/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz श्रमिकों का रेस्क्यू को लेकर गंभीरता से कार्य करें अधिकारी हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री Ranchi
श्रमिकों का रेस्क्यू को लेकर गंभीरता से कार्य करें अधिकारी हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

तेलंगाना के निर्माणाधीन टनल में गुमला के चार श्रमिकों के फंसने पर सीएम सोरेन की अपील

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के निर्देश के बाद तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन टनल में गुमला के चार श्रमिकों के फंसे होने की प्रारंभिक सूचना के बाद श्रमिकों के संबंध में पुख्ता जानकारी और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से श्रमिकों की सुरक्षित रेस्क्यू हेतु आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने मरांग बुरु से हादसे में फंसे सभी श्रमिकों के सुरक्षित होने की कामना की है।

राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष द्वारा तेलंगाना सरकार से संपर्क कर श्रमिकों की कुशलता को लेकर जानकारी प्राप्त की जा रही है। श्रम विभाग द्वारा गुमला के श्रमिकों से संबंधित पारिवारिक जानकारी रविवार को प्राप्त की जाएगी।

मालूम हो कि 22 फरवरी की सुबह डोमलपेंटा इलाके में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC ) टनल का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में छह से आठ श्रमिक टनल के अंदर फंस गए।श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

SLBC टनल नागरकुरनूल जिले को आंध्रप्रदेश के श्रीशैलम में स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग से जोड़ती है। टनल में गुमला के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर एवं पंजाब के श्रमिक फंसे हुए हैं। फिलहाल एनडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर रांची के एक प्रतिनिधि मंडल मिले सीएम हेमन्त सोरेन से

26 फरवरी 2025 को आयोजित श्री शिव बारात में मुख्यमंत्री को शामिल होने के लिए किया आमंत्रित


रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में श्री शिव बारात आयोजन महासमिति, पहाड़ी मंदिर रांची के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आगामी 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पूजा के अवसर पर आयोजित शिव बारात में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया। 

मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल से महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले शिव बारात के आयोजन को लेकर महासमिति द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। मौके पर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से सपरिवार  शिव बारात में सम्मिलित होने का विनम्र आग्रह किया।

इस अवसर पर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष श्री राजेश साहू सहित श्री दयाशंकर शर्मा, श्री राजकुमार तनेजा, श्री दीपक नंदा, श्री राजीव वर्मा, श्री शुभाशीष चटर्जी, श्री राम सिंह, श्री बादल सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।

झारखंड लोक सेवा आयोग क़ी प्रथम टॉपर रहीं शालिनी विजय,उनकी मां,भाई क़ी मौत का रहस्य सुलझाने में जुटी पुलिस


झारखंड लोक सेवा आयोग-प्रथम की टॉपर रहीं शालिनी विजय, उनके भाई मनीष विजय और मां शकुंतला अग्रवाल की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक मनीष विजय कक्कनाड में केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अतिरिक्त आयुक्त थे।

मनीष विजय वर्ष 2011 में आईआरएस अधिकारी बने थे। वे कोच्चि में पदस्थापित हुए थे। वे अपनी मां शकुंतला अग्रवाल जेपीएससी मेधा घोटाले की जांच की जद में आने के बाद शालिनी विजय परेशान थीं और लंबी छुट्टी पर अपने भाई के पास चलीं गईं थीं। जेपीएससी मेधा घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने उन्हें समन भी भेजा था। वे मां के साथ रहते थे। जेपीएससी-प्रथम में टॉपर रही शालिनी विजय यहां डिप्टी कलेक्टर रैंक पर कार्यरत रहीं थीं।

जानकारी के मुताबिक केरल पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि नौकरी से जुड़े आरोपों के चलते शालिनी विजय परेशान थीं। जेपीएससी प्रथम में मेधा घोटाले में नाम आने के बाद शालिनी विजय परेशान थीं।

वह पिछले दो साल से अपने भाई के पास केरल गईं थीं। वहां पहले से ही उनके भाई और उनकी मां रह रहे थे।मनीष विजय के ही सरकारी आवास से तीनों शव बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि मां की जान लेने के बाद, मनीष विजय और शालिनी विजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

