/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz नववर्ष पर जश्न में डूबा कोयलांचल, धनबाद के पार्कों और मॉल में उमड़ी लोगों की भीड़ Jharkhand
नववर्ष पर जश्न में डूबा कोयलांचल, धनबाद के पार्कों और मॉल में उमड़ी लोगों की भीड़

धनबाद: नववर्ष के जश्न में बुधवार को पूरा कोयलांचल डूबा रहा. इस दौरान पार्कों से लेकर पिकनिक स्पॉट्स तक हर तरफ जश्न का माहौल था. 31 दिसंबर की शाम से ही पार्टी का दौर शुरू हो गया था. आज भी क्लबों और होटलों में पार्टी का दौर चलता रहा. पार्कों व पिकनिक स्पॉट में जबरदस्त भीड़ थी. लोगों ने वनभोज का लुत्फ उठाया, कई जगह जाम भी छलका. 

बुधवार को बिरसा मुंडा पार्क में छह हजार से अधिक लोग पहुंचे. कुछ लोग घर से खाना लेकर आये थे तो कुछ लोग यहां पर वनभोज का लुत्फ उठाया. पिकनिक के साथ लोगों ने टॉय ट्रेन की सवारी की और झूले का आनंद लिया. बुधवार सुबह 10 बजे से ही पार्क में भीड़ जुटने लगी, जो शाम सात बजे तक रही. शाम छह बजे के बाद लोगों ने यहां लेजर म्यूजिकल फाउंटेन का लुत्फ उठाया. दूसरी ओर वाइल्ड वादी फ्लॉवर पार्क में भी लोगों ने खूब इंज्वाय किया.

 रंग-बिरंगे फूलों के साथ सेल्फी ली और पक्षियों के साथ कुछ पल बिताये. जिपलाइन में रोमांच का अनुभव किया.

सेल्फी प्वाइंट बना बिरसा मुंडा पार्क

बिरसा मुंडा पार्क में फोटो खिंचवाने की होड़ लगी थी. झूले के साथ लेजर फाउंटेन तक में लोगों ने खूब सेल्फी ली और नववर्ष की यादों को संजो लिया.

सरकारी कार्यालयों व बाजार में सन्नाटा, मॉल में थी भीड़

नववर्ष को लेकर सरकारी कार्यालयों में छुट्टी जैसा माहौल था. नगर निगम में साहब के नहीं रहने के कारण कर्मचारियों में नये साल का खुमार चढ़ा रहा. यही हाल अन्य विभागों का भी था. इधर बैंक मोड़, पुराना बाजार, हीरापुर आदि बाजारों में भी सन्नाटा पसरा था जबकि मॉल में जबरदस्त भीड़ थी.

CM हेमंत से आला अधिकारियों ने की मुलाकात, दी बधाई

रांची : CM हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित CM आवासीय कार्यालय में मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, DGP अनुराग गुप्ता, महाधिवक्ता राजीव रंजन, DG वायरलेस प्रशांत सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के० श्रीनिवासन, आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा, निदेशक खान राहुल कुमार सिन्हा, IG रांची अखिलेश झा, IG एसटीएफ अनूप बिरथरे, सिटी एसपी रांची राजकुमार मेहता ने मुलाकात कर उन्हें नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 इस अवसर पर सीएम हेमन्त सोरेन ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है। मौके पर सीएम ने समस्त राज्य वासियों को नूतन वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासियों के योगदान से झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शुमार करेंगे।

 CM ने सभी से राज्य के विकास में सहयोगी बनने की अपील की है।

धनबाद में दर्जनों घरों पर चला बुलडोजर, रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण


मुगमा रेलवे क्रॉसिंग के समीप शिवडंगाल में रेलवे की जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

धनबाद : जिले के मुगमा रेलवे क्रॉसिंग के समीप अतिक्रमण कर बने घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. आसनसोल रेल डिवीजन द्वारा सोमवार को शिवडंगाल रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने आरपीएफ फोर्स के साथ आसनसोल डीआरएम की टीम पहुंची. डीआरएम की टीम की देखरेख में तीन बुलडोजर की मदद से दर्जनों घरों को ध्वस्त किया गया.

 घरों पर बुलडोजर चलता देख वर्षों से रह रहे लोगों की आंखों से आंसू छलक गए.इस मौके पर घर खाली कराने पहुंचे पदाधिकारियों को लोगों के आक्रोश का भी समाना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना था कि दो दिन पहले ही रेल विभाग द्वारा यह सूचना दी गया कि सभी को अतिक्रमण हटाना है. सोमवार को अचानक सुबह आकर बुलडोजर चलाने लगे हैं. हम लोगों को कुछ और समय मिलना चाहिए था. 

