/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार की भी बुलडोज़र अभियान, तोड़ी गईं 150 दुकानें Jharkhand
झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार की भी बुलडोज़र अभियान, तोड़ी गईं 150 दुकानें


जमशेदपुर : गुरुवार को झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का बुलडोजर जमकर गरजा। आदित्यपुर में मुख्य सड़क और सर्विस लेन का अतिक्रमण कर बनायी गयीं अस्थायी दुकानों पर गुरुवार को नगर निगम का बुलडोजर चला।

हल्के विरोध के बीच सुबह 11 से शाम चार बजे तक चले अभियान में लगभग डेढ़ सौ अस्थायी फुटपाथी दुकानों को हटा दिया गया।

सबसे पहले थाना रोड में अभियान चला, जिसके बाद दोपहर 2 से मुख्य मार्ग के फुटपाथ और सर्विस लेन में बुलडोजर चलाकर पक्के और अस्थायी निर्माणों को ध्वस्त किया गया। 

सबसे पहले इस अभियान में थाना रोड में करीब सौ दुकानों को हटाया गया। वहीं, कुछ को मोहलत भी दी गयी।

स्कूल में चोर ताला तोड़कर घुसे, बच्चों के एमडीएम का अंडा खाया, चाय बनाकर पिया और राशन चोरी कर चलते बने, जानिये पूरा मामाला..?

 जमशेदपुर: आए दिन अनगिनत चोरियां सामने आती हैं. ये चोर घरों में घुसकर गहने, पैसे और अन्य घरेलू सामान चुरा लेते हैं. लेकिन यहां चोरों की अजीबोगरीब करतूत सामने आयी है. एमजीएम थाना क्षेत्र के गोविंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र और ईटामाड़ा प्राथमिक विद्यालय में एक ही रात चोरी की घटना घटी. 

ताला तोड़कर चोर घुसे और ईटामाड़ा स्कूल के रसोई घर में रखे चीनी-चायपत्ती निकाल कर गैसे चूल्हे में चाय बनाकर पी. 

यहां कार्यालय का ताला तोड़कर बक्शे-आलमीरा को खंगाला. फिर चलते बने. इसके बाद चोर गिरोह के लोग गोविंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र में ताला तोड़कर घुसे और रसोई घर में रखे दो-तीन ट्रे अंडा को फ्राइ कर खाया. कुछ अंडा उबाल कर खाया, फिर जाते समय बच्चों के पोषाहार के लिए रखे गये एक बोरी चावल उठाकर चलते बने. दाल भी ले जा रहे थे, पर झोला फटने से जमीन पर गया. 

आंगनबाड़ी केंद्र में रखे करीब 50 किलो चावल और 250 किलो दाल की चोरी हुई है. आंगनबाड़ी केंद्र में हुई चोरी की जानकारी सेविका रेणुका महतो को मिली, तो इसकी जानकारी उन्होंने एमजीएम थाना को दी. चोरी की घटना को नशेड़ियों की करतूत से जुड़ा माना जा रहा है. फिलहाल एमजीएम पुलिस मामले की जांच कर रही है.

झारखण्ड सरकार के नवगठित मंत्रिमंडल के बीच हुआ विभागों का आवंटन, जानिये किसे मिला कौन सा विभाग...?

झारखंड डेस्क

रांची: झारखंड में पूनर्गठित सरकार में कल मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ आज मंत्रिमंडल के बीच विभागों का बाँटवारा हुआ.

मंत्रियों के बीच विभागों के आवंटन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है.सीएम हेमंत सोरेन के पास, गृह, कार्मिक प्रशासनिक सुधार के साथ-साथ पथ और भवन निर्माण मंत्रालय है.

 वहीं, कांग्रेस कोटे से मंत्री बने राधा कृष्ण किशोर को वित्त, वाणिज्य आदि विभाग दिया गया है। पिछली बार भी कांग्रेस के पास ही वित्त विभाग था। नीचे देखिये किस मंत्री को कौन सा विभाग आवंटित किया गया है

इस गांव की 25 महिलाओं को नहीं मिल रहा मंईयां योजना का लाभ, बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर उठाए सवाल

गिरिडीह: महिलाओं का कहना है कि उन्होंने योजना की पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन किया था, लेकिन अब तक उन्हें किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं हुई है। इससे ग्रामीण महिलाएं निराश हैं

गिरिडीह जिले के तीसरी प्रखंड के एक गांव में मंईयां योजना के तहत तकरीबन 40 महिलाओं ने आवेदन किया था, लेकिन उनमें से केवल 15 महिलाओं को ही योजना का लाभ मिल पाया है। शेष 25 महिलाएं अब भी योजना के तहत मिलने वाली राशि का इंतजार कर रही हैं।

