/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz 3 बच्चों की मां को लेकर फरार आरोपित 23 माह बाद बरामद Gorakhpur
3 बच्चों की मां को लेकर फरार आरोपित 23 माह बाद बरामद
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 3 बच्चों (16 वर्षीय बेटी और 14 वर्षीय बेटे) की मां अपनी 6 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दो वर्ष पहले 16 अप्रैल 2023 को गांव के ही निवासी युवक के साथ चली गई थी। महिला के पति के द्वारा खजनी पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया गया था कि रिश्ते में चाची लगने वाली महिला को गांव का निवासी युवक बीते 18 सितंबर 2022 को नशीला पदार्थ खिलाकर बोलेरो गाड़ी से दिल्ली लेकर चला गया था, जिसे खोज बीन के बाद कुछ दिनों बाद बरामद कर लिया गया था। किंतु दूसरी बार 16 अप्रैल 2023 को पुनः बेटी के साथ महिला के चले जाने के बाद पति के द्वारा खजनी थाने में तहरीर देकर आरोपित युवक उसके छोटे भाई मां और चाचा के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत की गई थी किंतु पुलिस के द्वारा जांच नहीं शुरू होने पर महिला के पति ने 25 अप्रैल 2023 को एसएसपी गोरखपुर को प्रार्थनापत्र देकर अपनी पत्नी को बरामद करने की मांग की थी। अंततः गोरखपुर सीजेएम-3 न्यायालय के आदेश 156/3 पर खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 389/2024 को भादंसं धारा 323, 504, 506, 372 और 366 में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी।

घटना के 23 महीने बाद महिला पानीपत हरियाणा से बरामद की गई। 23 महीने बाद पति पत्नी के मिलने पर नाबालिग बेटी से पिता के भावनात्मक लगाव ने बड़ी अहम भूमिका निभाई। अपने पिता से मिलते ही 8 वर्षीय बेटी और उसके पिता ने एक दूसरे को गले से लगा लिया। बेटी को पुचकारते हुए उसे खाने पीने के लिए लाकर देते हुए पिता की आंखों में अपनी जीत के ख़ुशी की चमक थी।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि महिला बरामद कर ली गई है, उसका बयान और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*होली पर सीएम योगी की नरसिंह शोभायात्रा: रूट के घरों का पुलिस ने किया वेरिफिकेशन*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परंपरागत नरसिंह शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। शोभायात्रा के रूट पर आने वाले घरों का पुलिस द्वारा डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन किया जा रहा है। होली के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह घंटाघर से निकलने वाली नरसिंह शोभायात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा गोरखपुर के विभिन्न इलाकों से होते हुए निकलेगी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

पुलिस ने लिए आधार कार्ड और किरायेदारों की जानकारी

तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घासी कटरा में पुलिस ने घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों की संख्या, उनके आधार कार्ड और किराएदारों की जानकारी जुटाई। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से यह भी पूछा कि होली के दिन घर में कितने लोग मौजूद रहेंगे।

पूरे रूट पर सघन जांच

पुलिस प्रशासन शोभायात्रा के पूरे रूट पर हर घर का वेरिफिकेशन कर रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी है। प्रशासन का कहना है कि शोभायात्रा को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश। गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में यूपी के अलग-अलग जिले से आए लोगों की समस्याओं को सुना। बीमारी के इलाज में मदद का दिया भरोसा, जमीन-रास्ते के विवाद, रुपए हड़पने के मामले में अधिकारियों को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश।

*इसके पूर्व पूजा-अर्चना के बाद भ्रमण के दौरान मंदिर में आये बच्चों से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वचन दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को चाकलेट और टॉफी भी दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर कल गोरखपुर पहुंचे हैं।वे आज सुबह 11:30 बजे बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में ब्याज मुक्त ऋण के साथ युवाओं को उद्यमिता का मंत्र देंगे।सीएम युवा योजना के अन्तर्गत गोरखपुर-बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

गोरखपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के अंतर्गत गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के 2,500 लाभार्थियों को ₹100 करोड़ का ऋण वितरण एवं एक जनपद-एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के 2,100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट वितरण करेंगे।

*पीजी कॉलेज के रासेयो के शिविर का समापन*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

खजनी गोरखपुर।वीर बहादुर सिंह पी.जी. कॉलेज हरनहीं महुराव में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर का भव्य समापन हुआ।

मुख्य अतिथि डॉ.बी.एस.सिंह ने सरस्वती पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वयंसेवक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के माध्यम से अनुशासित जीवन जीने के तौर तरीकों का अभ्यास कराया जाता है। इसमें युवाओं को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने जैसे अस्पृश्यता,जातीयता,घृणा, द्वेष से दूर रहकर सामाजिक कार्य करना सिखाया जाता है। संस्था के प्राचार्य डॉ.के. पी.चौरसिया ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक मंच है जिसके द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रतिभाओं को उभारने तथा निखारने का कार्य किया जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने काव्यपाठ,नृत्य, संगीत, गायन आदि विभिन्न मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिसमें अंचल विश्वकर्मा, शिवनंदनी, नेहा, पलक , अमन कुमार, रोहित, खुशी की प्रस्तुतियां सराही गईं। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

जिसमें अंचल, पलक, खुशी को गायन में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान अवनीश कुमार, विकास ,अंजलि को दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार निबंध प्रतियोगिता में पलक,श्वेता,खुशी को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान मिला

उन्हें मेडल एवं शील्ड दे कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डा.पुष्पा पाण्डेय ने किया इस दौरान डॉ.निलाम्बुज सिंह डॉ.इंद्रजीत सिंह .श्री नारायण त्रिपाठी. सत्येंद्र बहादुर सिंह ,संजय सिंह,रोली सिंह, डॉ. अरुण कुमार नायक ,पुष्पा मिश्रा ,नसीमा बानो ,सौम्या मौर्य सहित तीनों इकाइयों के स्वयंसेवक सेविकाएं मौजूद रहे।

*गाजीपुर हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले सपा सांसद पप्पू निषाद*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

खजनी गोरखपुर।महाकुंभ स्नान से अपने घर लौट रहे क्षेत्र के हरदीचक गांव के 9 लोगों की बीते 31 जनवरी को गाजीपुर के नंदगंज इलाके में हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के एक महीने से भी अधिक समय बीतने के बाद भी मृतकों के स्वजनों कोई शासकीय मदद नहीं मिली है। आज अपराह्न गांव में पहुंचे क्षेत्रीय सांसद लक्ष्मी नारायण उर्फ पप्पू निषाद ने

सभी मृतकों के स्वजनों से मिलकर उन्हें धैर्य बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया। हादसे के दौरान देवदूत बनकर सभी गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल ले जाने वाली और सूचना देने वाली गांव की बहादुर बिटिया हाईस्कूल की छात्रा अंशिका सिंह के पिता अमर सिंह की भी मौत हो गई थी। बिटिया की बहादुरी की सराहना करते हुए सपा सांसद ने बताया कि वह सपा मुखिया एवं सांसद अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़ित परिवारों से मिलने आए हैं। उन्होंने बिटिया की पढ़ाई का पूरा खर्च देने का वचन देते हुए आर्थिक सहयोग भी किया

बता दें कि बीते 31 जनवरी को गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में हुए महाकुंभ स्नान से लौट रहे दर्दनाक सड़क हादसे में खजनी तहसील क्षेत्र के बांसगांव थाने के हरदीचक गांव के निवासी 1.अमर सिंह 45वर्ष 2.नित्या सिंह 5 वर्ष 3.सुधा चौरसिया 55 वर्ष 4.सुरेंद्र गुप्ता (54) 5.लीलावती 40 वर्ष 6.श्यामसुंदर (45) 7. पुष्पा देवी उर्फ स्नेहलता 40 वर्ष 8. गुलाबी देवी (45) 9. शुभावती देवी (52) कुल 9 लोग मारे गए थे।

