/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz सीएम के सख्त तेवर के बाद अंसल ग्रुप पर 18 एफआईआर दर्ज lucknow
सीएम के सख्त तेवर के बाद अंसल ग्रुप पर 18 एफआईआर दर्ज
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद अंशल ग्रुप पर एक के बाद एक एफआईआर दर्ज की जा रही है। हजरतगंज और सुशांत गोल्फ सिटी में अब तक अंशल ग्रुप पर कुल 18 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इन सभी मामलों में पीड़ितों द्वारा जाल साजी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

सीएम की साकारात्मक टिप्पणी से आवंटियों में जगी आश

जानकारी के लिए बता दें कि पांच दिनों के भीतर अंसल के विरूद्ध लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी में चौदह एफआईआर एवं थाना हजरतगंज में चार एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।अंसल ग्रुप के संबंध में अलीगंज सेक्टर-एच निवासी पुष्पलता बाजपेई ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साकारात्मक टिप्पणी से उनकी आशा जग गयी है। उन्हें विश्वास है कि 14 वर्षो के बाद अब उन्हें उनके प्लाट पर कब्जा मिलेगा। वर्ष 2011 में उन्होंने तेरह लाख एक्कीस हजार रूपये प्लाट के लिए अंसल ग्रुप को जमा करायी थी।

सीएम के टिप्पणी के बाद अब उन्हें धनराशि वापस मिलने की उम्मीद

सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराने वाले ओमैक्स सिटी निवासी कैलाश चंद्र का कहना है कि अंसल ग्रुप के एजेंट ने उनसे सम्पर्क किया था। उन्होंने बारी बारी से प्लाट की धनराशि दी थी। प्लाट के पूरे रूपये देने के बाद भी उनके हाथ प्लाट नहीं आया और ना ही कोई कागज ही आ सका। मुख्यमंत्री के टिप्पणी के बाद अब उन्हें धनराशि वापस मिलने की उम्मीद जगी है।उधर समूचे घटनाक्रम में अंसल ग्रुप का नाम एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में गूंजने लगा है।

अंसल के खिलाफ अवंटी तहरीर लेकर पहुंच रहे थाने

तीन वर्षो पहले अंसल ग्रुप की जांच कर रहे ईडी के अधिकारियों के हटने के बाद मामले की फाइल दब गयी थी। अभी फिर से ज्वाइंट कमिश्नर स्तर के एक अधिकारी मामले की फाइल को बाहर निकाल कर जांच में जुट गये हैं।शासन की सख्ती के बाद अंसल बिल्डर पर शिकंजा कसता जा रहा है। अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ तमाम निवेशक और आवंटी तहरीर लेकर थानों में पहुंचने लगे हैं।

जन्मदिन की पार्टी में दबंगों ने पथराव करते हुए किया जमकर हंगामा
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ। महानगर न्यू हैदराबाद शिवधाम बस्ती में रहने वाले सोनू रावत के बेटे की जन्मदिन की दावत में दबंगों ने पथराव करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान सांप्रदायिक नारे भी लगाए। पथराव में तीन भाइयों के सिर फट गए।सोनू ने बताया कि आरोपी शब्बीर का पड़ोस में रहने वाले विक्की कनौजिया से विवाद चल रहा है। विक्की व उनके भाई पार्टी में आए थे। इससे चिढ़कर ही शब्बीर व उसके बेटे ने यह हरकत की। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि शब्बीर, शाहिद व जुनैद को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

सोनू हैदराबाद में नौकरी करते हैं। रविवार रात केक कटने के बाद मेहमान खाना खा रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला शब्बीर और उसका बेटा अमन छत पर खड़े होकर गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध पर आरोपी भड़क उठे और उनके घर पर ईंटें फेंकने लगे। सोनू ने बताया कि एक ईंट उन्हें लगी और उनका सिर फट गया।इसके बाद शब्बीर, अमन, अरमान, छोटू और सलमान समेत कई लोग घर के बाहर आ गए और सांप्रदायिक नारे लगाने लगे। आरोप है कि चाकू और लाठी-डंडे से लैस आरोपियों ने हमला बोल दिया। समारोह में मौजूद लोगों को पीटा और कुर्सियां तोड़ डालीं। सोनू के भाई मोनू व विजय के भी सिर फट गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक पर किया प्रदर्शन
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लखनऊ में परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी परिवर्तन चौक से पैदल मार्च से राजभवन जाने के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। पुलिस ने हजरतगंज और सिकंदरबाग के आसपास बैरीकेडिंग लगा दी इस वजह से परिवर्तन चौक व कैसरबाग के आसपास जाम लगा गया।

