाकर्ता का साइन है, जो टाइपकर्ता व स्टाम्प वेण्डर टाईप करके तैयार किया और टाईपकर्ता दूसरे का नाम फर्जी डाल देता है, लेकिन साईन नहीं है। टाईपकर्ता का नाम दया पाल है, जो पूरे जिला में यह नाम टाईपिस्ट नहीं है और बैनामा में गवाह मनीष है उसके पिता जी से पूछा गया तो बताया कि हमारा लड़का मिठाई के दुकान पर रहता है और वकील साहब लोगो को पानी चाय पिलाता है और उस दिन 500 रूपए देकर हमारे लडके को गवाही में लिया गया और सब लोग बोले कि जाओ बेटा कुछ भी नहीं होगा। यह घटना सब रजिस्ट्रार और टाईपकर्ता व मसविदाकर्ता और विपक्षीगण के मिली-जुली भगत से अच्छे भारी रकम लेकर किया गया है। यह गम्भीर अपराध हुआ है। पीड़ित काफी परेशान और हैरान है। कई बार चौकी, थाना गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ। न ही दबाव पड रहा है। कुछ रूपया लेकर दादा खाओ और जीवन बित्ता दो जो हुआ है हो गया अब कुछ भी नहीं होगा। इसलिए प्रार्थी व प्रार्थी की बेटी का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है। प्रार्थी आत्महत्या करने को भी तैयार है। पीड़ित ने विपक्षीगण के खिलाफ पुनः जाँचोपरान्त कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।