/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz दाखिल–खारिज के लंबित मामलों को लेकर सभी अंचलाधिकारियों को शोकॉज Jharkhand
दाखिल–खारिज के लंबित मामलों को लेकर सभी अंचलाधिकारियों को शोकॉज

बोकारो : जिले के विभिन्न अंचलों में भूमि के दाखिल–खारिज से संबंधित मामलों के निष्पादन में अंचलाधिकारियों (सीओ) की सुस्ती/लापरवाही पर उपायुक्त विजया जाधव ने नारजगी व्यक्त की है। जिले के सभी 09 अंचलों के अंचलाधिकारियों, उनके राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल निरीक्षकों को शोकॉउज (स्पष्टीकरण) किया है। 

इस बाबत पत्र जारी कर दिया है।

उपायुक्त द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि, झारभूमि पोर्टल पर दाखिल खारिज के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति के समीक्षा क्रम में यह पाया गया है कि राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक एवं अंचल अधिकारी के द्वारा दाखिल–खारिज के मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरती जा रही है।

 पोर्टल पर कई आवेदन लंबित हैं, जबकि कई आवेदनों को बिना किसी ठोस वजह के अस्वीकृत किया जा रहा है। वहीं, कुछ मामलों में बिहार टेनेंट्स होल्डिंग (मेंटेनेंस ऑफ़ रिकार्ड्स) एक्ट 1973 के सेक्शन 15 का उल्लंघन भी किया जा रहा है, जो सही नहीं है।

उन्होंने सभी अंचलों में दाखिल – खारिज के लंबित आवेदनों की संख्या पर कड़ी नाराजगी जताई है। कहा कि कार्यालय द्वारा झारखंड राज्य सेवा देने की गारांटी अधिनियम 2011* के अनुपालन को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके दाखिल – खारिज से संबंधित आवेदनों का ससमय एवं पारदर्शितापूर्ण निष्पादन नहीं करना, कार्य निष्पादन में आपकी सुस्ती/लापरवाही को दर्शाता है।

इसी को लेकर उपायुक्त ने सभी नौ अंचलाधिकारियों, उनके राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल निरीक्षकों को शोकॉउज (स्पष्टीकरण) किया है। 

पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

शिल्पी नेहा तिर्की : लाखों का पैकेज छोड़ संभाली पिता की राजनीतिक विरासत,अब हेमंत कैबिनेट में मिला मंत्री पद

रांची :हेमंत कैबिनेट में दो महिला चेहरों को भी जगह मिली है, जिसमें दीपिका पांडेय सिंह और शिल्पी नेहा तिर्की का नाम शामिल है। अपने पिता बंधु तिर्की की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए शिल्पी ने साल 2022 में मांडर सीट पर हुए उपचुनाव से राजनीति में कदम रखा और अब झारखंड कैबिनेट में मंत्री बन गई हैं।

मार्केटिंग कम्यूनिकेशन की डिग्री

शिल्पी नेहा तिर्की ने अपनी स्कूली शिक्षा दीक्षा मांडर के सेक्रेड हर्ट स्कूल हुलहुंडू से हुई है। इसके बाद उन्होंने 12वीं की पढ़ाई रांची के संत जेवियर कॉलेज से की। इसके बाद उन्होंने बैंगलोर में क्राइस्ट युनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया और फिर साल 2015 में मुंबई के संत जेवियर कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मार्केटिंग कम्यूनिकेशन की डिग्री प्राप्त की।

पति मर्चेंट नेवी में इंजीनियर

झारखंड की युवा मंत्री के पति सन्नी विलफ्रेड जेम्स लकड़ा मुंबई के सनटेक कंपनी में मर्चेंट नेवी इंजीनियर हैं। उन्होंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा।

दो साल में बनीं मंत्री

शिल्पी नेहा तिर्की ने साल 2022 में मांडर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल की और विधायक बनीं। लोगों के हित के लिए आवाज उठाने वाली युवा नेता पर कांग्रेस ने एक बार फिर साल 2024 विधानसभा चुनाव में भी भरोसा जताया।

हाल ही में हुए चुनाव में शिल्पी ने बीजेपी के सन्नी टोप्पो को 22803 वोटों से हराया। शिल्पी को 135936 वोट मिले तो वहीं सन्नी टोप्पो को 113133 वोट मिले।

पिता की विरासत संभाली

साल 2022 में मांडर से विधायक रहे बंधु तिर्की को आय से अधिक मामले में सजा सुनाई गई, जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई। कभी भी राजनीति में आने की चाहत नहीं रखने वाली शिल्पी ने पिता की विरासत को संभालने के लिए राजनीति में आने का फैसला किया। राजनीति में आने के लिए उन्होंने अपनी लाखों रुपये के पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी।