महिलाओं का कहना है कि उन्होंने योजना की पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन किया था, लेकिन अब तक उन्हें किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं हुई है। इससे ग्रामीण महिलाएं निराश हैं।

भ्रष्टाचार के कारण पात्र महिलाएं योजना से वंचित

इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की मंईयां योजना से महिलाओं को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और भ्रष्टाचार के कारण कई पात्र महिलाएं योजना के लाभ से वंचित हैं।

मरांडी ने सरकार से आग्रह किया कि वह इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पात्र महिलाओं को योजना की लंबित चारों किस्तों का भुगतान सुनिश्चित करें और भविष्य में नियमित रूप से राशि प्रदान की जाए।

शादी अटेंड कर आ रहे पांच लोगों हुए सड़क हादसा के शिकार,भयंकर दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे,3 की मौत ,दो घायल


झारखंड सिमडेगा से शादी अटेंड कर वापस रांची लौट रहे लोगों के साथ भयानक हादसा हो गया। बीती देर रात एक स्विफ्ट कार(JH 01CY 7869) में सवार होकर पांच लोग रांची आ रहे थे। रास्ते में गुमला के बसिया थाना गेट के पास कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया। 

कार ने एक खड़े बीड़ी पत्ते से लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। इस हादसे में 3 लोग पवन साहू, रतन घोष और प्रवीण कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। 

ये तीनों रांची के पिस्का मोड़ के रहने वाले थे। वहीं विश्वजीत घोष और असीम घोष बुरी तरह लहूलुहान हो गये। टक्कर की आवाज पर आसपास से लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी फोन किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। 

उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने गाड़ी में अपने कब्जे में ले ली है। तहकीकात जारी है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हैं अत्याचार के खिलाफ चिरकुंडा शहीद चौक पर विरोध प्रदर्शन….


धनबाद: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गुरुवार की संध्या शहीद चौक में सनातन धर्म समिति चिरकुंडा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

 इस दौरान सभी हाथों में तख्ती लिए हुए थे जिसमें लिखा हुआ थाकी बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करना बंद करो..

साथ ही बांग्लादेश द्वारा की जा रही हरकतें के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हिंदू संत चिन्मय में कृष्ण दास प्रभु के रिहाई की मांग की। पूरे मामले में भारत सरकार को पहल करने की अपील की। 

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रंजीत रवानी ने कहा कि पिछले कुछ महीनो से लगातार बांग्लादेश में हिंदुओं पर बेरोटोक अत्याचार किया जा रहा है..

मंदिरों तो तोड़ा जा रहा है, साधू संत पर अत्याचार किया जा रहा है। जिसे किसी भी हाल में सनातनी बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही स्कूल के इस्कॉन के महाप्रभु हिंदू संत चिन्मय में कृष्ण दास को तत्काल बांग्लादेश रिहाई करें। अन्यथा भारत में उसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान काफी संख्या में युवक उपस्थित थे..

चार्टर्ड फ्लाइट से दुमका से रांची लौटे एविएशन निदेशक एसपी सिन्हा


रांची : झारखंड सरकार के सिविल एविएशन निदेशक एसपी सिन्हा बुधवार को चार्टर्ड फ्लाइट से दुमका से रांची लौटे. जिस चार्टर्ड फ्लाइट से वह रांची लौटे हैं, वह रेड बड कंपनी की है और उसका नंबर VT-EHB है. रेड बड कंपनी ही झारखंड सरकार को जरुरत पड़ने पर विमान उपलब्ध कराती है.

जानकारी के मुताबिक, दुमका एयरपोर्ट पर झारखंड सरकार के छोटे विमान हैं. जिसका इस्तेमाल पायलट प्रशिक्षण में किया जाता है. एसपी सिन्हा मंगलवार को सड़क मार्ग से दुमका गये थे. बुधवार की सुबह चार्टर्ड फ्लाइट उन्हें लेने रांची से दुमका गई.

