/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png StreetBuzz दिल्ली के बदरपुर में दर्दनाक घटना: महिला ने बेटियों के साथ खाया जहर, तीनों की मौत veer
दिल्ली के बदरपुर में दर्दनाक घटना: महिला ने बेटियों के साथ खाया जहर, तीनों की मौत
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक 42 साल की महिला ने अपनी 18 और 8 साल की बेटियों के साथ कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे उसकी मौत हो गई. यह घटना चार से पांच दिन पहले की हो सकती है. हालांकि शव से बदबू उठने पर पड़ोसियों ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक तीनों शव की हालत खराब होने लगी थी. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह घटना चार या पांच दिन पहले की हो सकती है. अभी तक इस घटना के कोई ठोस कारण सामने नहीं आए हैं. हालांकि पुलिस ने महिला के घर की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया है कि इस घटना के पीछे महिला की आर्थिक तंगी जिम्मेदार हो सकती है.

दो महीने से नहीं दिया घर का किराया

महिला के मकान मालिक ने भी पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने आर्थिक तंगी की वजह से दो महीने से वह किराया नहीं दे पा रही थी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक तीनों महिलाओं की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी. बदरपुर पुलिस के मुताबिक एक पीसीआर कॉल मिली थी. इसमें बताया गया था कि कमरे के अंदर से सड़ी सी बदबू आ रही है.

क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच

इस सूचना पर एसीपी और एसएचओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ कर तीनों शव कब्जे में लिया. पुलिस के मुताबिक यह महिला मकान के दूसरे फ्लोर पर रहती थी. पुलिस ने बताया कि इन तीनों ने चार या पांच दिन पहले कोई जहरीला पदार्थ खाया होगा. हालांकि पुलिस ने घटना के अन्य एंगल की जांच के लिए मामला क्राइम टीम को सौंप दिया है.

लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हथियारों की तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार, 4 पिस्टल और 7 मैगजीन बरामद
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह की सक्रिय सदस्य मुस्कान तिवारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुस्कान के पास से चार पिस्टल समेत सात मैगजीन बरामद की है. इससे पहले पुलिस ने मुस्कान तिवारी को उनके दो साथियों के साथ सुल्तानपुर जिले से गिरफ्तार किया था. उस दौरान पुलिस ने दो पिस्टल बरामद की थी.

लखनऊ पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने के मामले में मुस्कान तिवारी पुत्री संतोष तिवारी जो जोनपुर जिले के रूदौली, थाना सरपतहा की रहने वाली है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से चार 32बोर की पिस्टल, 7 मैगजीन, 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों को कैसरबाग बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है.

अवैध असलहो एवं कारतूस की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के पूर्वांचल में सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी. इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अलर्ट किया गया था. वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे.

पहले भी हुई है गिरफ्तारी

एसटीएफ वाराणसी ने मुस्कान तिवारी व उसके साथी सत्यम को पिछले साल 15 दिसंबर को सुल्तानपुर जिले से गिरफ्तार किया था. उस दौरान दो पिस्टल बरामद की गई थी. वहीं जेल से रिहा होने के बाद आरोपी गिरोह के सरगना शुभम सिंह के संपर्क में आकर फिर से हथियारों की तस्करी करने लगा था.

मुस्कान तिवारी शुभम सिंह के प्रभाव में आ गई. सरगना शुभम सिंह ने योजना बनाई कि दो लोग एक साथ हथियार ले के जाने पर पकड़े जा रहे हैं. अब आगे से गैंग के सदस्य अकेले ही हथियार लेने-देने के लिए जायेगें. मुस्कान तिवारी अकेले ही मेरठ हथियार लेने गई.

आरोपी के पास से हथियार बरामद

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुस्कान तिवारी से पूछताछ की है. उसने बताया कि शुभम सिंह ने कहा था कि मेरठ में शोहराबगेट बस स्टेशन के पास एक लड़का 4 पिस्टल लाकर देगा. प्रत्येक पिस्टल की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है. हथियारों को जौनपुर जिले के शाहगंज में लाकर देना है. इसी योजना के तहत मुस्कान तिवारी मेरठ से पिस्टल लेकर बस द्वारा कैसरबाग बस स्टेशन पर पहुंची थी, जहां से शाहगंज के लिए बस पकड़ना थी. इसके लिए मुस्कान को 50 हजार रुपए मिले थे.

