/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद महुआ माजी का आज होगी सर्जरी ,उनकी हाथ और पसली क़ी हड्डी टूटी है Jharkhand
दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद महुआ माजी का आज होगी सर्जरी ,उनकी हाथ और पसली क़ी हड्डी टूटी है


महाकुंभ में स्नान कर रांची लौट रहीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी बुधवार को सड़क हादसे में घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के 340 बजे जब उनकी कार लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव के पास एनएच-75 से गुजर रही थी, उसी दौरान चालक को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई।

 घायल सांसद समेत परिवार के अन्य सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया। लातेहार में इलाज के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया। वह आर्किड में इलाजरत हैं।

ऑर्किड अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार, सांसद के हाथ में रेडियस फ्रेक्चर है। छाती की हड्डी टूटी है और उसमें हवा भर गई है। ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि वह खतरे से बाहर हैं। आज उनका ऑपरेशन किया जाएगा।

प्रेमी जोड़े की अस्पताल में शादी, जहर खाने के बाद परिवार ने मानी प्रेमिका की बात


प्रेम का कोई जगह या कोई स्थान नहीं होता। बात जब दिवानगी की हो तो रिकार्ड भी बन जाते हैं। ऐसा का एक प्रेम विवाह का रिकार्ड एसएनएमएमसीएच अस्पताल में बुधवार को बना। अक्सर प्रेम विवाह के लिए प्रेमी जोड़ा मंदिर या काेर्ट मैरिज के लिए जाते हैं।लेकिन अस्पताल में शादी का नया रिकॉर्ड बना। 

कुमारधुबी के प्रेमी प्रेमिका के वियोग में जहर खाकर एसएनएमएमसीएच के प्वाइजनिंग वार्ड में भर्ती हो गया। प्रेमिका को जब जानकारी मिली, तो भागते हुए वह भी बुधवार की दाेपहर में अस्पताल पहुंची। वार्ड में भर्ती प्रेमी के पास पहुंची, साथ में सिंदूर लाई थी, इसके बाद प्रेमी से अपनी मांग भरवा ली। दोनों ने जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें भी खा ली। अस्पताल में इस शादी की चर्चा हाेती रही।

अस्पताल में माैजूद काफी संख्या में मरीज, उनकी स्वजन और चिकित्सक-कर्मचारी इस अनाेखी शादी के गवाह बन गये। शादी को लाेगाें ने मोबाइल में कैद किया, वीडियाे भी बनाई। अस्पताल में हर किसी की जुबान पर यही चर्चा रही कि पहली बार अस्पताल में प्रेमी-युगल का शादी हाेते देखा है।

दो वर्ष से चल रहा प्रेम प्रसंग

प्वाइजनिंग वार्ड में भर्ती कुमारधुबी का रहनेवाले आलोक और नेहा गुप्ता के बीच दाे वर्ष से प्रेम प्रसंग था। दाेनाें जोड़े एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। प्रेमी आलोक ने बताया कि उन्हाेंने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी थी। आलाेक ने बताया कि मेरे घरवाले शादी के लिए तैयार थे।

उन्होंन कहा कि उसी लड़की से शादी करा देंगे। लेकिन नेहा के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे। इससे काफी परेशान हो रहे थे। इस बीच नेहा का भाई लगातार धमकी देता था। वह लोग शादी के बिल्कुल खिलाफ थे। दाे दिन पहले नेहा के स्वजन उसे लेकर धनबाद शहर आ गए थे।

आलोक ने बताया कि नेहा के घरवालों को देखकर काफी दुख हो रहा था। इससे काफी बेचैन होने लगा था। इसके बाद आवेश में आकर जहर खा लिया। तबीयत खराब होने पर घरवालाें ने एसएनएमएमसीएच में लाकर भर्ती करा दिया। शादी के बाद लड़के व लड़की दोनों के स्वजन अस्पताल पहुंचे। दोनों के जिद के आगे स्वजन भी कुछ बोल नहीं पा रहे थे।

अस्पताल बना गवाह, होती रही चर्चा

प्रेमी युवक की शादी के अस्पताल गवाह बना। यहां के चिकित्सक-कर्मी व अन्य शादी देखते रहे। प्वाइजनिंग वार्ड से लेकर मेडिसिन व आइसीयू तक लोगों की भीड़ रही। हर कोई दोनों की कहानी बोल रहे थे। दोनों को युगल को देख रहे थे। बाहर निकले के बाद भी कई लोग पीछे-पीछे गए। इसके बाद दोनों से स्वजनों घर लेकर चले गए। इसके बाद अस्पताल में शादी की चर्चा होती रही।

