/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz बस्ती में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, तीन घायल lucknow
बस्ती में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, तीन घायल
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के पास सोमवार सुबह लाइन बदल रहे कंटेनर में लग्जरी कार की टक्कर हो गई। कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस्ती की तरफ जा रहा कंटेनर अचानक लाइन बदलने लगा। तभी सामने से आ रही कार की भीषण टक्कर हो गई।

कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार लोग भी बुरी तरह से दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह से वाहन को काटकर कार से अंदर से लोगों को निकाला। पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों लाइन में जाम लग गया। मृतकों में एक की पहचान हो पाई है जो कार का चालक है। ड्राइवर प्रेम खोराबार थाना क्षेत्र जनपद गोरखपुर के तरकुलही जसोपुर का रहने वाला है। कार सवार सभी लोग गुजरात से बिहार और गोरखपुर जा रहे थे।

योगी सरकार के एमडीए अभियान में अभूतपूर्व सफलता
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में चलाया गया मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान फाइलेरिया उन्मूलन में एक ऐतिहासिक सफलता के रूप में उभरा है। इस अभियान के दौरान 90 प्रतिशत लोगों को दवा दी गई और 93 प्रतिशत रिफ्यूजल (दवा लेने से इनकार करने वाले) केसों को भी समझाकर दवा खिलाई गई। यह अभियान 10 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रदेश के 14 जिलों के 45 ब्लॉकों में चलाया गया।

राज्य कार्यक्रम अधिकारी - फाइलेरिया, डॉ. एके चौधरी के अनुसार, अभियान का लक्ष्य 1.10 करोड़ लोगों को दवा खिलाने का था, जिसमें से 98,95,981 लोगों को दवा दी गई। इस दौरान मापअप राउंड के जरिए रिफ्यूजल मामलों को निपटाने में भी महत्वपूर्ण सफलता मिली। हालांकि, जौनपुर में दवा सेवन का प्रतिशत 80 प्रतिशत से कम रहा, जबकि बाकी जिलों में यह प्रतिशत 80 प्रतिशत से अधिक रहा। इस अभियान की सफलता में अंतरविभागीय समन्वय का अहम योगदान रहा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने जनप्रतिनिधियों, शिक्षा और पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों से सहयोग की अपील की थी, जिसका सकारात्मक असर देखने को मिला।

अंसल ग्रुप के खिलाफ लगातार दर्ज हो रहे हैं मुकदमे: कई नई एफआईआर दर्ज
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ। अंसल ग्रुप के खिलाफ एक के बाद एक मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला जारी है। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में कई आवंटियों ने अपनी शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई है। इन मुकदमों में अंसल ग्रुप के प्रमुख डायरेक्टर प्रणव अंसल, चेयरमैन सुशील अंसल, राजेश्वर राव, विकास सिंह, विनय तिवारी, प्रशांत, और मनोज कपूर पर आरोप लगाए गए हैं।

अलग-अलग एफआईआर की शिकायतों में शामिल प्रमुख लोग ओमेक्स सिटी निवासी कैलाश चंद्र, तेलीबाग निवासी रिटायर्ड कैप्टन कन्हैयालाल, गोमती नगर निवासी राकेश चंद श्रीवास्तव, अलीगंज निवासी पुष्प लता वाजपेई और राजाजीपुरम निवासी अनुपम अग्रवाल हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी ने धोखाधड़ी की है।

नई एफआईआर में मुख्य आरोप ये हैं:-

फर्जी रजिस्ट्री और कब्जा न देना –

कई शिकायतों में आरोप है कि अंसल ग्रुप ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर दी और भूखंड का कब्जा नहीं दिया।

विला बुक करने पर पैसा लेना, लेकिन विला न देना –

हाईटेक टाउनशिप में विला बुक कराने पर ग्राहक से पैसा लिया गया, लेकिन विला का कब्जा नहीं दिया गया।

प्लांट बुकिंग में धोखाधड़ी –

प्लांट बुक करने पर कंपनी ने पैसे हड़पे, लेकिन किसी तरह का कब्जा नहीं दिया गया।

दो करोड़ की धोखाधड़ी –

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कंपनी ने दो करोड़ की रकम हड़पी और फिर हाईटेक टाउनशिप में जमीन का कब्जा नहीं दिया। यह मामला अंसल ग्रुप के लिए कानूनी रूप से और भी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इस प्रकार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