मुस्कान तिवारी ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसने पहले भी कई बार कारतूस व असलहा लाकर शुभम सिंह के बताये स्थान पर दिए हैं.

बिहार दिवस से विधानसभा चुनाव की तैयारी, जानें बीजेपी का पूरा प्लान
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बिहार दिवस के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. पार्टी चुनाव से पहले बिहारी अस्मिता और गर्व को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम करेगी. बीजेपी बिहार दिवस पर एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्नेह मिलन कार्यक्रम चलाएगी. 22 मार्च को पूरे देश में बिहार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

22 से 30 मार्च तक कार्यक्रम

बीजेपी पूरे एक हफ्ते तक 22 से 30 मार्च तक बिहार दिवस पर अलग-अलग कार्यक्रम चलाएगी. बीजेपी ने तय किया है कि इस दौरान बिहार में और बिहार से बाहर रहने वाले बिहारी प्रवासियों के बीच जाकर सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सहभोज का कार्यक्रम आयोजित करेगी.

सहभोज में बिहारी व्यंजन रखे जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिहार मूल के कलाकारों की भूमिका होगी. कार्यक्रम में एनडीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की जाएगी.

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रवासियों से सहयोग मांगा जाएगा और उनकी अहम भूमिका के बारे में चर्चा की जाएगी. इस दौरान बिहार में एनडीए सरकार के विकासात्मक कामों का प्रदर्शनी भी लगाया जाएगा.

पार्टी के नेताओं को कहा गया है कि प्रत्येक कार्यक्रम में कम से कम 1000 बिहार मूल के लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है. बिहार दिवस पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के तमाम तस्वीरों और संदेशों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाएगा.

अमित शाह जा सकते हैं बिहार

वहीं, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. ये मुलाकात कल (मंगलवार) को शाम संसद भवन में हुई. इस बैठक में बिहार में एनडीए की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई.

सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने बैठक में कहा कि इसी महीने मार्च में वह दो दिन के दौरे पर बिहार जाएंगे. इस दौरान वह बीजेपी के साथ साथ एनडीए के नेताओं के साथ भी चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे. अमित शाह 27 और 28 मार्च को बिहार जा सकते हैं.

आज ही महात्मा गांधी ने शुरू किया था ‘दांडी मार्च’, जानें इतिहास में और क्या-क्या खास
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

12 मार्च के दिन इतिहास में दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में 1930 में शुरू हुआ ‘दांडी मार्च’ भी शामिल है. जिसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण मोड़ माना जाता है. इस दिन महात्मा गांधी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से नमक सत्याग्रह के लिए दांडी यात्रा की शुरुआत की थी.

इस यात्रा के माध्यम से गांधी ने ब्रिटिश शासन के बनाए नमक कानून को चुनौती दी और उन्होंने उस साम्राज्य की सत्ता को सीधी चुनौती दी. जिसके बारे में कहा जाता था कि वहां कभी सूरज अस्त नहीं होता.

देश-दुनिया में 12 मार्च को घटित अन्य प्रमुख घटनाएं

1872: शेर अली, जिन्होंने लॉर्ड मायो की हत्या की थी, को फांसी दी गई.

1799: ऑस्ट्रिया ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1930: महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम से दांडी यात्रा की शुरुआत की, साथ ही सविनय अवज्ञा आंदोलन भी शुरू किया और ब्रिटिश शासन से कर न चुकाने का आह्वान किया.

1938: जर्मनी ने ऑस्ट्रिया पर आक्रमण किया.

1942: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सैनिकों ने अंडमान द्वीप खाली किए.

1954: भारत सरकार ने साहित्य अकादमी की स्थापना की.

1960: प्रसिद्ध भारतीय संस्कृत विद्वान और लेखक, क्षितिमोहन सेन का निधन हुआ.

1967: इंदिरा गांधी दूसरी बार भारत की प्रधानमंत्री बनीं.

1993: मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में सैकड़ों लोग हताहत हुए.

1999: प्रसिद्ध वायलिन वादक यहूदी मैनुहिन का निधन हुआ.

2003: सर्बिया के प्रधानमंत्री जोरान दिजिनदिक की बेलग्राद में हत्या कर दी गई.

2004: दक्षिण कोरिया की संसद ने राष्ट्रपति रोह मू हुन के खिलाफ महाभियोग पारित किया और उन्हें निलंबित कर दिया गया.

2006: इराक में सद्दाम हुसैन के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई.

2007: जमैका में विश्वकप क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जो इस प्रतियोगिता का नौवां संस्करण था.

2008: अमेरिकी वायुसेना ने विश्व के पहले स्टील्थ लड़ाकू विमान एफ-117 को अपनी सैन्य बलों से हटा लिया.

2018: नेपाल के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूएस-बांग्ला एयरलाइन्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें कम से कम 51 लोगों की मृत्यु हुई.

2024: मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी को हरियाणा का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया.

उल्लेखनीय निधन

1914: जॉर्ज वेस्टिंगहाउस, अमेरिकी इंजीनियर और उद्यमी, जिन्होंने ‘रेलवे एयर ब्रेक’ का आविष्कार किया था.

1989: मौरिस इवांस, अंग्रेजी अभिनेता, जो फिल्म ‘प्लैनेट ऑफ द एप्स’ में डॉ. ज़ायस के किरदार के लिए प्रसिद्ध थे.

2003: लिन थिगपेन, अमेरिकी अभिनेत्री, जिन्होंने ‘कारमेन सैनडिएगो’ टेलीविजन श्रृंखला में “चीफ” की भूमिका निभाई थी.

प्रसिद्ध जन्मदिन

1964: फाल्गुनी पाठक, जो ‘डांडिया क्वीन’ के नाम से मशहूर हैं और 90 के दशक में ‘मैंने पायल है छनकाई’ जैसे गानों से प्रसिद्ध हुईं.

1983: आतिफ असलम, पाकिस्तानी गायक और गीतकार, जो भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में अपने संगीत के लिए मशहूर हैं. उनका बॉलीवुड गाना ‘तेरा होने लगा हूं’ काफी हिट हुआ.

1984: श्रेया घोषाल, भारतीय गायिका, जिन्होंने ‘सा रे गा मा’ से गायन की शुरुआत की और आज भारत की प्रमुख गायिकाओं में शामिल हैं.

मुंबई का लीलावती अस्पताल किसका है? काला जादू और 1500 करोड़ के हेरफेर के लगे आरोप
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

मुंबई के प्रसिद्ध लीलावती अस्पताल को कौन नहीं जानता है, यहां सैफ अली खान से लेकर तमाम सेलिब्रिटी अपना इलाज करवाते हैं. ये अस्पताल शहर के हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के लिए सबसे पसंदीदा विकल्पों में से एक है. ये एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि लीलावती को चलाने वाले चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक ऐसा आरोप लगाया है, जिसने सुर्खियां बटोर ली हैं. दरअसल, ट्रस्ट ने आरोप लगाया कि उसके पूर्व ट्रस्टियों और अन्य संबंधित व्यक्तियों की ओर से 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का दुरुपयोग किया गया.

लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट (LKMMT) की ओर से इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और बांद्रा पुलिस स्टेशन में अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं. दावा किया गया है कि पूर्व ट्रस्टियों और संबंधित व्यक्तियों की ओर से अस्पताल परिसर में काला जादू किया गया. अस्पताल के फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स के फॉरेंसिक ऑडिट के दौरान उजागर हुई इस हेराफेरी ने ट्रस्ट के संचालन और बांद्रा क्षेत्र में स्थित प्रमुख प्राइवेट मेडिकल फैसिलिटी की ओर से दी की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित किया है.

एलकेएमएमटी के परमानेंट रेजिडेंट ट्रस्टी प्रशांत मेहता ने कहा, ‘हमने शिकायतें दर्ज कीं, जो बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेशों के कारण एफआईआर में तब्दील हो गईं. पूर्व ट्रस्टियों और अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ तीन से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं. इन व्यक्तियों के खिलाफ चौथी कार्यवाही अब मजिस्ट्रेट के सामने लंबित है, जो काले जादू और गुप्त प्रथाओं के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज हमारी शिकायत पर आधारित है. बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इन व्यक्तियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. हम लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट की अखंडता को बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

लीलावती अस्पताल का मालिक कौन है?