आमतौर पर झारखंड में सिर्फ राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था का प्रावधान है. लेकिन आज एविएशन निदेशक एसपी सिन्हा को दुमका से रांची लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का इस्तेमाल किया गया है. फ्लाइट में और कौन-कौन लोग थे, इस्तेमाल की अनुमति किस स्तर से ली गई थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

धनबाद मंडल के करैला रोड से शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना का निरीक्षण पूर्वी सर्किल के आयुक्त और धनबाद रेल मंडल के प्रबंधक ने किया

झारखंड डेस्क

धनबाद : धनबाद मंडल के करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना के तहत 4.8 किमी लंबे नव-दोहरीकृत अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड का बुधवार को निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता, सुवोमोय मित्रा ने किया।

 इस दौरान मोटर ट्रॉली द्वारा नव-दोहरीकृत लाइन का परीक्षण और सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी संपन्न किया गया।

निरीक्षण के दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा, निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

32 किमी लंबी इस परियोजना के तहत 27 किमी का कार्य पहले ही पूरा हो चुका था।

 बुधवार को अनपरा-अनपरा रोड रेलखंड के निरीक्षण और परीक्षण के साथ ही यह परियोजना पूरी हो गई।

धनबाद: प्रदूषण से लोयाबाद के ग्रामीण परेशान, बच्चे व बुजुर्ग हो रहे बीमार

 

धनबाद : लोयाबाद ग्रामीण एकता मंच द्वारा गुरुवार को बाँसजोड़ा व लोयाबाद में बढ़ती प्रदूषण के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया है।इस विरोध मार्च में अधिकतर महिलाओं ने हिस्सा लिया।बाँसजोड़ा बस्ती से शुरू हुई यह विरोध मार्च,गडरिया बाँसजोड़ा 12 नंबर लोयाबाद मुख्य सड़क से होते हुए बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय पे पहुँचा,और बीसीसीएल प्रबन्धन एवम आउटसोर्सिंग कम्पनी डेको के विरुद्ध नारेबाजी की।अगुवाई रजनी देवी आशा देवी विभा सिंह कर रही थी। 

विरोध में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां लिए हुए था बीसीसीएल प्रबन्धन होश मे आओ,आउटसोर्सिंग कम्पनी होश में आओ प्रदूषण फैलाना बन्द करो, प्रदूषण में बिलकुल विष मत मिलाओ,अपने कामो से प्रदूषण मत फैलाओ, रजनी देवी ने कहा कि आउटसोर्सिंग कम्पनी डेको की वजह से प्रदूषण फैल रहा है।लोयाबाद बाँसजोड़ा सहित अन्य क्षेत्र के लोग परेशान है।

सबका फेफड़ा खराब हो रहा है।घर के बच्चों उम्र घट रहा है।पुलिस प्रशाषन का सहयोग चाहिए,प्रदूषण बन्द कराने में आज शांति मार्च निकाला गया है।अगर बन्द नही हुआ तो आगे आंदोलन और तेज किया जायेगा। जुलुश का नेतृत्व रजनी देवी कर रही थी।

दाखिल–खारिज के लंबित मामलों को लेकर सभी अंचलाधिकारियों को शोकॉज

बोकारो : जिले के विभिन्न अंचलों में भूमि के दाखिल–खारिज से संबंधित मामलों के निष्पादन में अंचलाधिकारियों (सीओ) की सुस्ती/लापरवाही पर उपायुक्त विजया जाधव ने नारजगी व्यक्त की है। जिले के सभी 09 अंचलों के अंचलाधिकारियों, उनके राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल निरीक्षकों को शोकॉउज (स्पष्टीकरण) किया है। 

इस बाबत पत्र जारी कर दिया है।

उपायुक्त द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि, झारभूमि पोर्टल पर दाखिल खारिज के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति के समीक्षा क्रम में यह पाया गया है कि राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक एवं अंचल अधिकारी के द्वारा दाखिल–खारिज के मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरती जा रही है।

 पोर्टल पर कई आवेदन लंबित हैं, जबकि कई आवेदनों को बिना किसी ठोस वजह के अस्वीकृत किया जा रहा है। वहीं, कुछ मामलों में बिहार टेनेंट्स होल्डिंग (मेंटेनेंस ऑफ़ रिकार्ड्स) एक्ट 1973 के सेक्शन 15 का उल्लंघन भी किया जा रहा है, जो सही नहीं है।

उन्होंने सभी अंचलों में दाखिल – खारिज के लंबित आवेदनों की संख्या पर कड़ी नाराजगी जताई है। कहा कि कार्यालय द्वारा झारखंड राज्य सेवा देने की गारांटी अधिनियम 2011* के अनुपालन को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके दाखिल – खारिज से संबंधित आवेदनों का ससमय एवं पारदर्शितापूर्ण निष्पादन नहीं करना, कार्य निष्पादन में आपकी सुस्ती/लापरवाही को दर्शाता है।

इसी को लेकर उपायुक्त ने सभी नौ अंचलाधिकारियों, उनके राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल निरीक्षकों को शोकॉउज (स्पष्टीकरण) किया है। 

पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।