--------------------------

घर में लगी अचानक आग से इलाके में मचा हड़कंप, आग की लपटों में घिरे व्यक्ति को लोगों ने बचाया
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ । राजधानी के बक्शी तालाब थानाक्षेत्र में एक घर में अचानक से आग गई है। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि इसमें एक युवक घर के अंदर फंस गया और बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा। वहीं घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा व बाइकों में भी आग लग गई। आग से क्षेत्र में हड़ंकप मच गया और लोग पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। घर के अंदर फंसे युवक को किसी तरह से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंची तब तक आग बुझ चुकी थी।

आग लगने से दो बाइक व ई रिक्शा जलकर राख

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि बीती देर रात फायर स्टेशन बीकेटी कंट्रोल रूम को एमडीटी के माध्यम से सूचना मिली कि बरगदी मगठ, अस्ति रोड थाना बक्शी के तालाब क्षेत्र के अंतर्गत घर में आग लग गई है, और एक व्यक्ति फंसा हुआ है । सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में वाहन संख्या 3034 एवं 3705 घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुआ। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि आग घर में लगी थी जिसमें तीन मोटर साइकिलें और एक ई रिक्शा खड़ा था , जिसमे आग लगी थी जिसे स्थानीय लोगों द्वारा घटनास्थल पहुंचने से पहले ही समरसेबल एवं बाल्टी से बुझा लिया गया था।

बच्चे के खेल-खेल में कमरे में लगी आग

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि घर में फंसे व्यक्ति को निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है।आग संदीप कुमार पुत्र स्व. राजकुमार के मकान नंबर 148 बरगढ़ी मगठ बीकेटी मे लगा हुआ था। आग से घरेलू सामान व घर में खड़ी दो मोटरसाइकिल एक स्कूटी व एक ई रिक्शा जल गया था। आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है। दूसरी तरफ ठाकुरगंज में शनिवार को अमन विहार कालोनी निवासी इमरान के घर आग लग गई। बच्चे घर में खेलते समय माचिस की तीली जलाकर फेंक दी। जिससे कमरे में आग लग गया। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर मां दौड़ी और किसी तरह से उन्हें बचाकर बाहर निकाल लिया। दमकल कर्मी यहां भी पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। बच्चों को बाहर निकलाने के दौरान शाहरुख का हाथ और चेहरा थोड़ा बहुत झुलस गया है।

आये दिन हो रही चोरियों से मलिहाबाद वासियों की नींद हराम
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में रहने वाले लोग आये दिन होने वाली चाेरियों से परेशान आ गए है। एक माह के अंदर थानाक्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा चोरियां हो चुकी है लेकिन पुलिस अभी एक भी खुलासा नहीं कर पायी है। पुलिस की इसी हीलाहवाली के चलते शनिवार की दोपहर एक घर के बाहर बंधी बकरियां को वैन में भरकर चोर फरार हो गए। पीड़ित थाने पहुंचकर तहरीर दी। अब देखना है कि पुलिस चोरों को पकड़ पाएगी या फिर पहले की चोरियों की तरह से इसे भी ठंडे बस्ते में डाल देगी।

घर के बाहर बंधी तीन बकरियां दिनदहाड़े चोरी

जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जिंदौर मजरे गदिया खेड़ा गांव की जयरानी पत्नी सोहन के घर के बाहर बंधी तीन बकरियां दिनदहाड़े चोरी हो गई। बकरी के बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर छत पर चिप्स पापड़ बना रही जयरानी नीचे उतरकर आई तो उनकी तीन बकरियां गायब थी। उन्होंने आसपास पड़ोस में पूछा तो ग्रामीणों ने कहा कि कुछ देर पहले यहां पर एक वैन खड़ी थी जो बहुत ही तेजी के साथ गांव से निकल कर चली गई। चोरी का संदेह होने पर जयरानी ने कंट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना दी।

