/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz कटिहार में होटल के कमरे में मिला फंदा से लटका हुआ युवक का शव , घरेलू विवाद के कारण आया था होटल Katihar
कटिहार में होटल के कमरे में मिला फंदा से लटका हुआ युवक का शव , घरेलू विवाद के कारण आया था होटल

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के पुराना बाटा चौक स्थित आवासीय मन्नत होटल के रूम में बीती रात पंखे मे फंदा से लटका हुआ युवक शव मिलने से मची सनसनी,

होटल मन्नत के 102 मे मिले शव की पहचान कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हारी के रहने वाले मोतिउर रहमान के रूप में हुआ है,

होटल के मैनेजर के माने तो दोपहर को हीं मोतिउर रहमान रहने के लिए आया था और शाम में कुछ लोग उनसे मिलने भी आए थे जो घरेलू विवाद के कारण नाराजगी मे उनका घर छोड़ कर आने कि बात बता रहे थे हालांकि उन लोगों से मृतक की मुलाकात नहीं हुई थी

और उसके कुछ देर बाद होटल के रूम में बंद कमरे में फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है, पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुड़ गया है।

कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में पूर्व पीएम डॉ०मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा का हुआ आयोजन

कटिहार - पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया। इसी को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ०मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

इस शोक सभा में सर्वप्रथम सभी कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया उसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। जबकि कांग्रेस पार्टी के झंडे को पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में झुकाया गया।

मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह जी उन राजनेताओं में से एक थे, जिन्होंने शिक्षा और प्रशासन के क्षेत्र दोनों में समान सहजता से काम किया सार्वजनिक पदों पर अपनी अलग-अलग भूमिकाओं में काम करते हुए उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार में अहम भूमिका निभाई। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा, बेदाग राजनीतिक जीवन और बेहद विनम्रता के लिए हमेशा याद किया जाएगा उनका निधन हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं भारत के सबसे महान सपूतों में से एक डॉ० मनमोहन सिंह को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

वहीं कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास एवं वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि भारत ने अपने सबसे सम्मानित नेताओं में से एक डॉ० मनमोहन सिंह जी को खो दिया हैं। साधारण पृष्ठभूमि से उठकर उन्होंने एक सम्मानित अर्थशास्त्री के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने वित्त मंत्री सहित सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दीं और हमारी आर्थिक नीति पर गहरी छाप छोड़ी हैं।

"कटिहार: लाभा चौक में भीषण आग से दर्जनों दुकानें राख, सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी"
"कटिहार: लाभा चौक में भीषण आग से दर्जनों दुकानें राख, सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी"

क्रिसमस-नववर्ष पर केक की बढ़ी डिमांड: कटिहार की बेकरी में खास रौनक |SB|
क्रिसमस-नववर्ष पर केक की बढ़ी डिमांड: कटिहार की बेकरी में खास रौनक

शौचालय साफ करने वाली टैंक गाड़ी और बाइक की आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार दो की मौत

कटिहार : जिले के पोठिया थाना क्षेत्र स्थित डूमर पोठिया सड़क पर नया टोला के समीप देर शाम शौचालय साफ करने वाली टैंक गाड़ी और बाइक सवार के आमने-सामने भीषण टक्कर में दो व्यक्ति की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक रिश्ते में साला और बहनोई है जिसकी मौके पर मौत हो गई है।जो पूर्णिया जिले से जलाल गढ़ थाना अंतर्गत हांसी निवासी 46 वर्षीय सुबोध मंडल अपने दामाद हांसी निवासी विनोद मंडल का 26 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के साथ बाइक से मंगलवार को सुबह अपने ससुराल पोठिया आया था, और पुनः देर संध्या उसी बाइक पर अपने साले पोठिया सतबेहरी निवासी छोटेलाल मंडल के साथ उसी बाइक पर सवार होकर अपने घर हांसी वापस जा रहा था।

सुबोध मंडल का दामाद मनीष कुमार बाइक चला रहा था ,इसी दौरान डूमर पोठिया रोड में नया टोला के समीप डूमर से पोठिया की ओर जा रही शौचालय साफ करने वाली टैंक लगा ट्रेक्टर से आमने सामने की टक्कर हो गई।

जिसमें सुबोध मंडल का साला छोटेलाल कुमार एवं उनका दामाद मनीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पोठिया पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा जांचोपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल को बेहतर उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया।

दुर्घटना में शामिल शौचालय वाली टैंक गाड़ी को पुलिस अपने अपने कब्जे में ले कर शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है ।

कटिहार से श्याम

भारी मात्रा में विदेश शराब लेकर कटिहार पहुंचे थे तीन युवक, पुलिस ने दबोचा

कटिहार – जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कुर्सेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 सड़क पर कुर्सेला शहीद स्मारक के पास विदेशी शराब की बड़ी खेंप ले जा रहे तीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार कुर्सेला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुर्सेला में अहले सुबह शराब की बड़ी खेंप ले जाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर कुर्सेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने शक के आधार पर बस से उतरे तीन व्यक्ति (1)छोटू कुमार (2)राजेश कुमार (3) दीपक पासवान को गिरफ्तार किया। सभी जिला बेगूसराय का रहने वाला है।

वहीं तलाशी के दौरान इनके पास से 5 काला बैंग, 3 बंडल कॉपी और 2 पीतल का बना स्टेपलाइजर से चार विभिन्न प्रकार के ब्रांड मैकडोनाल्ड 180 एम एल का 96 पीस कुल 32.4 लीटर , ओल्ड मॉन्क रम 750 एम एल का 129 बोतल कुल 96.75 लीटर , ब्लेंडर्स प्राइड 750 एम एल का 8 बोतल कुल 6 लीटर , ऑफिसर चॉइस 180 एम एल का 40 पिस कुल 7.2 लीटर कुल 273 पिस से 142.35 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

जिसके बाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड अंकित कर अग्रिम करवाई किया जा रहा है।

कटिहार से श्याम

ससुराल आए 30 वर्षीय युवक की मिली लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कटिहार : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर मरघी टोला, वार्ड नंबर 14 में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान मोहम्मद साबिर (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के शरीफ गंज हवाई अड्डा का रहने वाला था।

मोहम्मद साबिर तीन दिन पहले अपने ससुराल आया हुआ था। मृतक के भाई ने बताया कि सोनी खातून (मृतक) अपने पति का मोबाइल और रुपये लेकर अपने मायके चली गई थी। मोहम्मद साबिर अपना मोबाइल वापस लेने के लिए अपने ससुराल आया हुआ था और सुबह सूचना मिला कि उनका मौत हो गया है। फिलहाल कोढ़ा पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

सदर डीएसपी धर्मेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर  शव को शिनाख्त करते हुए शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया गया । हालांकि  घटना की सूचना के बाद  कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा  अन्य सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस कप्तान वैभव शर्मा ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है और मामले की जांच जा रही है। एफएसएल टीम घटनास्थल की जांच कर रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।

कटिहार से श्याम
"कटिहार का मखाना: डाक विभाग की पहल से किसानों को सीधा लाभ |SB|
"कटिहार का मखाना: डाक विभाग की पहल से किसानों को सीधा लाभ

कटिहार: खाद की कालाबाजारी के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, कृषि पदाधिकारी बंधक |SB|
कटिहार: खाद की कालाबाजारी के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, कृषि पदाधिकारी बंधक

महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा वार्ड नंबर 12 में हो रहे विकास कार्यों एवं साफ सफाई का किया गया निरीक्षण

कटिहार - नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल लगातार कटिहार शहर का भ्रमण कर रही है और विकास कार्यों का निरीक्षण कर रही है।

आज उसी क्रम में वार्ड नंबर 12 का दौरा कर नगर निगम द्वारा हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण एवं वार्ड की साफ सफाई का निरीक्षण महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा किया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के घर भी जाकर उनसे मिलकर योजनाओं की जानकारी दी।

इस मौके पर महापौर उषा देवी अग्रवाल के साथ पार्षद प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह गोलू, भाजपा नेता बबलू गुप्ता, कनिय अभियंता पिंटू चौधरी, स्वच्छता प्रभारी कैलाश चौधरी, आवास योजना के पदाधिकारी अभिषेक ठाकुर, अभिषेक कुमार, पंकज नायक, चंदन कुमार, एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कटिहार से श्याम