मां का शव बिस्तर पर पड़ा था।जबकि शालिनी विजय और उनके भाई का शव फांसी से लटक रहा था। यह हत्या या आत्महत्या, इस बिंदु पर केरल पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल, इस घटना के पीछे के कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं।

झारखंड के कई जिलों में अगले 1 से 3 घंटें में वज्रपात और बारिश होने क़ी आशंका


झारखंड के कई जिलों में अगले 1 से 3 घंटें में वज्रपात होने की आशंका है। कई जगह बारिश हो सकती है। तेज हवा भी चल सकती है। रांची मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है। इसे लेकर तात्‍कालिक अलर्ट जारी किया गया है।

इसका रखें ख्‍याल

अलर्ट को देखते हुए सतर्क और सावधान रहें। सु‍रक्षित स्‍थान में शरण लें। पेड़ के नीचे खड़ा नहीं रहें। बिजली के पोल से दूर रहें। किसान अपने खेत में नहीं जाएं। मौसम सामान्‍य होने का इंतजार करें। बिजली के उपकरणों का उपयोग नहीं करें।

इन जिलों में असर

मौसम केंद्र के मुताबिक इसका प्रभाव रांची, पूर्वी सिंहभूम, जामताड़ा, खूंटी, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां, पश्चिम सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, दुमका, हजारीबाग, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा जिले के कुछ भागों में देखने को मिलेगा।

झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक: जाने टाइगर जयराम महतो ने पेपर लीक पर क्या कहा

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं का हिंदी और साइंस का परीक्षा कैंसिल कर दिया है। ये फैसला बोर्ड के द्वारा पेपर लीक की खबरों के बाद लिया गया था। सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की बात सामने आई थी, जिसे JAC बोर्ड ने भी सही माना है। 

बोर्ड के मुताबिक, कोडरमा में गर्ल्स हाईस्कूल, राजकीय प्लस 2 स्कूल, जमजा हाईस्कूल सहित कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में आए पेपर से मिलते हुए पेपर मिले हैं और सोशल मीडिया पर पाए गए हैं। 

इस मामले को लेकर JLKM के प्रमुख टाइगर जयराम महतो बड़ी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए निष्पक्ष जांच करने को कहा। उन्होंने कहा कि पैसा कमाने की चाह में माफिया जगत के लोग अंधे को गए है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर झारखंड में नर्सरी की परीक्षा ली जाए तो शायद वो भी लीक हो जाए। 

इन सब के पीछे उन्होंने सरकार को जिम्मेवार और उनकी नाकामयाबी बताया कहा कही न कहीं सरकार का संरक्षण प्राप्त है उन्हें।इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 पेपर लीक मामले में एक की हुई गिरफ्तारी, 4 लाख स्‍टूडेंट्स दोबारा लिखेंगे परीक्षा

बता दे कि प्रशासन ने मैट्रिक के पेपर लीक कराने के मामले में कोडरमा जिले से स्कूल-कोचिंग संचालक प्रशांत कुमार साव को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, दो छात्रों को भी हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है। प्रशांत ने पुलिस को बताया है कि उसे मरकच्चो निवासी प्रिंस राणा नामक छात्र ने प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था।

चेन्नई में आयोजित दो दिवसीय मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बिज़नेस कॉनक्लेव में झारखंड ने लिया हिस्सा, सुपरस्टार कमल हसन भी रहे मौजूद

 

रिपोर्टर जयंत कुमार 

 रांची डेस्क : चेन्नई में आयोजित फ़िक्की (FICCI) द्वारा दो दिवसीय 21 और 22  फ़रवरी को मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बिज़नेस कॉनक्लेव का हुआ आयोजन। जिसमें झारखंड फ़िल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ने भी लिया हिस्सा। इस कॉनक्लेव में झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात पार्टनर स्टेट की भूमिका में हैं । कॉनक्लेव का उद्घाटन तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा किया गया। इस अवसर पर साउथ के प्रसिद्ध फ़िल्मकलाकार कमल हसन , तृषा कृष्णन सहित दक्षिण भारत के कई फिल्मकार और कलाकारों ने भाग लिया। 

फ़िल्मकारों को झारखंड में फ़िल्म की शूटिंग के लिए किया गया आमंत्रित

कॉनक्लेव में झारखंड की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक बीरू कुशवाहा और जेएफडीसीएल के सहायक कंपनी सचिव अमन कुमार ने भाग लिया। बीरू कुशवाहा ने बताया कि नॉलेज सीरीज सेशन के दौरान उपस्थित सभी फ़िल्मकारों को झारखंड में फ़िल्म की शूटिंग के लिए आमंत्रित किया गया । बताया गया कि झारखंड में फ़िल्म की शूटिंग करने का काफ़ी अनुकूल माहौल है। झारखंड की ख़ूबसूरत वादियाँ और कई मनमोहक पर्यटक स्थल है जो फ़िल्म की शूटिंग के लिए बेहतरीन हैं। इस दौरान झारखंड के पर्यटक स्थल, कला संस्कृति, माइंस सहित झारखंड की विशेषताओं पर आधारित एक वीडियो डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। 

कुशवाहा ने बताया कि मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बिज़नेस कॉनक्लेव में उपस्थित फ़िल्मकारों को जेएफडीसीएल द्वारा फ़िल्मकारों को दिए जाने वाले अनुदान के संबंध में जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार, झारखंड में फ़िल्म को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है। झारखंड में फ़िल्म के बनाने के लिए सरकार अनुदान भी दे रही है। झारखंड में फ़िल्म और फ़िल्मकारों एवं कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए झारखंड फ़िल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड(JFDCL) की स्थापना की गई है ।

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 से शुरू, अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, भाजपा ने बनाई दूरी

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आगामी 24 फरवरी से 27 मार्च तक चलने वाला है। झारखंड विधानसभा बजट सत्र सुचारू रूप से चले इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने आज सर्वदा लिए बैठक बुलाई। इस सर्वदलीय बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, कांग्रेस कोटे से ही वित्त मंत्री राधा कृष्णकिशोर, जदयू से क्षारीय राय राजद से सुरेश पासवान, व लोजपा से जनार्दन पासवान उपस्थित रहे। वहीं मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी इस बैठक से दूर दिखी। 

 बैठक के उपरांत झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी दल के विधायकों की अनुपस्थिति पर कहा कि सदन सत्ता पक्ष विपक्ष और सभी माननीय सदस्यों का है और सदन सुचारू रूप से चलाएं जाने में शक्ति अहम भूमिका होती है इस कारण आसन सबका सहयोग अपेक्षा करता है 

वही झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बजट सत्र काफी सुचारू रूप से चलेगा। सभी दल मिलकर झारखंड के विभिन्न विषयों को सदन में रखेंगे और सकारात्मक विचारों के साथ सदन चलेगा।

 वही झारखंड के वित्त मंत्री ने कहा कि आज की बैठक में तय किया गया है कि सामान्य वाद विवाद दो दिनों का होगा उसके उपरांत सरकार का उत्तर होगा संशोधन के उपरांत तय 11 दिनों की अनुदान के माँग की तिथि अब 10 दिनों के लिए कर दी गई है। कोई यदि महत्वपूर्ण राजहित की बातें सामने आएगी जिस पर चर्चा कराया जाना महत्वपूर्ण होगा तो कार्य मंत्रणा समिति मे निर्णय लिया जाएगा की वैसे अति महत्वपूर्ण ज्वलंत विषय पर विशेष वाद विवाद का समय निर्धारित करें।

झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी, जाने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को क्या दिया मैसेज

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आज पहुंचें कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी राजू, जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव भी है।

झारखंड के नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी के. राजू अपने पांच दिवसीय प्रवास में 21 फरवरी से 26 फरवरी तक झारखंड के अलग-अलग जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान के राजू पार्टी पदाधिकारी और नेताओं से मिलेंगे और जिला कमेटी के साथ बैठक करेंगे।

कांग्रेस प्रभारी के राजू 22 फरवरी को रांची से चाईबासा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां चाईबासा, सरायकेला, जमशेदपुर जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, और मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर संगठन की अद्यतन स्थिति से अवगत होंगे। वही 23 फरवरी को राजू मंत्री व विधायकों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे। 24 फरवरी को मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

