/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz रीना देवी जिसने अपने हौसला और परिश्रम से मज़दूर से बनी उधमी ,आज 6 लाख कमाती है सलाना Jharkhand
रीना देवी जिसने अपने हौसला और परिश्रम से मज़दूर से बनी उधमी ,आज 6 लाख कमाती है सलाना


अगर हौसला हो तो जीवन में सफलता मिलती हीं है। यही हुआ रीना देवी के साथ. कभी परिवार चलाने के लिए मजदूरी करने को मजबूर पलामू की रीना देवी आज सफल उद्यमी हैं. महिला समूह की ताकत से उन्होंने आइसक्रीम और जार में पानी की बिक्री कर परिवार में खुशहाली लायी. वह सालाना छह लाख से अधिक कमाती हैं.

शुरू की पानी का कारोबार

रीना देवी झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा ब्लॉक की रहनेवाली हैं. पहले वह कमाती नहीं थीं. उनके पास आमदनी का कोई साधन नहीं था, लेकिन वर्ष 2012 में उनकी जिंदगी तब बदली जब किसी ने उनके घर को किराए पर लिया और वहां मलाई बर्फ बनाने की मशीन लगायी. रीना ने उस मशीन पर मजदूरी करनी शुरू की. इस काम से थोड़ा बहुत पैसा आने लगा और घर की मदद होने लगी. इसके बाद उन्होंने महिला समूह से लोन लेकर आइसक्रीम, बर्फ की सिल्ली और जार में पानी बेचना शुरू किया. इसमें पति ने भी साथ दिया. इस तरह वह मजदूर से सफल उद्यमी बन गयीं. वह सालाना करीब छह लाख रुपए कमाती हैं.

मुश्किल के बक्त करती थी मजदूरी ,आज सम्भाल रही कारोबार

वर्ष 2017 की बात है. उन्होंने खुद कुछ करने की ठानी. दुर्गा सखी मंडल स्वयं सहायता समूह (SHG) से उन्होंने कर्ज लिया और अपने पति के साथ मिलकर एक छोटा सा कारखाना शुरू किया. यहां वह आइसक्रीम और बर्फ की सिल्ली बनाने लगीं. पति-पत्नी दिन-रात मेहनत करने लगे और अलग-अलग तरह की आइसक्रीम और कुल्फी तैयार करने लगे. इससे उनकी आमदनी बढ़ने लगी.

बेचती हैं आइसक्रीम, बर्फ की सिल्ली और जार में पानी

आज रीना रोजाना करीब 4 हजार से 5 हजार आइसक्रीम बेचती हैं. इससे उन्हें प्रति पीस 1 रुपए का मुनाफा होता है. वह रोजाना 45 से 50 बर्फ की सिल्ली तैयार करती हैं और 50 किलो की सिल्ली 500 रुपए में एवं 30 किलो की सिल्ली 300 रुपये में बेचती हैं. बिजनेस बढ़ने के साथ उन्होंने जार में पानी भी बेचना शुरू किया. गर्मी के दिनों में 200 से ज्यादा जार पानी रोज बेचती थीं. अब भी 50-55 जार पानी रोज बेचती हैं. पानी की कीमत 30 रुपए प्रति जार है.

लखपति उद्यमी हैं रीना देवी

रीना की मेहनत ने उन्हें एक सफल उद्यमी बना दिया है. आज उनकी सालाना कमाई 6 लाख रुपए से ज्यादा है. उनकी यह कहानी बताती है कि अगर मेहनत, हौसला और SHG का साथ हो, तो कोई भी महिला आत्मनिर्भर बन सकती है और अपने परिवार की तकदीर बदल सकती है.

चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीन वाले 13 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प.....?


झा.डेस्क

जमशेदपुर-चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीन वाले 13 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा. केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों के कायाकल्प का काम तेजी से किया जा रहा है. चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आनेवाले स्टेशनों में तेजी से काम चल रहा है. इसी के मद्देनजर आदित्यपुर रेलवे स्टेशन की खूबसूरती देखते ही बन रही है. स्टेशन के सौंदर्यीकरण के साथ ही यात्री सुविधा बढ़ाकर पर्यावरण सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. 

