/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर डी पी आर ओ एवं उनकी टीम को राज्य स्तर से किया गया पुरस्कृत एवं सम्मानित Gorakhpur
स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर डी पी आर ओ एवं उनकी टीम को राज्य स्तर से किया गया पुरस्कृत एवं सम्मानित
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू योजना अंतर्गत दिनांक 3 मार्च 2025 को प्रदेश स्तर पर दयाल गेटवे होटल गोमती नगर लखनऊ में आयोजित प्रदर्शनी में जनपद गोरखपुर के ओडीएफ प्लस मॉडल गांव से संबंधित उत्कृष्ट एवं अच्छी प्रथाओं के प्रदर्शन हेतु जनपद गोरखपुर के जिला पंचायत राज्य अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बच्चा सिंह ग्राम प्रधान हरपुर विकासखंड सहजनवा श्री मदन मुरारी को श्री राजेश त्यागी निदेशक, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण श्री राजकुमार तथा उपनिदेशक पंचायत/ नोडल ऑफिसर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लखनऊ उत्तर प्रदेश श्री राघवेंद्र प्रताप द्विवेदी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

ज्ञातव्य यह पुरस्कार जनपद गोरखपुर में ओ डी एफ प्लस गांव में ओडीएफ की स्थिति को बरकरार रखने सामुदायिक शौचालयों के संचालन में मॉनिटरिंग किए जाने तथा सफाई कर्मचारियों के माध्यम से सफाई व्यवस्था लागू किए जाने साथ ही प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के संचालन तथा बायोगैस प्लांट के निर्माण एवं उसके सदुपयोग साथ ही पंचायत राज विभाग के कार्य सफाई कर्मचारियों के माध्यम से अप्रयुक्त प्लास्टिक को एकत्रित करके प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट तक पहुंचाया जाना एवं कार्यालय में अभिलेखों के उचित रखरखाव से संबंधित पुरस्कार प्रदान किए गए है।

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने किया बाल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर । शहर के गैस गोदाम गली स्थित एवरग्रीन वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को आयोजित बाल स्वास्थ्य मेले ने बच्चों, शिक्षकों और उनके अभिभावकों को स्वस्थ तन के साथ स्वस्थ मन का भी संदेश दिया । इस मौके पर डेढ़ हजार बच्चों में हर प्रकार की बीमारियों की स्क्रिनिंग कर निःशुल्क दवाएं दी गईं। करीब सा सौ बच्चों के दांतों की जांच की गई। बच्चों के मनोचिकित्सकीय परीक्षण के साथ साथ खेलों का भी आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने किया।

आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने कहा कि विकसित भारत की नीव स्वस्थ बचपन में ही निहित है। इस दिशा में बाल स्वास्थ्य मेले की भूमिका अहम है। मेले के जरिये जिन बच्चों में बीमारियों की पहचान होती है, उन्हें शीघ्र इलाज और देखभाल से न केवल उनकी सुरक्षा होती है, बल्कि राष्ट्र और समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। इस प्रकार के मेले का आयोजन करने वाली संस्था और सहयोगी बधाई के पात्र हैं। आयोजन में बतौर विशिष्ट अतिथि प्रदेश के व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्प दंत जैन, पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर कुमार जायसवाल, बृजेश मणि मिश्रा और सोनिका खरवार शामिल हुईं एवं मेले को संबोधित किया।

मेले का आयोजन स्वयंसेवी संस्था सेफ सोसाइटी ने स्वास्थ्य विभाग और देसाई फाउंडेशन की मदद से किया। इस मौके पर सेफ सोसाइटी के निदेशक विश्व वैभव शर्मा ने बताया कि संस्था बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुपोषण और बेहतर जीवन के लिए कृत संकल्पित है। इसी क्रम में स्वास्थ्य मेलों का भी आयोजन किया जा रहा है। मेले में बच्चों की विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य जांच कराने के साथ साथ उन्हें आयरन, कैल्शियम ,विटामिन और मौसमी बीमारियों से संबन्धित दवाएं भी वितरित की गईं।