सांसद चंद्रशेखर आजाद के ऊपर मथुरा में पथराव हुआ

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद के ऊपर मथुरा में पथराव हुआ। इसकाे लेकर पार्टी की ओर से आज लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन का ऐलान किया था। प्रदर्शन में सांसद चन्द्रशेखर को भी शामिल होना था लेकिन उन्हें कल (रविवार) काे ही वाराणसी में पुलिस ने रोक लिया था। आज हाेने वालेप्रदर्शन और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज और बापू भवन सचिवालय स्थित तीन मेट्रो स्टेशनों को बंद करना पड़ा। परिवहन निगम की बसों को अवध बस स्टॉप से वापस किया गया।

दलित समाज पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं : चन्द्रशेखर

इस बीच आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि देशभर में दलित, पिछड़ा, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बहुजन समाज के खिलाफ हमले, हत्याएं, बलात्कार और जातिगत भेदभाव के मामले चिंताजनक रूप से बढ़ते जा रहे हैं। इन्हीं मुद्दों के विरोध में 10 मार्च को संबंधित राज्यों की राजधानियों में संवैधानिक और लोकतांत्रिक आंदोलन आयोजित किया जा रहा है।

Beyond the Badge: अभिनेता शेखर सुमन ने अपने जीवन के अनुभवों को किया साझा, यूपी पुलिस के लिए कहीं बड़ी बात
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ । डीजीपी प्रशान्त कुमार के निर्देशानुसार एक अभिनव पहल करते हुए यूपी पुलिस द्वारा “Beyond the Badge” नामक पॉडकास्ट के श्रृंखला की शुरूआत की गयी है। पॉडकास्ट के सातवें एपिसोड में महाकुम्भ भ्रमण के लिए आए हिन्दी फिल्म सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता शेखर सुमन द्वारा अपने जीवन एवं भ्रमण के अनुभवों को साझा किया गया।शेखर सुमन के द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के पॉडकास्ट को बधाई देते हुए कहा गया कि इस पॉडकास्ट के माध्यम से पुलिस के बारे में जो एक नकारात्मक पूर्वधारणा है कि पुलिस पकड़ेगी, मारेगी, जेल में बंद करेगी, यह धारणा बदली जा सकती है, क्योंकि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है, हमारी देखभाल के लिए है ।

महाकुंभ में की गई व्यवस्था को प्रशंसनीय

शेखर सुमन के द्वारा बताया गया कि महाकुंभ को लेकर जो सोशल मीडिया पर नकारात्मक बातें प्रसारित की जा रही थी, उसको देखकर यहां पर नहीं आने की दो हजार बातें थी, किन्तु यहां पर सपरिवार आकर मैंने सिर्फ और सिर्फ अच्छाई देखी है। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि मैं महाकुंभ से बहुत ही तृप्त होकर जा रहा हूं। महाकुंभ में की गई व्यवस्था को प्रशंसनीय बताते हुए उनके द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा की गयी इस महाकुम्भ की महाकल्पना अद्भुत, अकल्पनीय और प्रशंसनीय है, पूरी दुनिया में इस तरह की सुव्यवस्थित व्यवस्था कोई नहीं कर सकता, बल्कि इतनी बढ़िया व्यवस्था की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती है, पूरी दुनिया में इस प्रकार की अनुभूति कभी नहीं हुई ।

हम सब भाग्यशाली हैं कि इस युग में पैदा हुए

शेखर सुमन के द्वारा महाकुंभ में 66 करोड़ लोगों के आने के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि हम सब भाग्यशाली हैं कि इस युग में पैदा हुए जहां हमने इस महाकुंभ के बारे में देखा सुना और महसूस किया, अगर मैं यहां पर नहीं आ पाता तो अपने आप को जीवन भर माफ नहीं कर पाता और यह भी बताया गया कि जो यहां पर दुर्भाग्य से नहीं आ पाया है वह परेशान न हो क्योंकि आपके सुख के लिए दुआ करते हुए भी हमने डुबकी लगाई है, और यह प्रार्थना करते हैं कि आप लोग भी खुश रहें और स्वस्थ रहें।