महाकुंभ की भीड़ के कारण धनबाद से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें रद, यात्रियों की बढ़ी परेशानी


धनबाद:- महाकुंभ की भीड़ को लेकर एक मार्च तक ट्रेनें प्रभावित हैं। ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनों को रेलवे ने रद कर दिया है। ट्रेनें रद होने से परेशानी झेल रहे यात्रियों की दुश्वारियां मार्च के पहले सप्ताह में भी कम नहीं होंगी।

धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ एक्सप्रेस मंगलवार को नहीं चली। वापसी में जम्मूतवी से बुधवार को भी रद रहेगी।इसके बाद मार्च के पहले सप्ताह में भी दोनों ओर से दो-दो फेरे रद रहेंगे। कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक से चार मार्च तक नहीं रद रहेगी।

सियालदह-जम्मूतवी हमसफर भी मार्च के पहले सप्ताह में नहीं चलेगी।

मार्च में जम्मूतवी के स्लीपर में मात्र चार दिन मिलेंगे वेटिंग टिकट, 23 दिनों तक नो रूम

कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में 26 से 28 फरवरी तक नो रूम है। इसके बाद मार्च की शुरुआत में चार दिनों तक ट्रेन रद है। पांच से 31 मार्च के दौरान केवल नौ, 20, 30 व 31 मार्च को धनबाद से स्लीपर श्रेणी में वेटिंग लिस्ट टिकट की बुकिंग उपलब्ध है। अन्य 23 दिनों में नो रूम है। यानी 23 दिनों तक स्लीपर में टिकटों की बुकिंग भी मुश्किल है।

कुमारधुबी से बुक होंगे टिकट, पर वेटिंगलिस्ट 100 पार

स्लीपर में नो रूम हो जाने से धनबाद से जम्मूतवी एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग नहीं हो रही है। यात्री विकल्प के तौर पर कुमारधुबी से टिकट बुक कराकर धनबाद बोर्डिंग ले सकते हैं। पर कुमारधुबी से भी वेटिंगलिस्ट टिकट ही मिलेगा। वेटिंगलिस्ट 100 से 140 के बीच है।

 इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें

 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक से चार मार्च तक रद

 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस तीन से छह मार्च तक रद

 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस तीन मार्च को रद

 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी व पांच मार्च को रद

 03309 धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल एक व चार मार्च को रद

 03310 जम्मूतवी-धनबाद गरीब रथ स्पेशल 26 फरवरी, दो व पांच मार्च को रद

दो को धनबाद-पटना इंटरसिटी गोमो-गया होकर चलेगी ट्रेनें

धनबाद होकर चलने वाली वास्को द गामा-जसीडीह दो मार्च को मधुपुर तक जाएगी। धनबाद-पटना इंटरसिटी जसीडीह-झाझा के बदले गोमो व गया होकर चलेगी। 

वापसी में भी गया व गोमो होकर धनबाद आएगी। पटना-जसीडीह होकर चलने वाली नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा व नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस डीडीयू से धनबाद होकर चलेंगी। अन्य कई ट्रेनें विलंब से चलाई जाएंगी।

आसनसोल-जसीडीह मेमू समेत इस रेल मार्ग की एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनें रद रहेंगी। पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया कि आसनसोल मंडल के विभिन्न जगहों पर फुट ओवरब्रिज व अंडरपास निर्माण को लेकर दो मार्च को ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इस वजह से ट्रेनें अस्थायी रूप से प्रभावित होंगी।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन देवघर के महा शिवरात्रि महोत्सव में हुए शामिल,

उन्होंने कहा लोगों की आस्था और भरोसा को और मजबूती के लिए सरकार काम करेगी  

देवघर: आज देवघर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन सम्मिलित हुए।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता के सहयोग और आस्था के साथ इस धार्मिक स्थल को और मजबूत दर्शनीय बनाया जाएगा। उन्होंने पूरी आस्था के साथ कहा कि बाबा नगरी देवघर में बाबा भोलेनाथ के चरणों पर शीश नवाकर आप सभी का अभिनंदन करता हूं । 

