/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz CM भजनलाल शर्मा ने रैन बसेरों में बांटे कंबल, लोगों से की बातचीत Swarup
CM भजनलाल शर्मा ने रैन बसेरों में बांटे कंबल, लोगों से की बातचीत

डेस्क:–राजस्थान में तापमान लगातार गिरता जा रहा है। तापमान में गिरावट के कारण ठंड बढ़ती जा रही है। ठंड के कारण रैन बसेरों में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देर रात राजस्थान के गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास बने रैन बसेरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां लोगों से बात की और कंबल बांटे। उन्होंने इस दौरान कहा कि किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

जयपुर में रात को 11 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किए जाने के साथ सर्दी और भी कड़ाके की हो गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार रात को गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास बनाए गए शीतकालीन आश्रय गृहों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री बेघर लोगों से बातचीत करते और उन्हें कंबल बांटते देखे गए। भजनलाल शर्मा ने कहा कि रैन बसेरों में "अच्छी व्यवस्था" की गई है। "किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, यह बात मैंने आप सभी से कही है। साथ ही 'मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र' के माध्यम से हमारे सभी लोग मदद कर रहे हैं। हमारी नगर पालिका ने रैन बसेरों का निर्माण किया है और उन्होंने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ देश भर के कई प्रमुख शहरों में कोहरे की मोटी परत छाई हुई है, क्योंकि नए साल 2025 की शुरुआत के साथ कड़ाके की ठंड का मौसम जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली के हवाई अड्डों पर दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई। ग्वालियर, आगरा, अमृतसर और पठानकोट में भी ऐसी ही स्थिति देखी गई, क्योंकि देश भर के प्रमुख क्षेत्रों में कोहरे की घनी परत छाई रही। आईएमडी ने गुरुवार को उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में कोहरे और निचले बादलों की मौजूदगी की भी सूचना दी, जबकि तटीय आंध्र प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर कोहरा छाया रहा।

कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, शीतलहर का कहर जारी

डेस्क:–शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया रहा, जबकि शहर में शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'खराब' से 'बहुत खराब' हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह 6 बजे दिल्ली में AQI 348 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है।

दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ ठंड बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ आज घने कोहरे का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिला। दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कापी कम हो गई है। इस कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिख रही हैं।इस बीच, जैसे-जैसे तापमान गिरता है, शहर में बेघर लोग रैन बसेरों पर निर्भर होते जा रहे हैं। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने बेघर लोगों को आश्रय प्रदान करने के लिए 235 पगोडा टेंट भी स्थापित किए हैं। एम्स, लोधी रोड और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में रैन बसेरे बनाए गए हैं। ठंड के मौसम के जवाब में, राजधानी के निवासी अलाव के आसपास इकट्ठा होते देखे गए, जबकि अन्य लोग तापमान में गिरावट के कारण रैन बसेरों में शरण लेते दिखे।

शुक्रवार को, उत्तर भारतीय राज्यों में कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह 3.30 बजे तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्थानीय प्रशासन ने बेघर लोगों के लिए अस्थायी आश्रय गृह बनाए हैं। यूपी के अलीगढ़ के लोग इनमें से एक आश्रय स्थल में शरण लेते देखे गए। जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सुबह 5.30 बजे तापमान -1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इस बीच, एयरलाइन वाहक इंडिगो ने गुरुवार को श्रीनगर में अपने उड़ान संचालन के लिए एक यात्रा सलाह जारी की क्योंकि इस क्षेत्र में बर्फबारी हो रही थी जिससे उड़ान कार्यक्रम प्रभावित हो रहे थे। एयरलाइन्स ने कहा, "हम चाहते हैं कि बर्फबारी कुछ समय के लिए रुक जाए, ताकि हम एक बार फिर आपकी यात्रा को सुगम बना सकें। गर्म रहें और जानकारी प्राप्त करते रहें।" राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह 5.30 बजे तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
संगम पर गंगा आरती के साथ महाकुंभ 2025 की शुरुआत

