/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz चुनाव ख़त्म होते हीं बिजली कर्मी की हड़ताल शुरू,अपने 5 सूत्री मांग को लेकर वे अड़े Jharkhand
चुनाव ख़त्म होते हीं बिजली कर्मी की हड़ताल शुरू,अपने 5 सूत्री मांग को लेकर वे अड़े


झारखंड में चुनाव ख़त्म होते हीं झारखंड में फिर से आंदोलन का शोर शुरू हो गया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपनी 5 अलग-अलग मांगों को लेकर हड़ताल कर दिया है। लातेहार के मोहिनीनगर विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर लामबंद थे। जिसके बाद आज से बिजलीकर्मियों ने अपनी हड़ताल शुरू कर दी है।

हड़ताल की वजह से बिजली आपूर्ति पर असर पड़ सकता है। विद्युत आपूर्ति क्षेत्र मोहिनीनगर के महाप्रबंधन तकनीकी को सौंपे हड़ताल के अल्टीमेटम में वेतन भुगतान का मुद्दा प्रमुखता से रखा गया है। आरोप है कि कई माह से कर्मचारियों का वेतन बकाया है, लिहाजा कर्मचारियों ने एकमुश्त चार माह के वेतन भुगतान की मांग रखी है।

वहीं 1 से 10 तारीख तक प्रत्येक माह वेतन भुगतान की मांग की है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 10 तक वेतन का भुगतान नहीं होता है, तो 13 तारीख को हड़ताल पर बैठ जायेंगे। वहीं मां वैष्णवी कंस्ट्रक्शन का काम नहीं करने की मांग करते हुए नयी एजेंसी की मांग की है। वहीं बेवजह किसी भी कर्मी को नहीं हटाने की भी मांग की गयी है।

टाटा स्टील ने कर्मचारियों के अपग्रेडेशन के लिए किया नया प्रोग्राम लॉन्च,

प्रगति’ नामक फ्रंटलाइन लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में कंपनी छह माह में 4 मॉड्यूल में कोर्स करायेगी.

टाटा स्टील ने कर्मचारियों के अपग्रेडेशन के लिए नया प्रोग्राम लांच किया है. ‘प्रगति’ नामक फ्रंटलाइन लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में कंपनी छह माह में 4 मॉड्यूल में कोर्स करायेगी. इसमें डेढ़ घंटे का 12 ऑनलाइन सेशन आयोजित किया जायेगा. 50 लोगों का यह बैच होगा. यह प्रोग्राम ऑनलाइन सर्टिफिकेट का होगा जबकि टीएमडीसी और गेस्ट फैसिलिटी के ऑनलाइन सेशन भी आयोजित होंगे.

वैसे ऑफिसर जो लोअल ग्रेड में है और डिप्लोमा और डिग्री इंजीनियरिंग का कोर्स किये है, वे लोग इसमें अपना आवेदन दे सकते है. तीन साल तक टाटा स्टील में सेवा देने वाले अपना आवेदन जमा कर सकते है. इसके लिए 75 फीसदी हाजिरी होना जरूरी है. 29 नवंबर तक इसके लिए आवेदन जमा किया जा सकेगा.

इसकी क्लास शाम 6 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित होगी. जमशेदपुर लोकेशन के सारे प्लांट में एनएस 7 से ऊपर के एनएस ग्रेड के कर्मचारी और ओल्ड सीरीज 7 या उससे ऊपर के कर्मचारी इसके लिए आवेदन कर सकते है. इसी तरह टाटा ग्रोथ शॉप, झरिया व बेस्ट बोकारो, ओएमक्यू, एफएएमडी, टाटा स्टील कलिंगानगर, हुगली मेट कोक डिवीजन, बियरिंग डिवीजन, टाटा स्टील मेरामंडली, टाटा स्टील गम्हरिया व टाटा स्टील स्पांज आयरन जोड़ा, टिनप्लेट, मेटालिक्स, वायर डिवीजन समेत अन्य प्लांट के कर्मचारी भी इसके लिए अपना आवेदन दे सकते है.

