/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz दिन दहाड़े कार सवार बदमाशों ने युवक का अपहरण कर लूटी नकदी व मोबाइल lucknow
दिन दहाड़े कार सवार बदमाशों ने युवक का अपहरण कर लूटी नकदी व मोबाइल

लखनऊ । मलिहाबाद में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े अस्पताल में भर्ती अपने दोस्त को देखकर घर वापस जा रहे युवक का अपहरण कर उसके पास से नकदी व मोबाइल फोन लूटकर जान से मारने की नियय से चलती कार से पुल पर फेंक लुटेरे भाग निकले। जिसकी तहरीर घायल युवक ने मलिहाबाद थाने पर दी है। मलिहाबाद पुलिस जांच करने में जुटी है।

अस्पताल भर्ती दोस्त को देखकर लौट रहा था घर

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गदियाखेड़ा निवासी विपिन कुमार शनिवार शाम करीब 4 बजे कसमंडी स्थित उमा हॉस्पिटल में भर्ती दोस्त को देखने गया था। जहाँ से वह अपने घर वापस जा रहा था । रास्ते मे ग्राम टिकरीहार के निकट युवक ने अपनी बाइक रोक घरेलू सामान लेने लगा तभी पीछे से आये मारुति यूपी 30 एएच 9595 सवार अज्ञात चालक ने उसे किडनैप कर लिया। जिससे युवक अपनी जान बचाकर पीछे से कूद गया।

जान से मारने की नियत से युवक को चलती गाड़ी से फेंका

तभी पीछे से आये ब्रेजा सवार बदमाशों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में डाल उसके पास से 57 हजार रुपयो की नकदी सहित मोबाइल फोन लूटकर उसे मारपीट कर जान से मारने की नीयत से रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भतोईया पुल पर चलती कार से फेंक बदमाश फरार हो गये।दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर उससे हुई लूट की खबर सुनते ही रहीमाबाद व मलिहाबाद पुलिस के हाँथपांव फूल गये। घायल युवक विपिन कुमार ने मलिहाबाद पुलिस को अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने घटना की जांच करने में जुटी है।

फायरिंग कर जानलेवा हमले की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाला युवक गिरफ्तार

लखनऊ । यूपी की राजधानी में फायरिंग की झूठी सूचना देने वाले युवक को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बताया कि पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों को फंसाने के लिए जानलेवा हमले की शिकायत पुलिस को दी थी। आरोपी ने यह सारा खेल बदला लेने के लिए किया था। पुलिस आरोपी की पिटाई करने वाले दोनों युवकों भी गिरफ्तार कर लिया है।

पिटाई का बदला लेने के बाद पुलिस को दी झूठी सूचना

बता दें कि 21 फरवरी को राज उर्फ मो. राहिल सिद्दिकी पुत्र मो. रईस सिद्दकी निवासी जनरैलगंज बालागंज थाना ठाकुरगंज द्वारा 112 पर सूचना दी गयी कि पुरानी रंजिश को लेकर अमन सिंह व आदर्श शुक्ला ने मेरे ऊपर जानलेवा फायर किया है।इस सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए ठाकुरगंज पुलिस मुस्तैद हुई व आवेदक द्वारा आरोपित बताये गये व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। साक्ष्य संकलन व जांच के क्रम में आवेदक द्वारा बताये गये घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने एवं आस पास के स्थानीय निवासियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने के आधार आवेदक द्वारा दी गयी फायरिंग की सूचना पूरी तरह असत्य पायी गयी।

पुलिस आरोपी और पिटाई करने वाले को किया गिरफ्तार

कड़ाई से पूछताछ करने पर राज उर्फ राहिल सिद्दिकी द्वारा बताया गया कि 4 फरवरी को यूजी कैफे दुबग्गा में मुझे अमन सिंह व आदर्श शुक्ला ने मारा-पीटा था। उन्ही को फंसाने के लिये मैनें फायरिंग की झूठी कहानी बनाकर 112 डायल कर दिया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि झूठी सूचना देने व पुलिस को गुमराह करने लिए आवेदक तथा तनाव के दृष्टिगत विपक्षी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में कार ने एक युवक को रौंद दिया। आनन-फानन में परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में ट्रामा सेंटर लेकर भागे। जहां पर चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

सरोजनीनगर में अरबों की सरकारी जमीन की हेरा फेरी करने पर चकबंदी अधिकारी समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी के वजीरगंज थाना क्षेत्र में करोड़ों की सरकारी जमीन पर हेरा फेरी करने का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक से लेते हुए जांच बैठाई। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद चकबंदी अधिकारी समेत आठ लोगों के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि चकबंदी अधिकारी और तहसील कर्मियों की मिली भगत से यह फर्जीवाड़ा किया जा रहा था।