चोरियाें का खुलासा करने में रहीमाबाद पुलिस नाकाम

मौके पर पहुंची पुलिस ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर देने का हवाला दिया जिसके बाद पीडित रहीमाबाद थाने पहुंची और लिखित तहरीर दी। ग्रामीणों ने कहा कि इससे पूर्व भी क्षेत्र भर में दर्जन भर से अधिक चोरियां हुई हैं लेकिन अभी तक रहीमाबाद पुलिस किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। अब देखना यह होगा इस मामले में रहीमाबाद पुलिस चोरों के विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है। क्या रहीमाबाद पुलिस बकरी चोरों को जल्द से जल्द पड़कर गरीब महिला की बकरियां दिलवा पाएगी और चोरों को सलाखों के पीछे भेज पाएगी। दिनदहाड़े चोरी की वारदात से ग्रामीण भयभीत हैं।

घर के लॉकर से कीमती जेवरात चोरी करने वाला गिरफ्तार
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ । पारा पुलिस ने घर के लॉकर से कीमती जेवरात चोरी करने वाले अभियुक्त सहित चोरी के जेवरात की खरीद बिक्री करने वाले ज्वैलर्स को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के जेवरात को गलाकर बनाई गई चेन जिसकी कीमत एक लाख रुपये व कुल 62000 रुपए नकद बरामद किया है।

शादी समारोह के दौरान गहने हो गए थे चोरी

प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि सात मार्च को पीड़िता ऊषा बिष्ट पत्नी यदुवीर सिंह बिष्ट निवासिनी नंदा नगर, चमोली उत्तराखण्ड जो कि अपने बुआ के घर देवपुर में शादी समारोह में सम्मिलित होने आयी थी, के जेवरात जो कि उनकी बुआ के घर के लॉकर में रखा था जो चोरी हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक विशेष टीम गठित कर उक्त प्रकरण की जांच गहनता से की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि पीड़िता की बुआ की लड़की का दोस्त विकास सैनी जो अक्सर उनके घर पर आया करता था, वादिनी की बुआ की लड़की से जेवरात रखने के स्थान की जानकारी कर जेवरात चोरी कर लिया।

चोरी का आभूषण खरीदने वाले सोनार को भी दबोचा

शनिवार को उक्त प्रकरण में आभूषण चोरी करने वाले अभियुक्त विकास सैनी पुत्र सुनील सैनी निवासी लक्ष्मण विहार कालोनी, गायत्री मार्बल के पास पारा रोड राजाजीपुरम थाना पारा उम्र करीब 19 वर्ष तथा चोरी का आभूषण खरीदने वाले सोनार विपिन कुमार पुत्र वर्मा मौर्या निवासी ग्राम बेहसरिया थाना सन्डिला हरदोई, हाल पता द्वारिका पुरी सूरजकुण्ड मन्दिर, यादव मार्केट के पास थाना ठाकुरगंज उम्र करीब 37 वर्ष को चोरी के आभूषण गलाकर बनाये गये चेन कीमती करीब 1 लाख रूपये तथा 62000 रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।

युवती को शादी का झांसा देकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में युवती को शादी का झांसा देकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के आरोपी अभियुक्त को गुडम्बा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मो. अरशद सिद्दीकी पुत्र असगर अली निवासी इडन इन्क्लेव थाना गुडम्बा है जो मेडिसिन हास्पिटल में क्लर्क है। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

18 फरवरी को एक महिला ने थाने में आकर तहरीर दी

प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 18 फरवरी को एक महिला ने थाने में आकर तहरीर दी। जिसमें बताया कि मो. अरशद सिद्दीकी ने शादी का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाया एवं वीडियो बनाकर वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।

अभियुक्त को मौर्या भट्टा तिराहे से दबोचा

शनिवार को अति निरीक्षक भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ वांछित अभियुक्त मो. अरशद सिद्दीकी पुत्र असगर अली निवासी इडन इन्क्लेव थाना गुडम्बा को मौर्या भट्टा तिराहे के पास थाना क्षेत्र गुडम्बा से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के अपराध का उद्देशय युवती को शादी का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाना एवं वीडियो बना लेना तथा युवती द्वारा शादी के लिए अनुरोध करने पर उसकी वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी एंव गाली गलौज दिया जाता है।

