सरायकेला : आगामी गणतंत्र दिवस समारोह क़ी तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त ने क़ी समीक्षा बैठक, सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेने के दिए गए निर्देश...
सरायकेला : आगामी 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर उप विकास आयुक्त सह परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक मे निदेशक डीआरडीए डॉ अजय तिर्की,अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सदानंद महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने क़ी बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारी हेतु सौंपी जा रहे कार्यों को समय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य समारोह स्थल पर सभी विभाग के तरफ से झांकी प्रस्तुत किए जाएंगे इसके निमित्त सभी विभाग अपने तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेंगे। इस दौरान आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निदेश दिया गया। मुख्य समारोह स्थल की साफ सफाई, समारोह स्थल पर पेयजल एवं चलन्त शौचालय की व्यवस्था हेतु कार्यपालक पदाधिकारी सरायकेला नगर पंचायत को निर्देशित किया गया। मुख्य समारोह स्थल तथा सरायकेला शहर के मुख्य चौक चराहो की साफ-सफाई तथा सजो-सज्जा सम्बन्धित कार्यों के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला को निदेशित किया गया। 21, 22 एवं 23 जनवरी को बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला मे होगा परेड रिह्लसाल। वही 24 जनवरी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक फूल परेड रिह्लसाल का करेंगे निरिक्षण। पूर्वाभ्यास के दौरान सभी पदाधिकारियों स्थल पर उपस्थित रहेंगे। सभी अंचल अधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, नगर परिषद, सचिव बाजार समिति को निर्देश दिया गया कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्थानीय बाजार में मांस-मछली बिक्री एवं मदिरा के सेवन नहीं करने हेतु आम जनता को जागरूक करेंगे। बैठक मे उपरोक्त के अलावा अप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेंद्र उरांव, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा श्री सत्येंद्र महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सार्जेंट मेजर एवं विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। नशा मुक्ति अभियान, गुड समेटेरियन तथा ब्लड डोनेशन अभियान आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले की तीन लोगो को किया जायेगा सम्मानित, विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर सूचित तैयार करें।
Jan 21 2025, 17:15