स्टेशन के कायाकल्प के लिए छह मार्च से एजेंसियों से आवेदन लिये जायेंगे. पहले फेज में आदित्यपुर रेलवे स्टेशन कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. स्टेशन के चारों ओर कला और संस्कृति से संबंधित भव्य चित्र बनाये गये हैं. आदित्यपुर स्टेशन के सामने पार्क में मां दुर्गा की प्रतिमा, हाथी-हिरण, भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू कानू तथा आदिवासी संस्कृति जुड़ी तरह-तरह की नक्काशी की गयी है. इसे देखने के लिए स्टेशन के आस-पास हर दिन भीड़ लग रही है. लोग सेल्फी ले रहे हैं.

तीन प्लेटफॉर्म , एक नया फुट ओवर ब्रिज बनाने की तैयारी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मार्च तक आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में एक से लेकर पांच प्लेटफार्म पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जायेगा, जिससे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. डीआरएम ने पूर्व में निरीक्षण के दौरान कहा था कि जून तक टाटानगर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम भी शुरू हो जायेगा. इसके बाद आदित्यपुर स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव होगा. आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर होने वाले कई काम अभी बाकी हैं. तीन प्लेटफॉर्म बनाने के अलावा एक नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जाना है. सर्कुलेटिंग एरिया को भी विकसित किया जाना है. रेलवे विकास निगम लिमिटेड ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन भवन बनाकर तैयार कर दिया है. प्लेटफॉर्म का निर्माण चल रहा है. टाटानगर इंड की ओर नया फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 30 प्रतिशत ही बचा है. स्टेशन के आगे पार्किंग एरिया, मुख्य सड़क आदि का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. सुंदरता बनाये रखने के लिए सामने सड़क पर लाइटिंग के अलावा पेड़ पौधे भी लगाये गये हैं.

पेवर्स ब्लॉक और टाइल्स बिछाने का कार्य लगभग पूरा

आदित्यपुर के प्लेटफॉर्म की लंबाई अब 550 मीटर तक होगी. पुराने एक नंबर प्लेटफॉर्म को चौड़ाई को 10 फीट किया जाना है, जो फिलहाल छह फीट है. नये स्टेशन भवन के बगल से ही लाइन नंबर एक और लाइन नंबर दो के लिए होकर जाना होगा. इसका काम भी तेजी से चल रहा है. प्लेटफॉर्म एक, दो, तीन व चार पर पेवर्स ब्लॉक और टाइल्स बिछाने कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. यात्रियों के लिए बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सियां लगायी गयी हैं.

क्या-क्या बनेगा...?

आदित्यपुर में पांच प्लेटफॉर्म बनेंगे. प्लेटफॉर्म पर छह स्टॉल खुलेंगे. स्टेशन के बाहर रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स होगा. आरपीएफ का भवन तैयार हो गया है. रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है. आइआरसीटीसी का फूड प्लाजा होगा. प्लेटफॉर्म पर फाउंटेन भी लगाया जायेगा. इन-आउट एरिया में बड़ा गेट लगाया जायेगा.

700 मीटर लंबी नयी सड़क तैयार

आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए लगभग 700 मीटर लंबी नयी सड़क बनकर तैयार है. सड़क के बीचो-बीच लाइट और पेड़-पौधे लगाये जा रहे हैं. नये सिरे से पार्किंग एरिया को भी तैयार किया जा रहा है. पार्किंग और सड़क के किनारे पौधरोपण होगा. रेलवे ने आदित्यपुर में रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स के लिए भी निविदा निकाली है.

स्टेशन भवन का काम लगभग पूरा-अभिषेक सिंघल

टाटानगर के एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल ने बताया कि आदित्यपुर स्टेशन का काम चल रहा है. स्टेशन भवन का काम लगभग पूरा हो गया है. एरिया में डेवलपमेंट वर्क शुरू होगा. प्लेटफार्म और फुटओवर ब्रिज का काम तेजी से हो रहा है. कोशिश की जा रही है कि मार्च तक नया और विकसित स्टेशन बनकर तैयार हो जाये. यात्रियों के लिए कई नयी चीज देखने को मिलेगी.

