/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित Ayodhya
सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या।पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या में नियुक्त खाकी वाले गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध उपनिरीक्षक रणजीत यादव को भारतीय जन सेवा मिशन द्वारा अपने पांचवें स्थापना दिवस पर देश की राजधानी नई दिल्ली में दिनांक 16 मार्च 2025 को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सुरक्षा के साथ सेवा भावना के कारण सम्मानित किया जायेगा। सराहनीय कार्य करने वाले देश के कुल 40 लोगों को किया जाएगा सम्मानित।

रणजीत यादव द्वारा अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए अयोध्या के जयसिंह वार्ड की मलिन बस्ती के गरीब असहाय और भिक्षावृत्ति से जुड़े 75 बच्चों को 2021 से निशुल्क शिक्षण प्रदान करने के साथ ही उन्हें कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर, कटर, पेन, झोला, वस्त्र, चप्पल इत्यादि भी लोगों के सहयोग से निःशुल्क प्रदान किया जाता है। समाजसेवी दारोगा रणजीत ने घाटों और मंदिरों के आस-पास बड़े बुजर्गों के साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी अपने हाथों में कटोरा लेकर भिक्षावृत्ति करते हुए देखा तो इन बच्चों की जिंदगी बदलने का संकल्प लिया और इनकी बस्ती में पहुंचकर इन्हें शिक्षित करने की शुरूआत किया। रणजीत ने शिक्षा की इस मुहिम को अपना स्कूल नाम दिया है।

रणजीत यादव ने मलिन बस्ती के बच्चों के माता-पिता को जागरूक करके 28 बच्चों का एडमिशन नजदीक के सरकारी स्कूल में करवा दिया है अब वह सब रोजाना स्कूल जाते हैं। पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटी से समय निकाल कर वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के कारण अयोध्या वासी प्यार से इन्हें "खाकी वाले गुरुजी" नाम से बुलाते हैं।

रणजीत यादव ने कहा कि

"यह पुरस्कार माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद एवं मित्रों के सहयोग तथा स्वयं के कठिन परिश्रम का परिणाम है! अपना स्कूल के सहयोगी ऋषभ शर्मा और विनय कुशवाहा को विशेष धन्यवाद ।

सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती प्रियंका मौर्या 19 मार्च को अयोध्या में करेंगी जनसुनवाई

अयोध्या।सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती प्रियंका मौर्या का दिनांक 19 मार्च 2025 को जनपद अयोध्या में जनसुनवाई/निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें मा0 सदस्य द्वारा माह मार्च के दिनांक 19.03.2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे महिला जनसुनवाई सर्किट हाउस में की जानी है एवं तत्पश्चात महिला बन्दी गृहों, बालिका/महिला गृहों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया जाना है। उल्लिखित कार्यक्रम आयोग के सदस्य की अध्यक्षता में किया जाना है।

कमिश्नर गौरव दयाल ने किया निरीक्षण


अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री अश्विनी कुमार पांडेय के साथ प्राधिकरण द्वारा रामपथ के दोनों ओर अवशेष रिक्त भूमि के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने सहादतगंज बाईपास के समीप राम पथ के किनारे अवशेष राजकीय भूमि पर लैंड स्केपिंग तथा लगाये जा रहे कॉबल ब्लाक का अवलोकन करते हुये कहा कि इसी पैटर्न का अनुसरण करते हुये सम्पूर्ण रामपथ के किनारे अवशेष रिक्त भूमि पर कॉबल ब्लाक को लगाते हुये शेष कार्य को तीव्र गति से पूर्ण किया जाय।अगले चरण में मण्डलायुक्त ने उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ निर्माणाधीन अयोध्या विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम अयोध्या के संयुक्त कार्यालय भवन के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया।