खाकी सिर्फ एक रंग नहीं, यह बलिदान, त्याग और जिम्मेदारी का प्रतीक

महाकुंभ में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के संबंध में चर्चा करते हुए शेखर सुमन के द्वारा बताया गया कि 70 हजार पुलिसकर्मियों ने लगभग आधे देश की जनता को मैनेज कर लिया है। 13 जनवरी से 26 फरवरी के मध्य इतनी बड़ी संख्या में लोग आए, उनके लिए की गई व्यवस्था अद्भुत है, इसके लिए जितनी भी बधाई की जाए वह कम है, उनके द्वारा पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की विशेष रूप से तारीफ करते हुए यहां लगे एक-एक पुलिसकर्मी जो दिन रात खड़े होकर श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं उनको सलाम करते हुए कहा गया कि, मैं यह समझ ही नहीं सकता कि कोई देश ऐसा कर सकता है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया, वह कहीं और हो नहीं हो सकता, यह अद्भुत है।

आपस में प्यार बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया

शेखर सुमन के द्वारा उक्त पॉडकास्ट में अपने आने वाले प्रोजेक्ट, खाली वक्त में किये जाने वाले काम, अपने को स्वस्थ रखने के लिए किए जाने वाले काम के सम्बन्ध में भी विस्तार से चर्चा की गयी।अन्त में शेखर सुमन के द्वारा दर्शकों को प्यार का संदेश देते हुए आपस में प्यार बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया गया एवं खाकी के बारे में कहा गया कि यह एक वर्दी ही नहीं है, यह सिर्फ एक रंग ही नहीं है, यह बलिदान है त्याग है, एक जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को आप लोगों ने इतनी खूबसूरती इतनी सुंदरता से निभाया है कि यह देश, हमारा भारत देश हमेशा आप लोगों का आभारी रहेगा ।

बस्ती में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, तीन घायल
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के पास सोमवार सुबह लाइन बदल रहे कंटेनर में लग्जरी कार की टक्कर हो गई। कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस्ती की तरफ जा रहा कंटेनर अचानक लाइन बदलने लगा। तभी सामने से आ रही कार की भीषण टक्कर हो गई।

कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार लोग भी बुरी तरह से दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह से वाहन को काटकर कार से अंदर से लोगों को निकाला। पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों लाइन में जाम लग गया। मृतकों में एक की पहचान हो पाई है जो कार का चालक है। ड्राइवर प्रेम खोराबार थाना क्षेत्र जनपद गोरखपुर के तरकुलही जसोपुर का रहने वाला है। कार सवार सभी लोग गुजरात से बिहार और गोरखपुर जा रहे थे।

योगी सरकार के एमडीए अभियान में अभूतपूर्व सफलता
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में चलाया गया मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान फाइलेरिया उन्मूलन में एक ऐतिहासिक सफलता के रूप में उभरा है। इस अभियान के दौरान 90 प्रतिशत लोगों को दवा दी गई और 93 प्रतिशत रिफ्यूजल (दवा लेने से इनकार करने वाले) केसों को भी समझाकर दवा खिलाई गई। यह अभियान 10 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रदेश के 14 जिलों के 45 ब्लॉकों में चलाया गया।

राज्य कार्यक्रम अधिकारी - फाइलेरिया, डॉ. एके चौधरी के अनुसार, अभियान का लक्ष्य 1.10 करोड़ लोगों को दवा खिलाने का था, जिसमें से 98,95,981 लोगों को दवा दी गई। इस दौरान मापअप राउंड के जरिए रिफ्यूजल मामलों को निपटाने में भी महत्वपूर्ण सफलता मिली। हालांकि, जौनपुर में दवा सेवन का प्रतिशत 80 प्रतिशत से कम रहा, जबकि बाकी जिलों में यह प्रतिशत 80 प्रतिशत से अधिक रहा। इस अभियान की सफलता में अंतरविभागीय समन्वय का अहम योगदान रहा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने जनप्रतिनिधियों, शिक्षा और पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों से सहयोग की अपील की थी, जिसका सकारात्मक असर देखने को मिला।

