उनका जो फ़र्ज़ है वो अहल ए सियासत जानें,हमारा पैगाम मोहब्बत है, जहाँ तक पहुँचे : मौहम्मद फ़िरोज़ खान
संभल।अपनी भाँजी डॉ0 सुगन्धा सिंह की शादी के मुबारक मौके पर चंदौसी में अपनी बहन उत्तर प्रदेश की कद्दावर नेता, उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी , रामपाल सिंह एंव दोनों भान्जियों, साक्षी सिंह उनके पति नीरज सिंह व चेतना सिंह व उनके पति अरविन्द सिंह को भात पहनाते मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर के प्रबंधक एंव सामाजिक कार्यकर्त्ता मौहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी, एंव मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर परिवार के सदस्य मौहम्मद असद खान हिन्दुस्तानी, कु0 अज़रा खान हिन्दुस्तानी, कु0 अनम खान हिन्दुस्तानी, मौहम्मद आज़म खान हिन्दुस्तानी l
हमारी विचारधारा है की हिंदू-मुस्लिम एकता का अर्थ केवल हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एकता नहीं है, बल्कि उन सब हिन्दुस्तानियों के बीच आपसी सदभाव भाईचारा और एकता होनी चाहिए जो हिन्दुस्तान को अपना घर समझते हैं, उनका मज़हब/धर्म चाहे जो भी हो l
Feb 17 2025, 16:34