हम लोगों के पुनर्वास की भी व्यवस्था होनी चाहिए थी, जो किसी ने नहीं की. इस कंपकपाती ठंड में हम लोग कहां जाएंगे, इसके लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

धनबाद में हटाया गया अतिक्रमण

 मौके पर मौजूद सीनियर सेक्शन इंजीनियर शिव कुमार ने कहा कि यहां पर डीएफसी यार्ड का डेवलपमेंट होना है. इसको लेकर सोमवार को 60 घरों को तोड़ा जा गया. उन्होंने कहा कि छोटाआमबोना तक लगभग 130 घरों को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है. सोमवार से अतिक्रमण मुक्त कराने का यह अभियान शुरू हो गया है.

इसके बाद कुमारधुबी की ओर अभियान 6 जनवरी और 13 जनवरी को भी चलाया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य है फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण होना. बुलडोजर चलाने के दौरान काफी संख्या में रेल पुलिस और निरसा थाना की पुलिस मौजूद रही.

धनबाद के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या, क्षेत्र में सनसनी,मृतक के परिजनों ने की सड़क जाम, पुलिस लाठीचार्ज कर किया नियंत्रित

झारखंड डेस्क

धनबाद: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर में एक युवक की हत्या की ख़बर से इलाके में सनसनी फैल गई मृतक युवक कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के पास काम करता था रोज़ की तरह घटना के दिन भी घर से काम पर गया लेकिन वापस नहीं आया तब परिजन खोज बिन करने लगे.

 उसी दौरान परिजन को ख़बर मिली उनका बेटा का हत्या हो गया हैं मृतक का बॉडी एक नाले में मिली.

 मौके पर बैंक थाना की टीम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची.वहीं हत्या के आरोप में एक युवक को पकड़ कर थाने में ले आई .बैंक मोड़ की पुलिस बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं परिजन पुलिस की करवाई पर सवाल उठा रहे हैं.

इस घटना के बाद हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने धनबाद के बैंक मोड़ थाना का घेराव किया. टायर आदि जलाकर सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी बेकाबू हो रहे थे.लोगों के उग्रता को शांत कराने का प्रयास कर रही पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा.

 आरोपी को ले जाने से भी आक्रोशित लोग रोकने का प्रयास करते रहे. लाठीचार्ज के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है.

नए साल का जश्न मनाने मैथन डैम एवं कल्यानेश्वरी में उमड़ी लोगों की भीड़, सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस जवान तैनात


झा.डेस्क

धनबाद: नए साल 2025 की स्वागत को लेकर मैथन डैम एवं कल्यानेश्वरी मंदिर में बड़ी संख्या में सैलानीयों की भीड़ उमड़ पड़ी.मैथन में जहां जमकर मौज मस्ती एवं पिकनिक का आनंद उठाने पहुंचे..

इस दौरान सुरक्षा को लेकर डीवीसी प्रबंधन, सीआईएसएफ के जवान, मैथन पुलिस एवं पश्चिम बंगाल के तरफ पश्चिम बंगाल पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात रहें। डैम पर वाहनों के जाम को देखते हुए डीवीसी प्रबंधन ने एक जनवरी को डैम पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। इसलिए सैलानियों अपनी वाहन मैथन डैम स्थित छठ घाट के समीप या स्पोर्ट्स हॉस्टल के पास ले जाकर पिकनिक का मजा उठा रहे हैं..

वही माता कल्यानेश्वरी मंदिर में सुबह से ही भक्तो के भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न जगहों से नववर्ष पर पहुंचे भक्त मां से सुख शांति व समृद्धि की कामना की श्रद्धालुओं का कहना हैं कि नए साल की शुरुआत माता कल्यानेश्वरी के दर्शन कर प्रारम्भ करता हूं और माता से अपने परिवार की सुख शांति की कामना करते नजर आए…

गिरिडीह पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो कूरियर कंपनी के फर्जी कस्टमर सर्विस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता था। यह कार्रवाई गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार की सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान और उनकी टीम ने की।

 गिरफ्तार अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंडरिया निवासी अफजल अंसारी, मो. समीम, गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल निवासी मनीर अंसारी और मो. रयूफ अंसारी शामिल हैं। 

साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांडेय थाना क्षेत्र में कुछ लोग साइबर अपराध कर रहे हैं, जिसके बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया था।

3 जनवरी को शहीद श्यामल चक्रवर्ती शहादत दिवस कार्यक्रम


कार्यक्रम को लेकर शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति व भाकपा माले की संयुक्त बैठक