अंसल ग्रुप के खिलाफ लगातार दर्ज हो रहे हैं मुकदमे: कई नई एफआईआर दर्ज
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ। अंसल ग्रुप के खिलाफ एक के बाद एक मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला जारी है। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में कई आवंटियों ने अपनी शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई है। इन मुकदमों में अंसल ग्रुप के प्रमुख डायरेक्टर प्रणव अंसल, चेयरमैन सुशील अंसल, राजेश्वर राव, विकास सिंह, विनय तिवारी, प्रशांत, और मनोज कपूर पर आरोप लगाए गए हैं।

अलग-अलग एफआईआर की शिकायतों में शामिल प्रमुख लोग ओमेक्स सिटी निवासी कैलाश चंद्र, तेलीबाग निवासी रिटायर्ड कैप्टन कन्हैयालाल, गोमती नगर निवासी राकेश चंद श्रीवास्तव, अलीगंज निवासी पुष्प लता वाजपेई और राजाजीपुरम निवासी अनुपम अग्रवाल हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी ने धोखाधड़ी की है।

नई एफआईआर में मुख्य आरोप ये हैं:-

फर्जी रजिस्ट्री और कब्जा न देना –

कई शिकायतों में आरोप है कि अंसल ग्रुप ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर दी और भूखंड का कब्जा नहीं दिया।

विला बुक करने पर पैसा लेना, लेकिन विला न देना –

हाईटेक टाउनशिप में विला बुक कराने पर ग्राहक से पैसा लिया गया, लेकिन विला का कब्जा नहीं दिया गया।

प्लांट बुकिंग में धोखाधड़ी –

प्लांट बुक करने पर कंपनी ने पैसे हड़पे, लेकिन किसी तरह का कब्जा नहीं दिया गया।

दो करोड़ की धोखाधड़ी –

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कंपनी ने दो करोड़ की रकम हड़पी और फिर हाईटेक टाउनशिप में जमीन का कब्जा नहीं दिया। यह मामला अंसल ग्रुप के लिए कानूनी रूप से और भी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इस प्रकार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

--------------------------

घर में लगी अचानक आग से इलाके में मचा हड़कंप, आग की लपटों में घिरे व्यक्ति को लोगों ने बचाया
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ । राजधानी के बक्शी तालाब थानाक्षेत्र में एक घर में अचानक से आग गई है। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि इसमें एक युवक घर के अंदर फंस गया और बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा। वहीं घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा व बाइकों में भी आग लग गई। आग से क्षेत्र में हड़ंकप मच गया और लोग पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। घर के अंदर फंसे युवक को किसी तरह से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंची तब तक आग बुझ चुकी थी।

आग लगने से दो बाइक व ई रिक्शा जलकर राख

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि बीती देर रात फायर स्टेशन बीकेटी कंट्रोल रूम को एमडीटी के माध्यम से सूचना मिली कि बरगदी मगठ, अस्ति रोड थाना बक्शी के तालाब क्षेत्र के अंतर्गत घर में आग लग गई है, और एक व्यक्ति फंसा हुआ है । सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में वाहन संख्या 3034 एवं 3705 घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुआ। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि आग घर में लगी थी जिसमें तीन मोटर साइकिलें और एक ई रिक्शा खड़ा था , जिसमे आग लगी थी जिसे स्थानीय लोगों द्वारा घटनास्थल पहुंचने से पहले ही समरसेबल एवं बाल्टी से बुझा लिया गया था।

बच्चे के खेल-खेल में कमरे में लगी आग

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि घर में फंसे व्यक्ति को निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है।आग संदीप कुमार पुत्र स्व. राजकुमार के मकान नंबर 148 बरगढ़ी मगठ बीकेटी मे लगा हुआ था। आग से घरेलू सामान व घर में खड़ी दो मोटरसाइकिल एक स्कूटी व एक ई रिक्शा जल गया था। आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है। दूसरी तरफ ठाकुरगंज में शनिवार को अमन विहार कालोनी निवासी इमरान के घर आग लग गई। बच्चे घर में खेलते समय माचिस की तीली जलाकर फेंक दी। जिससे कमरे में आग लग गया। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर मां दौड़ी और किसी तरह से उन्हें बचाकर बाहर निकाल लिया। दमकल कर्मी यहां भी पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। बच्चों को बाहर निकलाने के दौरान शाहरुख का हाथ और चेहरा थोड़ा बहुत झुलस गया है।