उन्होंने आगे कहा कि आज यहां शिव बारात में सम्मिलित  होने का मुझे भी अवसर मिला है। यहां हम एक ऐसे समूह के साथ खड़े हैं, जिसमें इंसान के साथ जीव -जंतु भी शामिल है। यह शिव बारात मात्र नहीं है । ऐसे महोत्सव में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकत्र होना यह दर्शाता है कि इससे ऊपर और कोई ताकत नहीं है और कहीं ना कहीं दुनिया इसी की बदौलत चल रही है।

 मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा नगरी देवघर के केएनएन स्टेडियम में आयोजित शिव बारात महोत्सव को संबोधित करते हुए ये बातें कही। इस अवसर पर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य एवं आकर्षक झांकियों के साथ शिव बारात को रवाना किया।

उमंग ,उत्साह, खुशी, श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का है दिन 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए उमंग ,उत्साह, खुशी, श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का दिन है। महाशिवरात्रि का महापर्व सदियों से  मनाते आ रहे हैं और आगे भी यह अनवरत जारी रहेगी। बाबा नगरी देवघर के लिए यह महापर्व विशेष है।  

यहां महाशिवरात्रि के पर्व के साथ निरंतर नया अध्याय जुड़ता जा रहा है । आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम भव्य रूप ले रहा है। आज यह महोत्सव निरंतर बड़ा आयाम लेने की तैयारी में आगे बढ़ रहा है। आस्था का यह केंद्र और मजबूती के साथ आगे बढ़े, सभी का सहयोग जरूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर की पावन धरती असीम आस्था का केंद्र है। श्रावणी मेले के दौरान देश- दुनिया से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। इतना ही नहीं सालों भर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला चलता रहता है। इस पवित्र स्थल को और बेहतर करने के लिए सरकार मंथन करेगी और इसमें आपका सहयोग काफी मायने रखेगा । आने वाले समय में आस्था के इस केंद्र को और मजबूती के साथ आगे ले जाना है।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित शिव बारात महोत्सव में मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय, मंत्री श्री सुदिव्य कुमार, विधायक श्री सुरेश पासवान, विधायक श्री उदय शंकर सिंह, पूर्व मंत्री श्री बादल, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती किरण कुमारी, संताल परगना के आयुक्त श्री लालचंद दादेल, पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गड़िदेशी, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अंबर लकड़ा तथा जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन आज एच०बी० रोड स्थित ऑर्किड अस्पताल पहुंचे, वहां उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।  

मौके पर मुख्यमंत्री ने ऑर्किड अस्पताल के चिकित्सकों से वहां इलाजरत राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी के चिकित्सा तथा स्वास्थ्य सुधार से संबंधित जानकारी ली।

मालूम हो कि राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी एवं उनके परिजन महाकुंभ स्नान कर वापस रांची लौट रहे थे, बुधवार के अहले सुबह लातेहार जिला स्थित होटवाग गांव के समीप पहुंचते ही उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में डॉ० महुआ माजी एवं उनके परिजन घायल हो गए थे।

न्यूज़ अपडेट: सांसद महुआ माझी की स्थिति स्थिर,चल रहा है रांची के आर्किड अस्पताल में इलाज,उन्हें ICU में एडमिट किया गया है

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्य सभा सांसद महुआ माजी की सड़क हादसे के बाद रांची के आर्किड अस्पताल में इलाज चल रहा है, उन्हें चोट आई है और लोगों को पहचान रही है।दुर्घटना में उनके परिवारके बहु बेटे भी घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक महुआ माझी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से स्नान करके रांची लौट रही थीं। इस दौरान लातेहार में हादसा सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव स्थित NH 75 पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

इस हादसे में सांसद महुआ माजी, उनका बेटा, उनकी बहू और ड्राइवर घायल हो गए है। जिन्हें रांची के ऑर्किड में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। राज्यसभा सांसद महुआ के बेटे सोमवित ने कहा कि हादसा सुबह के वक्त हुआ है। तब पूरा परिवार प्रयागराज से लौट रहा था। राज्यसभा सांसद महुआ माजी के बेटे सोमवित ही कार ड्राइव कर रहे थे। बताया जा रहा है कि महुआ माझी की कलाई और छाती में चोट आई है।

महुआ की हालत फिलहाल स्थिर हैं वो लोगों को पहचान रही है और बातचीत भी कर रही है। ICU में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है।

पहले करते थे विरोध अब ले रहे लाभ, यहां जाने जयराम महतो ने क्या कहा सुविधाओं को लेकर