डेस्क:–जैसे जैसे महाकुंभ की शुरुआत के दिन नजदीक आ रहे हैं, महाकुंभ क्षेत्र की रौनक बढ़ती ही जा रही है. महाकुंभ मेले में हर दिन के साथ अलग-अलग अखाड़ों का छावनी प्रवेश बड़े ही धूमधाम से हो रहा है। महाकुंभ 2025 के उत्सव की शुरुआत हो चुकी है और श्रद्धालु सुबह की गंगा आरती में हिस्सा ले रहे हैं। आरती सिर्फ़ प्रयागराज के प्रसिद्ध घाटों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि संगम के पूरे मैदान में देखी जा सकती है।

महाकुंभ 2025 की तैयरियां जोरो शोरो से चल रही है। महाकुंभ को शुरू होने में अब कुछ हफ्ते ही ही बचे है। बता दें, महाकुंभ 2025 के उत्सव की शुरुआत हो चुकी है और श्रद्धालु सुबह की गंगा आरती में हिस्सा ले रहे है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर महिलाओं ने विशेष गंगा आरती में हिस्सा लिया। यह अनुष्ठान आगामी कुंभ मेले के लिए एक रिहर्सल के तौर पर भी काम आया। "आज एक विशेष आरती की गई। यह कुंभ मेले के लिए एक रिहर्सल थी। लड़के त्रिवेणी आरती करेंगे और लड़कियां गंगा आरती करेंगी। हमें उम्मीद है कि आरती करने वाले ये बच्चे सभी से प्रेरित होंगे... हम यह संदेश देना चाहते हैं कि सनातन धर्म में कोई सीमाएं नहीं हैं।

महाकुंभ 12 साल बाद मनाया जा रहा है और 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। शाही स्नान के नाम से मशहूर मुख्य स्नान अनुष्ठान 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होंगे। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए, जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है, खासकर भीड़ प्रबंधन और आग की घटनाओं से बचने के लिए। जिला प्रशासन ने महाकुंभ समारोह से पहले नए फायर स्टेशनों का उद्घाटन किया है, जहां आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कम से कम 365 वाहन तैनात किए गए हैं।

इसके अलावा, अधिकारियों को जागरूकता अभियान और मॉक ड्रिल करने के लिए कहा गया है ताकि छोटी आग की घटना होने पर आम लोग घबराएं नहीं। एडीजी फायर पद्मजा चौहान ने कहा कि जागरूकता फैलाने का काम करने वाले अधिकारी लोगों को ऐसी आग की घटनाओं से निपटने के तरीके भी सिखाएंगे। उन्होंने कहा, "हमने अधिकारियों को टेंट में जाने, जागरूकता फैलाने और मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। अगर कोई छोटी आग की घटना होती है, तो लोगों को घबराना नहीं चाहिए।
जसवीर गढ़ी ने बसपा से नाराज होकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा

डेस्क:–बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। गढ़ी ने अपने लंबे राजनीतिक सफर पर बात करते हुए कहा, "कांशीराम साहब और पूज्य बाबा साहब अंबेडकर ने इस देश के दलित समुदाय, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के लिए जो सपने देखे थे, वे इस देश की सत्ता पर कब्जा करना और शासक समुदाय बनना था।"

जसवीर गढ़ी के साथ बसपा की पंजाब इकाई के पूर्व महासचिव जसप्रीत सिंह भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। गत नवंबर में अनुशासनहीनता के आरोप में गढ़ी को बसपा ने पार्टी से निकाल दिया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन सपनों में सामाजिक परिवर्तन और सबसे हाशिए पर पड़े लोगों के लिए आर्थिक मुक्ति शामिल थी। हालांकि, उन्होंने अपनी पूर्व पार्टी के प्रति निराशा व्यक्त करते हुए दावा किया, "जो लोग उस लड़ाई को मजबूत कर रहे थे, उन्हें पिछले 25 वर्षों में एक-एक करके निकाल दिया गया और मुझे भी निकाल दिया गया।"

गढ़ी को उम्मीद थी कि पार्टी अपनी गलतियों को पहचानेगी, लेकिन दो महीने इंतजार करने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा, "मेरे पास दो विकल्प थे: या तो पार्टी में रहकर लड़ूं या फिर किसी दूसरी पार्टी के जरिए अपने दलित भाइयों के लिए फिर से लड़ाई शुरू करूं।"

