/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz देवघर :देवघर DC की बड़ी कार्रवाई,बाबाधाम मंदिर के गर्भगृह में उसकी पौराणिकता से छेड़छाड़ मामले में मुख्य प्रबंधक का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार छीना Jharkhand
देवघर :देवघर DC की बड़ी कार्रवाई,बाबाधाम मंदिर के गर्भगृह में उसकी पौराणिकता से छेड़छाड़ मामले में मुख्य प्रबंधक का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार छीना


मंदिर के कर्मचारी हरिलाल पांडे निलंबित,एसडीओ की जांच पर हुई कार्रवाई

झा. डेस्क 

देवघर : बाबाधाम मंदिर में शिवलिंग और गर्भगृह की पौराणिकता से छेड़छाड़ मामले में देवघर DC ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने एसडीओ रवि कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार छीन लिए हैं. 

वहीं इस मामले में मंदिर के कर्मचारी हरिलाल पांडे को निलंबित कर दिया है. बता दें कि देवघर उपायुक्त ने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से बाबा मंदिर के गर्भ ग्रह प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए रविवार को मंदिर प्रभारी एसडीओ देवघर को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा था.

यह है मामला..?

शनिवार को बाबा मंदिर के गर्भ गृह में विशेष सफाई की बात कहकर परिसर में सूचना प्रसारित कराकर दोपहर तीन बजे ही मंदिर का पट बंद कर दिया गया. इसके बाद मंदिर का पट शृंगार पूजा के दौरान खोला गया व पूजा की गयी. वहीं जब दोबारा रविवार को मंदिर का पट खोला गया, तो शिवलिंग रूप बदला हुआ था. इसके ऊपर सीमेंट जैसी चीज लगी हुई थी.

ढुलू महतो ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, बंद बैंक शाखा को पुनः खोलने की मांग


झा. डेस्क 

धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर एक महत्वपूर्ण समस्या पर उनका ध्यान आकर्षित कराया। 

उन्होंने वित्त मंत्री को एक पत्र सौंपते हुए टुण्डू क्षेत्र में बंद की गई स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ) की शाखा को पुनः खोलने का आग्रह किया।

सांसद श्री महतो ने बताया कि टुण्डू क्षेत्र में एसबीबीजे शाखा बंद होने से स्थानीय निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

क्षेत्र में स्थित कोलियरियों के हजारों कर्मचारियों, पेंशनधारकों, विधवा पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं, और छात्रों को बैंकिंग सेवाओं के लिए चार किलोमीटर दूर एसबीआई बिलबेरा शाखा जाना पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि बुजुर्ग और महिलाओं को विशेष रूप से आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

ढुलू महतो ने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि टुण्डू में पुनः एसबीबीजे शाखा और एटीएम की सुविधा बहाल की जाए ताकि स्थानीय जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि यह निर्णय क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा और बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच को सरल बनाएगा।

यह पहल ढुलू महतो की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर उनकी सक्रियता और जनता के हित में उनके प्रयासों को दर्शाता है। जनता ने उनके इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि सरकार जल्द ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएगी।

मोक्ष प्राप्ति के लिए श्रीमद्भागवत कथा ही श्रेष्ठ मार्ग : महंत राजीव लोचन


धनबाद :हाउसिंग कॉलोनी में चल रहे सप्ताह व्यापी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के सातवें दिन अयोध्या से आये महंत राजीव लोचन शरण महाराज ने बताया कि भगवान ने सोलह हजार एक सौ आठ विवाह कर समाज को यह संदेश दिया प्रत्येक मानव को एक सूत्र में बंधकर जीवन जीना चाहिए.

जिसे समाज और दुनिया के लोग अपना बनाने में परहेज करते हैं, वैसे लोगों को प्रभु अपना बनाते हैं.