बाल स्वास्थ्य मेले में सेहत की जांच और इलाज के साथ साथ विविध गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चो ने अपनी अद्भुत प्रतिभा से पोषण रैम्प वॉक , भजन प्रस्तुतीकरण ,नृत्य और बाल सहभागिता के नाटक मंचन की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों की तालियां बटोरीं। नाटक के जरिये मोबाइल की लत के दुष्परिणाम के बारे में खासतौर से संदेश दिया गया। मासिक धर्म सुरक्षा,कुपोषण से बचाव और सोशल मीडिया के दुरुपयोग जैसे विषयों पर भी प्रस्तुतियां हुईं।

मेले में आए जिला अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉक्टर अमित शाही ने सभी बच्चों को,अध्यापकों को और संस्था के लोगों को बच्चों में होने वाले मानसिक परिवर्तनों की पहचान और मानसिक बीमारियों के निदान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत वन स्टॉप सेंटर की प्रमुख पूनम सिंह ने बालिका सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बालिकाओं को जागरूक किया।गोरखपुर एंथम के गायक आशुतोष उपाध्याय ने भी अपनी प्रस्तुति दी ।

मेले में बाल एवं महिला सुरक्षा से संबन्धित सभी विभागो के द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी बच्चों तक पहुंचाने के लिए 1090 व 1098, वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पुष्टाहार जागरूकता के स्टॉल्स भी लगाए गये। इन स्टॉल्स के जरिये विभागीय प्रतिनिधियों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी दी। आयोजन में अभिषेक पाठक, मनोज श्रीवास्तव और आशीष त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा।

गोरखपुर की बेटी निहारिका को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्नेहिल आशीर्वाद – प्रतिभा
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर। भारत के गौरवशाली भविष्य की आधारशिला रखने वाले इंडिया इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर ( आईआईएसी ) के भव्य कोलोकियम में एक ऐतिहासिक क्षण तब साकार हुआ जब देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गोरखपुर की प्रतिभाशाली बेटी निहारिका से हाथ मिलाया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। यह केवल एक साधारण भेंट नहीं थी, बल्कि यह भारत के युवा प्रतिभाओं के सम्मान और स्वीकृति का एक गौरवशाली प्रतीक था। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आईआईएसी के चेयरमैन, सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हेमंत गुप्ता भी मंच पर उपस्थित थे, जिन्होंने देश में आर्बिट्रेशन और वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली को नई दिशा देने पर विचार साझा किए।

निहारिका: संकल्प, साधना और सफलता की त्रिवेणी

गोरखपुर की पावन धरा, जो साहित्य, शिक्षा, संस्कृति और अध्यात्म की अमूल्य धरोहर रही है, ने निहारिका जैसी मेधावी संतान को जन्म दिया, जिसने अपनी लगन, परिश्रम और ज्ञान के बल पर न केवल अपने परिवार और नगर बल्कि संपूर्ण देश का नाम रोशन किया है।

गोरखपुर के प्रतिष्ठित कार्मल गर्ल्स इंटर कॉलेज से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत, निहारिका ने अपनी अद्भुत मेधा और प्रखर बुद्धि के बल पर बीटेक (सिविल) की उपाधि जेएसएस नोएडा से प्राप्त की। सिविल इंजीनियरिंग, जो किसी भी राष्ट्र की अधोसंरचना और प्रगति की नींव होती है, उसमें उत्कृष्टता हासिल करना यह सिद्ध करता है कि निहारिका न केवल तकनीकी दक्षता में निपुण हैं, बल्कि उनके भीतर राष्ट्र निर्माण की भावना भी समाहित है। उनकी सोच, उनके विचार और उनके कार्य, समाज के विकास और प्रगति के प्रति उनकी गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