विधायकों को मिलने वाले सुविधाओं पर टाइगर जयराम महतो ने दिया तर्क


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : छात्र नेता से विधायक बने झराखंड में टाइगर नाम से मशहूर डुमरी विधायक जयराम महतो चर्चाओं में रहते है। कारण है उनके नीति और सिद्धांत की बाते। उनके इसी नीति और सिद्धांतो के कारण अब सवाल उठने लगा है। सरकारी घर नहीं लेने के लिए सवाल उठाने वाले जयराम महतो अब बंगला लेने को क्यों तैयार है। मंत्री और विधायकों को बस का सफर करने की नसीहत देने वाले जयराम महतो नए स्कॉर्पियो का सफर कर रहे है। गाड़ी का नंबर भी ऐसा कि आप सोचने को विवश होंगे कि आखिर ऐसा क्यों। सरकारी आवास को लेकर उन्होंने कहा कि सरकारी घर इस लिए ले रहे है कि इस घर का उपयोग वह खुद नहीं डुमरी क्षेत्र के पढ़ने वाले छात्रों को देंगे, जो रांची में रह कर पढ़ाई नहीं कर सकता उसे देंगे।

महाकुंभ से वापस लौट रहीं सांसद महुआ माझी की गाड़ी ने ट्रक में मारी टक्कर, महुआ माजी परिवार सहित अस्पताल में भर्ती

रांची:महाकुंभ से लौटने के दौरान झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी भीषण सड़क हादसे की शिकार हो गई है। लातेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच-75 के खुशबू ढाबा के पास खड़ी ट्रक में गाड़ी ने टक्कर मार दी।

सांसद, उनका बेटा, उनकी बहू और ड्राइवर घायल हो गए है। राँची के ऑर्किड में भर्ती कराया गया है।

सदर थाना क्षेत्र के होटवाग स्थित मां वैष्णवी फ्यूल्स NH 39 सड़क पर बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे राज्य सभा सांसद महुआ मांझी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

महुआ मांझी स्वयं वाहन मे सवार थी। उनका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल मे कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। इस संबंध मे कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष अमित यादव ने घटना स्थल पर दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जैसा मुझे जानकारी हुई कि उक्त वाहन मे महुआ मांझी बैठी थीऔर कुंभ से लौटने के क्रम मे होटवाग मां वैष्णवी फ्यूल्स NH 39 सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

 उन्होंने बताया कि हालांकि दुर्घटना मे उन्हें हल्की चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के महुआ माजी और उनके परिवार के लोगों को रांची के आर्किड हॉस्पिटल लाया गया जहाँ उनका अभी ऑपरेशन चल रहा है. बताया कि यह घटना अहले सुबह करीब चार बजे की है।

 वाहन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।उन्होंने बताया कि जानकारी होने पर हमलोग देखने पहुंचे थे।मौके पर रघुवीर यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।दु र्घटना कैसे हुई थी यह स्पष्ट नहीं हो सका।

आज सीएम हेमंत सोरेन करेंगे देवघर में महा शिवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 3000 पुलिस बल

 

देवघर: महाशिवरात्रि पर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में भव्य शिव बारात निकाली जायेगी. शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पहली बार झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन कर रहा है.

 महोत्सव का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के के एन स्टेडियम में करेंगे. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री शिव बारात को रवाना करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन और 4 विभागों के सचिव भी मौजूद रहेंगे. देवघर जिला प्रशासन ने शिव रात्रि महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली है.

शिव बारात रूटलाइन और पूरे शहर में सुरक्षा चाक-चौबंद

महाशिवरात्रि के लिए बाबा मंदिर से लेकर शिव बारात रूटलाइन और पूरे शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं. 

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. करीब 3000 पुलिस बल और कई दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. काफी संख्या में अफसरों की भी तैनाती की गयी है. बारात रूटलाइन में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जायेगी.

 इसके लिए जगह-जगह हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगाये गये हैं. डीसी विशाल सागर और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं.

बाबा की होगी चतुष्प्रहर पूजा

महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए एक लाख से अधिक श्रद्धालु देवघर पहुंच गये हैं.

 बाबाधाम में फाल्गुन चतुर्दशी तिथि यानी शिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ की चतुष्ग्रहर पूजा होती है. विग्रह पर माता को सिंदूर अर्पित करने की खास परंपरा के साथ बाबा भोलेनाथ का विवाह संपन्न होगा. इस पूजा में बाबा भोलेनाथ को दूल्हे की तरह सजाया जाता है. 