उन्होंने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से कहा कि शेष बचे फिनिसिंग के कार्यो को फ्लोर वाइज डेडिकेटेड टीम लगाकर बेहतर कार्य कुशलता के साथ निर्धारित समयावधि पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि भवन के बाहर परिसर में सी0सी0 रोड का ही प्रावधान रहे कहीं भी इंटरलाकिंग ईट का प्रयोग न किया जाए।इस दौरान उन्होंने कार्यालय भवन के परिसर के बाहर आस-पास रिक्त पड़ी भूमियों का भी अवलोकन किया तथा खाली पड़ी भूमि पर जर्जर कर्मचारी आवासों के सम्बंध में सम्बंधित विभाग को जीर्णोद्वार हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। तथा यह भी निर्देश दिया कि जनपद मुख्यालय पर जो भी कर्मचारियों के आवासीय भवन है उनकी वर्तमान स्थिति का सर्वे कराकर उनके जीर्णोद्वार आदि का प्रस्ताव तैयार करा कर शासन को प्रेषित किया जाय। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यो के प्रगति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।आयुक्त/अध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण गौरव दयाल की अध्यक्षता में प्राधिकरण की 86वीं बोर्ड बैठक प्राधिकरण सभागार कक्ष में दिन में 02.00 बजे से आहूत की गयी। बैठक में गिरीशपति त्रिपाठी महापौर नगर निगम अयोध्या, जिलाधिकारी अयोध्या चंद्र विजय सिंह, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्वनी कुमार पांडेय, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग उ०प्र० के प्रतिनिधि राहयुक्त नियोजक नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग अयोध्या, अपर निदेशक कोषागार, पेंशन अयोध्या मण्डल अयोध्या तथा शासन द्वारा मा० नामित सदस्य व अन्य उपस्थित रहे। सर्व प्रथग प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष दिनांक 16.01.2024 को सम्पन्न 85वीं बोर्ड बैठक का कार्यवृत्त एवं अनुपालन आख्या प्रस्तुत किया गया।

जिसको प्राधिकरण बोर्ड द्वारा संज्ञानित किया गया। तत्पश्चात् मनोज कुमार सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा अयोध्या विकास प्राधिकरण का वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया गया है। वर्ष 2025-26 में रू0 718.00 करोड़ की प्राप्ति एवं रू0 225.00 करोड व्यय का प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे प्राधिकरण बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया।

धूमधाम से मनाया गया राम जानकी हनुमान मंदिर की महंताई समारोह

अयाेध्या। रामनगरी की प्रतिष्ठित पीठ श्री हनुमानगढ़ी के सागरिया पट्टी के श्रीमहंत धर्म सम्राट ज्ञान दास जी महाराज के शिष्य बाबा अजीत दास को अमौलीपुर धाम जिला बस्ती के राम जानकी हनुमान मंदिर की महंताई समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें राम जानकी हनुमान मंदिर अमौलीपुर धाम के वयोवृद्ध महंत जिनकी उम्र लगभग 97 वर्ष की है आज रामानन्दी परम्परा के अनुसाई महंत गुलाब दास जी महाराज ने मंदिर की राग भोग उत्सव समैया व मंदिर की देखरेख सम्पूर्ण दायित्व बाबा अजीत दास को सौप दिया।