दूसरी ओर, मेटलर्जी के 25 सीट के लिए ट्रेनिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किया या है. 44 सप्ताह का यह ट्रेनिंग होगी. शाम को 6.15 बजे से रात 9 बजे तक कम से कम दो साल का ट्रेनिंग दिया जायेगा. 45 साल तक के उम्र के कर्मचारी इसके लिए अपना आवेदन दे सकते है. इसके लिए 29 नवंबर तक लोग आवेदन दे सकते है. इ लर्निंग मॉड्यूल का 20 सप्ताह और ऑनलाइन और ऑफलाइन सेशन भी 24 सप्ताह का होगा. 

इस ट्रेनिंग और क्लास कर लेने के बाद कर्मचारियों का अपग्रेडेशन होगा. डिप्लोमा के सारे वेकेंसी में वे लोग अपना आवेदन जमा कर सकते है.

एडीआर और JEC रिपोर्ट के अनुसार जानिए नव निर्वाचित विधायकों में से कितने विधायक करोड़ पति हैं तो कितने पर अपराधिक मामले

झारखंड डेस्क

झारखंड में विधानसभा का चुनाव संपन्‍न हो चुका है। ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रटिक रिफॉर्म्‍स) और JEC (झारखंड इलेक्‍शन वॉच) ने राज्‍य की सभी 81 सीटों पर नवनिर्वाचित विधायकों के आपराधिक, शैक्षणिक एवं वित्‍तीय आंकड़े का विश्‍लेषण किया है।

हालांकि, बेरमो सीट से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का शपथ पत्र स्‍पष्‍ट नहीं होने के कारण विश्‍लेषण इस रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है।

झारखंड के नवनिर्वाचित विधायकों की दलवार स्थिति

राजनीतिक दल  नवनिर्वाचित विधायक

JMM             34

BJP              21

INC              16

RJD            04

CPI (M) (L) 02

AJSU (P)     01

JDU            01

LJP (R)        01

JLKM          01

36 नवनिर्वाचित विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले

झारखंड के 80 नवनिर्वाचित विधायकों में से 43 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 36 नवनिर्वाचित विधायकों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में भी 81 में से 44 विधायकों ने अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों की शपथ पत्र के माध्‍यम से घोषणा की थी। इनमें 34 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं, बात करें न‍वनिर्वाचित विधायकों की, तो इनमें 2 के ऊपर हत्‍या से संबंधित, 19 के ऊपर हत्‍या का प्रयास और 5 नवनिर्वाचित विधायकों के ऊपर महिला अत्‍याचार से जुड़े मामले दर्ज हैं, जिसमें एक पर दुष्‍कर्म का मामला दर्ज है।

नवनिर्वाचित विधायकों पर आपराधिक व गंभीर आपराधिक मामले

राजनीतिक दल नवनिर्वाचित विधायक आपराधिक मामले

गंभीर आपराधिक मामले

JMM      34 12 (35%) 09 (26%)

BJP     21 13 (62%) 11 (11%)

INC  15 08 (53%) 06 (40%)

RJD   04 04 (100%) 04 (100%)

CPI (M) (L) 02 02 (100%) 02 (100%)

AJSU (P) 01 01 (100%) 01 (100%)

JDU   01 01 (100%) 01 (100%)

LJP (R)  01 01 (100%)  01 (100%)

JLKM    01 01 (100%) 01 (100%)

करोड़पति विधायकों में कांग्रेस के रामेश्‍वर उरांव टॉप पर

ADR और JEW की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में 80

में 71, यानी कि 79% नवनिर्वाचित विधायक करोड़पति हैं। इस अनुसार, विजेता उम्‍मीदवारों की औसतन संपत्ति 6.90 करोड़ हुई। इनमें JMM के 34 नवनिर्वाचित विधायकों की औसतन संपत्ति 6.28 करोड़, BJP के 21 नवनिर्वाचित विधायकों की औसतन संपत्ति 7.57 करोड़, INC के 16 नवनिर्वाचित विधायकों की औसतन संपत्ति 5.41 करोड़, RJD के 4 नवनिर्वाचित विधायकों की औसतन संपत्ति 16.49 करोड़ और CPI (M) (L) के 2 नवनिर्वाचित विधायकों की औसतन संपत्ति 3.91 करोड़ है। सबसे अमीर टॉप थ्री नवनिर्वाचित विधायकों की बात करें, तो लोहरदगा से कांग्रेस के विधायक रामेश्‍वर उरांव टॉप पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 42.20 करोड़ हैं। वहीं, 32.15 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ पांकी से BJP के कुशवाहा शशिभूषण मेहता दूसरे और गोड्डा से RJD के नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव कुल 29.59 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे स्‍थान पर है.

