सरायकेला :आद्रा मंडल में 7वें डीआरएम कप टी-20 अंडर-19 क्रिकेट चैम्पियनशिप 2025 का भव्य उद्घाटन ।
सरायकेला : 7वें डीआरएम कप टी-20 अंडर-19 क्रिकेट चैम्पियनशिप 2025 का भव्य उद्घाटन आज इंजीनियरिंग ग्राउंड, आद्रा में किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ (SERSA), आद्रा मंडल द्वारा किया गया है।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह खेल अधिकारी/SERSA/आद्रा, श्री विकास कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/आद्रा, श्रीमती सीमा कुमारी, तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक सह सहायक खेल अधिकारी/SERSA/आद्रा, श्री धर्मवीर कुमार उपस्थित थे।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का आयोजन 20 जनवरी 2025 से 2 फरवरी 2025 तक किया जाएगा।
पहले दिन के मैचों का विवरण इस प्रकार है।
1. उद्घाटन मैच: टीमें:- YCA धनबाद बनाम देवेंद्र मांझी क्रिकेट क्लब, चक्रधरपुर परिणाम
धनबाद की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
स्कोर:- चक्रधरपुर:-8 विकेट पर 139 रन धनबाद:- 2 विकेट पर 141 रन मैन ऑफ द मैच
:राजेश कुमार (धनबाद) को मिला।
2. दूसरा मैच: टीमें:- MAMCC कोलकाता बनाम क्रिकेट अकादमी, कुलटी परिणाम
कुलटी की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
स्कोर:- कोलकाता:-8 विकेट पर 152 रन कुलटी
5 विकेट पर 156 रन मैन ऑफ द मैच:- प्रभात कुमार महतो (कुलटी) को दिया गया।
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना है।
Jan 20 2025, 18:10