झारखंड के कई आला अधिकारी की दिल्ली बुलाहट,सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी (सीइसी) की होगी बैठक


रांची : झारखंड के सचिव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और बोकारो के डीसी सहित अन्य अधिकारियों को दिल्ली बुलाया गया है जहाँ बैठक होगी।  

यहाँ सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी (सीइसी) ने बोकारो जिले के तेतुलिया स्थित वन भूमि की प्रकृति बदलने के मामले में विचार करने के लिए ये बैठक बुलायी है।

छह फरवरी को दिल्ली में ये बैठक होगी। बैठक की सूचना सुप्रीम कोर्ट के एमिकस क्यूरिया सिद्धार्थ चौधरी, एडीएम राव और झारखंड सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल को भी दी गयी है।

इसमें झारखंड के मुख्य सचिव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और बोकारो के डीसी सहित अन्य अधिकारियों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को जमीन से संबंधित दस्तावेज के साथ शामिल होने को कहा गया है।

सीइसी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बोकारो के डीएफओ ने तेतुलिया मौजा के प्लॉट नंबर-426 व 450 की 85.87 एकड़ वन भूमि की प्रकृति बदले जाने की जानकारी दी है। यह वन संरक्षण अधिनियम-1980 में निहित प्रावधानों का उल्लंघन है। इस मामले में विचार करने के लिए छह फरवरी को दिल्ली में सीइसी की बैठक बुलायी गयी है।

झारखंड ग्रामीण विकास विभाग का अनूठा पहल,बेनेफिशियरी के लिए जीयो टैग एप किया है लॉन्च, अब सीधे लाभुक जुड़ सकेंगे इस एप्प से


ग्रामीण विकास विभाग का एक अनूठा प्रयास जिससे भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक

सुपात्र लाभुक ही होंगे अबुआ आवास योजना की लाभ से आच्छादित

रांची :,ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे सिंह के निर्देश पर विभाग ने अबुआ आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण कार्य में लाभुकों को ससमय किस्त की राशि देने की अनूठी पहल के तहत “बेनेफिशियरी लेवल जीयो टैग एप”तैयार किया है। 

इस ऐप के माध्यम से आवास निर्माण प्रगति के अनुसार लाभुक खुद अपने निर्माणाधीन आवास का जीयो टैग कर सकेंगे। मंत्री श्रीमती दीपिक पांडे सिंह ने बताया कि लाभुकों को आवास देने संबंधित कार्य के दौरान कई तरह की बातें सामने आती है। इसलिए लाभुकों को ससमय किस्त राशि भुगतान करने संबंधित प्रक्रियाओं को पारदर्शिता बनाने के उद्देश्य से एप को तैयार किया गया है। जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। इससे लाभुकों को किस्तों के बंटवारे में होनेवाली गड़बड़ियों पर भी रोक लगेगी।

हर हाल में लाभुकों को दिए जाने वाले सहयोग राशि की किस्तों की भुगतान में लाई जाए पारदर्शिता

विभाग के अनुसार अबुआ आवास योजना के तहत आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृत लाभुकों को ₹2 लाख रुपये की सहयोग राशि चार किस्तों में विमुक्त करने का प्रावधान किया गया है। ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन ने सभी उपायुक्त और उप विकास आयुक्त को पत्र लिखकर योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर अबुआ आवास योजना के लाभुकों को आवास निर्माण में सहायता प्रदान करने के लिए जेएसएलपीएस द्वारा गठित एवं संचालित ग्राम संगठन (वीओ) की सहायता लेने का निर्देश दिया है। 

सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हर हाल में लाभुकों को दिए जाने वाले सहयोग राशि की किस्तों की भुगतान में पारदर्शी लाई जाए। इसके लिए प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में लाभुकों को चार-चार के समूह में विभाजित किया जाए साथ ही लाभुकों को लंबित किस्तों का भुगतान माह के किसी एक सप्ताह निर्धारित के बुधवार के दिन ही भुगतान किए जाने समेत अन्य महत्वपूर्ण निर्देश शामिल है।