अधिकतम संपत्ति वाले टॉप 10 नवनिर्वाचित विधायक

विधायक- राजनीतिक दल -विधानसभा क्षेत्र चल संपत्ति

(रुपये में) अचल संपत्ति

(रुपये में) कुल संपत्ति (रुपये में)

डॉ. रामेश्‍वर उरांव

INC लोहरदगा (ST) 2,36,90,436 39,83,45,359 42,20,35,795

कुशवाहा शशिभूषण मेहता BJP पांकी 7,25,46,244 24,90,00,000 32,15,46,244

संजय प्रसाद यादव

RJD गोड्डा 4,03,97,350 25,56,00,000

29,59,97,350

कल्‍पना मुर्मू सोरेन

JMM गांडेय 8,87,05,589 16,46,82,364

25,33,87,953

हेमंत सोरेन

JMM बरहेट (ST) 8,87,05,589 16,46,82,364 25,33,87,953

मो. ताजुद्दीन JMM राजमहल 12,03,39,135 7,36,00,000 19,39,39,135

सुरेश पासवान

RJD देवघर (SC) 76,78,000 18,00,00,000 18,76,78,000

नवीन जायसवाल BJP हटिया 4,42,36,000 14,00,00,000 18,42,36,000

अनंत प्रताप देव

JMM भवनाथपुर 2,14,67,000 14,80,00,000 16,94,67,000

संजय कुमार सिंह यादव RJD हुसैनाबाद 79,64,180 14,80,25,000 15,59,89,180 पर हैं।

झारखंड में इंडी गठबंधन की इस जीत का श्रेय एक्स पर हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन को दिया


कहा -वे स्टार कैंपेनर थी,और सभी वर्गों के बीच जाकर सरकार की बात को सही से पहुँचायी

झारखंड डेस्क 

 हेमन्त सोरेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बाऱ झारखंड में गठबंधन की हुई इतनी बड़ी जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को दिया है। हेमन्त ने पत्नी कल्पना सोरेन को पार्टी का स्टार कैंपेनर करार दिया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हमारे स्टार कैम्पेनर का स्वागत है। शनिवार शाम पत्रकारों से बातचीत में हेमन्त सोरेन ने कहा, ‘आज झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गये हैं। मैं सभी समुदायों के लोगों और राज्य के सभी किसानों, महिलाओं और युवाओं को बहुमत के साथ वोट देने और इस चुनाव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

 मैं उन सभी नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं, जो मैदान में थे और लोकतंत्र की ताकत को लोगों तक ले गये। हम पूरे परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही घोषित किये जायेंगे। उसके बाद हम आगे का फैसला लेंगे। मैं आप सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’

कल्पना सोरेन ने कहा झारखंड में बंद रही है जनता की सरकार* 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कल्पना सोरेने ने कहा कि यह सरकार अबुआ सरकार है। यह सरकार झारखंड की जनता की सरकार है। जनता ने हेमन्त सोरेन पर अपना अटूट विश्वास जताया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिस तरह पहले एक बेटे के रूप में, एक भाई के रूप में झारखंड की सेवा कर रहे थे, अब आनेवाले समय में वह उससे भी अधिक मेहनत से काम करेंगे।

टाटानगर स्टेशन के शेड के नीचे सोये एक 25वर्षीय युवक की ठण्ड से हुई मौत,


झारखंड डेस्क 

टाटानगर स्टेशन के शेड के नीचे रविवार को प्रेम दास ( 25 वर्ष) का शव पुलिस ने बरामद किया. मौत का कारण ठंड और बीमारी बतायी जाती है. 