माता-पिता: निहारिका की सफलता के प्रेरणा स्तंभ

किसी भी व्यक्ति की सफलता के पीछे उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और उसके अभिभावकों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। निहारिका अपनी इस उपलब्धि का संपूर्ण श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं। उनके पिता, वरिष्ठ पत्रकार श्री पीपीएन उपाध्याय जी और माता श्रीमती सीमा उपाध्याय जी, उनके लिए केवल माता-पिता नहीं, बल्कि जीवन के मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी हैं।

श्री पीपीएन उपाध्याय जी, जिन्होंने पत्रकारिता जगत में निष्पक्षता, सत्यनिष्ठा और निर्भीकता के नए प्रतिमान स्थापित किए, उनके विचारों और सिद्धांतों ने निहारिका को न्याय और कर्तव्यपरायणता का पाठ पढ़ाया। वहीं, उनकी माता श्रीमती सीमा उपाध्याय जी ने उन्हें संस्कार, आत्मविश्वास और धैर्य का पाठ पढ़ाकर एक सशक्त और आत्मनिर्भर व्यक्तित्व प्रदान किया। माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षाओं का ही परिणाम है कि निहारिका आज देश के शीर्ष मंचों पर अपनी पहचान बना रही हैं।

गोरखपुर: एक ऐतिहासिक नगर, जो मेधा और मेधा-सृजन का केंद्र है

गोरखपुर केवल एक नगर नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, साहित्य, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण की संजीवनी भूमि है। यह वही भूमि है जिसने महात्मा बुद्ध को ज्ञान दिया, गोरखनाथ को तपस्या का स्थान दिया, फिराक गोरखपुरी को साहित्य में विशिष्ट पहचान दी और अनगिनत शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, समाजसेवियों और पत्रकारों को जन्म दिया।

इस पुण्यभूमि की माटी में जन्मी निहारिका ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर संकल्प अडिग हो और मार्गदर्शन सही हो, तो भारत के छोटे शहरों के युवा भी विश्व मंच पर अपनी चमक बिखेर सकते हैं। उपराष्ट्रपति द्वारा निहारिका से की गई भेंट इस बात का प्रमाण है कि देश की युवा शक्ति अब केवल परिधि में सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रही है।

गौरवमयी क्षण: जब उपराष्ट्रपति ने निहारिका को सराहा

यह क्षण केवल निहारिका के लिए ही नहीं, बल्कि गोरखपुर और संपूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए गौरवशाली था, जब देश के उपराष्ट्रपति ने उनके कार्यों को मान्यता दी। इस भेंट ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी क्षेत्र, परिवार, वर्ग या परिस्थिति की मोहताज नहीं होती। जिनमें आत्मविश्वास, मेहनत और ईमानदारी होती है, वे अपनी पहचान स्वयं बना लेते हैं।

निहारिका का भविष्य: संभावनाओं का असीम विस्तार

यह उपलब्धि निहारिका के लिए मात्र एक पड़ाव नहीं, बल्कि एक नए युग की शुरुआत है। उनके ज्ञान, दृष्टिकोण और नवोन्मेषी सोच ने यह सिद्ध कर दिया कि वे आने वाले समय में राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम हैं। तकनीकी दक्षता के साथ-साथ उनकी नेतृत्व क्षमता और विचारशीलता उन्हें वैश्विक स्तर पर भी प्रतिष्ठा दिलाएगी।

युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत

निहारिका की यह सफलता संपूर्ण गोरखपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। यह संदेश देती है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मार्गदर्शन सही मिले, तो कोई भी कठिनाई सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकती। उनकी यह उपलब्धि यह दर्शाती है कि सच्ची लगन और आत्मविश्वास के साथ कोई भी व्यक्ति असाधारण ऊँचाइयों तक पहुँच सकता है।

