/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz चंदौसी में मिली रानी की बावड़ी का सर्वे करने के लिए पहुंची पुरातत्व विभाग की दो सदस्य टीम, मौके से साक्ष्य किए एकत्रित Sambhal
चंदौसी में मिली रानी की बावड़ी का सर्वे करने के लिए पहुंची पुरातत्व विभाग की दो सदस्य टीम, मौके से साक्ष्य किए एकत्रित

जनपद संभल लगातार चर्चाओं में बना हुआ है कभी जनपद में प्राचीन कुएं मिल रहे हैं तो कभी प्राचीन मंदिर मिल रहे हैं लेकिन इस बार जनपद संभल चंदौसी नगर पालिका परिषद क्षेत्र के लक्ष्मणगंज में मिली प्राचीन रानी की बावड़ी को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है।

आपको बता दें कि शनिवार को चंदौसी तहसील के सभागार में आयोजित समाधान दिवस में रानी की बावड़ी को लेकर एक पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया था जिसके बाद उसी दिन शाम को तहसील धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के टीम पहुंची और वहां पर खुदाई की जिसमें 5 दिन की लगातार खुदाई के बाद अब तक 13 सीढ़ियां तथा गलियारे नुमा चार कमरे मिले हैं, जिसके बाद आज एएसआई की दो सदस्य टीम प्राचीन रानी की बावड़ी पर पहुंची और वहां पहुंचकर साक्षी एकत्रित किए एक बार निकालने के बाद एएसआई की टीम फिर से रानी की बावड़ी के अंदर गई और पुनः वहां से कुछ और साक्ष्य एकत्रित किए इस दौरान एएसआई की टीम के दोनों सदस्यों ने मीडिया के किसी भी सवालों का जवाब नहीं दिया।

अटल जी का जन्म शताब्दी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर धूमधाम से मनाया

संभल । भारत रत्न स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री भारत अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी 100 ब जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी मंडल बबराला द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस बबराला में मनाया गया जिसमें मंडल अध्यक्ष भाजपा बबराला एवं रेलवे सलाहकार सदस्य विनय कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट एवं नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षवर्धन वार्ष्णेय एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शिखर गोयल जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग योगेंद्र यादव एवं योगेश गुप्ता राजीव महेश्वरी निशांत गुप्ता जयपाल गुप्ता सौरभ नीरज यादव प्रशांत शुभम एडवोकेट देव प्रकाश यादव एडवोकेट चंद्रकेश यादव मीना गुप्ता एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अटल जी का जन्म शताब्दी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर धूमधाम से मनाया अंत में मंडल अध्यक्ष बबराला ने अटल जी के बारे में प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बबराला द्वारा की गई।

हिंसा के मामले में पुलिस ने सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जनपद संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने दी जानकारी।

संभल हिंसा को हुए एक माह से अधिक का समय हो चुका है लेकिन पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और पुलिस लगातार इसमें ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है। आज भी संभल कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संभल उत्तरी श्रीशचंद ने बताया कि विगत 24 नवंबर को सम्भल में हिंसात्मक घटनाओं के संदर्भ में आज 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम शोएब, सुजाउद्दीन, मो आजम , अजहरुद्दीन , साहत , जावेद और मुस्तफा है अब तक इस घटना में 47 लोगो को गिरफ्तार किया गया है साथ ही 91 लोगों को चिन्हित किया गया है इन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई गई है सर्विलांस और सोशल मीडिया के माध्यम से इन पर नजर रखी जा रही है अब तक इस प्रकरण में 11 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है कुछ प्रकरणों में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है सभी प्रकरणों में काल डिटेल और सीसीटीवी के माध्यम से साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं।

अमित शाह को मांगनी चाहिए माफी

संभल । बाबा भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च कार्यक्रम के अंतर्गत बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालय अर्पण के उपरांत राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी संभल को सौंपा गया ।

जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में आज बाबा भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च के आयोजन से पहले ही पुलिस प्रशासन ने जिला अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष दोनों को नजर बंद किया तथा कार्यक्रम को रोकने का प्रयास किया कांग्रेस कार्यकर्ता निर्धारित घोषणा के उपरांत पहले से ही अंबेडकर प्रतिमा के पास आना प्रारंभ हो गए थे उच्च अधिकारियों से वार्ता के उपरांत कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्यक्रम के लिए अडे तब पुलिस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा एवं शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद को अपने साथ कार्यक्रम स्थल अंबेडकर प्रतिमा पर लेकर पहुंची।

जहां बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर मालय अर्पण किया गया उसके उपरांत पुलिस अपने साथ पांच कार्यकतार्ओं को लेकर अंतिम स्थल चरण सिंह पार्क पहुंचे वहां भी प्रतिमा पर माल अर्पण करने के उपरांत उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया जिसमें कहा गया कि संविधान निमार्ता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जी के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के द्वारा अशोभनिय एवं आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया जो निंदा का विषय है इससे न केवल संविधान निमार्ता का अपमान है बाबा साहब के अनुयाई इस टिप्पणी से आहत हुए है किसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी को माफी मांगनी चाहिए तथा अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद शिव किशोर गौतम जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग मीनू शर्मा महिला जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की संतोष गिरी दुष्यंत कुमार अब्बास राणा शफी सेफी सोनू शर्मा सुधीश शर्मा सत्येंद्र पाल मो रिजवान अकील अहमद मुशर्रफ इरफान खान अजीम सैफ आदि उपस्थित रहे।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च शुरू किया जाएगा

संभल आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कल 24 तारीख को बाबा भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान मै मार्च के संबंध में चर्चा की गई तथा आलम सराय एवं न्यूरो सराय में जनसंपर्क चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों से कहा की कल 24 दिसंबर को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में बाबा साहब की प्रतिमा से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च शुरू किया जाएगा ।

आप सभी अधिक से अधिक संख्या में बाबा साहब के सम्मान में कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाले जा रहे मार्च में सम्मिलित रहे इसके उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ता चरण सिंह पार्क पहुंचे तथा चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर मालियअर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद महिला के अध्यक्ष मीनू शर्मा अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष शिवकिशोर गौतम जिला उपाध्यक्ष आरिफ तुर्की शहर उपाध्यक्ष दाऊद पाशा एवं अकील अहमद इरफान खान अजीम सेफी आदि उपस्थित रहे।

संभल की चंदौसी में बावड़ी की तीसरे दिन मैन्युअली हो रही खुदाई

जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र के लक्ष्मणगंज में खुदाई के दौरान प्राचीन बावड़ी में मिले कमरों नुमा स्थान पर आज तीसरे दिन मैन्युअली खुदाई कराई जा रही है।इस विषय में जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद की सफाई निरीक्षक प्रियंका सिंह ने बताया कि बावड़ी वाले स्थान पर मैन्युअली खुदाई कराई जा रही है इस कार्य में 40-45 मजदूर को लगाया गया है पहले रोटावेटर से खुदाई कराई जा रही थी क्योंकि बावड़ी का पहला तल दिखाई दे गया है इसलिए अब इसकी खुदाई मैन्युअली कराई जा रही क्योंकि बावड़ी के स्ट्रक्चर को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो जाए।

संभल धार्मिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं मीटर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से समय की मांग


संभल आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा सामाजिक संगठनों ने पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारी सदस्य फिरोज खाँ से उनके कार्यालय पर आकर मांग करते हुए कहा की कुछ समय पहले हुए जमा मस्जिद विवाद में शहर मैं भेय जैसा माहौल था अब शान्ति है परन्तु विधुत विभाग द्वार मस्ज़िदों व मन्दिरो में विद्युत चेकिंग की जा रही है जिससे खासकर मुस्लिम समाज में इस बात का एतराज है की मस्जिद में या मंदिर में अधिकारी व कर्मचारी जूता पहने चढ़ते हैं वह अंदर घुसकर बहुरूमती करने जैसी शिकायतें हैं इस पर पूर्व ज़िला अध्यक्ष फिरोज खाँ ने कहा की इस मामले में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय व विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता करेंगे कल उनसे मुलाकात करेंगे और लोग मस्जिद मंदिर को सामान्य धारा से देखेंगे वह धार्मिक स्थल पर लोग खुद भी विधुत मीटर लगवाना चाहते हैं परंतु उन्हें समय दिया जाए ताकि वह अपनी अपनी व्यवस्था कर सकें उन्हें परेशानी ना हो मस्जिद मंदिर पर माईक की भी अनुमति की मांग करेंगे मुलाकात करने वालो में शामिल रहे प्यारे मियां मुफ्ती कासिम मोहम्मद अहमद कारी हनीफ हाफिज इरशाद मुफ्ती नाज़िम हाफ़िज़ सलमान कामिल नोमान अली राशीद अहमद नफीस सैफी।
सपा का धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा, जानें क्या है मामला

संभल- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासत गर्म है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे व देश से माफी मांगे जाने की मांग की है। सपा का कहना है कि भाजपा के लोग बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं करते हैं। इसीलिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इसको लेकर एक ज्ञापन पार्टी नेताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रधानमंत्री को गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लें या मंत्री पद से निष्कासित कर दिया जाये। सपा का कहना है कि पीडीए के लोग बाबा साहब को भगवान मानते हैं। भगवान की तरह उनका सम्मान करते हैं। आज गांव गांव घर-घर उनको पूजा जाता है। हम सब उनका बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने देश का संविधान बनाया सबको हक, अधिकार और सम्मान दिलाया।बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से गरीब और वंचित समाज को सम्मान पूर्वक जीने का रास्ता दिखाया। भाजपा बाबा साहब का संविधान नहीं मानती है। पूरा देश देख रहा है कि भाजपा के लोग बाबा साहब अंबेडकर के लिए किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। यह वही लोग हैं जो बाबा साहब अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को बदलना चाहते थे। यह लोग लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं। यह संविधान नहीं मन विधान से चलने वाले लोग हैं।

लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। यह बात राज्यसभा में सामने आ गई। भाजपा के लोग पिछड़ों, गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों और आधी आबादी से नफरत करते हैं। भाजपा के लोगों ने पीडीए का हक छीना है। जनता के सामने बुनियादी सवाल वही है कि नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिले, किसानों की आय दोगुनी हो, महंगाई कम हो, बेरोजगारी कम हो लेकिन भाजपा ध्यान हटाने के लिए नए-नए साजिश और षड्यंत्र करती है। भाजपा सरकार वन नेशन वन इलेक्शन लाकर देश को तानाशाही की तरफ ले जाना चाहती है। भाजपा लोकतंत्र में एकतंत्र चलाना चाहती है। क्षेत्रीय और जमीनी मुद्दों से ध्यान हटाकर बड़े मामलों पर चुनाव करा कर पूरे देश को अपने हाथ में लेकर कब्जा करना चाहती हैं। समाजवादी पार्टी जनपद संभल आपसे मांग करती है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी को तत्काल मंत्री मण्डल से बर्खास्त किया जाये एवं पूरे देश से माफ़ी मांगी जाये।

कार्यक्रम मे शामिल रहे गौरव यादव जबर सिंह यादव अजय सागर रोहित गौतम आरिफ खान अमरपाल यादव शाइन कुरैशी शान बिलाल अब्बास खान मोनिस इमरान रिज़वान खान अमर पाल रामरहीस यादव रशीद मलिक गुलाम मुस्तुफा फैज़ान शाही अजय कुमार साबिर अन्सारी फैज़ान अली।
संभल में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में हुई सम्पन्न, 30 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे तैनात

संभल ।सदर कोतवाली क्षेत्र में शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद आज दूसरे जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत थ्री लेयर सुरक्षा लगाई गई थी।
सुरक्षा के लिए पीएसी,आरआरएफ तथा कई थानों की फोर्स तैनात की गई थी।


जुम्मे की नमाज को लेकर जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई भी लगातार अपनी नजर रखे हुए थे और पुलिस के साथ जामा मस्जिद के पास मार्च भी किया।

इस विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने बताया कि 30 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी और सेक्टर्स बार पुलिस फ़ोर्स की तैनाती थ्री लेयर सुरक्षा के अंतर्गत की गई थी और जो पीस कमेटी के हमारे लोग आए थे उनकी ओर से भी अपने कुछ वॉलिंटियर्स लगाए गए थे पहले हमने संवाद किया तथा सबसे सामंजस्य भी स्थापित किया अपनी सुरक्षा को भी मजबूत किया सबका सहयोग भी मिला और इसीलिए जुम्मे की नमाज सकुशल संपन्न हुई।
चंदौसी चौराहे पर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का पुतला फूँका

संभल।युवा मोर्चा संभल द्वारा आज संभल के चंदौसी चौराहे पर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का पुतला फूँका गया राहुल गांधी द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के बनाये संविधान को तोड़ मरोड़कर पेश करने की कोशिश की गई और देश के ग्रह मंत्री श्री अमित शाह जी जो बाबा साहेब अंबेडकर जी के अनुयायी हैं।

उन्ही के बनाये संविधान पर चलने की राह दिखाते हैं राहुल गांधी जी द्वारा ऐसे महापुरुष श्री अमित शाह जी को अवशब्द कहे गए तथा अमित शाह जी द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर जी के सम्मान में कहे गए शब्दों को ग़लत तरीके से आम जनता में पेश किया गया जिससे भाजपा युवा मोर्चा ही नहीं बल्कि आम जनता में भी राहुल गांधी के प्रति रोष है आज इसी संबंध में राहुल गांधी जी का पुतला फूँका गया।


इस मौके पर जिला महामंत्री  युवा मोर्चा sonu chahal अरविंद प्रजापति उमंग अग्रवाल आराम सिंह यादव वीरेश यादव अनूप राघव रिपिल चौधरी बालमुकंद शर्मा यशपाल सिंह दक्ष उदयवीर पप्पू योगेंद्र यादव नीरज यादव जुगल किशोर यादव ललित मोहन शर्मा अतुल भारद्वाज अरविंद यादव रोहित  सुमित चौहान रोविन चौधरी अंकुर धारीबाल गगन गुप्ता साजन श्रीमाली आदि उपस्थित रहे।