सूचना मिलने पर बागबेड़ा थाना की पुलिस पहुंची. मृतक इधर-उधर घूमकर जीवन यापन करता था. जानकारी मिलने पर अंत उदय एक अभियान संस्था ने पूरे विधि-विधान से शव को स्टेशन से उठाकर बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में अंतिम संस्कार कराया. संस्था के प्रवीन शेट्टी एवं उनकी टीम लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार नि:शुल्क शव अज्ञात शव को उठाकर अंतिम संस्कार कर रहे हैं. 

जानकारी के अनुसार जुगसलाई थाना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में यह तीसरा शव मिला है. इससे पूर्व जुगसलाई फाटक और घोड़ा चौक पर भी युवक का शव मिला था. मौत का कारण बीमारी व ठंड बताया जा रहा है.

बड़कागांव के निर्वाचित विधायक के जुलूस पर पथराव,पुलिस ने तत्काल पहुँच कर विवाद बढ़ने से रोका


झारखंड डेस्क 

बड़कागांव,हजारीबाग जिले की बड़कागांव विधानसभा सीट से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रोशन लाल चौधरी के विजय जुलूस पर पथराव की सूचना है. 

बताया जाता है कि बादम राजा किला के पास पथराव किया गया. इसकी जानकारी मिलते ही बड़कागांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया.

 पुलिस को सूचना मिलते हीं पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शांति व्यवस्था कायम की. फिलहाल स्थिति काबू में है.

जीत का जश्न मनाने के लिए साउंड बॉक्सवाली गाड़ी आगे चल रही थी. इसी दौरान बादम राजा किला के पास कुछ लोगों से विवाद हो गया. इससे लोग आक्रोशित हो गए. थोड़ी देर के लिए मामला शांत हो गया था, परंतु शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया.

 बीजेपी कार्यकर्ताओं के अनुसार जुलूस कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला जा रहा था. उस वक्त रोशन लाल चौधरी घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर बस स्टैंड के पास थे.

क्या इस बाऱ धनबाद के विधायक को मिलेगा मंत्रिमंडल में जगह, मथुरा महतो और अरुप चटर्जी को लेकर हो रही है चर्चा


झा. डेस्क 

धनबाद: चुनाव खत्म हो चुके हैं और अब सरकार बनाने की बारी है. सरकार में मंत्री पद को लेकर विधायक खेमे में काफी हलचल है. कई विधायक मंत्री पद की दौड़ में हैं. धनबाद की बात करें तो झामुमो से टुंडी विधायक मथुरा महतो मंत्री पद की दौड़ में माने जा रहे हैं. वहीं निरसा सीट से भाकपा माले विधायक अरूप चटर्जी को इस बार मंत्री बनाए जाने की प्रबल संभावना है.

भाकपा माले के धनबाद जिले से दो विधायक चुने गए हैं. निरसा से अरूप चटर्जी और सिंदरी से चंद्रदेव उर्फ ​​बबलू महतो. चंद्रदेव महतो पहली बार विधायक बने हैं. जबकि निरसा से अरूप चटर्जी चौथी बार विधायक चुने गए हैं. इन दोनों में अरूप चटर्जी अपनी पार्टी के वरिष्ठ विधायक हैं. इस बार बगोदर सीट से विनोद सिंह और धनवार से राजकुमार यादव भी भाकपा माले से चुनावी मैदान में थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. महागठबंधन में शामिल लगभग सभी घटक दलों के मंत्री हैं. ऐसे में भाकपा माले से अरूप चटर्जी का मंत्री बनना लगभग तय है.

अरुप चटर्जी अपने पिता गुरुदास चटर्जी के निधन के बाद 2000 में हुए उपचुनाव में पहली बार विधायक चुने गए थे. 2005 में फारवर्ड ब्लॉक की अपर्णा सेन गुप्ता विधायक बनीं. लेकिन 2009 और 2014 के चुनाव में अरुप चटर्जी मासस के टिकट पर विधायक बनें. लेकिन फारवर्ड ब्लॉक से भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा सेन गुप्ता ने 2019 में उन्हें हरा दिया.

