8 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डरा-धमका कर किया था घिनौना काम
गया : जिले में 8 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, गया जिले के गुरारू प्रखण्ड क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक अनिल कुमार शर्मा अपने ही विद्यालय के एक 8 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की घटना का अंजाम दिया था।
थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने शुक्रवार को गुरारू बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में बालक ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि उक्त आरोपी शिक्षक द्वारा विधालय अवधि समाप्त हो जाने पर बहला-फुसलाकर विधालय के कार्यालय में ले गया और डरा-धमका कर उसके साथ यह घिनौना काम किया। बच्चा द्वारा अपने माता-पिता को इस घटना के संबंध में बताये जाने पर माता-पिता गंभीर हुए और प्राथमिकी दर्ज कराया गया।
गौरतलब है कि आरोपी शिक्षक तीन बच्चों का पिता है।यह पहरा पंचायत के गोंडी गांव का रहने वाला है।इसकी न्युक्ति वर्ष 2005 में पंचायत शिक्षक के रूप में हुई थी और गुरारू बाजार के अंदर बगडीहा मोहल्ला में मकान बना कर परिवार के साथ रहता है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने मामला की पुष्टि करते हुए बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया। इस शिक्षक के करतुत से पुरा शिक्षक समुदाय लज्जित महसूस कर रहा है और कड़ी से कड़ी सजा का मांग किया है।
गया से मनीष कुमार
Mar 29 2025, 16:34