 सोलह हजार एक सौ आठ राजकुमारियों पर जब लोगों ने कलंक लगाया, तब उनके सामने आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था, तब प्रभु ने उन राजकुमारियों को अपनाकर जीवन साथी का दर्जा दिया. सुदामा चरित्र पर बताया कि सुदामा चरित्र से यह शिक्षा मिलती है कि व्यक्ति को हमेशा संतोषी जीवन जीना चाहिए. 

सुदामा गरीब थे, पर परम संतोषी थे. ब्राह्मण को भिक्षाटन करने का फल तभी मिलता है जब भिक्षा में जो भी दान मिले उससे संतुष्ट रहे, क्योंकि देने वाला हमेशा बड़ा होता है. 

झांकी ने मोहा मन

कथा व्यास ने कहा कि कलियुग में मोक्ष प्राप्त करने का श्रीमद्भागवत कथा ही श्रेष्ठ मार्ग है. परीक्षित महाराज को श्राप मिलने पर भी श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मुक्ति मिलती है, क्योंकि व्यक्ति के जीवन में सात दिन बाद आठवां दिन नहीं होता है. मौके पर मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गयी. श्रीकृष्ण के रूप में श्रुति, रुक्मिणी के रूप मे प्राची, बाराती के रूप मे खुशबू एवं अन्य ने शानदार प्रस्तुति दी. उसके बाद कथा को विश्राम दिया गया. कल कथा स्थल पर हवन पूर्णाहुति होगी. 

ये थे उपस्थित :

सावित्री देवी (सांसद ढुलू महतो की धर्मपत्नी), भाजपा नेता अमरेश सिंह, मुख्य यजमान आर के सिंह, मनीष, ललित शाही, डाॅ धीरज, अनिल राय, पवन, अविनाश, चंपा, नूतन सहाय, नीना गुप्ता, डाॅ नित्यानंद एवं गणमान्य लोग.

डेंगू से पीड़ित झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दीपू वर्णवाल का निधन


गिरिडीह. गावां प्रखण्ड स्थित पिहरा निवासी राजेन्द्र लाल बरनवाल के पुत्र दीपू बरनवाल का आकस्मिक निधन हो गया. दीपू बरनवाल पहली JPSC में प्रथम रैंक लाकर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने थे.

 वर्तमान में वे झारखंड सचिवालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर पदस्थापित थे. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से वे डेंगू से पीड़ित थे. आज सुबह रांची स्थित पारस अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

सुरक्षा को लेकर द्विपक्षीय समिति के सदस्यों ने किया निरीक्षण , दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश


बाघमारा : बीसीसीएल बरोरा एरिया के एएमपी कोलियरी स्थित माइंस तथा केकेसी लिंक साइडिंग का सुरक्षा को लेकरमंगलवार को द्विपक्षीय समिति के सदस्यों ने निरीक्षण किया. समिति सुरक्षा संबंधी जायजा लिया साथ ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ साथ कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है,सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है. सुरक्षा के साथ उत्पादन जरूरी है. मौके पर आइएसओ के किशोर यादव,सोमेन राय, तथा सुरक्षा कमेटी से आरपी सिंह,आर के तिवारी,एम पाल, संतोष गोराई के अलावा बरोरा जीएम पियूष किशोर एजीएम जी के मेहता,पीओ काजल सरकार आदि शामिल थे.

रांची में टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चालू, रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई शुरू

रांची :रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार द्वारा टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान है चालू।ऑपरेशन “उपलब्ध” के तहत रेलवे ई-टिकट के अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई।

इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक सूरज पांडे, एएसआई शक्ति, स्टाफ डीके सिंह, एम अंसारी, अफरोज आलम, अभिषेक, एसपी रॉय ने लोकल पुलिस, पूंडाग की सहायता से “अरिशा कंप्यूटर सेवा, पूंडाग, वसीर कॉम्प्लेक्स” नामक किराए के दुकान पर छापा मारा।