ऐप को लाभुक, गूगल प्ले स्टोर अथवा अबुआ आवास योजना के पोर्टल से कर सकेंगे डाउनलोड

मनरेगा आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण ) मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने सभी उपायुक्त, उप विकास आयुक्त को पत्र लिखकर लाभुकों को यह ऐप जल्द से जल्द उपलब्ध कराते हुए इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया है । लाभुक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर अथवा अबुआ आवास योजना के पोर्टल से डाउनलोड कर अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं। इंस्टॉल करने के क्रम में लाभुकों को मोबाइल में ओटीपी प्राप्त होगा। 

ऐप के माध्यम से जीओ टैग करने के लिए सभी लाभुकों को अपना मोबाइल नंबर प्रखंड लॉगिन में अपडेट करना अनिवार्य होगा। एप में लाभुकों द्वारा स्वयं से किए गए जीओ टैग को पंचायत सेवक 7 दिन के अंदर स्थल सत्यापन किया जाएगा । उक्त जीओ टैग को पंचायत सेवक (कारण सहित) के साथ अप्रूव या रिजेक्ट कर सकेंगे।

पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी


चतरा : झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे आपरेशन से बौखालाये माओवादियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है। चतरा में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

 

पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक व्यक्ति को पहले अपहरण किया, इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी। एसपी विकास पांडेय, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन व टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार भी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक लेंबुवा गांव निवासी विष्णु साव अहले सुबह मवेशी लेकर जंगल जा रहे था, इस दौरान पहले से घात लगाये बैठे चार-पांच हथियारबंद नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया और इसके थोड़ी देर बाद ही उसकी जान ले ली।

टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-बालूमाथ बॉर्डर पर स्थित जंगल से उसका शव बरामद किया गया है । पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रहे हैं.

 इलाके में नक्सलियों के दस्तक से लोग दहशत में हैं। पुलिस मुखबिरी के आरोप में घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।

साहिबगंज मार्ग पर पालोबेड़ा गांव के पास एक कार पिकअप वैन की टक्कर में दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल


धनबाद । धनबाद । गोविंदपुर-साहिबगंज मार्ग पर पालोबेड़ा गांव के पास एक हादसा हो गया।एक पिकअप वैन और कार की टक्कर हो गयी। घटना में गोविंदपुर जैप के निकट स्थित मास्टर कॉलोनी निवासी अरविंद ओझा (55) की मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी सरोज ओझा, बड़े भाई रेलकर्मी प्रफुल्ल ओझा व प्रफुल्ल की पत्नी सुधा ओझा घायल हो गये। इलाज के दौरान सुधा झा की भी जान चली गई।

घायलों का इलाज स्थानीय एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। मृतक के पिता रामाशंकर ओझा जैप थ्री में सूबेदार मेजर थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह गोविंदपुर में ही घर बना कर रह गये। अरविंद ओझा डेयरी फार्म का कारोबार करते थे।

जानकारी के अनुसार अरविंद ओझा ने हाल ही में अपनी बेटी की शादी की थी। उसी को लेकर खरमास की समाप्ति के बाद सभी अपनी कार (जेएच 10एपी 3670) से देवघर पूजा करने गये थे. लौटने के क्रम में पालोबेड़ा गांव के पास विपरीत दिशा से जामताड़ा की ओर जा रहे पिकअप वैन (जेएच 05 डीएफ 9189) के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गयी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पिकअप वैन का चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने चारों घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया, जहां अरविंद ओझा की मौत हो गयी। घायल तीनों को परिजन इलाज के लिए धनबाद के एक प्राइवेट अस्पताल ले गये, जहां सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

झारखंड में ठंड से मिलेगी राहत,राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हो रही बढ़ोतरी

झारखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. अब लोगों को ठंड से जल्द ही राहत मिलने वाली है. राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. 