हादसे तथा पोस्टमार्टम के बाद 2 फरवरी को शवों के मिलने पर स्वजनों ने संबंधियों और ग्रामवासियों के साथ मिलकर खजनी माल्हनपार मार्ग पर बैठ कर मुआवजे के लिए धरना प्रदर्शन भी किया था। मौके पर पहुंचे तत्कालीन उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह, एडीएम प्रशासन पुरूषोत्तम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी एवं बांसगांव थानाध्यक्ष ने शासकीय मदद का आश्वासन दिया था, किंतु घटना के महीने भर बाद भी अभी तक किसी ने भी आश्रितों की सुधि नहीं ली।

सपा नेता के आज गांव में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार तथा शासन द्वारा मृतक आश्रितों को कोई मदद नहीं मिलने पर रोष जताया। इस दौरान सपा नेता प्रह्लाद यादव, हरी यादव, सुनील यादव, इंद्रजीत सिंह,

रूपावती बेलदार,साहब सिंह, इंद्रेश यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*होली पर सीएम योगी की नरसिंह शोभायात्रा: रूट के घरों का पुलिस ने किया वेरिफिकेशन*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परंपरागत नरसिंह शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। शोभायात्रा के रूट पर आने वाले घरों का पुलिस द्वारा डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन किया जा रहा है। होली के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह घंटाघर से निकलने वाली नरसिंह शोभायात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा गोरखपुर के विभिन्न इलाकों से होते हुए निकलेगी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

पुलिस ने लिए आधार कार्ड और किरायेदारों की जानकारी

मंगलवार को तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घासी कटरा में पुलिस ने घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों की संख्या, उनके आधार कार्ड और किराएदारों की जानकारी जुटाई। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से यह भी पूछा कि होली के दिन घर में कितने लोग मौजूद रहेंगे।

पूरे रूट पर सघन जांच

पुलिस प्रशासन शोभायात्रा के पूरे रूट पर हर घर का वेरिफिकेशन कर रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी है। प्रशासन का कहना है कि शोभायात्रा को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

कशमकश भरे बैडमिंटन फाइनल के साथ हुआ डेलीगेसी की प्रतियोगिता का समापन
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर। डेलीगेसी द्वारा आयोजित विस्तृत प्रतियोगिता श्रृंखला के तहत आज दसवें दिन 208 छात्र - छात्राओं के प्रतिभाग के साथ बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। ध्यातव्य है कि इस प्रतियोगिता में कुल ढाई हजार से भी अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया था और एक दर्जन से अधिक संयोजकों ने इन प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में अपना योगदान दिया।

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में हीरक जयंती समारोह के तत्वाधान में चल रही कार्यक्रमों के विस्तृत श्रृंखला में आज 5 मार्च को सेंट्रल जोन डेलीगेसी में बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता को डेलीगेसी उपाध्यक्ष प्रो शिखा सिंह और सचिव आमोद कुमार राय ने बताया कि दस दिनों तक चली वृहद प्रतियोगिताओं के पश्चात आज बैडमिंटन के फाइनल के मुकाबले के बाद समापन हुआ।

अमित और उनके तीन सहयोगियों ने इन सारी प्रतियोगीता को संपन्न किया। प्रतिभागियों के अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के कारण यह प्रतियोगिता दो दिन तक चली। देर शाम तक लीग चरण के बाद सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले का परिणाम प्राप्त हुआ। डबल्स बालिका वर्ग में शालिनी गिरी और कृति एम ए प्रथम वर्ष, प्रतिभा मिश्र और मोहिनी सिंह क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में एकल कुशाग्र मिश्र एम् ए प्रथम, अभिषेक सिंग द्वितीय एम बी ए और प्रकाश गौड़ तृतीय स्थान पर जीते। डबल में अखिलेंद्र सिंह, कुशाग्र मिश्र एम् ए अंग्रेजी प्रथम में और द्वितीय स्थान पर सचिन निषाद और निखिल चौरसिया प्राप्त किया।