निहारिका को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ

निहारिका की यह सफलता केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि एक संकेत है भारत की नारी शक्ति के उत्थान का, एक प्रतीक है भारतीय युवाओं की सृजनात्मक क्षमता का और एक प्रेरणा है उन सभी के लिए, जो अपने सपनों को साकार करने के लिए तत्पर हैं।

*मनबढ़ युवक ने चाकू की नोंक पर भरी युवती की मांग*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5


खजनी गोरखपुर।।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती को घर में अकेली पाकर देर रात उसके घर में घुसे मनबढ़ युवक ने पहले जबरन दुराचार का प्रयास किया, युवती के विरोध करने पर चाकू निकाल कर उसके गले पर रखकर युवक ने युवती की मांग में सिंदूर लगा दिया। साथ ही धमकी दी कि यदि युवती के मां-बाप ने बात नहीं मानी तो सभी को जान से मार देगा।

सनसनी खेज वारदात खजनी थाने से 5 किमी दूर दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थित गांव में बीती रात लगभग 11 बजे के बाद हुई।

मिली जानकारी के अनुसार

बीएससी करने के बाद नेट की तैयारी करती है, घटना के दौरान वह अपने घर में अकेली थी परिवार के लोग एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस बीच

मौका देख कर गांव के निवासी सिरफिरे आशिक मनबढ़ युवक ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद युवती और परिवार के लोग गहरे सदमे में, परिवारजनों के द्वारा इसकी सूचना खजनी पुलिस को दी गई।

इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि इस गंभीर घटना की शिकायत मिली है केस दर्ज करने तथा कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

*कड़ी मेहनत होती है सफलता का राज : प्रदीप*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

खजनी गोरखपुर।किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी होता है। शिक्षा क्षेत्र में भी सफलता पाने के लिए किसी भी प्रकार का शॉर्टकट नहीं होता है।

अगर कड़ी मेहनत करेंगे तभी सफलता प्राप्त करेंगे। आप जितनी ईमानदारी से मेहनत करते हैं उतना ही अधिक आपके के सफल होने के मौका बढ़ जाता हैं।

उक्त बातें यू एस सेंट्रल एकेडमी सिकरीगंज के निदेशक प्रदीप जायसवाल ने कही। वह विद्यालय में आयोजित वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

प्रबंधक प्रेम चंद जायसवाल ने कहा कि शिक्षक बच्चों को भारतीय संस्कार से ओत प्रोत शिक्षा ग्रहण कराए। जिससे बच्चे आगे बढ़ कर देश प्रदेश का नाम रोशन करे।

कार्यक्रम के दौरान पार्थ तिवारी, शशि यादव, शिवालिका उपाध्याय, आराध्या यादव, शिवांश दुबे, आदविक सिंह, एरिका रावत, माही त्रिपाठी, मृत्युंजय, भार्गवी सिंह, दिवांश पाठक, सहित अन्य छात्र छात्राओं को बेहतर अंक पाने के लिए शील्ड पुरस्कार प्रगति कार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य एस सी संतरा, आकाश जायसवाल, सतीश यादव, जिलाजीत यादव,अजय यादव, नीरज, अनूप शर्मा, गार्गी तिवारी, ज्योति तिवारी, सुशीला, रानी जायसवाल, सहित अभिभावक आदि लोग उपस्थित थे।

*एमजीयूजी में होगी विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट-2025 प्रतियोगिता*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर, 3 मार्च। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 प्रतियोगिता’ का आयोजन 10 मार्च से 17 मार्च के मध्य कराया जाएगा। इस प्रतियोगिता में गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर और कुशीनगर के युवा और विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए एमजीयूजी के उप कुलसचिव (प्रशासन) श्रीकांत ने बताया कि ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 प्रतियोगिता’ में 1 फरवरी 2025 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले से लेकर 25 वर्ष तक आयु के सभी युवा, विद्यालयों, महाविद्यालयों, शैक्षिक संस्थानों के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकेंगे। सर्वप्रथम इच्छुक युवा को विषय ‘विकसित भारत’ पर स्वयं के वक्तव्य का एक मिनट का रिकॉर्ड विडियो बनाकर को मेरा युवा भारत पोर्टल (MyBharat portal) पर अपलोड करना होगा। निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से मंडल स्तरीय प्रतियोगता में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा विश्वविद्यालय में जनपद कुशीनगर, महाराजगंज, संकबीर नगर एवं गोरखपुर के प्रत्येक जनपद से 150 युवाओं को मंडल स्तरीय प्रतियोगता में प्रतिभाग करने के अवसर दिया जाएगा।