शपथ ग्रहण के बाद बोलीं शिल्पी

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आलाकमान पैनी नजर से सभी चीजों पर नजर रखती है। निश्चित रूप से मेरे काम पर भी उनकी नजर रही होगी। जो भी विभाग मिलेगा, उसमें पूरी ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा से काम करूंगी।उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री की जिम्मेदारी देकर महिलाओं और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इसलिए महिला और युवा मेरी प्राथमिकता में होंगे।

आज हुआ झारखण्ड मंत्रिमंडल का विस्तार, 11 मंत्री को राजयपाल ने दिलायी उसके पद और गोपनीयता की शपथ

रांची राज भवन स्थित अशोक उद्यान में शपथ ग्रहण समारोह का आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कैबिनेट सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राज्यपाल ने सभी मंत्री को शपथ लेने के बाद शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने मंत्रियों की नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा। राज्यपाल के प्रधान सचिव द्वारा मंत्रियों को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया।

राधाकृष्ण किशोर, दीपक बिरुवा, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार एवं श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की को झारखंड के कैबिनेट के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

मंत्री के शपथ ग्रहण के पूर्व राज्यपाल ने झारखंड विधान सभा के वरिष्ठ सदस्य प्रो. स्टीफन मरांडी को झारखंड विधान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद, विधायक, भारतीय प्रशासनिक सेवा व पुलिस सेवा के वरीय पदाधिकारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

विदित हो कि श्री हेमन्त सोरेन ने 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके उपरांत आज उन्होंने अपने मंत्रिपरिषद का गठन किया, जिसमें 11 मंत्री शामिल किए गए हैं।

आज हुआ झारखण्ड मंत्रिमंडल का विस्तार, 11 मंत्री को राजयपाल ने दिलायी उसके पद और गोपनीयता की शपथ

रांची राज भवन स्थित अशोक उद्यान में शपथ ग्रहण समारोह का आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कैबिनेट सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राज्यपाल ने सभी मंत्री को शपथ लेने के बाद शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने मंत्रियों की नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा। राज्यपाल के प्रधान सचिव द्वारा मंत्रियों को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया।

राधाकृष्ण किशोर, दीपक बिरुवा, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार एवं श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की को झारखंड के कैबिनेट के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

मंत्री के शपथ ग्रहण के पूर्व राज्यपाल ने झारखंड विधान सभा के वरिष्ठ सदस्य प्रो. स्टीफन मरांडी को झारखंड विधान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद, विधायक, भारतीय प्रशासनिक सेवा व पुलिस सेवा के वरीय पदाधिकारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

विदित हो कि श्री हेमन्त सोरेन ने 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके उपरांत आज उन्होंने अपने मंत्रिपरिषद का गठन किया, जिसमें 11 मंत्री शामिल किए गए हैं।

हेमंत सरकार के मंत्री का नाम फाइनल, जानिए गठबंधन दलों के किस पार्टी से कौन-कौन बनेंगे मंत्री

झारखण्ड डेस्क 

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज होने वाला है. इससे पहले सरकार में किन चेहरों को मंत्री बनाया जाएगा उनके नाम सामने आ गए है.

कांग्रेस से ये बनेंगे मंत्री

कांग्रेस से महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर और मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्री बनाया जा रहा है.

झामुमो से चाईबासा व घाटशिला विधायक बनेंगे मंत्री

झामुमो से हेमंत सोरेन ने कुल 6 विधायकों के नाम पर मुहर लगाई है जो कि मंत्री बनेंगे. चाईबासा से विधायक और पूर्व मंत्री दीपक बिरुआ, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू, बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा, गोमिया विधायक योगेंद्र महतो और मधुपुर विधायक और पूर्व मंत्री हफीजुल हसन अंसारी आज राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे.

राजद कोटे से सिर्फ संजय यादव बनेंगे मंत्री

आरजेडी के कोटे में 1 मंत्री पद आया और वह इस कोटे से गोड्डा से तीन बार के विधायक संजय यादव को मंत्री बना रही है. संजय यादव ओबीसी समुदाय से आते हैं और बीजेपी के अमित मंडल को हरा कर विधानसभा पहुंचे हैं.

15 दिसंबर में से बंद रहेगा बैंकमोड़ फ्लाईओवर , 45 दिनों के लिए देखना होगा वैकल्पिक रास्ता

धनबाद :यदि आप बैंक मोड़ फ्लाईओवर से आना-जाना करते हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है.15 दिसंबर से बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर गाड़ियों का आना जाना पूरी तरह बंद रहेगा. जिसके कारण बरमसिया फ्लाईओवर पर ट्रैफिक का लोड बढ़ेगा. सड़क निर्माण विभाग ने फ्लाईओवर की मरम्मत और लिफ्टिंग का काम शुरू करने की योजना बनाई है. 