रक्तदान शिविर में 100 से अधिक रक्तदाताओं ने किया प्रतिभाग
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ । लखनऊ पुलिस मित्र परिवार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को लोकबन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय कानपुर रोड लखनऊ में संरक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह रिटायर्ड आईपीएस एवं संथापक व मोटिवेटर जितेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में करीब 100 से अधिक रक्तदाताओं व नारी शक्तियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 31 यूनिट रक्तदान हुआ नारी शक्ति का योगदान बहुत बढ़ चढ़ कर रहा।

64 वर्ष की आयु होने के बाद भी आरएन बोस ने किया रक्तदान

रक्तदान के विशिष्ट अतिथि श्री कल्याण सिंह कैंसर इस्टिट्यूट के कंसल्टेंट डॉ.पी. पी रावत, लोकबन्धु चिकित्सालय के डायरेक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , ब्लड बैंक इंचार्ज पूरे स्टाफ् के उपस्थित रहें।मुख्य आकर्षण का केन्द्र लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के वरिष्ठ रक्तदाता आरएन बोस रहे,जो कि 64 वर्ष की आयु में रक्तदान किये, और आज उनका 112 वां रक्तदान हुआ और ये 127 बार एसडीपी डोनेट कर चुके है। जो समाज के लिए प्रेरणास्तोत्र है।

इनका रहा अत्यधिक सहयोग

इस अवसर पर लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के को फाउंडर कुलदीप किशोर तिवारी जी,वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर ज्योति खरे (सिविल डिफेन्स लखनऊ ), वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर आशीष सिंह, कोऑर्डिनेटर प्रशान्त शुक्ला, सिविल डिफेन्स के सहायक उपनियंत्रक मनोज कुमार वर्मा, प्रशांत तिवारी UPSDRF, प्रशांत बाजपेयी जी,अज़हर ज़माल सिद्धिकी, अडवोकेट मनीष शुक्ला,अनीता शुक्ला, पवन सिंह अवनीश पाण्डे, प्रमोद शुक्ला, संध्या यादव का अत्यधिक सहयोग रहा ।

कैंप की शुरुअात महिला रक्ता वीरांगाओं से हुई

कैंप की शुरुआत महिला रक्त वीरांगनाओं ने की सुधा टंडन सिविल डिफेन्स लखनऊ, शैल वर्मा पत्नी मनोज कुमार वर्मा और नूतन वर्मा UP police के द्वारा किया गया तथा कैंप का समापन पुलिस मित्र परिवार की सरिता सिंह पत्नी जितेंद्र सिंह एवं पुलिस मित्र परिवार के संस्थापक जितेंद्र सिंह द्वारा एक साथ रक्तदान कर किया गया।कैंप में मुख्य रूप से ऋषि सिंह एवं उनकी पत्नी तिरुशि सिंह, नेहा सिंह पति पत्नी सहित, ATS के देवेंद्र सिंह,बी के सिन्हा, पारुल सिंह, अनुराग पाण्डे, सर्वेश सिंह, नेहा सिंह,निवेदिता बोस, भोला पाण्डे, विश्व कुमार पाल प्रशांत सिंह विनोद सिंह सहित बहुत सारे रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ की सर्विलांस सेल, दक्षिणी जोन व थाना कृष्णानगर पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की ज्वैलरी में एक जोड़ी कंगन, एक जोड़ी कान के झाले, एक हार, एक मांग का टीका, एक जोडी पाया, एक कर्धनी, एक ब्रेसलेट, एक सिक्का, एक मंगल सूत्र, 147500 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल बरामद किया है। अभी दो शातिर चोर फरार चल रहे है। जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। पकड़े गए सभी अभियुक्त जेल में मिले थे। जेल से छूटने के बाद इन्होंने एक साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने लगे।

चार मार्च को एलडीएम कालोनी में चोरी की घटना को दिया था अंजाम

पूछताछ में पता चला कि यह सभी अभ्यस्त चोरों का गिरोह है, जो दिन में मोहल्लों में घूम घूम कर रेकी करते हैं और रात्रि में मौका देखकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। जिनके द्वारा चार मार्च कि रात्रि मेंथाना कृष्णानगर की एलडीए कालोनी स्थित शादी वाले घर से मेन गेट व आलमारी का ताला तोड़कर इनके द्वारा अपने अन्य साथी अर्जुन अरोड़ा व पिंकल के साथ मिलकर चोरी किये थे। चोरी उपरान्त सभी अभियुक्त द्वारा जनपद हरदोई जाकर ज्वैलरी को आपस में बांटकर नगदी को विशाल जन सेवा केन्द्र विलग्राम में जमा कर विभिन्न खातों में आनलाइन ट्रांसफर करवाया गया था।

