आर्मी से रिटायर होने पर लोगों ने किया स्वागत,जुलूस निकाल कर कुष्ण गोराईं को उसके गांव नावाडीह पहुंचाया
बोकारो: चास प्रखंड के नावाडीह पंचायत निवासी कृष्ण कुमार गोराईं के आर्मी से रिटायर होकर बुधवार को घर आने के दौरान तलगड़िया मोड़ में लोगों ने उनका स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद स्थानीय लोगों ने जुलूस निकाल कर उन्हें उनके पैतृक गांव नावाडीह पहुंचाया, जहां भी ग्रामीणों ने भी उनका स्वागत किया.
मौके पर सृष्टिधार महतो,अरविंद राय, विमल महतो, मनोज महतो, दिनेश महतो, मनोज रजवार, निमाई महथा, राजू गोस्वामी, विक्की राय, मंतोष राय, शरण गोराईं, महेश्वर गोराईं, गंगाधर रजक, मदन रजक, सुभाष कर्मकार, भागीरथ रजवार, साजन रजक, अबोध महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.













धनबाद :जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडल बस्ती में गुरुवार की दोपहर जमकर लाठी, डंडे, ईंट व पत्थर चले। जिसमे लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
Jan 03 2025, 11:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k