राम जानकी हनुमान मंदिर अमौलीपुर धाम में बकायदा महंताई समारोह का आयोजन रंगभरी एकादशी के पावन अवसर पर आयोजित किया गया जिसमें रामनगरी अयोध्या के सभी संत महंत व विशिष्ट जनों समेत अमौलीपुर धाम के गणमान्य व राम जानकी हनुमान मंदिर के शिष्य परिकरों ने कंठी चद्दर देके महंत अजीत दास को राम जानकी हनुमान मंदिर अमौलीपुर धाम की गद्दी पर बैठाया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कैसरगंज के लोकप्रिय नेता पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह व विशिष्ट अतिथि के रुप में हरैया विधानसभा के विधायक अजय सिंह ने भी महंत अजीत दास को तिलक लगाकर उनसे आशीर्वाद लिया। सोमवार को एक महंताई समाराेह के दरम्यान अयाेध्यानगरी के संत-महंताें ने साधुशाही परंपरानुसार उन्हें कंठी, चद्दर, तिलक देकर महंती की मान्यता की। साथ ही साथ महज्जरनामा पर हस्ताक्षर भी किया। बाबा अजीत दास के सेवा भाव व ईश्वर के प्रति उनकी आस्था को देखते हुए महान्त श्री गुलाब दास जी ने अपने साधक चेला बाबा अजीत दास के पक्ष में रजिस्टर्ड तकरूर सखराहकारी दस्तावेज लिखकर उक्त स्थान श्री राम जानकी हनुमान मंदिर अमौलीपुर धाम का महान्त व सरवराह‌कार नियुक्त कर दिया। महंत गुलाब दास जी ने रामानन्दीय वैरागी परमारा के अनुसार बाबा अजीत दास को कन्ठी, चादर व तिलक लगाकर गद्दी पर आसीन कर विधिवत महन्थ नियुक्त कर यह महज्जर नामा लिख दिया। जिसमें संताें व सद् गृहस्थाें ने महंत अजीत दास काे राम जानकी हनुमान मंदिर अमौलीपुर धाम का महंत एवं सर्वराहकार घाोषित किया। नवनियुक्त महंत अजीत दास ने कहा कि वह अपने समस्त दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करेंगे। साथ ही मंदिर की सम्पूर्ण सम्पत्तियाें काे अक्षुण्ण बनाए रखने का आजीवन सतत प्रयत्न करते रहेंगे। अंत में आए हुए संताें का अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत-सत्कार किया। आये हुए संतों का स्वागत श्रीमंत ज्ञान दास जी महाराज के उत्तराधिकारी संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजयदास के अगुवाई में वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने किया। महंताई समाराेह में बावन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत वैदेही बल्लभ शरण, तीनों अनियों के पूर्व प्रधानमंत्री महंत माधव दास, हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन श्रीमहंत प्रेमदास जी महाराज के उत्तराधिकारी महंत डा महेश दास, तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरू परमहंसचार्य,महंत संगम कुमार दास,महंत डा दिनेश पुरी हांसी धाम,महंत रामकरन दास,पत्थर मंदिर पीठाधीश्वर महंत मनीष दास, आचार्य पीठ श्री लक्ष्मणकिला के अधिकारी सूर्य प्रकाश शरण, करतलिया बाबा आश्रम के महंत बालयोगी रामदास, महंत छविराम दास बड़े हनुमान, अभिषेक दास,कल्लू दास, पहलवान मनीराम दास, उपेंद्र दास, विवेक दास, राजन दास, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शुक्ला, राघवेंद्र मिश्रा, महंत संजयदास के निजी सचिव शिवम श्रीवास्तव, मुकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

अयोध्या से उठी माँग मृतक पत्रकार के परिवार को मिले एक करोड़ की सहायता राशि

अयोध्या धाम । सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या करने की घटना को पत्रकारों ने काला दिन बताया है। घटना से नाराज पत्रकारों ने सोमवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता की अगुवाई में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।

वहीं तहसील सोहावल में तहसील अध्यक्ष अशोक मिश्रा, रुदौली में तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, बीकापुर में प्रेम कुमार सोनी, मिल्कीपुर में विनय गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने, पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने,परिवार को समुचित सुरक्षा प्रदान करने एवं पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किए जाने की मांग की गई है।सीतापुर में दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की नृशंस हत्या की निंदा करते हुए विरोध जताया गया। जिलाधिकारी की प्रतिनिधि के तौर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट अंशिका दीक्षित ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री को भेजे जाने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन सौंपे जाते समय पत्रकार राजेन्द्र तिवारी, धर्मेंद्र चौरसिया,योगेश कुमार सिंह,कृपा शंकर तिवारी,परमजीत कौर,शुभम गुप्ता,प्रमोद शंकर पाण्डेय,अरविंद यादव, बी एम पाण्डेय,परविंदर कौर,चंद्र धर द्विवेदी, अनुराग द्विवेदी,लव पाण्डेय सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद के नेतृत्व में सोहावल तहसील में हुआ भव्य आयोजन