पुलिस ने इन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बरौली थाना बघौली हरदोई, हाल पता संजयनगर ऐसबाग थाना बाजारखाला (व्यवसाय-गाड़ी चलाता था), अभिषेक सिंह उर्फ प्रदीप पुत्र पप्पू सिंह निवासी खम्भौली थाना बेहटा मुजावरा जनपद उन्नाव, हाल पता मोतीझील कालोनी ऐसबाग थाना बाजारखाला (व्यवसाय-खेती बाडी करता था),नितेश शर्मा पुत्र शंकर दयाल शर्मा निवासी पटेलनगर पश्चिमी थाना माधोगंज हरदोई (व्यवसाय-जन सेवा केन्द्र)है।इसमें अभियुक्त अर्जुन अरोडा पुत्र स्व. कुल्दीप अरोड़ा निवासी अज्जू टोला वाली गली निकट पत्थर कटा वाली मस्जिद राजाजीपुरम् थाना तालकटोरा,पिंकल सिंह उर्फ पिंकल ठाकुर पुत्र अवनेन्द्र सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट खम्भौली थाना बेहटा मुजावर उन्नाव फरार चल रहा है।

यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी बोर्ड परिक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़,केंद्र व्यवस्थापक समेत 19 गिरफ्तार
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

लखनऊ । योगी सरकार के सख्ती के बाद भी बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया पैसा लेकर नकल करवाने से बाज नहीं आ रहे है। आजमगढ़ के बाद अब एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी बोर्ड परिक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वर्ष-2025 की हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में केन्द्र व्यवस्थापक, परीक्षा प्रभारी, कक्ष निरीक्षक, अध्यापक एवं साल्वर सहित 19 व्यक्तियों को हरदोई के थाना क्षेत्र कछौना से गिरफ्तार किया है।

इनके कब्जे से यह सामान किया बरामद

गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से हाई स्कूल अंग्रेजी विषय से सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक के मोहर व हस्ताक्षर सहित हल की गयी उत्तर पुस्तिकाएं 11 अदद। (जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज),हाई स्कूल अंग्रेजी विषय से सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक के मोहर व हस्ताक्षर सहित हल की गयी उत्तर पुस्तिकाएं-17 अदद। (जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज),हाई स्कूल अंग्रेजी विषय से सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक के मोहर व हस्ताक्षर सहित हल की गयी उत्तर पुस्तिकाएं 02 अदद। (स्मृति इण्टर कालेज),इण्टरमीडिएट कृषि अर्थशास्त्र विषय से सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक के मोहर व हस्ताक्षर सहित हल की गयी उत्तर पुस्तिकाएं-01(जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज)।

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश हाई स्कूल परीक्षा से सम्बन्धित बिना लिखी हुई उत्तर पुस्तिकाएं 28 अदद। (ए-कापी),माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश हाई स्कूल परीक्षा से सम्बन्धित बिना लिखी हुई उत्तर पुस्तिकाएं 49 अदद। (ए-कापी),प्रवेश पत्र-65 ,विभिन्न तिथियों की परीक्षाओं में सम्मिलित परीक्षार्थियों के नाम व रोल नम्बर की सूची-27 ,नकल पर्ची-12 ,कृषि अर्थशास्त्र की पुस्तक 01 ,मोबाइल फोन 12 , आधार कार्ड-02 ,पैन कार्ड-01, डीएल-01, 25,000 रूपये बरामद किया है।

हरदोई में साल्वरों द्वारा लिखाई जा रही थी कॉपिया

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वर्ष-2025 की हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने एवं अतिसम्बेदनशील ,संबेदनशील जनपदों में आयोजित परीक्षाओं की सुचिता बनाते हुए नकल माफिया एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए एसटीएफ यूपी को निर्देशित किया गया था। इसी के क्रम में एसटीएफ की एक टीम जनपद हरदोई में भ्रमणशील थी। इस दौरान जरिये मुखबिर ज्ञात हुआ कि जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक अनिल सिंह एवं जय सुभाष गहावली इण्टर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक राग गिलन सिंह के मकान जो विद्यालय के समीप ही है।