जिलाधिकारी से शिकायत के बाद शुरू हुई जांच

बता दें कि सरोजनीनगर तहसील के कल्ली पश्चिम में कई बीघा सरकारी जमीन है। जिसकी कीमत करोड़ों में आकी जा रही है। इस जमीन को कुछ लोगों ने चकबंदी अधिकारी और तहसील कर्मियों की मिली भगत से हड़प लिया है। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई। जिसमें आरोप लगाया गया कि कल्ली पश्चिम गांव में चकबंदी के दौरान बंजर और तालाब की जमीन पर गलत तरीके से प्राइवेट पार्टी सईदुन्निशा पुत्री अब्दुल हमीद, कमरून निशा पत्नी सलीम व नियाज पुत्र जब्बार निवासी ग्राम कल्ली पश्चिम के नाम पर दी गई है।

जांच में दो चकंबदी अधिकारी, दो कानूनगो, एक लेखपाल संलिप्त मिला

सरकारी जमीन पर कब्जा दिलवाने में चकबंदी लेखपाल हंसराज वर्मा, सहायक चकबंदी अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव, चकबंदी कर्ता पारसनाथ, गया प्रसाद और तत्कालीन चकबंदी अधिकारी राजेंद्र शंकर सिंह की अहम भूमिका है। इनके द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार गांव सभा के तालाब और बंजर खाते की भूमि सईदुनिशा, कमरून निशा और निजायज के नाम दर्ज कर दी । इस मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए एडीएम प्रशासन शुभी सिंह से जांच कराई तो इस फर्जीवाड़े में दो चकबंदी अधिकारी, दो कानूनगो, एक लेखपाल दोषी पाये गए।

इनके खिलाफ वजीरगंज थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट

जांच में मामला सही मिलने पर तत्कालीन चकबंदी लेखपाल हंसराज वर्मा, चकबंदीकर्ता पारसनाथ, चकबंदीकर्ता गया प्रसाद वर्मा, सहायक चकबंदी अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव, तत्कालीन चकबंदी अधिकारी राजेंद्र शंकर सिंह, सईदुन्निशा , कमरून निशा और नियाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें तीन प्रॉपर्टी डीजर भी शामिल है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि तहसील प्रशासन की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष ने एलयू में किया ओबीसी छात्रावास का लोकार्पण

लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों के लिए नवनिर्मित पुरुष छात्रावास का लोकार्पण आज उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति शिवकुमार द्विवेदी, आयोग के सदस्य रमाशंकर साहू और कुलसचिव यू.वी. किरण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए राजेश वर्मा ने कहा कि यह छात्रावास अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में समावेशी शिक्षा का वातावरण तैयार करने के लिए इस तरह की आवासीय सुविधाएं अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के विकास की नींव है और यह छात्रावास पिछड़े वर्ग के छात्रों को आगे बढ़ने के लिए एक नया मंच प्रदान करेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह छात्रावास शिक्षा के माध्यम से सामाजिक उत्थान का उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

नाबालिग 14 साल की ब्राह्मण बेटी का अपहरण को लेकर सौंपा ज्ञापन

लखनऊ । महेशगंज थाना जिला प्रतापगढ़ में नाबालिक 14 साल की ब्राह्मण बेटी का अपहरण उसी गांव का अधेड़ दलित कर लिया था बेटी को बरामद किए जाने हेतु सवर्ण आर्मी प्रतापगढ़ टिम थाना प्रभारी से लेकर पुलिस महानिरीक्षक तक ज्ञापन पत्र व्यक्तिगत रूप से मिलकर निवेदन किया लेकिन तीन माह तक नाबालिक ब्राह्मण बेटी को बरामद करने में नाकाम रही प्रतापगढ़ की पुलिस बेटी को बरामद किए जाने हेतु सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह सहित हजारों सवर्ण शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया।

जिनको उपर से पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज किया,फर्जी दर्ज मुकदमा वापस लिए जाने हेतु सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी को ज्ञापन दे रही है उसी क्रम में सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे के नेतृत्व में सवर्ण आर्मी के कार्य कर्ताओं के साथ वाराणसी में सिटी मजिस्ट्रेट माग की गई की महासचिव वाराणसी को ज्ञापन दिया गया,प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे के साथ ज्ञापन देने साथ में गोविंद सिंह गहमरी पंडित नन्द जी मिश्रा ,जुगल किशोर पांडेय आदि साथ रहेठाकुर शिवम् सिंह सहित 85 लोगो पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेते हुए थाना प्रभारी महेशगंज सहित अन्य पुलिस जो फर्जी मुकदमा दर्ज किए है को निलंबित किया जाय,स्वजातीय अधिकारी अन्य वर्ग,राजनीतिक दलों के नेता यह नहीं चाहते हैं कि सवर्ण की कोई आवाज उठाए,सर्वेश पांडेय की आवाज को दबाने का कुचक्र रचा गया है जिसे सवर्ण बर्दास्त नहीं करेगा,हम नहीं बोलेंगे तो बोलेगा कैन मेटी मेरे समाज की है उसको न्याय पाने का पूरा हक अधिकार है सवर्ण के साथ अन्याय सवर्ण आर्मी किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं करेगी ।

राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने PCS अफ़सर की शोधपरक पुस्तक का किया विमोचन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, आनन्दीबेन पटेल ने राजभवन में अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी “आयुष्मान भारत” PCS अफ़सर डॉ. पूजा यादव और प्रोफेसर राजलक्ष्मी श्रीवास्तव द्वारा लिखित शोधपरक पुस्तक “Management of Common Property Resources” का विमोचन किया।

इस पुस्तक में लखीमपुर खीरी जनपद में निवास करने वाली “थारू जनजाति” की जीवनशैली का समग्र विश्लेषण किया गया है। पुस्तक में यह बताया गया है कि थारू जनजाति के लोग किस प्रकार अपनी आर्थिक गतिविधियों का संचालन करते हैं, उनके सामाजिक रीति-रिवाजों का गहन अध्ययन किया गया है, और उनके समक्ष आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई है।

पुस्तक विमोचन समारोह में प्रमुख रूप से फूलचन्द्र यादव, निर्मला यादव, अरूण कुमार यादव और पार्थ कृष्णा उपस्थित रहे।

*भारतीयता की सशक्त अवधारणा के लिए समाज में एकजुटता आवश्यक: ओमपाल*

लखनऊ। संस्थान के संरक्षक एवं संस्थापक संरक्षक स्वनाम धन्य श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई एवं श्रद्धेय नारायणदत्त तिवारी की जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज स्वामी विवेकानन्द सभागार, माँ श्री महाकाली विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, नीलमथा, लखनऊ में संस्थान का 29वां वार्षिकोत्सव "सामाजिक समरसता" दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ओमपाल, कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (पूर्वी उत्तर प्रदेश) ने सामाजिक समरसता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में भारतीयता की मूल अवधारणा को समाज के हर स्तर पर एकजुट होकर ही प्राप्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक समरसता के प्रति समर्पित व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।

जिनमें प्रमुख थे राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी, दीवान सिंह बोरा, डॉ. उमंग खन्ना (साहित्यकार), डॉ. शिव मंगल सिंह 'मंगल', नन्द लाल शर्मा 'चंचल', नरेन्द्र देवड़ी, प्रणव अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश मयंक, राम आशीष गोस्वामी, अनुराग त्रिपाठी और वरिष्ठ छायाकार अमित पंत।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी ने सराहना की। बच्चों की मेहनत और उनके गुरुजनों के मार्गदर्शन की भी विशेष प्रशंसा की गई। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. भवानीदत्त भट्ट एवं प्रधानाचार्या डॉ. रीता भट्ट ने सभी उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद दिया।

भारतीयता की सशक्त अवधारणा के लिए समाज में एकजुटता आवश्यक: ओमपाल

लखनऊ। संस्थान के संरक्षक एवं संस्थापक संरक्षक स्वनाम धन्य श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई एवं श्रद्धेय नारायणदत्त तिवारी की जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज स्वामी विवेकानन्द सभागार, माँ श्री महाकाली विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, नीलमथा, लखनऊ में संस्थान का 29वां वार्षिकोत्सव "सामाजिक समरसता" दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ओमपाल, कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (पूर्वी उत्तर प्रदेश) ने सामाजिक समरसता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में भारतीयता की मूल अवधारणा को समाज के हर स्तर पर एकजुट होकर ही प्राप्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक समरसता के प्रति समर्पित व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।

जिनमें प्रमुख थे राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी, दीवान सिंह बोरा, डॉ. उमंग खन्ना (साहित्यकार), डॉ. शिव मंगल सिंह 'मंगल', नन्द लाल शर्मा 'चंचल', नरेन्द्र देवड़ी, प्रणव अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश मयंक, राम आशीष गोस्वामी, अनुराग त्रिपाठी और वरिष्ठ छायाकार अमित पंत।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी ने सराहना की। बच्चों की मेहनत और उनके गुरुजनों के मार्गदर्शन की भी विशेष प्रशंसा की गई। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. भवानीदत्त भट्ट एवं प्रधानाचार्या डॉ. रीता भट्ट ने सभी उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद दिया।