राजेश ठाकुर ने बताया कि प्रभारी के राजू का झारखंड से पुराना नाता रहा है। प्रभारी बनने के बाद वह झारखंड आ रहे हैं। निश्चित तौर पर उनका अनुभव हम मंत्री और विधायकों को जरूर मिलेगा।

झारखंड की मैट्रिक परीक्षा के हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक, जैक बोर्ड ने रद्द की परीक्षा

रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची :जैक बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही मैट्रिक परीक्षा के दौरान साइंस का प्रश्न पत्र वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हिंदी के बाद अब विज्ञान का प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है। परीक्षा 20 फरवरी को प्रस्तावित है, इसलिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसे गंभीरता से लिया है और वायरल प्रश्न पत्र पर नजर रखी जा रही है। इस बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसे लेकर पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि समाचार पत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रश्न पत्र वायरल है। प्रश्नपत्र परीक्षा आरंभ होने से पहले वायरल होने के संबंध में जानकारी मिल रही है। ऐसे कार्य असामाजिक तत्वों द्वारा गलत इरादे से किये जाते हैं।

खबरों की गंभीरता को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने दसवीं बोर्ड के विज्ञान और हिंदी के पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष के आदेश से सचिव की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि इन दोनों पत्रों की पुनर्परीक्षा की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। 19 फरवरी को विज्ञान का प्रश्न पत्र वायरल हो रहा था।

इन सबके बीच झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष और छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने जैक सचिव जयंत मिश्रा से मुलाकात की और सबूत सौंपते हुए दावा किया कि दसवीं कक्षा की विज्ञान सैद्धांतिक और हिंदी विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ है। जैक सचिव से मिले प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जैक सचिव से मुलाकात के बाद देवेंद्र नाथ महतो ने पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया और कहा कि अगर परीक्षा रद्द नहीं की गई तो छात्रों द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

सालों से रहा रहे लोगों के घरों पर चला रेलवे का बुलडोजर, टूटे आशियाने को देख छलक पड़े आंसू

रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची : बुलडोजर के जरिए देश के अधिकतर सूबों में अतिक्रमण हटाने की कवायत जारी है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला राजधानी रांची के हटिया स्थित रेलवे के जमीन पर। जहां रेलवे के द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस क्रम में कई मकानों को बलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान जिनका घर टूट रहा था उन्होंने रोकने की कोशिश की लेकिन प्रशासन उन्हें हटने का नोटिस दिया था।

सुरक्षा बलों की मौजूदगी में रेलवे प्रशासन ने चलाया बुलडोजर। बारंबार नोटिस दिए जाने के बाद भी रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण किए लोग प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई के दौरान अपने-अपने सामान लेकर बचाने में लगे हुए थे। आंखों के सामने घर टूटता देख घर में रहने वाले लोग फूट- फूट कर रोने लगे। कई लोगों ने किसी तरह अपने घर का सामान निकाला।

बुलडोजर का मारा कुछ इस तरह चला कि देखते ही देखते ईट कंक्रीट और अल्बेस्टर की बनी मकान ढह कर जमींदोस हो गए। घर का एसबेस्टस उतारने का भी समय नहीं दिया। लोगो ने आरोप भी लगाया कि रेलवे के मार्किंग से ज्यादा तोड़ा गया। सामान हटाने के लिए लोग चढ़े हुए हैं फिर भी बुलडोजर चला दिया गया। अब मकान टूट जाने के बाद इनका कोई ठिकाना नहीं बचा।

लगभग 40-50 साल से रेलवे की जमीन पर रह रहे थे। संबंधित घरों में उनके परिवार की कई पीढ़ीया रह रही थी। पूरा परिवार सामान समेत सड़क पर खड़ा था। यहां प्रत्येक घरों में बिजली भी उपलब्ध था और इस जगह पर सड़के भी बनी हुई थी। इन सब के पीछे एक सवाल यह भी उठना है कि जब रेलवे की जमीन है तो बिजली कैसे मुहैया कराई गई?