उपाध्यक्ष प्रो शिखा सिंह ने सभी के प्रति अपना हार्दिक आभार प्रकट किया।

सेवार्थ विद्यार्थी के अंतर्गत अभाविप ने लगाया स्वास्थ्य जाँच शिविर, 239 विद्यार्थियों का हुआ रक्त गट परीक्षण
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5


गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सेवार्थ विद्यार्थी गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को दिग्विजय नाथ पी. जी. कॉलेज में स्वास्थ्य एवं रक्त गट परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच किया गया और 239 विद्यार्थियों का रक्त गट परिक्षण किया गया तथा उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा आवश्यक परामर्श भी दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सेवार्थ विद्यार्थी के राष्ट्रीय संयोजक भवानी शंकर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद न केवल शैक्षिक और राष्ट्रवादी गतिविधियों में सक्रिय है, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। सेवार्थ विद्यार्थी गतिविधि के अंतर्गत अभाविप का कार्यकर्ता अपनी शैक्षिक जिम्मेदारी के साथ ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का भी अंतर्मन से निर्वहन करता है। संगठन विभिन्न सामाजिक गतिविधियों जैसे रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण अभियान, स्वच्छता अभियान, आपदा राहत कार्य, शिक्षा सहायता कार्यक्रम आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को समाज सेवा से जोड़ता है। इस तरह के कार्यों से विद्यार्थियों में नि:स्वार्थ सेवा, संवेदनशीलता, नेतृत्व और सहयोग की भावना विकसित होती है। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में विद्यार्थियों को न केवल स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी गई, बल्कि उन्हें समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का भी एहसास कराया गया। इन आयोजनों से विद्यार्थी अपने बौद्धिक, शारीरिक और नैतिक विकास के साथ-साथ समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भी समझते हैं।

अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि अभाविप का लक्ष्य है कि विद्यार्थी केवल अकादमिक रूप से ही नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक रूप से भी मजबूत बनें, ताकि वे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। अभाविप का मानना है कि विद्यार्थी केवल पुस्तक ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को पहचानें और सक्रिय भागीदारी निभाएँ। परिषद इसी उद्देश्य से सतत रूप से कार्य कर रही है और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देती रहेगी।

अभाविप दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा आयोजित रक्त गट परीक्षण शिविर में परिसर के अधिकतर विद्यार्थियों ने सहभाग किया, जो समाज के जरूरतमंद लोगों के सहयोग हेतु सदैव सक्रिय रहेंगे। परिषद समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु प्रयासरत है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से महानगर अध्यक्ष डॉ० विवेक शाही, SFD संयोजक आलोक गुप्ता, विभाग संगठन मंत्री राजवर्धन, महानगर उपाध्यक्ष डॉ० अर्चना सिंह, महानगर मंत्री शुभम गोविंद राव, नगर अध्यक्ष डॉ० जितेंद्र पांडेय, महानगर सह-मंत्री अभिषेक मौर्या, महाविद्यालय इकाई मंत्री अनुराग मिश्रा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कड़ी मेहनत ही विद्यार्थियों की सफलता का राज: प्रदीप
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

खजनी गोरखपुर।यूं तो किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए हमें लगन के साथ कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है। किंतु शिक्षा क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता, कड़ी मेहनत ही विद्यार्थियों की सफलता का राज है। बच्चे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करेंगे तो सफलता उन्हें जरूर मिलेगी। जब आप लगन और ईमानदारी से मेहनत करते हैं तो आपके सफल होने का मौका बढ़ जाता है।

उक्त बातें यू. एस. सेंट्रल एकेडमी सिकरीगंज के निदेशक प्रदीप जायसवाल ने कही। वे विद्यालय के वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