जिससे लोगों को ठंड से छुटकारा मिल रहा है. हालांकि सुबह और शाम के समय अभी भी ठंडी हवाएं और हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन से चार दिनों में झारखंड में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि इसके बाद अगले दो दिन में तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. विशेष तौर पर शुक्रवार को राज्य के हिस्सों में हल्के बादल और दक्षिण पूर्वी इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.

 राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना जाताई है. जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक जा सकता है.

वहीं पिछले 24 घंटे की बाद करें तो राज्य में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा. दक्षिण पूर्वी इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखा गया. इस दौरान झारखंड में सबसे अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा. रांची में अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री तक पहुंच जो पिछले दिन से 2.9 डिग्री से अधिक था.

बसंत पंचमी आज और कल, शुभ मुहूर्त से लेकर सरस्वती पूजा की विधि तक, यहां जानें सबकुछ!

 बसंत पंचमी का पर्व हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना गया है. इस दिन देवी सरस्वती की पूजा का विधान है. इसलिए इस दिन को सरस्वती पूजा भी कहा जाता है.

बसंत पंचमी का पर्व वसंत ऋतु के आगमन भी प्रतीक होता है. धार्मिक मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती प्रकट हुईं थीं. इसी कारण हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है.

आज और कल यानी 2 और 3 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप बसंत पंचमी से जुड़ी कोई भी जानकारी जानना चाहते हैं, तो वह आपको इस लेख में मिल जाएगी. आइए जानें बसंत पंचमी की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र समेत सारी डिटेल.

सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त कब से कब तक है?

हिंदू पंचांग के अनुसार, सरस्वती पूजा के लिए माघ शुक्ल पंचमी तिथि 2 फरवरी, रविवार को सुबह 09:14 बजे से शुरू होकर 3 फरवरी को सुबह 06:52 बजे तक मान्य रहेगी.

सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त कब है?

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती पूजा का मुहूर्त 02 फरवरी को सुबह 7:09 मिनट से लेकर दोपहर 12:35 मिनट तक रहेगा. ऐसे में इस दिन सरस्वती पूजा के लिए सिर्फ 5 घंटे 26 मिनट का समय मिलेगा.लेकिन सनातनी लोग उदयातिथि पर ज्यादा भरोसा करते हैं इसलिए लोग 3 फरवरी सोमवार को ही सरस्वती पूजा मनाएंगे।

बसंत पंचमी पर किस मंत्र का जाप करना चाहिए?

बसंत पंचमी के दिन, भक्त शक्तिशाली मंत्रों के जाप के माध्यम से देवी सरस्वती को प्रसन्न कर सकते हैं. ‘ॐ ऐं वाग्देव्यै विद्महे कामराजाय धीमहि’ और ‘ॐ ऐं ऐं ह्रीं ह्रीं ह्रीं सरस्वत्यै नमः’ जैसे मंत्रों से आप देवी सरस्वती की कृपा पा सकते हैं.

सरस्वती पूजा घर पर कैसे करें?

बसंत पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर पीले कपड़े पहनें. फिर पूजा स्थल पर एक चौकी रखकर पीला वस्त्र बिछाएं और उस पर माता सरस्वती की फोटो या प्रतिमा रखें. इसके बाद मंदिर कलश, भगवान गणेश और नवग्रह का पूजन कर मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा शुरू करें. फिर माता के मंत्रों और श्लोकों का जाप करें.

बसंत पंचमी का व्रत कैसे रखा जाता है?

बसंत पंचमी का व्रत रखने के लिए सुबह उठकर नहा-धोकर शुद्ध हो जाएं और पूजा-आराधना करने के बाद ही किसी चीज का सेवन करें. जब तक आपने माता सरस्वती का पूजन नहीं किया है, तब तक किसी नमकीन या अनाज का सेवन न करें. माता सरस्वती के पूजन में चढ़े हुए भोग से व्रत खोलना चाहिए.

सरस्वती मां का प्रिय भोग क्या है?