लीलावती अस्पताल की स्थापना 1997 में लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट की ओर से की गई थी. इस अस्पताल को सभी क्षेत्रों के लोगों को हाई क्वालिटी हेल्थकेयर देने के लिए बनाया गया था. अस्पताल का नाम हीरा उद्योग के जाने-माने बिजनेसमैन कीर्तिलाल मेहता की मां लीलावती मेहता के नाम पर रखा गया.

कीर्तिलाल मेहता गेम्बेल डायमंड्स के फाउंडर थे, जो दुनिया भर में शाखाओं वाला एक वैश्विक हीरा साम्राज्य है. बिजनेस के प्रति उनके जुनून और परोपकार के प्रति समर्पण ने उन्हें लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट बनाने के लिए प्रेरित किया, जो अस्पताल के संचालन के लिए सपोर्ट करता है. उनका परिवार उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहा है, अस्पताल भारत में लीडिंग हेल्थ केयर संस्थानों में से एक है.

मालिक की मौत के बाद अनाथ हुआ डॉगी,फिर पुलिस अफसर ने लिया गोद, अब पेश की वफादारी की अनोखी मिसाल
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

जानवरों में कुत्ते को सबसे ज्यादा वफादार माना जाता है. इंसान की प्रति उसकी वफादारी और प्रेम के कई किस्से हमें अपने इर्द-गिर्द मिल जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा कर्नाटक से सामने आया है. एक साल पहले भूस्खलन में अपने मालिक को खोने वाला एक पालतू कुत्ता अचानक इस हादसे से अनाथ हो गया. वह रोज मलबे के पास अपने मालिक के इंतजार में बैठा रहता. एक पुलिस अधिकारी की उसपर नजर पड़ी. जब उसके बारे में जानकरी मिली तो उन्होंने उसे अपना लिया.

पुलिस अफसर ने कुत्ते को गोद लिया और उसे ट्रेनिंग दी. नतीजन, वह अपने दूसरे मालिक के भरोसे पर खरा उतरा. उसने दौड़ प्रतियोगिता में मेडल जीता. अब यह अपने नए मालिक की घर वापसी तक उनका दरवाजे पर बैठकर इंतजार करता है. उन्हें सेल्यूट करता है और अपना प्यार उड़ेलता है. आज यह कुत्ते उनके घर का सदस्य बन चुका है. आइए जानते हैं इस वफादार जानवर की कहानी.

हादसे में अनाथ हुआ पालतू कुत्ता

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के शिरूर में 16 जुलाई 2024 को हुए भूस्खलन ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था. भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे पर पहाड़ धसकने से कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना में सड़क के किनारे होटल चलाने वाले एक आदमी सहित उनकी पत्नी और दो बच्चों की भी मलबे में दबकर मौत हो गई. इस हादसे के बाद घटना स्थल पर कई दिन तक लोगों को निकालने का सर्च ऑपरेशन चलता रहा. इस दौरान पुलिस के अधिकारी ने एक कुत्ते को नोटिस किया, जो कि रोजाना घटना स्थल पर आकर बैठ जाता था. यहां वह कुत्ता अपने मालिक का इंतजार करता था.

रोज करता था मालिक का इंतजार

मृतक लक्ष्मण नायक का एक पालतू कुत्ता था, जो कि हादसे के बाद वह अनाथ हो गया. कुत्ते के दिल में अपने मालिक के लिए प्रेम और वफादारी बरकरार रही. वह रोज उसी स्थान पर जाकर अपने मालिक की इंतजार करता था. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की भावनाएं उससे जुड़ने लगीं. कुत्ते का यह प्रेम उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक(एसपी) एम नारायण के दिल को छू गया. उन्होंने उसे अपनाने का फैसला कर लिया और उसे पालन-पोषण के लिए अपने घर ले गये.

पुलिस डॉग के रूप में मिली नई पहचान

एसपी एम नारायण ने न सिर्फ इस कुत्ते को अपने घर में जगह दी, बल्कि उसे पुलिस डॉग की ट्रेनिंग भी दिलवाई. 9 मार्च को आयोजित मादक पदार्थ और साइबर अपराध मुक्त कर्नाटक अभियान के तहत हुई मैराथन में 5 किमी दौड़कर पदक भी जीता. अब यह कुत्ता पुलिस डॉग की तरह काम कर रहा है. कुत्ते को एसपी ने खुद प्रशिक्षित किया और अन्य पुलिस कुत्तों की तरह यह भी बहुत ही स्मार्ट तरीके से काम कर रहा है.