 यह दुकान छोटी मस्जिद, पूंडाग रोड, जिला- रांची (झारखंड) के पास स्थित थी और इसका मालिक जावेद अख्तर (पुत्र- मोहम्मद मुर्तजा, निवासी- खाकसी टोला, पोस्ट ऑफिस- पूंडाग, थाना- पूंडाग, जिला- रांची) था। तलाशी के दौरान दुकान से 15 पास किए गए रेलवे ई-टिकट बरामद हुए, जो 2 पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए थे। इन टिकटों की कुल कीमत ₹43,822 थी।

व्यक्तिगत लाभ के लिए आईडी का उपयोग कर रेलवे ई-टिकट बना रहा था*

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह व्यक्तिगत लाभ के लिए इन आईडी का उपयोग कर रेलवे ई-टिकट बना रहा था और प्रत्येक टिकट पर यात्रियों से वास्तविक किराए के अतिरिक्त ₹50 लेता था। बाद मे आरोपी दुकानदार जावेद अख्तर को रेलवे एक्ट की धारा 179(2) के तहत गिरफ्तार किया गया और धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया।

रेल डिविजन रांची में विकास कार्यों को लेकर रांची से चलने वाली कई ट्रेनें ब्लॉक के कारण रहेंगी रद्द

रांची : रेल डिविजन रांची में विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा। इस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

ट्रेन संख्या 18612 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस 15, 21 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18611 रांची-वाराणसी 16, 20 व 21 दिसंबर को रद्द रहेगी

इसके अलावा ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर- हटिया 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची 16 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

 ट्रेन संख्या 08196/08195 हटिया-टाटानगर हटिया मेमू ट्रेन 16 व 19 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 08607/08608 हटिया-सांकी हटिया मेमू, ट्रेन संख्या 08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया मेमू, ट्रेन संख्या 18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08696/08695 रांची-बोकारो-रांची मेमू 16 दिसंबर व 18 से 22 दिसंबर। तक रद्द रहेगी।

लोहरदगा-रांची पिस्का तक आएगी

ट्रेन संख्या 08694 लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन 09, 11, 16 व 19 से 22 दिसंबर तक पिस्का स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी।

रांची-बनारस आधा घंटा विलंब से जाएगी

ट्रेन संख्या 20887 रांची- बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस 16 व 20 से 22 दिसंबर तक 30 मिनट विलंब से रवाना होगी।

कल की बारिश के बाद झारखंड के 14 जिलों में छाया घना कोहरा , बढ़ी ठिठुरन


रांची : झारखंड में सोमवार पंप को हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ गयी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर कहा है कि 14 जिलों में अभी कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को उत्तरी और दक्षिणी-पूर्वी झारखंड के जिलों में सुबह में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा.

3 दिन में तापमान में आएगी 5 डिग्री की गिरावट

बाद में आसमान साफ हो जाएगा. अगले 3 दिन में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी, जिसकी वजह से लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा. तापमान में गिरावट के बाद 2 दिन तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन चुका है पश्चिमी विक्षोभ

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बना पश्चिमी विक्षोभ अब साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पाकिस्तान और उससे सटे इलाके में है. पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश में भी यह देखा जा रहा है. झारखंड में इसके असर से कई जगहों पर बारिश हुई.

गिरिडीह में हुई सबसे अधिक 14.2 मिलीमीटर वर्षा

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हुई. गिरिडीह जिले में सबसे अधिक 14.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. कोनेर में भी 11.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान बोकारो थर्मल में दर्ज किया गया.

झारखंड में सबसे कम न्यूनतम तापमान बोकारो में

सरायकेला का उच्चतम तापमान 29.8 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जबकि बोकारो का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. रांची का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. जमशेदपुर का उच्चतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रहा.