वहाँ पर हाई स्कूल अंग्रेजी विषय एवं इण्टरमीडिएट कृषि अर्थशास्त्र की कापियों साल्वरों द्वारा लिखाई जा रही है, जिसमें विद्यालय प्रबन्धक, केन्द्र व्यवस्थापक एवं कई शिक्षकों की संलिप्तता है। प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं स्थानीय थाना पुलिस को लेकर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार एवं उ.नि. जावेद आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर अचानक एक साथ दबिश दी गगी, तो परीक्षा प्रभारी एवं अध्यापको की मौजूदगी में साल्वरो द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं लिखी जा रही थी।

बोर्ड परीक्षा में पास कराने का मनीष एवं अनिल ने ठेका लिया

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि जगन्नाथ पब्लिक इण्टर कालेज के प्रबन्धक अनिल सिंह हैं जो इस विद्यालय में वर्तमान समय में आयोजित बोर्ड परीक्षा के केन्द्र व्यवस्थापक भी है। इसी प्रकार जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज के प्रबन्धक राम मिलन सिंह है, जो इस विद्यालय के केन्द्र व्यवस्थापक भी है, परन्तु वास्तविक रूप से विद्यालय का प्रबन्धन एव कार्य उनके पुत्र मनीष सिंह द्वारा सम्पादित किया जाता है, मनीष सिंह एवं अनिल सिंह द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में पास कराने के लिए ठेका लिया गया है।

अध्यापक इनके घरों में बैठकर प्रश्न पत्र हल करते मिले

इनके द्वारा नकल हेतु अलग-अलग रेट तय किये गये है। भारी संख्या में साल्वर और अध्यापक इनके घरों में बैठकर प्रश्न पत्र हल करते है, जहाँ पर मौजूद स्कूल के अध्यापको को इनके द्वारा समय से पूर्व प्रश्न पत्र वाटसएप के जरिये उपलब्ध कराया जाता है। केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक के मोहर व हस्ताक्षर सहित उत्तर पुस्तिका इन्ही अध्यापको के माध्यम से साल्वरो को उपलब्ध करायी जाती है। अध्यापक पस्तुनिष्ठ प्रश्नों को बोलकर हल कराते है तथा कठिन प्रश्नों की नकल पर्ची बनाकर भी साल्वरों को देते है। शेष प्रश्नो को साल्वर स्वयं हल करते है।

उत्तर पुस्तिकाएं लिखवाने के एवज में लिये जा रहे है 25- 50 हजार

एक पाली में एक साल्वर 02 परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिकाएं लिखता है। जिसके बदले में साल्वर को प्रति कापी 1000 रूपये दिये जाते है। इन नकल माफियाओं द्वारा साज्वरों के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाएं लिखवाने के एवज में 25-50 हजार रूपये वसूले जाते है। ऐसे परीक्षार्थी जो परीक्षा के समय परीक्षा केन्द्र में मौजूद नहीं होते है, उनकी उत्तर पुस्तिका साल्वर के माध्यम से केन्द्र के बाहर लिखी जाती है परन्तु अटेंडेन्ट सीट में उनकी हाजिरी तब तक नहीं अंकित की जाती जब तक उनकी उत्तर पुस्तिका परीक्षा केन्द्र में नहीं पहुंचती है।