मंडल स्तरीय प्रतियोगता में विषय ‘एक राष्ट्र, एक मतदान’ विषय पर युवाओं को तीनमिनट का वक्तव्य देने का समय दिया जाएगा तथा मंडल स्तर प्रतियोगिता से 10 विजेता प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं तीन राज्य स्तरीय विजेताओं को राष्ट्रीय स्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट संसद भवन नई दिल्ली में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में MyBharat portal पर पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 9 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए mybharat.gov.in पर जाकर देख सकते है। इस प्रतियोगिता के आयोजन कराने का अवसर प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.सुरिंदर सिंह एवं कुलसचिव डॉ.प्रदीप कुमार राव ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।

टी बी मुक्त भारत अभियान मे रेडक्रास की अहम भूमिका:आनंदी बेन पटेल
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर। टी बी मुक्त भारत अभियान मे प्रबुद्ध वर्ग की नैतिक जिम्मेदारी तो है ही वहीं इस लोक कल्याण कार्य मे रेडक्रास की अहम जिम्मेदारी है।महा. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एनेक्सी सभागार मे रेडक्रास गोरखपुर के तत्वाधान मे 200 क्षय रोग पीड़ितों मरीजों को पोषण पोटली वितरण एवं प्रबुद्ध वर्ग से संवाद कार्यक्रम सम्बोधित करते उन्होंने कही।

उन्होंने नशा मुक्ति अभियान के साथ ही टी बी मुक्त अभियान को और प्रभावी ढंग से आम जनता में जागरुकता पैदा करे,शत प्रतिशत गोद लिए जाने के बाबत उन्होंने आह्वान किया।

राज्यपाल ने 200 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की टी बी मरीजों गोद लेने वाले 11 लोगों सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

महासचिव डॉ हेमा बिन्दु नायक ने रेडक्रास के दायित्व के बाबत विस्तार से चर्चा कर रेडक्रास वॉलंटियर्स का उत्साहवर्धन किया। सचिव अजय प्रताप सिंह ने रेडक्रास गोरखपुर की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया एवं भविष्य की योजनाओं के राज्यपाल महोदया बिंदु वार प्रस्तुत की गयी,उपसभापति राज्य शाखा अखिलेन्द्र शाही ने आभार प्रकट कर सभी धन्यवाद ज्ञापित किया।

गोरखपुर रेडक्रॉस के सभापति शिवेन्द्र विक्रम सिंह ने महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी ने किया।रेडक्रास की तरफ 51 सेट पुस्तक बच्चों के लिए राज्यपाल को संरक्षक सदस्य राम जन्म सिंह भेट किया।महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रेडक्रॉस के रक्तदान प्रभारी ज्ञानेन्द्र ओझा सहित 5 अन्य को उनके टी बी मुक्त अभियान, रक्तदान आदि सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया।

कार्यक्रम में रेडक्रास के पदाधिकारी विशाल जायसवाल, नागेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना, डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ अवधेश शुक्ल, डॉ प्रियंका यादव, ज्ञानेन्द्र ओझा, संगीता राय, लक्ष्मी प्रजापति, आदित्य निगम इमरान एहसान डॉ राकेश कुमार उमेश चौधरी, राकेश सिंह सहित भारी तादात मे रेडक्रास वॉलंटियर उपस्थित रहे।