घर का सदस्य बना वफादार साथी

एसपी नारायण के अनुसार, अब यह कुत्ता उनके घर के सदस्य की तरह बन गया है. जब भी वह ऑफिस जाते हैं, तो वह उन्हें सलाम करता है. उनके लौटने तक गेट पर बैठकर वह इंतजार करता है. उन्होंने कहा कि इसे शिरूर में छोड़ दिया जाता तो यह भी आम कुत्तों की तरह हो जाता. लेकिन उचित देखभाल और प्रशिक्षण ने इसे बहुत खास बना दिया है. उत्तर कन्नड़ जिला पुलिस अधीक्षक का यह कदम न केवल सराहनीय है बल्कि यह दर्शाता है कि पशु प्रेम और जिम्मेदारी का सही रूप कैसा होना चाहिए.

संभल में आलू की पूजा करने के लिए लगी भीड़, दूर-दूर से पहुंच रहे लोग… जानें क्यों बताया भगवान का अवतार
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक अनोखी घटना घटी है, जहां एक आलू में भगवान विष्णु के चार अवतार नजर आए हैं. आलू में कछुए, शेषनाग, मछली और वराह अवतार की आकृति देखने को मिली है. यह आलू अब आस्था का केंद्र बन गया है और लोग इसे देखने और पूजा करने आ रहे हैं. यह आलू शंकर कॉलेज के नजदीक तुलसी मानस मंदिर में रखा गया है, जहां श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

मंदिर के पुजारी का कहना है कि यह आलू वंश गोपाल तीर्थ के पास कैमा गांव में निकला है और इसमें भगवान के अवतारों की आकृति देखने को मिली है. श्रद्धालुओं का कहना है कि यह आलू एक चमत्कार है और इसमें भगवान की शक्ति है. लोग इस आलू को देखने और पूजा करने के लिए आ रहे हैं और यह अब आस्था का केंद्र बन गया है. लोग आलू के दर्शन करने और पूजा करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं.

फूलों की माला पहनाकर रखा

तुलसी मानस मंदिर में आलू को फूलों की माला पहनाकर स्थापित किया गया है. आलू को भगवान का अंश मानकर उसकी पूजा की जा रही है. मंदिर के पंडित ने आलू को लेकर कहा कि ये भगवान की अपरंपार लीला है, जो इस साल नई खुशी का मौका लेकर आई है. उन्होंने आगे कहा कि इस आलू में भगवान की आकृति में भगवान नंदी, भोले, कछुए, मछली के आकृति साफ-साफ नजर आ रही है.

भगवान की अपरंपार लीला बताई

कहा जाता है कि भगवान कल्कि उत्तर प्रदेश के संभल में ही अवतार लेंगे, जो भगवान विष्णु के 10वें अवतार होंगे. इस बात का जिक्र अलग-अलग वेद पुराणों में किया गया है. अब भगवान की आकृति वाले आलू को मंदिर में राम दरबार में रखा गया है, जहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और दर्शन कर पूजा कर रहे हैं. ये आलू लोगों की आस्था से जुड़ गया है. मंदिर के पंडित ने भी इसे भगवान की अपरंपार लीला बताई है.

भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन, गिर गया मंच, 7 नेता घायल
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

मध्यप्रदेश के भोपाल में विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भोपाल में कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने इकट्ठा हुए. रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस का मंच टूट गया. मच टूटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग चिल्लाने लगे. मंच टूटने की वजह से 7 से ज्यादा कांग्रेसी घायल हुए हैं. घायलों में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भी हैं. इसमें जीतू पटवारी, हरीश चौधरी, राजीव सिंह भी शामिल हैं.

इस हादसे में कई महिला कार्यकर्ताओं को भी गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया. एंबुलेंस के सही समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण लोगों एक-दूसरे के निजी वाहने के जरिए अस्पताल पहुंचना पड़ा.