अटेंडेन्ट सीट में उपस्थित दिखाकर साल्वर द्वारा लिखी गयी

परीक्षा केन्द्र में उत्तर पुस्तिका आ जाने पर सम्बन्धित परीक्षार्थी को अटेंडेन्ट सीट में उपस्थित दिखाकर साल्वर द्वारा लिखी गयी उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन हेतु बोर्ड भेजे जाने वाले बण्डलों में रखवाकर भेज दिया जाता है। इन नकल माफियाओ के माध्यम से परीक्षा दे रहे ऐसे परीक्षार्थी जो परीक्षा केन्द्र में तो मौजूद होते है परन्तु उनकी उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केन्द्र के बाहर साल्वरों के माध्यम से बाहर लिखी जाती है। अटेंडेन्ट सीट में उन्हे शुरू से ही उपस्थित दिखाया जाता है और उनकी उत्तर पुस्तिका भी जमा की जाती है। परन्तु उनत परीक्षार्थी की साल्वर के माध्यम से बाहर लिखी गयी उत्तर पुस्तिका परीक्षा केन्द्र पर आने पर उसे मूल्याकन हेतु भेजे जाने वाले बण्डल में रखकर वास्तविक परीक्षार्थी द्वारा लिखी गयी उत्तर पुस्तिका निकाल कर नष्ट कर दिया जाता है। इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में जनपद हरदोई में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम

राम मिलन सिंह पुत्र स्वङ शीशुपाल सिंह ग्राम-नैरा, थाना कछौना, हरदोई (केन्द्र व्यवस्थापक जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज, दलेलनगर, हरदोई)

मनीष सिंह पुत्र राम मिलन सिंह ग्राम-नैरा, थाना कछौना, हरदोई,(परीक्षा प्रभारी/ कक्ष निरीक्षक जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज, दलेलनगर, हरदोई)

शारदा प्रसाद वर्मा भगवानदीन वर्मा, निवासी ग्राम नारा पुरवा, थाना टडियाँवा, जनपद हरदोई,(अध्यापक जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज, दलेलनगर, हरदोई।)

अंकिता शर्मा पुत्री रामशंकर शर्मा निवासी ग्राम रैसो, थाना-कछौना, हरदोई,(साल्वर जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज, दलेजनगर, हरदोई)

रीती पुत्री शम्भूदयाल निवासी ग्राम उसराहा, थाना-कछौना, हरदोई। (साल्वर जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज, दलेलनगर, हरदोई।)

अमरेन्द्र सिंह पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम गाजू, थाना-कछौना, हरदोई। (अध्यापक / साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।)

अमृतपाल पुत्र गुरूदीन निवासी ग्राम बरवा सरसड, थाना बघौली, हरदोई,(साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।)

अरविन्द कुमार पुत्र टेकराम वर्मा निवासी रेलवेगंज, कालोनी पत्रसैनी, थाना कछौना, हरदोई। (साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढी, हरदोई।)

शैलेन्द्र कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम हाजीपुर, थाना-बघौली, हरदोई। (साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।)

मंसाराम शुक्ला पुत्र सुवेदार निवासी ग्राम चनोखर, थाना-बघौली, हरदोई। (अध्यापक / साल्वर स्मृति इण्टर कालेज, तरौली, हरदोई।)

अदिति गुप्ता पुत्री निर्मल गुप्ता निवासी मो० ठाकुरगंज, पत्रसैनी, थाना-कछौना, हरदोई। (साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।)

सगुन गुप्ता पुत्री अनूप गुप्ता निवासी कस्बा व थाना-कछौना, (साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।) हरदोई

प्रियांशी पाल पुत्री राजू पाल निवासी गैसिंहपुर थाना कछौना, हरदोई,(साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।)

सगुन सिंह पुत्री अमित सिंह निवासी ग्राम दीननगर, थाना-कछौना, हरदोई। (साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया नऊगढ़ी, हरदोई।),

माही सिंह पुत्री अमित सिंह निवासी ग्राम दीननगर, थाना-कछौना, हरदोई साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।

सुकृति चौरसिया पुत्री हरीशचन्द्र चौरसिया ग्राम व थाना कछौना, हरदोई। (साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिंया मऊगढ़ी, हरदोई।)

आख्या सिंह पुत्री मिथिलेश सिंह ग्राम बालामऊ, थाना-कछौना, हरदोई। (साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।)

जान्हवी गुप्ता पुत्री निर्मल गुप्ता मो० ठाकुरगंज, पत्रसैनी, थाना-कछौना, हरदोई। (साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।)

पल्लवी पाल पुत्री राजू पाल निवासी गैसिंहपुर थाना कछौना, हरदोई। (साल्वर जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज, कटिया मऊगढ़ी, हरदोई।)