उपजिलाधिकारी ने जानसठ, मीरापुर, मुझेडा, आदि गौशाला का निरीक्षण किया
![]()
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ/ मुजफ्फरनगर । उपजिलाधिकारी ने जानसठ, मीरापुर, मुझेडा, आदि गौशाला का निरीक्षण किया।
गोशाला में व्यवस्था ठीक मिलने पर उन्होंने सन्तोष जताया। सोमवार को एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने तहसील क्षेत्र में जानसठ मीरापुर मुझेडा आदि गोशाला का निरीक्षण किया।
गोशाला संचालकों को शासन के निर्देशानुसार गोवंश को समय से हरा चारा और पानी की माकूल व्यवस्था कराने के साथ ही साफ सफाई रखने के अलावा सर्द ऋतु के चलते रात्रि में सर्द हवाओं से बचाव हेतु काऊ कोट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी ।
एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि गौशाला मीरापुर मुझेड़ा जानसठ आदि गौशालाओ का ओचक निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि व्यवस्था ठीक मिली साथ ही उन्होंने गौशाला संचालकों को सर्दी के चलते गोवंश कों सर्दी से बचाव हेतु काऊ कोट के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु दिशा निर्देश दिए।
Dec 10 2024, 09:12