*हीरक जयंती समारोह के अन्तर्गत आयोजित डिस्ट्रिक्ट कनेक्ट आउटरीच कार्यक्रम*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर। सांस्कृतिक, साहित्यिक तथा खेलकूद संबंधी प्रतियोगिताओं में गोरखपुर, देवरिया तथा कुशीनगर जनपद के लगभग सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। तीनों जनपदों से कुल 32000 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया, जिसमें लगभग 4000 प्रतिभागी जनपद स्तर के लिए चयनित हुए। अंतिम निर्णायक स्तर की प्रतियोगिता विश्वविद्यालय में आयोजित की गई।

कुल 619 छात्र-छात्राएं विजयी घोषित, महामहिम के हाथों सम्मानित हुए 200 से अधिक विजेता प्रतिभागी

विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित तीनों जनपद के प्रतिभागियों के बीच निर्णायक प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं के कुल 619 छात्र छात्राओं को विजयी घोषित किया गया। इन विजेता प्रतिभागियों में से 200 से अधिक को कुलाधिपति एवं राज्यपाल उ. प्र. महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल के हाथों मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

*विधिक साक्षरता शिविर में जिला जज ने जागरूक किया*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

खजनी गोरखपुर।।विधिक साक्षरता में "विधान से समाधान" कार्यक्रम के तहत महिलाओं के हितों की रक्षा हेतु तहसील स्तरीय आयोजन खजनी ब्लॉक में किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2024-2025 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी ने महिला हितों की रक्षा हेतु महिलाओं के कानूनी अधिकारों एवं कार्य स्थलों पर उनके लैगिंग उत्पीड़न निवारण, प्रिवेंशन ऑफ सैक्सुअल हैरेसमेंट (पाॅश एक्ट) घरेलू हिंसा एवं लिंग चयन और लिंग निर्धारण के निषेध (पीसीपीएनडीटी एक्ट) की विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों को जागरुक किया। साथ ही लैंगिक समानता हेतु प्रावधानों के प्रचार प्रसार एवं थर्ड जेंडर के मौलिक अधिकारों, आपदा पीड़ितों के अधिकार एवं समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976 के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण से सम्बन्धित कानूनों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें विस्तृत जानकारियां दीं। महिला स्वच्छता व सेनेटरी नैपकिन से सम्बन्धित विषयों पर मुखर अभिव्यक्ति और जन जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।महिलाओं को विभिन्न अपराधों के मामलों में निवारण हेतु स्थानीय सक्षम अधिकारियों से संपर्क करने के संबंध में जागरूक करना। महिलाओं को उनकी शिकायतों के निवारण के लिए उपलब्ध विभिन्न चैनलों एनसीडब्ल्यू, नालसा,पुलिस,कार्यपालिका, न्यायपालिका और गैर सरकारी संगठनों से संपर्क करने और उनका उपयोग करने की प्रक्रिया समझाते हुए भारतीय संविधान और फैक्ट्री अधिनियम, 1948 के तहत महिलाओं के लिए समान काम के लिए समान वेतन। महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे एसिड हमला, बलात्कार, अपहरण में आईपीसी के तहत किसी भी प्रकार के यौन हमले, मानव तस्करी, क्रूरता, भ्रूण हत्या, दहेज अधिनियम के तहत दहेज उत्पीड़न आदि अपराधों के अन्तर्गत यदि किसी महिला के अधिकार का उल्लंघन होता है तो वह किन अधिकारियों से संपर्क करें, तथा महिला सशक्तिकरण के संबंध में जानकारियां दी गईं।

कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी प्रतिभागियोें को नालसा थीम सान्ग ‘‘एक मूठ्ठी आसमां पर ह्क हमारा भी तो है‘‘ सुना कर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही सहायता या जानकारी के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर-15100 पर कॉल कर तत्काल सहायता और जानकारी प्राप्त करने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित एलएसएमएस पोर्टल के माध्यम से और रामानंद द्वारा संचालित हेल्प सेंटर दिनांक 08 मार्च 2025 को जनपद गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया गया।