आये दिन हो रही चोरियों से मलिहाबाद वासियों की नींद हराम
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में रहने वाले लोग आये दिन होने वाली चाेरियों से परेशान आ गए है। एक माह के अंदर थानाक्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा चोरियां हो चुकी है लेकिन पुलिस अभी एक भी खुलासा नहीं कर पायी है। पुलिस की इसी हीलाहवाली के चलते शनिवार की दोपहर एक घर के बाहर बंधी बकरियां को वैन में भरकर चोर फरार हो गए। पीड़ित थाने पहुंचकर तहरीर दी। अब देखना है कि पुलिस चोरों को पकड़ पाएगी या फिर पहले की चोरियों की तरह से इसे भी ठंडे बस्ते में डाल देगी।

घर के बाहर बंधी तीन बकरियां दिनदहाड़े चोरी

जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जिंदौर मजरे गदिया खेड़ा गांव की जयरानी पत्नी सोहन के घर के बाहर बंधी तीन बकरियां दिनदहाड़े चोरी हो गई। बकरी के बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर छत पर चिप्स पापड़ बना रही जयरानी नीचे उतरकर आई तो उनकी तीन बकरियां गायब थी। उन्होंने आसपास पड़ोस में पूछा तो ग्रामीणों ने कहा कि कुछ देर पहले यहां पर एक वैन खड़ी थी जो बहुत ही तेजी के साथ गांव से निकल कर चली गई। चोरी का संदेह होने पर जयरानी ने कंट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना दी।

चोरियाें का खुलासा करने में रहीमाबाद पुलिस नाकाम

मौके पर पहुंची पुलिस ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर देने का हवाला दिया जिसके बाद पीडित रहीमाबाद थाने पहुंची और लिखित तहरीर दी। ग्रामीणों ने कहा कि इससे पूर्व भी क्षेत्र भर में दर्जन भर से अधिक चोरियां हुई हैं लेकिन अभी तक रहीमाबाद पुलिस किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। अब देखना यह होगा इस मामले में रहीमाबाद पुलिस चोरों के विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है। क्या रहीमाबाद पुलिस बकरी चोरों को जल्द से जल्द पड़कर गरीब महिला की बकरियां दिलवा पाएगी और चोरों को सलाखों के पीछे भेज पाएगी। दिनदहाड़े चोरी की वारदात से ग्रामीण भयभीत हैं।

घर के लॉकर से कीमती जेवरात चोरी करने वाला गिरफ्तार
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ । पारा पुलिस ने घर के लॉकर से कीमती जेवरात चोरी करने वाले अभियुक्त सहित चोरी के जेवरात की खरीद बिक्री करने वाले ज्वैलर्स को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के जेवरात को गलाकर बनाई गई चेन जिसकी कीमत एक लाख रुपये व कुल 62000 रुपए नकद बरामद किया है।

शादी समारोह के दौरान गहने हो गए थे चोरी

प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि सात मार्च को पीड़िता ऊषा बिष्ट पत्नी यदुवीर सिंह बिष्ट निवासिनी नंदा नगर, चमोली उत्तराखण्ड जो कि अपने बुआ के घर देवपुर में शादी समारोह में सम्मिलित होने आयी थी, के जेवरात जो कि उनकी बुआ के घर के लॉकर में रखा था जो चोरी हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक विशेष टीम गठित कर उक्त प्रकरण की जांच गहनता से की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि पीड़िता की बुआ की लड़की का दोस्त विकास सैनी जो अक्सर उनके घर पर आया करता था, वादिनी की बुआ की लड़की से जेवरात रखने के स्थान की जानकारी कर जेवरात चोरी कर लिया।

चोरी का आभूषण खरीदने वाले सोनार को भी दबोचा

शनिवार को उक्त प्रकरण में आभूषण चोरी करने वाले अभियुक्त विकास सैनी पुत्र सुनील सैनी निवासी लक्ष्मण विहार कालोनी, गायत्री मार्बल के पास पारा रोड राजाजीपुरम थाना पारा उम्र करीब 19 वर्ष तथा चोरी का आभूषण खरीदने वाले सोनार विपिन कुमार पुत्र वर्मा मौर्या निवासी ग्राम बेहसरिया थाना सन्डिला हरदोई, हाल पता द्वारिका पुरी सूरजकुण्ड मन्दिर, यादव मार्केट के पास थाना ठाकुरगंज उम्र करीब 37 वर्ष को चोरी के आभूषण गलाकर बनाये गये चेन कीमती करीब 1 लाख रूपये तथा 62000 रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।