किसानों का प्रदर्शन हुआ तेज

जैसे ही प्रदर्शन के दौरान मंच टूट गया. कांग्रेसियों का प्रदर्शन और तेज हो गया. किसानों का प्रदर्शन ज्यादा बड़ा रूप न ले इसके लिए मौके पर पुलिसकर्मियों ने वाटर कैनन के साथ टियर स्मोक गैस की भी व्यवस्था की थी. मौके पर प्रदर्शनकारी इतनी ज्यादा संख्या में मौजूद वो पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ गए. मौके पर मौजूद फोर्स को काफी मुश्किल उठानी पड़ी.

पुलिस पहले से लोगों को रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब मंच टूट गया तो कांग्रेस के नेताओं में आक्रोश देखने को मिला. उनका प्रदर्शन और तेज हो गया. अपने-अपने हाथों में झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. उनका हंगामा भी तेज हो गया. प्रशासन पूरी तरह से उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन इसमें मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारी प्रशासन की ओर आगे बढ़ रहे थे.

यहां पर मंच को सुबह से ही सजाया जा रहा था, फिर भी अचानक के मंच टूटने से सभी हैरान थे. पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बैरिकेडिंग पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे थे. जीतू पटवारी बोले जारी रहेगा ऐसा प्रदर्शन उठते रहेंगे किसानों के मुद्दे.

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में मिली बम की धमकी, मुंबई में आपात लैंडिंग
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट हवा में थी, इसी दौरान टॉयलेट में बम होने की धमकी का नोट मिला. अधिकारियों ने बताया कि इस धमकी के बाद फ्लाइट को मुंबई हवाई अड्डे पर वापस लाया गया. इस फ्लाइट में 320 से ज्यादा लोगों सवार थे. फिलहाल, इसकी मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग करा दी गई और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ जांच किया जा रहा है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एक यात्री को शौचालय के अंदर ‘फ्लाइट में बम है’ लिखा हुआ एक नोट मिला. उसको देखते ही वो परेशान हो गया और जल्दी से इसकी सूचना क्रू को दी. इसके बाद फ्लाइट की छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की गई.

फ्लाइट की सुरक्षित कराई गई लैंडिंग

अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. हम इसकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वे इस मामले के संबंध में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. एक सूत्र ने बताया कि बोइंग 777-300 ईआर विमान में 19 क्रू सदस्यों सहित 322 लोग सवार थे. एयर इंडिया के मुताबिक, सोमवार को मुंबई-न्यूयॉर्क (जेएफके) पर चल रही एआई119 पर उड़ान के दौरान एक संभावित सुरक्षा खतरा पता चला था.

जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद, उड़ान मुंबई लौट आई, इसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि फ्लाइट सुरक्षित रूप से मुंबई में 10.25 बजे वापस आ गई थी.

एयलाइन के मुताबिक, फ्लाइट की सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जरूरी जांच की जा रही है और एयर इंडिया अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है. अब फ्लाइट मंगलवार सुबह 5 बजे संचालित की जाएगी. सभी यात्रियों को तब तक होटल में ठहरने, भोजन और दूसरी सहायता की पेशकश की गई है. हमारे ग्राउंड पर मौजूद सहकर्मी इस रुकावट के कारण हमारे यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम से कम समय में दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. हमेशा की तरह, एयर इंडिया यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखता है.

वनीला आइसक्रीम का राज: जानें कैसे तैयार होता है यह स्वादिष्ट फ्लेवर और कहां से आता है भारत में इसका आयात
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

इस समय मार्च का महीना चल रहा है और गर्मियों का मौसम नजदीक आ गया है. बाजारों में आइसक्रीम दिखाई देने लगी है. जब हम आइसक्रीम की बात करते हैं तो बच्चों से लेकर बड़ों तक को आइसक्रीम का वनीला फ्लेवर काफी पंसद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस वनीला फ्लेवर की आइसक्रीम को आप बड़े ही शौक से खाते हैं, वो कैसे तैयार की जाती है? भारत में कहां-कहां इसकी खेती होती है, किन देशों से भारत इसको आयात करता है

जब आप वनीला आइसक्रीम खा रहे होते हैं तो आप एक तरह के फूल से तैयार की गई आइसक्रीम का लुत्फ उठा रहे होते हैं. वनीला ऑर्किड एक तरह का फूल होता है. आइसक्रीम में वनीला का अर्क यानी Extractडाला जाता है और यह अर्क वनीला ऑर्किड के बीज से तैयार किया जाता है.