इससे पहले कांग्रेस नेता सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू 6 दिसंबर को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आप में शामिल हुए थे। सिसोदिया ने तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक का पार्टी में स्वागत किया। सिसोदिया ने कहा, "मैं सुरेंद्र पाल बिट्टू जी का स्वागत करता हूं, आम आदमी पार्टी के काम से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है, वह दो बार विधायक और पार्षद रह चुके हैं।" पार्टी में शामिल होने के बाद बिट्टू ने आप की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी हर व्यक्ति का दर्द समझती है और अरविंद केजरीवाल को गरीबों का "मसीहा" करार दिया।
महाकुंभ में सुरक्षा और सुव्यवस्था को लेकर योगी सरकार ने दिए दिशा-निर्देश

डेस्क:–उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए योगी सरकार ने अपनी कमर कस ली है। इसको लेकर मेला क्षेत्र में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। महाकुंभ को सफल बनाने के लिए योगी सरकार की तरफ से कड़े कदम उठाए जा रहे है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंगलवार को प्रयागराज दौरे पर महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा, स्वच्छता और सुव्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सीएम योगी के निर्देशों के क्रम में पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को महाकुंभ की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए प्रयागराज में थे। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इसमें प्रयागराज और आसपास के जनपदों में व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाने, होटल, रेस्टोरेंट, स्ट्रीट वेंडर्स और अवैध बस्तियों में सघन तलाशी अभियान चलाने के साथ ही मेला क्षेत्र और प्रयागराज आने वाले वाहनों की कड़ी जांच करने के निर्देश भी शामिल रहे। उन्होंने बिना लाइसेंस और परमिट वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने, संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की तलाशी और पूछताछ के साथ एलआईयू और आईबी को पूरी तरह अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया। प्रयागराज पुलिस की ओर से इस पर अमल किया जा रहा है।

महाकुंभ से पहले सभी पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के रहने-खाने की उचित व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि मेले में यथासंभव रिजर्व पुलिस बल का उपयोग किया जाए। अन्य जनपदों की पुलिस केवल आपात स्थिति में ही बुलाई जाए। इसके अतिरिक्त, प्रयागराज और प्रदेश के अन्य जिलों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद किए जाने को प्राथमिकता दी गई है। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के दौरान किसी भी तरह की अवैध वसूली, ठेका या फ्रॉड की गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साइबर और ऑनलाइन फ्रॉड पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें गठित करने के साथ फायर सेफ्टी के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। आपातकालीन स्थितियों में रिस्पांस टाइम को कम से कम रखने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

सीएम योगी के निर्देश पर मुख्य स्नान पर्वों के दिन बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए भगदड़ या जाम की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस को शहर और मेले में प्रवेश करने वाले मार्गों पर क्रेन की व्यवस्था रखने को कहा गया है, ताकि जाम का त्वरित निस्तारण किया जा सके। रूट मैप और श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले मार्गों का उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है। सीएम योगी का निर्देश है कि महाकुंभ में सुरक्षा इंतजाम जीरो एरर की पॉलिसी के मुताबिक होने चाहिए। सीएम ने संगम में स्नान के दौरान जल पुलिस को भी पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। नावों का संचालन और सुरक्षा के मानकों का पूरी तरह पालन करने के साथ ही उन्होंने अधिक भीड़ या गड़बड़ी की स्थिति में पांटून पुलों का विकल्प तैयार रखने के भी निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में तैनात 31 डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

डेस्क:–उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यूपी के सरकारी अस्पतालों में तैनात 31 डॉक्टरों द्वारा बांड नियमों के उल्लंघन को लेकर गंभीर चिंता जताई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों की मनमानी और सरकारी नियमों की अनदेखी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रमुख सचिव को निर्देश दिया है कि इन डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, चिकित्सा सेवा के लेवल -1 के 31 चिकित्साधिकारियों को शासकीय शर्तों एवं निर्धारित बॉण्ड के अधीन पूर्व में पोस्ट ग्रेजुएट (पी०जी०) पाठ्यक्रम का अध्ययन किये जाने की अनुमति दी गई थी,किंतु निम्न समस्त चिकित्साधिकारियों द्वारा शासकीय शर्तों एवं निर्धारित बॉण्ड का अनुपालन न करके उनके द्वारा अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हुए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति के दृष्टिगत समस्त चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने व आरोप पत्र दिये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दिये गये हैं। उक्त समस्त चिकित्साधिकारियों द्वारा तैनाती स्थल पर उपस्थित न होने की दशा में शीघ्र ही शासन द्वारा निर्धारित राशि की वसूली हेतु कार्यवाही भी प्रारंभ की जायेगी।