प्रबंधक प्रेमचंद जायसवाल ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को भारतीय संस्कारों से ओत प्रोत शिक्षा ग्रहण कराए। जिससे बच्चे आगे बढ़ कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम में पार्थ तिवारी, शशि यादव, शिवालिका उपाध्याय, आराध्या यादव, शिवांश दुबे, आदविक सिंह, एरिका रावत, माही त्रिपाठी, मृत्युंजय, भार्गवी सिंह, दिवांश पाठक सहित अन्य मेधावी विद्यार्थियों को बेहतर अंक पाने पर शील्ड पुरस्कार प्रगति कार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व मां सरस्वती की पूजा और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान प्रधानाचार्य एस.सी. संतारा, शिक्षक आकाश जायसवाल, सतीश यादव, जिलाजीत यादव, अजय यादव, नीरज, अनूप शर्मा, गार्गी तिवारी, ज्योति तिवारी, सुशीला, रानी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दसवीं आल इंडिया ट्वेन्टी ट्वेन्टी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता -2025
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5


गोरखपुर 4मार्च / लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त दसवें आल इण्डिया ट्वेन्टी ट्वेन्टी प्राईज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगितामें आज रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आज ग्रुप ए के मैच में हरियाणा ने डी ए एस सी बी दिल्ली को रोमांचक मैच में 1 रन से हरा दिया ।

पुल - ए के अन्तर्गत पहले मैच में डी ए एस सी बी दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 5 विकेट खोकर 161 रन का स्कोर बनाया । हरियाणा की ओर से प्रणव राजवंशी ने 65 रन गोविंद राठौर ने 35 रन तथा रोहन ने नाबाद 22 रन बनाए ।

डी ए एस सी बी दिल्ली की ओर से आदित्य ने 2 विकेट तथा सार्थक एवं विवेक ने 1 -1 विकेट प्राप्त किया ।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डी ए एस सी बी दिल्ली की टीम 160 रन रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई । दिल्ली की ओर से सार्थक ने 68 रन शलभ ने नाबाद 44 रन बनाए ।

अमन और योगेश ने 1 -1 विकेट प्राप्त किया ।

मैच से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त डॉक्टर महेंद्र हरबोला ने किया ।इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरियाणा के प्रणव राजवंशी को डॉक्टर सुधीर कुमार ने प्रदान किया ।

ग्रुप ए के दूसरे मैच में इंदौर ने लखनऊ को रोमांचक मैच में 2 रन से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में परवेश कर लिया । मैच में टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया । इंदौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 1118 रन बनाए , इंदौर की ओर से हनन रिजवान ने शानदार 56 रन बनाए तथा निखिल ने 12 रन का योगदान दिया ।

लखनऊ की ओर से हसन अख्तर एवं विप्राज निगम ने 3- 3 प्राप्त किया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। लखनऊ की ओर से करण सिंह ने 32 रन तथा कुलदीप ने 22 रन बनाए ।

इंदौर की ओर से विजय यादव ने 2 विकेट ,विकेक ,प्रथम एवं मार्कण्डेय ने 1 -1 विकेट प्राप्त किया ।

ग्रुप ए से इंदौर एवं लखनऊ ने सेमीफाइनल में परवेश कर लिया हैं। इससे पहले मैच का सुभारंभ डॉक्टर महेंद्र हरबोला ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया ।इस मैच का योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हनन रिजवान को डॉक्टर एम पी सिंह ने प्रदान किया ।

मैच के दौरान दर्शक के रूप में संतोष त्रिपाठी, मनीष सिंह, अभिषेक यादव, डब्बू शुक्ल , अनूप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, शादाब, जवाहर, अरविंद यादव, अश्विनी, वावला, अजय दूबे, अनस , शफीक अहमद सिद्दीकी, डाक्टर मनव्वर , विनोद पाठक, गणेश श्रीवास्तव, अस्मित , संजय, अरविंद कुमार , संजय,, संजय नायक, हसन नदीम ,अजय दूबे, रविन्द्र चौहान, , विनोद पाठक,के के बघेल , विजय मिश्रा, ,पंकज मिश्रा , प्रेम, अमित सिंह, कमलेश , सर्वेश श्रीवास्तव , अजय मल्ल, राजेश कुमार मिश्र, डाक्टर इब्राहिम , सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

आज का मैच -