सोहावल अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत कर 7बिंदु का ज्ञापन तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह को सौपा, सोहावल तहसील क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशु हिंसक सांडों द्वारा आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं कई लोगों की जान भी चली गई हैं ईशान की फसल को भी चौपट कर रहे हैं पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए, सोहावल तहसील के किसी भी कोर्ट में दाखिल खारिज रजिस्टर्ड वसीयत एक आपत्ति की दरखास्त पर वर्षों तक तारीख दी जाती है मुकदमे में वादियो को वर्षों तक दौड़ाया जाता है जल्द निस्तारण कराया जाए जिससे जनता को समय से न्याय मिल सके, मीरपुर कांटा में अधूरी माइनर बनी है ।

किसानों को काफी दिक्कत है माइनर पूरी बनवाई जाए, सुहावल तहसील परिसर में करोड़ों की लागत से बनी अधूरी पानी की टंकी को गर्मी क्यों देखते हुए संचालित कराई जाए सोहावल विद्युत विभाग उपभोक्ता को फाइनल बिल के बाद भारी भरकम बिल आ रहा है और तमाम उपभोक्ता का डबल बिल आ रहा है तत्काल सही कराया जाए, छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाया जाए पंचायत में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद तहसीलदार सोहावल प्रदीप कुमार सिंह को बताया कि किसान समस्याओं का ज्ञापन बार-बार दिया जाता है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है तहसीलदार महोदय ने आश्वासन दिया कि किसान समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द कर दिया जाएगा पंचायत में प्रमुख रूप से जवाहरलाल तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्य राकेश वर्मा,आसमा नीशा मुर्तजा अली, मिर्जा कमरू जमा लाजवती दादा काशीराम, मंगरु दादा विनता देवी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

अपना स्कूल के बच्चों में वितरित किया गया शिक्षण सामग्री

अयोध्या । मलिन बस्ती जयसिंहपुर वार्ड में खाकी वाले गुरूजी द्वारा संचालित वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निःशुल्क अपना स्कूल में सोमवार के दिन शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। जनपद मऊ में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के होनहार सिपाही रणजीत यादव अपनी सिपाही पत्नी पूजा यादव, रिश्तेदार संजू यादव सहित अपने दो बेटो आर्य शौर्य के साथ अयोध्या के मलिन बस्ती में संचालित अपना स्कूल में पहुंचकर उपस्थित 80 बच्चों को एक एक ड्राइंग कॉपी, कलर, हिन्दी अंग्रेजी गणित की एक एक कॉपी,पेंसिल,रबर कटर,स्केल,बिस्किट, ब्रश,मंजन,तेल,नहाने और कपड़ा धुलने वाला एक एक साबुन प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

वहीं रविवार के दिन न्यायालय अयोध्या परिसर में लिपिक पद पर नियुक्त शिल्पी चौरसिया, स्टेनो पद नियुक्त धीरज श्रीवास्तव और अयोध्या कैंट स्टेशन पर नियुक्त समाजसेवी लोको पायलट राजन यादव ने अपना स्कूल के सभी बच्चों को कॉपी, पेन और बिस्किट प्रदान करने के साथ ही अपना स्कूल टीम को एक बड़ा सा व्हाइट बोर्ड और बड़ी सी दरी बैठने के लिए भेंट किया। इस अवसर पर अपना स्कूल के सहयोगी शिक्षक ऋषभ शर्मा और विनय सिंह कुशवाहा सहित सभी छात्र एवं छात्राएं मौजूद रही। खाकी वाले गुरूजी के नाम से विख्यात अपना स्कूल के संचालक सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

महापौर ने हनुमानगढी के संतों संग खेली होली

अयोध्या।हनुमानजी के पावन चिन्ह के साथ एकादशी के मौके पर होली खेलने निकले हनुमानगढ़ी के संतों का महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने तिवारी मंदिर के पास स्वागत किया और मंदिर परिसर में उनके साथ जमकर होली खेली।

हनुमानगढ़ी के सभी नागा संतों ने श्री संजय दास जी महाराज के नेतृत्व में हनुमान जी के चिन्ह के साथ नगर के प्रमुख मठ-मंदिरों में जाकर रंग खेलते हैं।