कैसे होती है खेती?

आइसक्रीम वाली वनीला सिंथेटिक होती है. प्राकृतिक वनीला की कीमत काफी ज्यादा होती है, वनीला के बीज की कीमत 1 किलोग्राम लगभग 40 हजार रुपये होती है. वनीला ऑर्किड परिवार का सदस्य है और यह बेल में उगता है. वनीला की फसल को नमी, छाया और मध्यम तापमान की जरूरत होती है. इसकी खेती के लिए 25-35 डिग्री का तापमान की जरूरत होती है. इसी के साथ वनीला की फसल पूरे 3 साल बाद पैदावार देना शुरू करती है.

वनीला की बेल अपने खेत में लगाने के लिए किसान इसकी कटिंग या बीज का इस्तेमाल करते हैं. कटिंग को लगा कर उसके ऊपर से खाद डाली जाती है, बेल को फैलाने के लिए तार बांधी जाती है. वनीला को लगाने के बाद लगातार खाद डालनी चाहिए और 2 दिन के अंदर में पानी देना चाहिए. फूल से लेकर इसकी फलियों को पूरी तरह से उगने में 9 से 10 महीने का समय लगता है.

कहां-कहां होती है खेती?

वनीला की खेती इतनी आसान नहीं होती है और इसकी खेती के लिए एक खास तरह के वातावरण की जरूरत होने के साथ इसकी खेती के लिए खास ध्यान रखना होता है. इस खेती में लंबा समय भी लगता है. भारत में दक्षिण के हिस्सों में वनीला की खेती होती है. केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत अंडमान और निकोबार आईलैंड में इसकी खेती होती है.

भारत में वनीला की खेती के लिए बहुत अधिक देखभाल और ध्यान देने की जरूरत होती है, फूल केवल एक दिन के लिए खिलते हैं और फिर प्रत्येक फूल को हाथ से परागित किया जाता है. पकी हुई फलियां तब चुनी जाती हैं जब वो 9-10 महीने की हो जाती हैं और अभी भी हरे रंग की होती हैं. इसी के बाद की तरह से ट्रीटमेंट करके वनीला का एक्सट्रैक्ट तैयार किया जाता है.

आयात किन किन देशों से होता है

भारत वनीला का 18वां सबसे बड़ा इम्पोर्टर है. साल 2023 में भारत ने 34 करोड़ से अधिक का वनीला का आयात किया. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस देश की यात्रा पर जा रहे हैं वहां से भी भारत बड़ी तादाद में वनीला का आयात करता है. पीएम मोदी 11-12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए देश की यात्रा पर जा रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी वहां मुख्य अतिथि होंगे. वनीला के लिए भारत मॉरीशस पर भी निर्भर है. भारत के लिए मॉरीशस वनीला का तीसरा सबसे बड़ा आयातक है.

मॉरीशस ने कितना किया आयात?

साल 2023 में भारत ने सबसे ज्यादा वनीला का आयात ईस्ट अफ्रीका के देश युगांडा से किया. युगांडा से भारत ने 17.18 करोड़ इम्पोर्ट किया. युगांडा के बाद मेडागास्कर से भारत ने 5.89 करोड़ का आयात किया. इसी के बाद जिस देश में पीएम मोदी जाने वाले हैं वहां से भारत ने 4.34 करोड़ का आयात किया. यूके से 3.63 करोड़ और अमेरिका का 90.47 लाख आयात किया. 2022 और 2023 के बीच भारत के लिए वेनिला के सबसे तेजी से बढ़ते आयात बाजार युगांडा 14.24 करोड़, मॉरीशस 4.34 करोड़ और यूनाइटेड किंगडम 3.46 करोड़ थे.

किन देशों को भारत करता है निर्यात?

निर्यात 2023 में, भारत ने $4.38M वनीला का निर्यात किया, जिससे यह दुनिया में वनीला का 14वां सबसे बड़ा निर्यातक बन गया. इसी साल वनीला भारत में 971वां सबसे अधिक निर्यात किया जाने वाला प्रोडक्ट था. भारत अमेरिका ($2.89 मिलियन), पोलैंड ($678k), फ्रांस ($377k), जर्मनी ($242k), और सऊदी अरब ($60.6k) को निर्यात करता है.