फ्लाईओवर को 6 से 7 इंच तक लिफ्ट किया जाएगा और इसके 184 बेयरिंग बदले जाएंगे.

1.5 माह तक बंद रहेगा फ्लाइओवर

पथ निर्माण विभाग का कार्य देखने वाले मिथिलेश प्रसाद ने जानकारी दी कि दिसंबर में स्कूलों की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए काम शुरू किया जा रहा है. फ्लाईओवर लगभग डेढ़ महीने तक पूरी तरह से बंद रहेगा. हालांकि इस दौरान दोपहिया गाड़ियों को आने-जाने की अनुमति रहेगी. इसके लिए ट्रैफिक विभाग से रूट प्लान पर बातचीत चल रही है और उपायुक्त से स्वीकृति मिलने का इंतजार है.

इस तकनीक से मजबूत होगा फ्लाइओवर

फ्लाईओवर की पुरानी रोकर बेयरिंग को हटाकर न्यू टेक्नीक वाली इलॉस्टो मैरिक बेयरिंग लगाने की तैयारी है. यह तकनीक फ्लाईओवर को ज्यादा से ज्यादा टिकाऊ और मजबूत बनाएगी. फ्लाइओवर के निचले हिस्से का काम लगभग पूरा हो चुका है. एक तरफ की रेलिंग लग चुकी है, जबकि दूसरी तरफ का काम जारी है.

बरमसिया फ्लाइओवर झेल पाएगा लोड?

फ्लाईओवर बंद रहने से बरमसिया फ्लाईओवर पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा. प्रशासन वैकल्पिक रूट की योजना बना रही है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो. बता दें कि लगभग दो साल पहले बैंक मोड़ फ्लाईओवर की लोड टेस्टिंग के दौरान 72 घंटे तक गाड़ियां का आना जाना रोका गया था. उस समय गाड़ियों को बरमसिया फ्लाईओवर पर डायवर्ट किया गया था, लेकिन यह फ्लाईओवर भारी यातायात का दबाव झेलने में असफल रहा था. इस स्थिति में बरमसिया फ्लाईओवर पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहती थी.

हेमंत सरकार के मंत्री का नाम फाइनल, जानिए गठबंधन दलों के किस पार्टी से कौन-कौन बनेंगे मंत्री


* झारखण्ड डेस्क झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज होने वाला है. इससे पहले सरकार में किन चेहरों को मंत्री बनाया जाएगा उनके नाम सामने आ गए है. कांग्रेस से ये बनेंगे मंत्री कांग्रेस से महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर और मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्री बनाया जा रहा है. झामुमो से चाईबासा व घाटशिला विधायक बनेंगे मंत्री झामुमो से हेमंत सोरेन ने कुल 6 विधायकों के नाम पर मुहर लगाई है जो कि मंत्री बनेंगे. चाईबासा से विधायक और पूर्व मंत्री दीपक बिरुआ, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू, बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा, गोमिया विधायक योगेंद्र महतो और मधुपुर विधायक और पूर्व मंत्री हफीजुल हसन अंसारी आज राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे. राजद कोटे से सिर्फ संजय यादव बनेंगे मंत्री आरजेडी के कोटे में 1 मंत्री पद आया और वह इस कोटे से गोड्डा से तीन बार के विधायक संजय यादव को मंत्री बना रही है. संजय यादव ओबीसी समुदाय से आते हैं और बीजेपी के अमित मंडल को हरा कर विधानसभा पहुंचे हैं.
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां करें चेक

* झारखंड डेस्क जेएसएससी यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. आयोग ने रिजल्ट के साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 16 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक पूरी की जाएगी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को आयोग कार्यालय, कालीनगर, चाय बगान, नामकोम जाना है. ऐसे में इस खबर में आप डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का पीडीएफ देख सकते हैं. पेपर लीक के लगाए गए थे आरोप JSSC CGL परीक्षा के समाप्त होते ही पेपर लीक की कई शिकायतें दर्ज की गई थी जिस वजह से परिणाम आने में काफी देरी हुई. हालांकि पेपर लीक जैसे कोई भी आरोप अब तक सिद्ध नहीं हुए हैं. यह परीक्षा 21 और 22 जनवरी को पूरे झारखंड में हुई थी और इसके तहत 2025 पद भरे जाएंगे. देखें पदों का ब्योरा: सहायक प्रशाखा पदाधिकारी: 863 श्रम परिवर्तन पदाधिकारी: 182 कनीय सचिवालय सहायक:335 प्लानिंग असिस्टेंट: 05 प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी: 252 प्रखंड कल्याण पदाधिकारी: 195 अंचल निरीक्षक: 185 अन्य बैकलॉग पद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए निर्देश JSSC CGL परीक्षा में जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है उन्हें 16 से 20 दिसंबर के बीच अपने डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई करवाने हैं. बता दें, कि प्रति दिन 2 शिफ्ट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रखा गया है. पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट सोफेहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक चलेगी. उम्मीदवारों को डीवी की प्रक्रिया के लिए जांच स्थल पर एक घंटे पहले पहुंच जाना है. अगर किसी कारण से उम्मीदवार 16 से 20 तक अपने डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई नहीं करवा पाते हैं तो वे 26 और 27 दिसंबर को जाकर ये प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
आज 5 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार का होगा कैबिनेट विस्तार, यहां देखें मंत्री बनने की रेस में कौन हैं सबसे आगे

