जहानाबाद हम नेता चुन्नू शर्मा के दावते इफ्तार में उमड़ा जनसैलाब
जहानाबाद: ताज रेस्ट हाउस में हम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) पार्टी के नेता रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस भव्य आयोजन में जहानाबाद के विभिन्न मोहल्लों से आए मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ-साथ कई बुद्धिजीवी, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक और आम लोग भी शरीक हुए।
भाईचारे और सौहार्द का संदेश
इफ्तार के इस अवसर पर सौहार्द, एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। लोगों ने हर्षोल्लास के साथ रोजा खोला और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए चुन्नू शर्मा की सराहना की।
चुन्नू शर्मा की बढ़ती लोकप्रियता
जहां एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कुछ मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया, वहीं दूसरी ओर हम पार्टी के नेता चुन्नू शर्मा द्वारा आयोजित इस भव्य इफ्तार में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे यह स्पष्ट हो गया कि वे लगातार जहानाबाद के लोगों के दिलों में अपनी मजबूत पकड़ बना रहे हैं।
जनता ने जताया आभार
दावते-इफ्तार में शामिल हुए लोगों ने चुन्नू शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि उनकी शख्सियत सबसे अलग है, वे हमेशा हर वर्ग और समुदाय को जोड़ने का काम करते हैं। इसी वजह से उनके निमंत्रण पर इतनी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
चुन्नू शर्मा का संदेश – प्यार और सौहार्द ही मकसद
इस मौके पर हम पार्टी के नेता चुन्नू शर्मा ने कहा—
"इस आयोजन का मकसद सिर्फ प्यार और सौहार्द का संदेश देना था। लोग इसे चुनावी इफ्तार समझें या आपसी भाईचारे का प्रतीक, यह उनकी सोच पर निर्भर करता है। मेरा केवल एक ही उद्देश्य था कि हम सब एक साथ बैठें, इफ्तार करें और एक-दूसरे के प्रति स्नेह और विश्वास प्रकट करें।"चुनावी माहौल में चुन्नू शर्मा की बढ़ती लोकप्रियता
दावते-इफ्तार में उमड़ी बड़ी भीड़ से यह साफ हो गया कि चुन्नू शर्मा की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। जहानाबाद की राजनीति में उनकी पकड़ मजबूत हो रही है, और जनता का विश्वास उन पर बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बढ़ती लोकप्रियता का आगामी चुनावों पर क्या असर पड़ता है।
Mar 27 2025, 13:37
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश और निर्णय
कार्यशाला में उपस्थित सभी सीएचओ को निर्देश दिया गया कि:
कार्यशाला का उद्देश्य
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ बनाना, सीएचओ को प्रशिक्षित करना और मातृ एवं प्रजनन स्वास्थ्य (एमपीए) को बढ़ावा देना था।
कार्यशाला के समापन पर जिला सामुदायिक उत्प्रेरक धीरज जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभी सीएचओ को परिवार नियोजन सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रेरित किया।