बजट सत्र : वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए 8 लाख 736.06 करोड़ का बजट पेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुई। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आठ लाख आठ हजार 736.06 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया। यह पिछले साल के मूल बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट में सम्मिलित प्रमुख योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत करने के पूर्व में, बजट की संक्षिप्त रूपरेखा इस सम्मानित सदन के समक्ष रखना चाहूँगा। प्रस्तुत बजट का आकार 08 लाख 08 हजार 736 करोड़ 06 लाख रुपये है जो वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि बजट में पूँजीगत परिव्यय कुल बजट का लगभग 20.5 प्रतिशत है। पूँजीगत परिव्यय के अन्तर्गत अवसंरचना निर्माण, विस्तार और निवेश संबंधी व्यय आते हैं। उद्योग, आवागमन, उत्पादों की बाजार तक पहुंच तथा प्रदेश में पूँजी निवेश को आकर्षित करने जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों में पूँजीगत व्यय की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण होती है। इस बजट में अवस्थापना विकास हेतु 22 प्रतिशत, शिक्षा हेतु 13 प्रतिशत, कृषि और सम्बद्ध सेवाओं हेतु 11 प्रतिशत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में 6 प्रतिशत, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों हेतु 4 प्रतिशत एवं संसाधन आवंटित किये गये हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने बजट में शोध एवं विकास तथा सूचना प्रौद्योगिकी पर भी ध्यान दिया है। विधान सभा को आधुनिक आईटी सिस्टम्स से लैस करने के लिये बजट में विशेष रूप से व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। यह प्रक्रिया आगे भी चलती रहेगी।

यूपी के जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, नौ लोगों की मौत

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में आज तड़के दो जगह पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें कुल नौ लोगों की मौत हुई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।सीएम योगी ने सड़क हादसों का संज्ञान लेते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

देररात श्रद्धालुओं से भरी झारखंड नंबर की सूमो अयोध्या जा रही थी

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि थाना बदलापुर इलाके में सरोखन पुर के पास हाइवे पर देररात श्रद्धालुओं से भरी झारखंड नंबर की सूमो अयोध्या जा रही थी। इसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें कुछ लोग हताहत हुए और कई घायल हुए है। उन्होंने बताया कि कुछ घंटे बाद दिल्ली से यात्रियों को लेकर चली हरियाणा की बस एक खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों हादसों में कुल आठ लोगों की मौत हुई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच लोगों को हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर भेजा गया।

एक और श्रद्धालु की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद एक और श्रद्धालु की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। ऐसे में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। बस में सवार सभी लोग दिल्ली के बताए जा रहे हैं, जो चित्रकूट से प्रयागराज होकर वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे। वहीं सूमो सवार सभी झारखंड के हैं, जो वाराणसी से अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। घटना उस वक्त हुई जब बस में सवार दर्शनार्थी सो रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ बस ट्रेलर से भिड़ी तो दर्शनार्थी हैरान रह गए। सोने के कारण कई लोग अचानक झटके से चोटिल हुए।

हादसे में सूमो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

हादसे में सूमो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन महिला, एक पुरुष व एक लगभग 5 वर्षीय बच्चा था। 60 वर्षीया कांति देवी, 20 वर्षीय नितेश निवासी कटसारा शूल झारखंड व चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसी बीच सवा दो बजे के करीब अंडर पास पुल के ऊपर बिहार से चावल लादकर बरेली जा रही ट्रेलर में काशी विश्वनाथ से दर्शन कर अयोध्या की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस घुस गई। जिसके चलते बस चालक (35) सोनू सिंह पुत्र पूरन लाल निवासी पी 3/420 सुल्तानपुरी, नई दिल्ली व उसकी बड़ी बहन (38) बेबे तथा उसकी 65 वर्षीया दादी की मौत हो गई।

सभी दर्शनार्थी करीब 10 बजे रात में अयोध्या जाने के लिए निकले

तीन बसों में सवार लगभग डेढ़ सौ दर्शनार्थी दिल्ली के मादीपुर मोहल्ले से 15 फरवरी की रात दर्शन- पूजन के लिए निकले। जहां 16 फरवरी की शाम चित्रकूट पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इसके बाद 17 फरवरी की शाम प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में अमृत स्नान किया। प्रयागराज से चलकर 19 की सुबह काशी पहुंचे जहां बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। यहां से सभी दर्शनार्थी करीब 10 बजे रात में अयोध्या जाने के लिए निकले। सबसे आगे चल रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीएम योगिता सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अन्य यात्रियों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराया।