एक हफ्ते पहले हुआ विवाह,रिश्तेदार के घर रह रही दुल्हन
हम लोग चार साल से एक-दूसरे से बात करते थे। होटल भी जाते थे। जब अवनीश की नौकरी लगी तो वो मुझे कटिहार भी लेकर जाता था, लेकिन शादी के नाम पर अचानक दुर्गापूजा के समय से उनका व्यवहार बदल गया। अवनीश ने मुझसे 2 साल पहले चोरी-छिपे शादी भी की।'ये बातें लखीसराय की गुंजन ने कही है, जिसके परिवार पर BPSC टीचर अवनीश को पकड़कर पकड़ौआ शादी कराने का आरोप लगा है।
हालांकि, लड़के के पिता सुधाकर राय ने बताया कि 'लड़की का आरोप बेबुनियाद है। मेरे बेटे ने शादी नहीं की है। उसको गन पॉइंट पर किडनैप किया और जबरन शादी करवा दी। वह मेरी बहू नहीं हो सकती है।'
14 दिसंबर को बिहार में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया था। नई नवेली दुल्हन बनी गुंजन करीब एक हफ्ते बाद भी अपने रिश्तेदार के घर पर रहने को मजबूर है। जबकि दूल्हा अवनीश कटिहार के बरारी ब्लॉक स्थित लक्ष्मीपुर के उत्क्रमित मिडिल स्कूल में ड्यूटी कर रहा है।
गुंजन ने कहा कि 'किसी तरह मुझे मेरे ससुराल भेज दिया जाए।' हालांकि, अवनीश ने कहा कि 'मेरा अपहरण किया गया था। मैंने केस दर्ज करा दिया है। पुलिस अपना काम कर रही है।'
गुंजन ने बताया कि 'रजौड़ा के रहने वाले सुधाकर राय के बेटे अवनीश कुमार गांव में ही 'स्टेप बाय स्टेप' नामक स्कूल में पढ़ाता था। स्कूल के पास ही मेरी दीदी का घर है, जहां मैं 2020 यानी चार साल पहले रहती थी और एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में GNM की पढ़ाई कर रही थी। अवनीश मेरी दीदी के घर उनके बच्चों को पढ़ाने आता था। ट्यूशन के दौरान चाय-पानी देने के वक्त मेरी थोड़ी बहुत बातें होने लगी। इस दौरान हम दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और फिर घंटों रात-दिन बातें होने लगी।'
लड़की ने बताया कि 'बात इतनी बढ़ गई कि अवनीश मुझसे मिलने के बहाने खोजने लगा। स्कूल में लंच टाइम होता था, तो वो दीदी के घर आ जाता था। इसके साथ ही हम दोनों होटल में मिलने लगे। इसी बीच, अवनीश ने BPSC की TRE-2 परीक्षा पास कर ली और उसकी नौकरी कटिहार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में हो गई। उसने वही किराए का एक मकान ले लिया और रहकर अपनी ड्यूटी करने लगा।'
गुंजन ने बताया कि 'मेरे पिता मेरी शादी के लिए लड़के की तलाश करने लगे। जब मुझे पता चला तो मैंने बता दिया कि मैं अवनीश से प्यार करती हूं और उसी से शादी करुंगी। इसके बाद मैंने अवनीश को बताया कि मैंने तो अपने घर में पिता से बात कर ली है, अब आप भी अपने पिता को सब बता दीजिए। लेकिन अवनीश ने मेरी बातों को मानने से इनकार कर दिया।
मैंने अपने घर में अवनीश से रिश्ते की बात बता दी थी। मेरे पिता और भाई पहले मेरी दीदी के घर रजौड़ा आए और फिर अवनीश के घर जाकर रिश्ते की बात की। सब कुछ बताया, लेकिन अवनीश के पिता ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद जो कुछ हुआ, वह सभी को पता है। मैंने मुफस्सिल थाना के महिला हेल्प डेस्क से अवनीश के घर में रखवाने की गुहार लगाई है।
अवनीश ने कहा कि 'मैं जब ई-रिक्शा से स्कूल जा रहा था तो सरदार गेट के पास मुझे रोक कर जबरदस्ती गाड़ी पर बैठा लिया। तीन-चार किलोमीटर दूर एक मंदिर में ले जाकर जबरदस्ती शादी करवा दी। मैं गुंजन के बहन के यहां 2021-22 में पढ़ाने के लिए जाता था। उस वक्त गुंजन अपनी दीदी के घर पर ही रहती थी। एक दो बार बात होने के बाद हम दोनों पारिवारिक हो गए थे तो बातचीत होने लगी।
मैं 'स्टेप बाय स्टेप' स्कूल में पढ़ाता था। बीच में 20 मिनट का लंच होता था, तो घर जाकर खाना नहीं खाता था। होटल में ही कुछ खा लिया करता था, इसी बीच हम मिले होंगे, खाना खाने के दौरान भेंट हुआ होगा, लेकिन शादी जैसी कोई बात नहीं थी।'
अवनीश ने आगे बताया कि 'गुंजन के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। जॉब के बाद मैं उससे एक भी दिन नहीं मिला, एक बार भी देखा नहीं हूं। वो मेरे नंबर पर बार-बार फोन करती थी, लेकिन वह मोबाइल नंबर मैं बंद नहीं कर सकता था, क्योंकि वही नंबर हमने अपने ड्यूटी में सब जगह दिया था। हम उसके नंबर को ब्लॉक कर देते थे, बात करने के लिए मजबूर कर देती थी।'
अवनीश के पिता सुधाकर राय ने कहा कि 'मेरा लड़का कटिहार में पढ़ाता है। स्कूल जाने के दौरान रास्ते में मारपीट करके लड़की वालों ने उसे गाड़ी पर बैठा लिया। मंदिर ले जाकर शादी करवा दी। लड़की वालों ने मुझसे कहा कि लड़की को रख लीजिए, आपकी बहू है। मैंने बेटे से बात की, तो उसने सारी बातें बताई। फिर मैंने लड़की को रखने से इनकार कर दिया, जब बेटे ने ऐसा किया ही नहीं, तो उसे मैं अपने घर क्यों रखूंगा? लड़की और उसके परिजन गलत आरोप लगा रहे हैं।
अवनीश के चचेरे भाई अमन ने बताया कि मेरे भाई की पकड़ कर मंदिर में शादी कराई गई है। अगर वो कोई सबूत है, तो हम लोग उसे मानेंगे और उसे रखने के बारे में सोचेंगे। फोन पर तो लड़के कई लोगों से बात करते हैं, इससे भला क्या साबित होता है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

ये बातें लखीसराय की गुंजन ने कही है, जिसके परिवार पर BPSC टीचर अवनीश को पकड़कर पकड़ौआ शादी कराने का आरोप लगा है।

लाल घेरे में हिरासत में लिया गया पति
वीडियो मिलते ही हमारी टीम तुरंत एक्शन में आई तथा जांच किया गया तो वह वीडियो लाखो थाना क्षेत्र के अयोध्याबाड़ी गांव का मिला। इसके बाद सत्यापन में इसकी पुष्टि हुई। पुष्टि होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए लाखो थाना की पुलिस ने अयोध्याबाड़ी गांव निवासी कैलाश राय के पुत्र अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
सभी खेलों की सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा, चेंजिंग रूम और पानी की भी व्यवस्था रहेगी। जमीन चिन्हित कर स्टीमेट बनाने सहित सभी तैयारी कर लिया गया है। तकनीकी स्वीकृति एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। आज शिलान्यास होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
एसपी मनीष ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल वीडियो मिला था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने हथियार का प्रदर्शन किए जाने के संबंध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इसी दौरान तेज रफ्तार से आए पिकअप ने पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें हमारी गश्ती गाड़ी भीषण रूप से पलट कर गड्ढे में चली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग तुरंत पहुंचे। सभी घायल को नजदीक के अस्पताल में लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी ठीक हैं। धक्का मारने वाले वाहन की पहचान की जा रही है।
थाने पर हमारी शिकायत को सुनने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने हम लोगों से कहा कि केस बछवाड़ा थाना का है, वहीं जाइए। फिर हम 7 से 10 दिसंबर तक बछवाड़ा थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया। फिर मामले की शिकायत 11 दिसंबर को बेगूसराय एसपी से की गई, तो उनके आदेश पर मामला दर्ज किया गया।
'वो वीडियो बनाकर कहता था कि हमसे शादी नहीं करोगी तो गांव-समाज और सोशल मीडिया पर तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे। इसी दबाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली। इसके बाद हम लोगों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।' हालांकि, पुलिस का कहना कि परिजनों की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां वह खतरे से बाहर है। गांव में चर्चा है कि शराब कारोबार को लेकर दोनों में विवाद है। इसी विवाद में गोली मारी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मामले की छानबीन की जा रही है।
Dec 21 2024, 17:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.6k