 

धनबाद : मंगलवार को 31 दिसंबर शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं भाकपा माले जिला कमेटी के एक बैठक आईआईटी आईएसएम प्रथम गेट के समीप धनबाद में संपन्न हुई।  

बैठक की अध्यक्षता स्मारक समिति का अध्यक्ष सह पुर्व विधायक आनंद महतो ने की एवं संचालन माले जिला सह सचिव कार्तिक प्रसाद ने किया।बैठक में निर्णय लिया गया की 3 जनवरी को शहीद श्यामल चक्रवर्ती की शहादत दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दयामणि बारला एवं विशिष्ट अतिथि में निरसा विधायक अरूप चट्टर्जी, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो,सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो,बोकारो विधायका श्वेता सिंह, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक,पुर्व विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव होंगे। 

साथ ही निर्णय लिया गया की स्मारक समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि को मोमेंटम एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित करेंगे।कार्यक्रम में धनबाद कोयलांचल से हजारों समर्थकों का जुटान होगा एवं श्रद्धांजलि सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर शहीद श्यामल चक्रवर्ती को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।  

बैठक में मुख्य रूप से काशीनाथ चटर्जी,निताय महतो,हरि प्रसाद पप्पू, बिन्दा पासवान,समीर गोस्वामी,पवन महतो, राणा चटराज,कल्याण घोषाल,डोरा मंडल, सम्राट चौधरी,कल्याण चक्रवर्ती,हिमांशु मंडल, विश्वजीत राय,जयदीप बनर्जी,नकुलदेव सिंह, भूषण महतो,सुनील महतो,राम प्रकाश महतो,रोशन यादव, राजेश बिरूवा,बूटन सिंह,रोहित महतो, चन्दन भूमिहार आदि उपस्थित थे।

30 लाख की लूट, अपराधियों को खोज रही पुलिस…

गिरिडीह: रातोंरात चोरों ने 2 दुकानों से लगभग 30 लाख की लूट को अंजाम दिया। खबर है कि बीती रात गिरिडीह में हीरोड़ीह थाना क्षेत्र के कोदंबरी में वंदना ज्वेलर्स और आरएस ज्वेलर्स पर चोरों ने धावा बोला।

 वहीं चोरों ने दुकान का CCTV तोड़ दिया। वहीं डीबीआर भी अपने साथ ले गये। भुक्तभोगी सीताराम स्वर्णकार और सुधीर स्वर्णकार ने बताया कि सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था। सारा सामान बिखरा हुआ था। ज्वेलर्स मालिक के मुताबिक चोरों ने लगभग 25 से 30 लाख रुपये के माल पर अपना हाथ साफ कर दिया।

 खबर मिलते ही SP बिमल कुमार के निर्देश पर खोरीमहुआ SDPO राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया है। पुलिस अपराधियों की खोज में लग गई है।

वृहत झारखंड कला संस्कृति मंच ने रणधीर वर्मा चौक पर डहरे टुसू कार्यक्रम का किया आयोजन

धनबाद :वृहत झारखंड कला संस्कृति मंच के द्वारा मंगलवार को डहरे टुसू कार्यक्रम का आयोजन रणधीर वर्मा चौक में किया गया। जिसमें लाखों की संख्या में झारखंडी प्रेमी 24 जिला से शामिल हुए।

टुसू परब गांव से निकलकर आज दूसरी बार धनबाद शहर के बीचों बीच उत्साह से मनाया गया।टुसू परब गांव में नई धान के फसल तैयार हो जाने के बाद झारखंडी संस्कृति में टुसू परब मनाया जाता है।इस त्यौहार में तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं जो धान से तैयार होते हैं।झारखंड समाज के लिए अच्छी बातें हैं की इस तरह के त्यौहार फिर से मनाया जाने लगा झारखंड के भाषा संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह का त्योहार बहुत जरूरी है 

तरह-तरह की झारखंडी झांकी भी इस महा रैली में देखने को मिली झारखंडी सभ्यता से जुड़ी थी। 

इस मौके पर मुख्य रूप से

अजीत महतो, राजा बाबू, संतोष महतो,मनोज महतो, मिथुन महतो, नरेश महतो,टुनटुन महतो, उत्तम महतो, रंजीत कुमार,रूपलाल, सोनू, विवेक, राहुल, सुशील महतो, साहिल सहित हजारों लोग मौजूद थे।

आईएएस पूजा सिंघल को नये साल में मिलेगा बड़ा पद, निलंबन वापस लेने की तैयारी!