शिविर में अपर जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विकास सिंह तहसीलदार नरेन्द्र कुमार खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुक्ल ने भी संबोधित किया।

एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर में ग्राम पंचायतों की महिलाएं, ब्लॉक और तहसील खजनी के कर्मचारियों सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*580 दुकानों के लिए 15342 आवेदन ,9146 व्यक्तियों ने किया आवेदन,6 मार्च को 2:00 बजे से होगा ई लाटरी*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

एक व्यक्ति को सिर्फ दो दुकान किया जायेगा आवंटित

गोरखपुर । आबकारी नीति 2025 26 के लिए 6 मार्च को ई लॉटरी की व्यवस्था सुचारू रूप से पूरे प्रदेश में संचालित हो सके एसीएस मुख्यमंत्री एसपी गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश सहित जिले में मौजूद एडीजी जोन ,डीआईजी रेंज, मंडलायुक्त, डीएम,एसएसपी सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने जनपद में 6 मार्च को ई लाटरी द्वारा शराब की दुकानों को ई लाटरी द्वारा आवंटित किया जाएगा कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संसाधनों का व्यवस्था कर लिया जाए जिससे ई लाटरी में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके। गोरखपुर मंडलायुक्त सभागार में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल अपर आयुक्त प्रशासन कुंवर बहादुर सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को एसीएस मुख्यमंत्री एसपी गोयल ने कहा कि आबकारी नीति 2025 26 के लिए प्रदेश में 55000 करोड़ रुपए राजस्व निर्धारित किए गए हैं एक व्यक्ति को पूरे प्रदेश में सिर्फ दो दुकान ई लाटरी द्वारा दिया जाएगा।गोरखपुर में शराब की 580 दुकानों के लिए 15342 लोगों ने आवेदन किया है।देसी, कंपोजिट और मॉडल शाप पर सिंगल से लेकर 190 से अधिक आवेदन पड़े हैं। कालेसर मॉडल शाप 100, वहीं कौड़ीराम और सिघाड़िया मॉडल शॉप की दुकानों पर 9-9 आवेदन पड़े हैं। वहीं देसी शराब की दुकानों के लिए सर्वाधिक 160 आवेदन धूसड़ चौराहा पर पड़ा है। बधनी चौराहा पर 87, बरगदही में 67, बोक्टा में 83, दौलतपुर में 101, गाहासाड़ में 104, जंगल डुमरी नंबर 2 पर 137, कालेसर में 135, कटघर चौराहा 123, रामपुर 103, गायघाट में 107 आवेदन पड़े हैं। वहीं कंपोजिट दुकानों में सर्वाधिक 190 आवेदन तरकुलहा रोड पर है। वहीं कौआ बाग पुलिस चौकी के पास की दुकान पर 169, कैम्पियरगंज 113, चौरहिया गोला 118, जंगल रामलखना 126, मल्हनपार 107, रेलवे स्टेशन 105, राप्तीनगर स्पोर्टस कालेज 124, सहजनवां 140, सिकरीगंज 127 और दुर्गाबाड़ी की दुकान पर 109 लोगों ने आवेदन किया है। जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर ने बताया कि गोरखपुर में कुल 580 दुकानों के लिए 15342 आवेदनों के बीच लाटरी प्रक्रिया 6 मार्च को दिन में 2 से 3.45 बजे के बीच पूरी होनी है।

580 दुकानों के लिए 15342 आवेदन आए हैं। वैसे तो आवेदन 15342 आए हैं, लेकिन आवेदन करने वालों की कुल संख्या 9146 है।गोरखपुर में देसी की 322 दुकानों के लिए 8191, कंपोजिट के 211 दुकानों के लिए 6540, मॉडल शॉप के 13 दुकानों के लिए 547 और भांग की 14 दुकानों के लिए 64 लोगों ने आवेदन किया है।