इन 14 जिलों में सबसे अधिक कोहरे का अलर्ट

गढ़वा

पलामू

चतरा

हजारीबाग

कोडरमा

गिरिडीह

देवघर

दुमका

गोड्डा

साहिबगंज

पाकुड़

सरायकेला-खरसावां

पश्चिमी सिंहभूम

पूर्वी सिंहभूम

रांची में बारिश शुरू, मौसम विभाग ने कहा- घटेगा तापमान, सताएगी ठंड

दिखने लगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, आज का मौसम भी कल जैसा ही रहेगा

पड़ेगी कड़ाके की ठंड

रांची समेत झारखंड के कई जिलों में हुई झमाझम वर्षा।

रांची के पास इस हिल स्टेशन को देख भूल जाएंगे जम्मू-कश्मीर को। बेमौसम बारिश से कनकनी और धुंध के कारण आधा दर्जन से अधिक विमान नहीं उड़े।

राज्यपाल संतोष गंगवार IIT-ISM धनबाद के 99वें स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल


धनबाद : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को धनबाद आईआईटी-आईएसएम पहुंचे. जहां उन्हें जिला पुलिस के द्वारा कैंपस परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

 वे आईआईटी-आईएसएम के 99वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. बता दें कि आज ही के दिन साल 1926 में 22 छात्रों और 3 शिक्षकों के साथ भारतीय खनि विद्यापीठ की शुरुआत हुई थी.

इसके बाद राज्यपाल संतोष गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल के द्वारा देशभर में बेहतर कार्य करने वाले पूर्ववर्ती छात्रों और फेकल्टी को सम्मानित किया गया. 

इस मंच पर चेयरमैन कोल इंडिया पीएम प्रसाद, निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, दुर्गापूर स्टील प्लांट के निदेशक प्रो. बीपी सिंह मंच पर मौजूद रहे.

IIT-ISM धनबाद के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार

राज्यपाल ने कहा कि IIT-ISM पारंपरिक शिक्षा व्यवस्था से आगे बढ़कर देश के विकास के लिए तकनीकी रूप से देश को आगे बढ़ने में मदद कर रहा है. 

इसके लिए ये संस्थान साधुवाद का पात्र है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित भारत की ओर आगे बढ़ रहा है. जब से पीएम मोदी आये हैं देश में तकनीकी शिक्षा पर अधिक जोर दिया जा रहा है. आप सभी विकसित भारत के दिशा में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. समाज में बदलाव लाने के लिए जो होना चाहिए वो आप लोग कर रहे हैं.

आईआईटी-आईएसएम की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भविष्य में इनोवेटर्स और बड़े समाज सुधारक पैदा करने के लिए आईआईटी प्रयत्नशील है. उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि आप वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से अपनी शिक्षा का उपयोग करें. विकसित भारत तभी संभव है जब सभी अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे. झारखंड के संबंध में उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों की प्रतिभा का मुकाबला कोई नहीं कर सकता, हमारा लक्ष्य विकसित भारत है उसमें आपकी भमिका महत्वपूर्ण है.

झारखंड विधानसभा में अलग अंदाज में दाखिल हुए नवनिर्वाचित विधायक


पहली बार शपथ लेंगे 20 विधायक, जाने और क्या कुछ होगा खास?

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा के पहले सत्र का आज सोमवार को आगाज हो गया। सत्र चार दिन तक चलेगा। पहले दिन निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण हुआ। प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने विधानसभा के सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाए। जयराम महतो सहित पहली बार निर्वाचित 20 सदस्यों के लिए विधानसभा एक नया अनुभव होगा।

डुमरी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता जयराम महतो आज अलग अंदाज में झारखंड विधानसभा के पहले सत्र में दाखिल हुए। 4 दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन शर्ट-पैंट और सफेद रंग की जैकेट में जब जयराम महतो विधानसभा पहुंचे, तो वह नंगे पैर थे। साथ ही सभी विधायकों ने लोकतंत्र के इस मंदिर विधानसभा में प्रवेश करने से पहले चौखट को प्रणाम कर अंदर प्रवेश किया।

झारखंड विधानसभा के पहले सत्र में नेता प्रतिपक्ष भी नहीं होगा, क्योंकि अभी तक प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं किया है। भाजपा कोटे 7वी बार विधायक बने सीपी सिंह ने कहा कि अब मैं 8वीं बार विधायक का चुनाव नहीं लड़ूंगा। वही दूसरे दिन 10 दिसंबर को विधायकों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा।