/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz सपा सांसद पर एसडीएम ने 500 रुपए का जुमार्ना लगाते हुए अगली तारीख 17 फरवरी नियत की Sambhal
सपा सांसद पर एसडीएम ने 500 रुपए का जुमार्ना लगाते हुए अगली तारीख 17 फरवरी नियत की

सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर अवैध निर्माण के मामले में उपजिलाधिकारी ने 500 रुपए का जुमार्ना लगाते हुए, अगली तारीख 17 फरवरी नियत की।

बिना अनुमति मकान निर्माण करने के मामले में सपा सांसद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, आपको बता दे कि संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की अवैध निर्माण के मामले में आज एडीएम कोर्ट में सुनवाई थी लेकिन उनके अधिवक्ता ने प्रस्तुत होकर सांसद की ओर से एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी वन्दना मिश्रा को दिया और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए और समय की मांग की जिसके बाद एसडीएम वन्दना मिश्रा ने सपा सांसद पर 500 रुपये का जुमार्ना लगाते हुए अगली तारीख 17 फरवरी तय की।

इस विषय में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने बताया कि आज माननीय सांसद की तरफ से उनके अधिवक्ता प्रस्तुत हुए उन्होंने पुन: एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए और समय की मांग की। कई बार उनको ऐसा अवसर दिया जा चुका है साक्ष्य के लिए पर्याप्त अवसर दिया जा चुका है आज अर्थदंड पांच सौ रुपए देय पर उनको पुन: अवसर प्रदान किया गया है साक्ष्य के लिए इसमें अगली तारीख 17 फरवरी नियत की गई है।

पत्रकारों के सवाल की यदि 17 फरवरी को भी उनका पक्ष नहीं आएगा तो क्या कार्यवाही की जाएगी पर उन्होंने कहा उनका पक्ष आने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा उसके बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।।

बिना अनुमति मकान निर्माण करने के मामले में सपा सांसद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, आपको बता दे कि संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की अवैध निर्माण के मामले में आज एडीएम कोर्ट में सुनवाई थी लेकिन उनके अधिवक्ता ने प्रस्तुत होकर सांसद की ओर से एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी वन्दना मिश्रा को दिया और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए और समय की मांग की जिसके बाद एसडीएम वन्दना मिश्रा ने सपा सांसद पर 500 रुपये का जुमार्ना लगाते हुए अगली तारीख 17 फरवरी तय की।

इस विषय में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने बताया कि आज माननीय सांसद की तरफ से उनके अधिवक्ता प्रस्तुत हुए उन्होंने पुन: एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए और समय की मांग की। कई बार उनको ऐसा अवसर दिया जा चुका है साक्ष्य के लिए पर्याप्त अवसर दिया जा चुका है आज अर्थदंड पांच सौ रुपए देय पर उनको पुन: अवसर प्रदान किया गया है साक्ष्य के लिए इसमें अगली तारीख 17 फरवरी नियत की गई है।

पत्रकारों के सवाल की यदि 17 फरवरी को भी उनका पक्ष नहीं आएगा तो क्या कार्यवाही की जाएगी पर उन्होंने कहा उनका पक्ष आने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा उसके बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

देश की आर्थिक प्रगति में व्यापारियों का महत्वपूर्ण योगदान - गौरीशंकर चौधरी

सम्भल: व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान सम्भल की एक महत्वपूर्ण बैठक चेयरमेन गौरीशंकर चौधरी के नेतृत्व में रविवार को एआर रिसोर्ट पक्का बाग दिल्ली रोड पर आयोजित की गई जिसका संचालन महामंत्री शोभित गुप्ता ने किया जिलाध्यक्ष मो कासिम की अध्यक्षता में जिला संयोजक एवं नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन वास्ती ने संगठन के विस्तार पर जोर देते हुए जिले में संगठन को मजबूत करने को कहा जिसपर सहमति व्यक्त करते हुए तहसील अध्यक्ष एवं पूर्व संगठन मंत्री नबील अहमद ने कहा की सभी पदाधिकारियों को संगठन विस्तार की जिम्मेदारी दी जाएगी जिसका सभी पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगे ।

जिला उपाध्यक्ष फहद कैसर एवं जसपाल सिंह ने एक व्यापक सदस्यता अभियान चलाकर संगठन में अधिक से अधिक व्यापारियों को संगठन जोड़ने पर बल दिया, युवा जिलाध्यक्ष हर्षित शर्मा ने संगठन में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने की बात रखी कोषाध्यक्ष रामकिशन ठकराल ने नये सदस्यों से निश्चित वार्षिक शुल्क लेने की बात कही जिससे संगठन को सुचारु रूप से चलाया जा सके इस अवसर पर जिला मंत्री मेहरान नौशाही के जन्मदिन का केक काटा गया और सभी ने उन्हे शुभकामनाएं दी अंत में संस्था के चेयरमैन गौरीशंकर चौधरी ने कहा कि व्यापारी देश की आर्थिक प्रगति में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देता है फिर भी व्यापारी सरकारों की उपेक्षाओं का शिकार होता है सबसे ज्यादा टेक्स देने वाला व्यापारी सुविधाओं के नाम पर अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है इसलिए हमें सरकारों में अपना प्रतिनिधत्व बढ़ाने के लिए अपनी आबाज बुलंद करनी होगी इस अवसर पर चेयरमेन गौरीशंकर चौधरी अध्यक्ष मो कासिम महामंत्री शोभित गुप्ता नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन संगठन मंत्री नबील अहमद उपाध्यक्ष फहद कैसर जसपाल सिंह रामकिशन ठकराल मेहरान नौशाही वैभव मो कासिफ आदि मौजूद रहे।

बाल विवाह के खिलाफ मदरसा ज़ियाउल उलूम में बच्चों को दिलाई शपथ

संभलः बाल अपराधों की रोकथाम और बाल विवाह एंव बाल मजदूरी व बाल तस्करी को रोकने के लिए लगातार जनपद सम्भल मे जागकरूता के साथ शपथ और संकल्प का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन, प्रयत्न संस्था एवं जिला प्रशासन के सहयोग से जनपद मे लगातार अलग-अलग स्थानो पर पम्फलेट वितरण तथा जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बाल अपराध मुक्त भारत एवं भारत अपराध मुक्त जनपद सम्भल बनाने के लिए मदरसो की तरफ इस अभियान को ले जाया गया। जहां मदरसों से एक अच्छा कॉपरेशन मिल रहा है। इी कड़ी मे उपनगरी सरायतरीन के बारादरी स्थित मदरसा ज़ियाउल उलूम मे अध्यापकों, धर्मगुरूओं एवं छात्र-छात्राओं को पम्फलेट बांटकर तथा शपथ दिलाकर बाल विवाह को रोकने का आहवान किया गया। साथ ही अन्य लोगों को भी इस बाल अपराध के लिए जागरूक कर अभियान मे सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया गया। संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी की टीम के फील्ड कोर्डिनेटर फरज़ंद अली वारसी, सिराज अहमद ने बच्चों को बाल अपराधों के विषय में जानकारी देते हुए बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई और बताया की हमारे आसपास हो रहे किसी भी बाल अपराध की जानकारी संबंधित नंबरों जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस 112 पर देनी है। जिससे की 2030 तक भारत को बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इस मौके पर जियाउल उलूम से बाल विवाह के खिलाफ अभियान मे प्रधानाचार्य व ऐतिहासिक ईदगाह संभल के इमाम कारी राशिद अली, हाजी फखरुद्दीन, हाफ़िज़ ज़ाहिद, कारी रिजवान, रहबर, नासिर अली खां, इकबाल खान, मुजीब अहमद खां, हाजी परवेज़ अख्तर, मौलाना अलकमा, जकी अशरफ, मौ. अली, मु. सरफराज़, मशकूर मंसूरी आदि रहे।

संयुक्त किसान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

संभल में संयुक्त किसान मोर्चा ने संसद सदस्यों को संबोधित सामूहिक प्रतिनिधि ज्ञापन संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद को सौंपा।

संभल में आज संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से मुलाकात करके सभी संसद सदस्यों को संबोधित ज्ञापन संभल के सांसद को सौंपा।

इस ज्ञापन के माध्यम से संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों की वास्तविक मांगों का समर्थन करने की मांग करते हुए जिसमें प्रस्तावित किसान विरोधी, राज्य सरकार विरोधी कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति प्रारूप को निरस्त करने की मांग की। इस विषय में संभल सांसद ने कहा कि आज संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है जोकि देश के सभी संसद सदस्यों को संबोधित करते हुए हैं जिसके माध्यम से उन्होंने अपनी विभिन मांगे रखी हैं।

समाजवादी पार्टी का पी डी ए चर्चा कार्यक्रम ग्राम बराही में सम्पन्न हुआ

संभल समाजवादी पार्टी का पी डी ए चर्चा कार्यक्रम ग्राम बराही में सम्पन्न हुआ ।

अध्यक्षता जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने की कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यसभा सांसद जनाब जावेद अली खान ने कहा भाजपा सरकार संविधान विरोधी है आज समाजवादी पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता को हर घर गांव तक पी डी ए चर्चा कार्यक्रम पहुंचना चाहिए संभल सांसद जनाब जिया उर रहमान बर्क साहब ने कहा आज संभल ही नहीं पूरा प्रदेश वासियों चाहते की उत्तर प्रदेश की सरकार जो संविधान विरोधी काम कर रही है वह सरकार हटनी चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने आह्वान किया ।

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह दुबारा बाबा साहब आपत्ति जनक टिप्पणी लोकसभा में की गई जो निन्दनीय है भाजपा गरीब पिछले दलित अल्पसंख्या अगड़े गरीब को बनाया हुआ संविधान को हटाना चाहती है समाजवादी पार्टी बाबा साहब के संविधानको स्थापित करने का काम करेंगी विधायक संभल जनाब नबाब इकवल मेहमूद साहब पूर्व मंत्री ने कहा योगी सरकार जव से बनी सिर्फ मुसलमान के खिलाफ ही नहीं सभी पिछड़े दलित के खिलाफ लगातार काम कर रही है उत्पीड़न कर रही है पी डी ए चर्चा के माध्यम से यह कहना चाहूंगा की कार्यकर्ता बूथों पर जाकर प्रत्येक जाति के लोगों को समाजवादी पार्टी में लाने का काम करें एवं बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान के विषय में समझाएं आज आवश्यकता है।

संविधान बचाने की विधायक राम खिलाड़ी यादव गुन्नौर ने कहा बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर ने हमें संविधान देने काम किया जिस से हम पिछड़े अल्पसंख्यक दलित को सम्मान से जीने का अधिकार मिला आज भाजपा सदन में बैठकर बाबासाहेब के संविधान बदलना चाहती अध्यक्षता जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आव्हान पर चल रहे पी डी ए चर्चा कार्यक्रम में बाबा साहब के द्वारा बनाए हुए संविधान को बचाने के लिए जनता के बीच दलित अल्पसंख्यक पिछड़ाओं को एक करने का काम किया जाए जो अगड़े पिछड़े हुए हैं ।

उन्हें भी साथ लेने का काम किया जाए संचालन जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार डा राहिल जिला कोषाध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष ताहिर उल्ला खान असमोली विधानसभा अध्यक्ष संभल इरफान प्रधान विधानसभा अध्यक्ष चंदोसी उमेश यादव जिला अध्यक्ष माहिला सभा भवना सक्सैना प्रदेश सचिव माहिला सभा संगीता पाल सुनीता यादव रोहिन सिंह एडवोकेट ठा कृष्ण पाल सिंह जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी फैजान शाही के पी यादव फाइयाज प्रधान डा होराम सिंह मुसरफ प्रधान मनोज शर्मा अनिल यादव सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किपा गया

संभल।कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किपा गया जिसकी अध्यक्षता अब्दुर्रहमान एडवोकेट तथा संचालन निजाम उदीन खां ने की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अण्दुरहेमान एडवोकेट ने कहा कि लाइब्रेरी के नवीनीकर हेतु जल्द से जल्द कार्यवाही कि जाए ताकि लाइब्रेरी के विकास के लिए आगे कार्य किए जा सके।

सचिव निजाम उद्दीन खां ने आने वाली नस्लो के कहा कि लाइब्रेरी हमारी लिए एक सरमाना है जिसको सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है।

मसूद अली फारुकी ने कहा कि डिजिस्ल केइस, दौर में बच्चे किताबो से दूर हो गये है हमे बच्चो को किताबों का महत्व बताकर फिर से किताबो से बच्चो की दोस्ती करानी होगी

वसीम अख्तर सम्मली ने कहा कि बहुत जल्द आशिक पब्लिक लाइब्रेरी का डिजिटल लाइब्रेरी के रूप मे विकासत किया जाएगा जिससे बच्चे प्रतियोगि परीक्षाओ की तैयारी लाइब्रेरी के माध्यम से कर सकें