कुशीनगर नेबुआ सीएचसी में तैनात डॉ. सत्य प्रकाश कुशवाहा, बुलंदशहर रतनपुरा पीएचसी के डॉ. कपिल कुमार, रायबरेली महाराजगंज सीएचसी के डॉ. तृप्ति कश्यप, अम्बेडकर नगर के जहांगीरगंज सीएचसी में तैनात डॉ. दीपक कुमार मौर्य, बाराबंकी रामसनेही घाट सीएचसी में तैनात डॉ. रुपाली गुप्ता, मेरठ भावनपुर पीएचसी के डॉ. हरीश कुमार, कौशाम्बी कनौली सीएचसी के डॉ. लाल प्रभाकर सिंह, प्रयागराज जसरा पीएचसी के डॉ. संजय कुमार, फतेहपुर टिकरी पीएचसी के डॉ. पवन कुमार वाजपेई, रायबरेली खजूर गांव सीएचसी में तैनात डॉ. आदित्य कुमार, रामपुर टांडा सीएचसी के डॉ. मोहम्मद जीशान खान, शाहजहांपुर बंडा सीएचसी के डॉ. पवन कुमार सिंह, कन्नौज जलालाबाद सीएचसी के डॉ. अभय कुमार पर कार्रवाई होगी।
उत्तर प्रदेश में 50 दिनों तक कोल्ड डे घोषित

डेस्क:–पहाड़ों में लगातार बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में भी ठंड औऱ ठिठुरन बढ़ गई है। मैदानी इलाके के लोगों को धूप का दीदार करना मुश्किल हो गया है। जिससे उत्तर प्रदेश राज्य में भी शीत लहर का कहर दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड के कारण मौसम विभाग ने लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया की आगामी दो दिनों तक ठंड का असर और बढ़ेगा अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही कोहरे और ठिठुरन में भी बढ़ावा देखने को मिलेगा।

उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है। अधिकतम तापमान में 5 डिग्री गिरावट की संभावना हैं। जिससे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। तापमान में गिरावट के कारण आगामी दिनों में मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में कोहरे और रात में ठंड बढ़ने की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश की जनता से कड़ाके की ठंड से बचने के लिए सर्तक रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, रायबरेली मऊ, बलिया, हरदोई, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज,  कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, देवरिया, अमेठी और सुल्तानपुर जिले के साथ कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर जिले में 50 दिनों का कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर दिया है।

नव वर्ष से पहले वृंदावन, वाराणसी में श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
डेस्क:–उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर नए साल से पहले ही पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। मंदिरों के दर्शन करने के लिए पर्यटक पहले ही मथुरा, वृंदावन, वाराणसी धाम पहुंच गए है। नए साल के मौके पर प्रार्थना करना शुभ माना जाता है। काशी धाम को सभी धार्मिक स्थलों में सर्वोच्च माना जाता है। इस समय वाराणसी पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो गया है। नए साल पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालु गंगा घाट पर डुबकी लगाने और फिर काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं।

डीसीपी काशी जोन, वाराणसी, गौरव बंसवाल ने बताया कि नव वर्ष के जश्न को सुचारू रूप से मनाने के लिए पुलिस गश्त, यातायात नियंत्रण के लिए रास्ते डायवर्जन करने जैसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम नियमित रूप से इलाकों में गश्त कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया की नए साल के पांच दिन पहले से ही भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। भारी यातायात को नियंत्रित करने के लिए रास्ते डायवर्ट कर दिए गए हैं। अधिक भीड़ वाले इलाकों की पहचान कर उन्हें सेक्टरों में विभाजित किया गया है। पुलिस नियमित रूप से गश्त कर रही है और सीसीटीवी के जरिए इन इलाकों की निगरानी कर रही है।

उत्तर प्रदेश का शहर मथुरा में भी बांके बिहारी, श्री कृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश जैसे पवित्र मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ रही है। आस्था से भरी भीड़ बढ़ने के साथ, एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में मथुरा पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन, अतिरिक्त कैमरे और रणनीतिक पार्किंग व्यवस्था सहित सुरक्षा के कड़े उपाय लागू किए हैं।