केसर की खीर को देवी सरस्वती का का प्रिय भोग कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती को केसर की खीर को भोग लगाया जाए तो मां सरस्वती प्रसन्न हो जाती हैं.

बसंत पंचमी का दूसरा नाम क्या है?

धर्म शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी नाम से भी जाना जाता है. इसे आमतौर पर लोग सरस्वती पूजा भी कहते हैं.

बसंत पंचमी पर कौन सा रंग पहनना है?

बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. पीला रंग बसंत पंचमी का प्रतीकात्मक रंग है और यह ऊर्जा और समृद्धि को दर्शाता है.

बसंत पंचमी के दिन लोग क्या करते हैं?

बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की पूजा करते हैं. पूजा में सफेद फूल, पीले वस्त्र और सफेद तिल आदि अर्पित किया जाता है. मां सरस्वती के चरणों में वीणा और पुस्तक रखना शुभ माना जाता है. इस दिन लोग मां से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति के लिए आशीर्वाद मांगते हैं.

बसंत पंचमी किसकी पूजा होती है?

माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इसी पूजा के महापर्व को बसंत पंचमी कहते हैं.

बसंत पंचमी के दिन क्या नहीं खाना चाहिए?

बसंत पचंमी के दिन तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. बसंत पंचमी के मौके पर प्याज और लहसुन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए और सिर्फ सात्विक भोजन ही करना चाहिए.

बसंत पंचमी के दिन क्या दान करना चाहिए?

बसंत पंचमी के दिन अन्न का दान करना बेहद शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि बसंत पंचमी के अनाज के दान से धन-धान्य की कमी नहीं रहती है. इस दिन पीली चीजों के दान को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है, इसलिए पीली मिठाई या पीले वस्त्र दान जरूर करें.

सरस्वती पूजा में कौन सा फूल चढ़ाया जाता है?

बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा में कमल के फूल का प्रयोग किया जाता है. कमल का फूल चढ़ाने से सरस्वती देवी प्रसन्न होती हैं.

आज कलश यात्रा के साथ शुरू होगी भागवत कथा, न्यू टाउन हॉल में होगा भक्तों का जुटान


धनबाद : कथा प्रतिदिन दोपहर ढाई बजे से प्रारंभ होकर संध्या साढ़े छह बजे समाप्त होगी. हॉल के अंदर दो हजार भक्तों को बैठने की व्यवस्था है.

एकल श्रीहरि वनवासी फाउंडेशन धनबाद चैप्टर के बैनर तले दो से पांच फरवरी तक न्यू टाउन हाॅल में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को अग्रसेन भवन हीरापुर में फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. 

कार्यक्रम से जुड़े गौ ग्राम योजना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएन मित्तल ने बताया कि कथा बांचने के लिए अयोध्या से स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज पधार रहे हैं. गिरिजी महाराज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के कोषाध्यक्ष हैं. 

कथा प्रतिदिन दोपहर ढाई बजे से प्रारंभ होकर संध्या साढ़े छह बजे समाप्त होगी. हॉल के अंदर दो हजार भक्तों को बैठने की व्यवस्था है. इसके अलावा हॉल के बाहर एलइडी लगायी जायेगी, साथ ही भक्तों के बैठने के लिए कुर्सी की भी व्यवस्था की जायेगी. 

छह फरवरी को सुबह 10 बजे से राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर में कथा व्यास का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को लेकर वनबंधु परिषद के अध्यक्ष केशव हड़ौदिया, सचिव बसंत हेलीवाल, एकल महिला समिति की अध्यक्ष अनुराधा अग्रवाल, एकल श्री हरि सत्संग समिति के अध्यक्ष बलराम अग्रवाल, सचिव नितिन हड़ौदिया, उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता, सह सचिव सुदीप्त चक्रवर्ती, कार्यकारी अध्यक्ष संजय जैन, रविंद्र ओझा, दयानंद तिवारी, नीरज अग्रवाल, मनोज महतो, दशरथ, अभय, बबीता जैन आदि सक्रियता से लगे हैं.