रांची: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल दोबारा नौकरी ज्वॉइन कर सकती हैं खबर हैं कि उनका निलंबन वापस लिए जाने की तैयारी चल रही है. 7 दिसंबर को जमानत पर जेल से बाहर आईं पूजा सिंघल के लिए नया साल सुखद हो सकता है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में 11 मई 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था.

28 महीने बाद 7 दिसंबर 2024 को कोर्ट ने उनको नियमित जमानत दी.

चर्चा है कि नये साल में राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पूजा सिंघल को नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार्मिक विभाग ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की फाइल मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता वाली कमिटी को भेजी है. यह कमिटी ही पूजा सिंघल की निलंबन वापसी पर अहम फैसला ले सकती है.

काफी कुछ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इच्छा पर भी निर्भर करता है. यदि कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गयी तो न्यू ईयर पूजा सिंघल के लिए सच में हैप्पी साबित होगा.

2000 बैच की आईएएस अधिकारी हैं पूजा सिंघल

पूजा सिंघल 2000 बैच की झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. वह झारखंड की काफी चर्चित आईएएस अधिकारी रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी के वक्त पूजा सिंघल झारखंड की खान सचिव थीं.

पूजा सिंघल को खूंटी में हुये 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाला केस में जांच का सामना करना पड़ा था. इसी सिलसिले में 6 मई 2022 को पूजा सिंघल के रांची स्थित सरकारी आवास के अलावा अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी.

छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के पास करीब 19 करोड़ रुपये नगद मिले थे. इस केस में पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तारी के बाद तात्कालीन हेमंत सोरेन सरकार ने पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया था.

पूजा सिंघल, रांची के होटवार जेल में बंद थीं.

वह लगातार जमानत के लिए प्रयास कर रही थीं. जनवरी 2023 में पूजा सिंघल को अपनी बीमार बेटी की देखभाल के लिए कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी.

पूजा सिंघल 11 मई 2022 को हुई थीं गिरफ्तार

गौरतलब है कि झारखडं में ईडी की कार्रवाई ही पूजा सिंघल के आवास सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी के साथ शुरू हुई थी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिछले कार्यकाल में पूजा सिंघल की पहली आईएएस अधिकारी थीं जिनको ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद छवि रंजन ईडी के हाथों गिरफ्तार होने वाले दूसरे आईएएस अधिकारी थे. छवि रंजन को कथित जमीन घोटाला केस में गिरफ्तार किया गया था.

छवि रंजन को मई 2023 में ईडी ने गिरफ्तार किया था. तब से वह भी रांची के होटवार जेल में बंद हैं.

दिसंबर 2022 में पूजा सिंघल की संपत्ति अटैच की थी

गौरतलब है कि ईडी ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की संपत्ति भी अटैच की थी.

ईडी ने दिसंबर 2022 में पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से अटैच की थी. इन संपत्तियों में रांची स्थित एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर और रांची में 2 भूखंड शामिल थे.

तब ईडी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि जांच से पता चला है कि खूंटी में मनरेगा घोटाले से कमीशन के रूप में आये पैसों को पूजा सिंघल और उनके रिश्तेदारों के विभिन्न बैंक खातों में जमा कराया गया था.

पूजा सिंघल के खूंटी डीसी रहते हुआ था मनरेगा घोटाला

गौरतलब है कि आईएएस पूजा सिंघल 16 फरवरी 2009 से 19 जुलाई 2010 तक खूंटी की डीसी के रूप में पदस्थापित थीं. इसी कार्यकाल में मनरेगा में 18 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला हुआ था.

ईडी ने मनी ल़ॉन्ड्रिंग के एंगल से मामले की जांच शुरू की थी.

इसी सिलसिले में आईएएस पूजा सिंघल के रांची स्थित आवास के अलावा अन्य ठिकानों पर 5 मई 2022 को छापेमारी हुई थी.

21 साल की छोटी उम्र में आईएएस बनी थीं पूजा सिंघल

पूजा सिंघल का जन्म और आरंभिक शिक्षा-दीक्षा उत्तराखंड के देहरादून में हुई. उन्होंने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. मात्र 21 साल की उम्र में पूजा सिंघल ने यूपीएससी क्वालीफाई कर लिया था. उनको झारखंड कैडर अलॉट किया गया था.

पूजा सिंघल ने बतौर आईएएस अधिकारी झारखंड में कई जिलों की डीसी रहने के बाद विभागों में भी अहम पद संभाले.

शुरुआत में उनकी पहचान एक तेज-तर्रार योग्य और कड़क छवि वाली ऑफिसर की रही लेकिन कालांतर में विवादों में नाम आने लगा.