तसदीक इलाही ने कहा लिए नए कि लाइब्रेरी के विकास के आजीवन सदस्यो को जोड़ा जाए

रफीक राहीने कहा कि मुरादाबाद मण्डल में आशिक पाब्लक लाइब्रेरी के अपनी अलग महत्ता है इस लाइब्रेरी में लगभग चालीस हजार पुस्तके है जिसमे सभी आषाओ और धर्मो की पुस्तके उपस्थित है। इस बैठक में मुज्म्मल खां शुजात दुसैन, मुदासीर हुसैन।

*शिक्षा ही इन्सान को महान बनाती है-मुफ़्ती मुख़्तारुल हसन*

सम्भल- मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम का सालाना 92 वाँ जलसा बनाम फ़ैज़ाने अजमल कॉन्फ़्रेंस का आयोजन खग्गू सराय में किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत क़ुरआने पाक की तिलावत से क़ारी शाहिद अशरफ़ी ने की। दिलकश अजमली ने मुफ़्ती अजमल शाह की लिखी हुई हम्द और वासिफ़ अजमली ने नाते पाक पेश की।

बिहार से आए ग़ुलाम रब्बानी ने तक़रीर करते हुए कहा कि क़ुरआन एक ऐसी किताब है जिसमें सब कुछ दिया गया है, क़ुरआन को पढ़कर समझकर इन्सान सच्चा और ईमानदार और अमनपसंद बनता है। आजकल लोगों ने इसको पढ़ना और समझना छोड़ दिया है।

फ़ैज़ाबाद से आए मुफ़्ती ज़ीशान मिस्बाही ने कहा कि आज का इन्सान नाफ़रमान होता जा रहा है, इन्सान को जो करने को कहा जाता है वह नही करता बल्कि अपनी मर्ज़ी के मुताबिक़ काम करता है, जबकि अल्लाह को यह नापसंद है। अगर लोग अल्लाह की किताब और उसके नबी को सही तरह से फॉलो कर लें तो उनकी दुनिया भी अच्छी होगी और आख़िरत भी अच्छी होगी।

इसके बाद क़ारी वसी अशरफ़ ने 2 बच्चों को एक ही बैठक में मतलब एक ही बार में 30 पारे पूरा क़ुरआन बिना देखे सुनाने पर शील्ड देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।

फ़ैज़ाबाद से आए मुख्य अतिथि मुफ़्ती मुख़्तारुल हसन बग़दादी साहब ने कहा कि शिक्षा ज़रूर हासिल करनी चाहिए, शिक्षा हासिल करने की कोई उम्र नहीं होती है, आज के दौर में लोग यही समझते हैं कि बस बच्चों को ही शिक्षा हासिल करनी चाहिए, जबकि हमारे प्यारे नबी के साथी जिनको सहाबा कहा जाता है उन लोगों ने 30 साल से ज़्यादा की उम्र में इल्म हासिल किया। और आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो उम्र ज़्यादा होने के बाद भी इल्म हासिल करते हैं। आप लोग भी अपने बच्चों की दीनी और दुनियावी तालीम हासिल कराइए। इस्लाम आगे बढ़ने या कोई दूसरी ज़बान या सीखने को मना नहीं करता है। हम भारत में रहते हैं और हमको भारत के संविधान के हिसाब से चलना चाहिए।

आख़िर में जो बच्चे मरकज़ी मदरसा से फ़ारिग़ हुए हैं उनके सर पर दस्तार पगड़ी बाँधकर तथा उनको डिग्री सनद देकर सम्मानित किया गया। क़ारी वसी अशरफ़ ने बताया कि इस बार मरकज़ी मदरसा से फ़ारिग़ होने वाले बच्चों की तादाद 34 है, जिसमें सम्भल के आस पास के बच्चों की तादाद ज़्यादा है।

मुफ़्ती आलम नूरी ने संचालन तथा शहर मुफ़्ती क़ारी अलाउद्दीन अजमली ने मुल्क व क़ौम के लिए तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दुआ करायी। तक़ी अशरफ़ एडवोकेट सरफ़राज़ हुसैन अब्दुल सुब्हान और खग्गू सराय के लोगों ने प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए काफ़ी मेहनत की।

इन मौके पर फ़ारिग़ होने वाले बच्चों के माँ बाप, रिश्तेदार भारी संख्या में मौजूद रहे। सम्भल और आसपास के सभी मदरसों के ज़िम्मेदार भी शामिल रहे।

*भारत विकास परिषद की ओर से सेल्फ डिफेंस कैम्प का आयोजन*

संभल- भारत विकास परिषद सम्भल शाखा कल्कि द्वारा एक सेल्फ डिफेंस कैम्प महर्षि दयानंद बाल मन्दिर मोहल्ला ठेर में आयोजित किया जा रहा है। कैम्प के छठे दिवस पर सर्वप्रथम भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके ट्रेनिंग प्रारम्भ की गई। जिसमें 110बच्चो ने प्रतिभाग किया।