* झा.डेस्क रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार कल 5 दिसंबर को हो जाएगा. कल बाकी के मंत्री भी शपथ ले लेंगे. बता दें हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ 28 नवंबर को ले ली थी. लेकिन उनके साथ किसी भी विधायक ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली थी. कांग्रेस और झामुमो ने लगभग नाम तय कर लिये हैं और आज शाम या कल सुबह सरकार मंत्रियों के नाम राजभवन भेज देगी. *कांग्रेस आलाकमान ले चुका है फैसला* कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद के साथ बैठक कर चुके हैं. कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रियों के नाम पर मंथन कर लिया है. इस बैठक में मंत्रियों के नामों पर मुहर भी लग गई है. कांग्रेस आलाकमान आज शाम तक नामों को सीएम हेमंत सोरेन को भेज देगा जिसके बाद नाम राज्यपाल को भेजे जाएंगे. *कांग्रेस से ये नेता मंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे* कांग्रेस के खाते में चार मंत्री पद आने हैं जिसके लिए 9 विधायकों के नामों पर अटकलें हैं. इनमें पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, पाकुड़ से विधायक और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशत आलम, राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी, मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, बेरमो विधायक अनूप सिंह और ममता देवी का नाम सबसे आगे चल रहा है. *झामुमो के इन विधायकों के नामों पर कयास, हेमंत लेंगे अंतिम फैसला* अगर झामुमो खेमे की बात करें तो इनमें दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, लुईस मरांडी, मथुरा महतो, सबिता महतो, उमाकांत रजक, हफीजुल अंसारी, एमटी राजा अनंत प्रताप देव और चुन्ना सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है. मंत्रिमंडल में खासतौर पर सभी समीकरणों का ध्यान रखा जा रहा है. लेकिन झामुमो में अंतिम फैसला हेमंत सोरेन ही लेंगे. *राजद कोटे से सुरेश पासवान सबसे आगे* चार सीट जीतने वाली राजद को भी एक मंत्री पद मिलेगा. राजद की ओर से देवघर विधायक सुरेश पासवान रेस में आगे हैं. सुरेश पासवान पहले भी मंत्री रह चुके हैं और तीन बार देवघर के विधायक हैं. वहीं एक दूसरा नाम गोड्डा से विधायक संजय यादव का भी है. उनको भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.
रांची में आयोजित क्लासिक डेट लिफ्ट प्रतियोगिता में आर्य व्यायाम शाला ने किया बेहतर प्रदर्शन


66 किलो में अभय बर्मन तथा 74 किलो में सुमित हुए प्रथम

कतरास : झारखंड राज्य क्लासिक डेडलिफ्ट प्रतियोगिता 1 दिसंबर को रांची के गुरुनानक हाई स्कूल में अयोजित की गयी. प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया. 

उक्त प्रतियोगिता में आर्य व्यायामशाला के 3 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 66 किलो मास्टर वर्ग में अभय बर्मन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.वहीं 74 किग्रा वर्ग में सुमित ने प्रथम स्थान लाकर क्लब का मान बढ़ाया.जबकि 105 किग्रा वर्ग में अनुज कुमार महतो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

वही राजा लहेरी, आयुष गुप्ता, नूर आलम, अंकुश आदि शामिल थे. क्लब के पावरलिफ्टिंग के खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किए जाने पर अध्यक्ष विजय कुमार झा,गुरुजी दुर्गा राम, वरीयअधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य, सचिव दीपक गुप्ता, रणधीर बर्मन, माणिक महतो, राजेश सिंह, कालाचंद बावरी, राजा लहेरी, आयुष गुप्ता, अंकुश विश्वकर्मा, एमडी नूर, राज रवानी, आकाश रवानी, सिंटू मुखर्जी, धनस्वर रे, अभिषेक सिंह, फैज़ान रज़ा आदि ने बधाई दी है।