सरायकेला : नई जिंदगी परिवार एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सरायकेला : संथाली भाषा दिवस के अवसर पर जारियाडीह चांडिल में आदिम डेवलपमेंट सोसायटी झारखंड, नई जिंदगी परिवार एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गुरु गंके पंडित रघुनाथ मुर्मू को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए रक्तदान शिविर को प्रारंभ किया गया। इस शिविर में दोपहर भोजन तक 33 यूनिट रक्त एकत्रित हो गया है और रक्तदान शिविर निरंतर जारी है। सभी रक्तदाताओं को आदिवासी गमछा, संथाली किताब, टोपी एवं सर्टिफिकेट प्रदानकर सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही साथ सभी रक्तदाताओं के लिए केला, बिस्कुट, सेब एवं चाय का भी व्यवस्था किया गया है। इस मौके पर आदिम डेवलपमेंट सोसायटी झारखंड के सचिव बाबु राम सोरेन, अध्यक्ष बिदेश चन्द्र सोरेन, सुदन, बबलू सोरेन, गोकुल, सुनिल, बनमाली, बिजय, गणेश सोरेन आदि उपस्थित हैं।
Dec 26 2024, 16:05