इस अवसर पर तीन कलश तिवारी मन्दिर में अयोध्या के पूज्य नागा संतों का आत्मीय स्वागत किया गया तथा सभी लोगों के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर होली का शुभारम्भ किया। महापौर ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

बचपन से ही बच्चों में संस्कार देने चाहिए~स्वाती शर्मा I.A.S

अयोध्या।सिंधी समाज अयोध्या की अग्रणी संस्था सिंधु सेवा समिति (रजि.) द्वारा संचालित बचपन प्ले स्कूल रामनगर कालोनी में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री स्वाति शर्मा ए. आई. एस( ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट) एवं विशिष्ट अतिथि जिंगल बेल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रिया शर्मा रही ।

 लेवल २ के बच्चों प्रत्यक्ष,राघव , आशि,हेजल ,ताशी ,दर्श ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि और संस्था अध्यक्ष अमृत राजपाल सहित सभी पदाधिकारियों को टीका लगा कर सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों व संस्था के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण के साथ किया गया ।

 लेवल 3 के बच्चों जीविश , भूमिका , राव्या , आराध्या ,दीवा, अनन्या , द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन गुरमीत कौर और कंचन वासवानी ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अमृत राजपाल ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू सावलानी ने मुख्य अतिथि सुश्री स्वाति शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रिया शर्मा का पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए अपने संबोधन में विद्यालय के वर्ष भर के गए कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि बचपन प्ले स्कूल के मुख्यालय में जितने भी कार्यक्रम कराने के निर्देशन दी गए उनको हमने शत प्रतिशत पूरा किया।

 सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अमृत राजपाल ,महामंत्री नरेंद्र क्षेत्रपाल ,संरक्षक मोहन मध्यान,संरक्षक गिरधारी चावला, संरक्षक ओम प्रकाश अंदानी,उपाध्यक्ष जेपी क्षेत्रपाल ,उपाध्यक्ष सुरेश पंजवानी,कोषाध्यक्ष सुनील मध्यान,स्कूल कमेटी पदाधिकारी कमल रावलानी,रागिनी राजपाल,किरण पंजवानी, शानू क्षेत्रपाल,महक रावलानी,करुणा क्षेत्रपाल,सभी ने जी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अथिति को शाल व प्रभु झूलेलाल की मूर्ति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट देकर का सम्मान किया।

 मुख्य अतिथि स्वाती शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार वान बच्चे भारत के भविष्य के निर्माता है भारत की सबसे बड़ी स्कूल की श्रृंखला बचपन प्ले स्कूल बच्चों की नींव को मजबूत करने का काम बड़े ही सहज ढंग से कर रही है ।

 सिंधु सेवा समिति (रजि.) के अध्यक्ष अमृत राजपाल ने कहा कि नन्हे मुन्हें बच्चे ही देश का भविष्य है और आने वाले समय में ये बच्चे देश समाज और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे एवं सफल कार्यक्रम हेतु प्रधानाचार्य,समस्त शिक्षिकाओं,समस्त स्टाफ और अतिथियों,अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । विशिष्ट अतिथि प्रिया शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बचपन स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में मन मोह किया और बचपन को आगे बढ़ाने में तन मन धन से सहयोग का आश्वासन दिया । प्ले ग्रुप के बच्चों ने वेलकम सोंग और लेवल 1 के बच्चों ने होली एवं पांडेय जी सांग पर, लेवल 2 के बच्चों ने कव्वाली, मोबाइल का दुष्प्रभाव एवं लेवल 3 के बच्चों ने मिक्स फेस्टिवल सॉन्ग पर प्रस्तुति देकर समा बांधा।अभिभावकों के खेल प्रतियोगिता में श्री और श्रीमती राहुल श्रीवास्तव ने कपल गेम में ओर दूसरे गेम में श्री गौतम बिजलानी विजयी रहे सभी को विजयी अभिभावकों व बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में शिक्षिकाओं आशीष कौर,सिद्धी जायसवाल, चारु कालानी,सालीया जी, राजेश्वरी जी, अर्चना जी,कैलाश मध्यान का सराहनीय सहयोग रहा और अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।