दो को निकलेगी कलश यात्रा :

कथा के पहले दिन सुबह धैया जैन मंदिर के सामने से कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसमें 251 महिलाएं कलश लेकर चलेंगी. यात्रा में हजारों भक्त शामिल होंगे. यात्रा धैया से प्रारंभ होकर रानीबांध, बरटांड़, सिटी सेंटर, कंबाइंड बिल्डिंग होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी. सिटी सेंटर के पास से सजे रथ में कथा वाचक भी शामिल होंगे. कलश यात्रा में शामिल भक्तों के लिए जगह-जगह पेयजल, शरबत, चाय की व्यवस्था की गयी है.

सभी विभाग 31 मार्च तक राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करें : वित्त मंत्री

 झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केंद्र सरकार से राज्य का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपए के भुगतान की मांग की है. धनबाद में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2025 में इस राशि की घोषणा की जानी चाहिए. वित्त मंत्री ने बकाया राशि का विस्तृत ब्योरा देते हुए बताया कि इसमें वास्ड कोल रॉयल्टी के 2,900 करोड़, कॉमन कोल मद में 32,000 करोड़ और भूमि मुआवजा मद में 41,142 करोड़ रुपए शामिल हैं. इन सभी पर 60 हजार करोड़ रुपए का ब्याज भी जुड़ा हुआ है, जिससे कुल बकाया राशि 1.36 लाख करोड़ रुपए हो गई है.

 धनबाद दौरे के दौरान वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व संग्रहण की समीक्षा भी की. समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने पाया कि धनबाद के सभी अंचल राजस्व वसूली में पिछड़ रहे हैं.

 उन्होंने सभी विभागों को 31 मार्च तक लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने रेलवे का विस्तार, धनबाद सहित नए एयरपोर्ट के निर्माण की भी

वित्त मंत्री ने शुक्रवार को खनन, परिवहन, वाणिज्य कर, भू-राजस्व, नगर निगम सहित अन्य विभागों की वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति तथा उनके द्वारा राजस्व वृद्धि के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा की.

 उन्होंने कहा कि खनन एवं परिवहन विभाग को समन्वय स्थापित कर माइनिंग एरिया के अंदर चल रहे वाहनों के कागजातों की जांच करने तथा पर्याप्त कागजात नहीं होने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

कतरास अंचल के डीसी कॉमर्शियल टैक्सेस को शो-कॉज

 मंत्री ने कहा कि धनबाद जिले को विभिन्न स्रोत से राजस्व प्राप्त होता है. जिसमें कमर्शियल टैक्स में कतरास अंचल में सबसे कम राजस्व प्राप्त हुआ है. कतरास अंचल 58.91% लक्ष्य से पीछे है. पूछने पर कतरास अंचल के डीसी कमर्शियल टैक्सेस इसका संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. इसलिए उनको शोकोज किया है.

 संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बीसीसीएल से अब-तक 32 करोड़, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड से 197 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 208 करोड़, दामोदर वैली कारपोरेशन से 521 में 488 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.

जीएसटी डिफॉल्टर का बैंक अकाउंट करें अटैच जीएसटी को लेकर मंत्री ने कहा कि अब डिफाल्टर का बैंक अकाउंट अटैच किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जीएसटी नंबर लेने में जो बैंक अकाउंट दिया जाएगा उसमें टर्नओवर के अनुरूप निश्चित राशि अकाउंट में रखना अनिवार्य होगा. मंत्री ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की वित्त मंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि विधायिका और कार्यपालिका मिलकर काम करेगी तो राजस्व संग्रहण में वृद्धि होगी. 

उन्होंने वित्तीय अनुशासन को मजबूत बनाने के लिए सभी विभाग को 31 मार्च 2025 तक राजस्व संग्रहण लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राज्य कर सहायक आयुक्त नरेंद्र कुमार, राज्य कर अपर आयुक्त विनय कुमार सिन्हा, राज्य कर पदाधिकारी अनिरबान आईच, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, ध्रुव नारायण राय, गालिब अंसारी के अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.