आचार्य धर्मवीर जी, भोले सिंह त्यागी जी, तराना आर्य ने बच्चों को जूडो का प्रशिक्षण दिया।आज कैम्प के समापन दिवस पर परिषद परिवार द्वारा आचार्य जी को सम्मानित किया गया तथा बच्चों को परिषद की तरफ से अल्पाहार वितरित किया गया। स्कूल के प्राधानाचारयजी तथा समस्त अध्यापकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ कैम्प में प्रतिभाग किया। आचार्य जी ने बच्चों को निस्वार्थ भाव से प्रशिक्षण दिया। परिषद परिवार से राकेश अग्रवाल जी मुकेश रस्तौगी संगीता रस्तोगी बिन्दु रस्तोगी मौजूद रहे।

संभल में विद्युत कर्मियों से पिता-पुत्र ने की मारपीट

संभल में बिजली बकाया बिल वसूलने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने जमकर हाथापाई की है। घटना का वीडियो सामने आया है, वहीं विद्युत विभाग के जेई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संभल में विद्युत कर्मियों से पिता-पुत्र ने की मारपीट।

संभल में बिजली बकाया बिल वसूलने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने जमकर हाथापाई की है। घटना का वीडियो सामने आया है, वहीं विद्युत विभाग के जेई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। संभल की तहसील चंदौसी की कोतवाली बहजोई क्षेत्र के गांव कनेटा का है। विद्युत विभाग की जय रोहित कुमार वरुण टीजी-2 हरिश्चंद्र एवं पांच लाइनमैन अलीम, देवेंद्र, सुरेश, ओमप्रकाश एवं थान सिंह को लेकर बिजली बकाया की वसूली करने के लिए गांव गए थे। टीम ने अभियान चला कर गांव में बकाया बिजली वसूलने की कार्रवाई शुरू की, तो पिता-पुत्र आग बबूला हो गए और टीम के साथ हाथ में ईंट लेकर मारपीट करनी शुरू कर दी ।

मरकज़ी मदरसा में ख़त्मे बुख़ारी शरीफ़ का आयोजन

सम्भल:- आज 06 जनवरी बरोज़ जुमेरात सम्भल के मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम में 92 वाँ जश्ने दस्तार बन्दी बनाम फ़ैज़ाने अजमल कॉन्फ़्रेंस के पहले दिन ख़त्मे बुख़ारी शरीफ़ की महफ़िल का एहतेमाम किया गया।

प्रोग्राम की शुरुआत क़ारी सलमान ने तिलावत से की लुक़मान अजमली ने हम्द समीर अजमली ने नाते पाक पेश की।

मुफ़्ती आलम नूरी ने तक़रीर करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया कहा कि जब शिक्षा होती है तो इंसान समाज जागरूक होता है अमनपसंद होता है।

जो बच्चे इस बार आलिम बन कर फ़ारिग़ हो रहे हैं उनको मुफ़्ती शकील अहमद मिस्बाही ने हदीस की अहम किताब बुख़ारी शरीफ़ का आख़िरी पाठ सबक़ पढ़ाया। हज़रते इमाम बुख़ारी की ज़िन्दगी के बारे में सभी को बताया।

क़ारी वसी अशरफ़ ने कहा कि बाक़ी आलिम क़ारी हाफ़िज़ की डिग्री सनद वितरण का प्रोग्राम कल 07 फ़रवरी जुमा के दिन रात को इशा के बाद ज़हूर गार्डन तेल मण्डी में होगा।

इस मौके पर क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली मुफ़्ती अहमद रज़ा मुफ़्ती राशिद सक़ाफ़ी मौलाना क़ारी वसी अशरफ़ मौलाना इमरान मनज़री मौलाना हसीब अख़्तर मौलाना शमशाद मिस्बाही मौलाना ग़ुलाम रब्बानी मौलाना गुल अजमली मौलाना नईम अहमद क़ारी शाहिद क़ारी सरताज मास्टर इस्माईल कमेटी सदर हाजी ज़फ़ीर अहमद सय्यद अब्दुल क़दीर ताहिर ख़ाँ मुहम्मद अफ़रोज़ तक़ी अशरफ़ एडवोकेट मास्टर आरिफ़ आदि मौजूद रहे।