बेलपत्र से सरदार पंडा विग्रह पर माता को सिंदूर अर्पित करते हैं. विशेष पूजा के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से तैयारी कर ली गयी है.

महाशिवरात्रि पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचते हैं. रात में निकलने वाली शिव बारात में ये लोग भी शामिल होते हैं. शिव बारात की भव्यता, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए शिव बारात को और भव्य और दिव्य रूप दिया गया है. 

शिव बारात में मुख्य रूप से बाराती के रूप में सभी देवी-देवताओं के साथ भूत, पिसाच, चुड़ैल, राक्षस आदि आकर्षण के केंद्र होंगे. इस वर्ष शिव बारात में मुख्य आकर्षण का केंद्र विशालकाय हाफिया हूप नामक राक्षस होगा.

विशेष पूजा के बाद शिखर पर फिर से स्थापित हुए पंचशूल

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के तमाम अनुष्ठान परंपरा के अनुसार हो रहे हैं. चली आ रही परंपरा के अनुसार, बाबा बैद्यनाथ और माता पार्वती सहित बाबा मंदिर परिसर में स्थित सभी मंदिरों के शिखर से उतारे गये पंचशूलों को विशेष पूजा के बाद फिर से मंदिरों के शिखर पर स्थापित कर दिया गया. इसके बाद बाबा बैद्यनाथ एवं माता पार्वती मंदिर के बीच गंठबंधन चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई. सुबह करीब पौने नौ बजे से राधाकृष्ण मंदिर के बरामदे पर पंचशूल पूजा हुई. करीब 2 घंटे तक तांत्रिक विधि से पूजा हुई. आरती के बाद सरदार पंडा ने राजू भंडारी को गणेश मंदिर से पंचशूल चढ़ाने की परंपरा को आगे बढ़ाने का आदेश दिया. इसके बाद बारी-बारी से सभी मंदिरों पर पंचशूल स्थापित कर दिये गये.

गठबंधन चढ़ाने की परंपरा की शुरुआत करते सरदार पंडा.

पंचशूल चढ़ाने के बाद मंदिर के महंत ने मंत्रोच्चार के साथ प्रेम के प्रतीक बाबा एवं माता पार्वती मंदिर के बीच गंठबंधन चढ़ाया. उसके बाद आम लोगों ने भी पट बंद होने तक जमकर बाबा एवं माता मंदिर के बीच गंठबंधन चढ़ाकर मंगल कामना की. पट बंद होने तक एक हजार से अधिक लोगों ने गंठबंधन चढ़ाया. पूजा को सफल बनाने में प्रबंधक रमेश परिहस्त, दिवान सोना कुमार सिन्हा, सरदार पंडा प्रतिनिधि बाबा झा, मंदिर कर्मी अरुण राउत, सुधीर मिश्रा व अन्य मौजूद रहे.

बजट सत्र के दूसरे दिन मंईयां सम्मान योजना, मैट्रिक पेपर लीक मामले में सदन के बाहर किया हंगामा


भाजपा ने CBI जांच की मांग की, कांग्रेस ने कहा दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही BJP

रांची : झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन भाजपा ने मईया सम्मान योजना और मैट्रिक के पेपर लीक मामले को लेकर जम कर हंगामा किया। 

सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले भाजपा ने सदन के बाहर जमकर बवाल काटा इस बीच उन्होंने हाथों में तख्ती लिए हेमंत की सरकार पेपर लिख की सरकार बताया। मैट्रिक के पेपर लीक मामले में भाजपा ने सीबीआई जांच की मांग करते नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा झारखंड बनने के बाद मैट्रिक पेपर लीक मामला पहली बार आया। पेपर की छपाई से लेकर केंद्र तक क्वेश्चन पेपर को पहुंचाने के बीच में ही पेपर लिख कराया गया है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के संरक्षण में होता है।

वही कांग्रेस के विधायक राजेश कश्यप ने कहा कि भाजपा सीबीआई की जांच की मांग इसलिए करती है कि यह केंद्रीय एजेंसी है। और इस पेपर लिख मामले में भाजपा नेता के बेटे का नाम सामने आ रहा है वह इसे बचाने का प्रयास करेंगे। इसकी जांच अगर सीआईडी या पुलिस करती है तो इनका उसमें धांधली नहीं चलेगी।