पर्यावरण प्रदूषण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में बुधवार को पर्यावरण प्रदूषण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवक सेविकाओं ने प्रदूषण को रोकने व बचने के उपायों पर चर्चा की। गोष्टी को संबोधित करते हुए शिक्षिका नीता सिंह ने उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि प्रदूषण को दूर करने के लिए सड़क के आसपास कूड़ा न डालें और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।
कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के उपायों पर चर्चा की तथा इससे होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, आओ मिलकर यह कसम खाएं प्रदूषण को हम दूर भगाएं, संदेश यह सब तक पहुंचाएं प्रदूषण मुक्त पर्यावरण बनाएं। राष्ट्रीय सेवा योजना का नारा है यह भारतवर्ष हमारा है ।प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विनोद कुमार शुक्ला, रमेश चंद्र मिश्रा, शैल सिंह, रियाज अहमद, संजीत मिश्रा, अरविंद कुमार सहित सेवक सेविकाएं उपस्थित थे।












Mar 20 2025, 16:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.3k