उपमुख्यमंत्री पाठक ने नववर्ष पर दिया महाकुंभ 2025 में आने का निमंत्रण

डेस्क:–कल से नया साल शुरू होने वाला है। पूरे देश में जश्न का महौल बना हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष 2024 में अयोध्या में भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनेगा और पूरी दुनिया सनातन की पताका लहराती हुई देखेगी। उन्होंने सभी सनातन भक्तों को 2025 में महाकुंभ मेले में आने का निमंत्रण दिया। पाठक ने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश के लोगों को वर्ष 2025 के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

2024 में अयोध्या में भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनेगा। पूरी दुनिया सनातन की पताका लहराती हुई देखेगी। मैं सनातन धर्म में आस्था रखने वाले सभी लोगों से 2025 की शुरुआत में महाकुंभ में स्नान करने का आग्रह करता हूं। सरकार ने सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं।" इस बीच, भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 से पहले धार्मिक पर्यटन के माध्यम से आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है और इसे एक 'अभूतपूर्व' प्रयास बताया है, जो मान्यता का हकदार है।

कुंभ के लिए कथित रूप से तैयारियों की कमी के बारे में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा सांसद ने एएनआई से कहा, "...सीएम योगी के नेतृत्व में आयोजित पिछले कुंभ मेले की दुनिया भर में सराहना की गई थी। इस बार, लगभग 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है... कुंभ के बाद, उन्हें 'योगी बाबा' न कहें, बल्कि उन्हें 'अर्थ प्रबंधन बाबा' (आर्थिक प्रबंधन बाबा) कहें। वह धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देकर अर्थव्यवस्था में सुधार कर रहे हैं... ऐसा काम अभूतपूर्व है और इसकी प्रशंसा की जानी चाहिए..." हर 12 साल में एक बार आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू होगा और 26 फरवरी, 2025 को प्रयागराज में समाप्त होगा। मुख्य स्नान पर्व, जिन्हें "शाही स्नान" के नाम से जाना जाता है, 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होंगे।

महाकुंभ 2025 में 10 जनवरी से 24 फरवरी तक भारत की सांस्कृतिक विविधता का जीवंत प्रदर्शन होगा। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग इस अवधि के दौरान भारत की समृद्ध लोक कलाओं को प्रस्तुत करने की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। संस्कृति विभाग प्रयागराज में प्रमुख स्थानों पर 20 छोटे मंच स्थापित करेगा, जिससे पर्यटकों, भक्तों और स्थानीय लोगों को 45 दिनों तक देश की विविध सांस्कृतिक विरासत का अनुभव करने का मौका मिलेगा। इन मंचों पर भारत भर के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।

खेत में गड्ढे से निकला शिवलिंग, चमत्कार मानकर हो रही पूजा

डेस्क:–गाजियाबाद के मसूरी गांव के एक खेत में ग्रामीणों को अचानक से खेत में एक गड्डा मिला, गड्ढे को देखकर वहां लोग एकत्रित हो गए उसके बाद गड्डे को गौर से देखने पर पता चला की उसमें शिवलिंग है। शिवलिंग देखकर लोगों ने कई फुट गहरा गड्डा खोदा और चमत्कार समझकर पूजा-अर्चना करना शुरू कर दिया। जैसे ही वहां उपस्थित लोगों ने शिवलिंग को देखा जानकारी को पूरे गांव में पहुंच गई और गांव वालों ने मिलकर हर हर महादेव के नारे लगाएं।

दरअसल गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर डासना इलाके में एक खेत में शिवलिंग मिला हैं, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा हैं की शिवलिंग प्राचीन समय से दबा हुआ था। ग्रामीणों के द्वारा ज्ञात हुआ की गड्डा आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुआ गड्डे को लोगों द्वारा जब देखा गया तो उसमें शिवलिंग नजर आया जिसे लोग दैवीय घटना और चमत्कार मान रहे। अब लोगों ने हर हर महादेव के नारे के साथ शिवलिंग की पूजा- अर्चना शुरू कर दी। जय कार के साथ ही भजन कीर्तन ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है, शिवलिंग को पास के मंदिर में रखकर महिलाओं द्वारा शिवलिंग की पूजा अर्चना और भजन कीर्तन किया जा रहा है।