टुंडी से झामुमो विधायक मथुरा महतो की बात करें तो उन्हें जनता ने चौथी बार विधायक चुना है. वे पार्टी में काफी वरिष्ठ नेता भी माने जाते हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें मंत्री पद दिए जाने की प्रबल संभावना थी. लेकिन खींचतान और सरकार गठन के बीच उन्हें निराशा हाथ लगी. लेकिन इस बार ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार उनका सरकार में मंत्री बनना तय है. मथुरा महतो 2005, 2009 में विधायक रहे. 2014 में जनता ने उन्हें नकार दिया और राजकिशोर महतो को विधायक चुना. इसके बाद 2019 में जनता ने फिर उन्हें अपना विधायक चुना.

सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न - उपायुक्त

धनबाद : विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर मीडिया से कहा कि सभी पदाधिकारी, कर्मचारी और टीम वर्क से मतगणना का कार्य भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। 

उन्होंने कहा कि 1 वर्ष में दो चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करना काफी चुनौती पूर्ण रहा। इसके बावजूद लोकतंत्र के दोनों महापर्व को जिला प्रशासन ने बहुत ही सुचारू रूप से संपन्न कराया। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी बूथ से किसी तरह की गड़बड़ी होने की या किसी ने भी मतदान की प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं किया।

 सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 38 सिंदरी से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) श्री चंद्र देव महतो, 39 निरसा से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) के श्री अरूप चटर्जी, 40 धनबाद से भारतीय जनता पार्टी के श्री राज सिन्हा, 41 झरिया विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती रागिनी सिंह, 42 टुंडी से झारखंड मुक्ति मोर्चा के श्री मथुरा प्रसाद महतो तथा 43 बाघमारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के श्री शत्रुघ्न महतो विजय घोषित हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य भी समय पर संपन्न हुआ। इसके लिए सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने कड़ी मेहनत की है। पत्रकार वार्ता में सिटी एसपी श्री अजीत कुमार भी मौजूद थे।

हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलकर सौंपा इस्तीफा, 28 नवंबर को नई सरकार की होगी शपथ ग्रहण

झा. डेस्क 

रांची। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज भवन में आज 24 नवंबर को भेंट की। उन्‍होंने अपने पद से त्यागपत्र समर्पित किया। 

राज्यपाल ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर वैकल्पिक व्यवस्था के गठन तक अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहने के लिए कहा।

इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं भाकपा (माले) के शिष्टमंडल ने राज भवन में हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखंड राज्य में सरकार गठन के लिए निर्वाचित विधायकों का समर्थन पत्र समर्पित किया।

राज्यपाल ने हेमन्त सोरेन को झारखंड का मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया। 

मीडिया से बात करते हुए हेमन्‍त सोरेन ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा। इसकी तैयारी में सभी जुट रहे हैं।

जयराम महतो की पार्टी ने आजसू का किया बेड़ा गर्क,मांडू सीट ने बचाई लाज


झा.डेस्क

रांची :एनडीए में प्रमुख सहयोगी दल की भूमिका निभाने वाली आजसू पार्टी का झारखंड चुनाव में सूपड़ा साफ होने से बच गया। मांडू से निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने मात्र 231 मतों से जीत दर्ज कर पार्टी की इज्जत बचाई।

 यह पहला मौका होगा, जब झारखंड विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी का महज एक विधायक होगा।

बड़े कुर्मी नेता के रूप में उभरे जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) आजसू की इस शर्मनाक हार का सबसे बड़ा कारण बनी। आजसू को जिन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा, उनमें अधिसंख्य में जयराम की पार्टी ने तीसरे स्थान पर रहते हुए भी अच्छे वोट हासिल किए।

 आजसू प्रत्याशियों की हार में यह प्रमुख फैक्टर रहा। इसी फैक्टर के कारण ही पार्टी को कुर्मी बहुल क्षेत्रों में भी जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा।

NDA गठबंधन के तहत 10 सीटों पर लड़ा चुनाव

आजसू पार्टी ने एनडीए गठबंधन के तहत 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें पार्टी की स्थिति यह रही कि स्वयं अध्यक्ष सुदेश महतो चुनाव हार गए। सुदेश सहित आजसू के तीनों विधायक भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। सिल्ली में जयराम की पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो ने तीसरे स्थान पर रहकर 41,129 वोट हासिल किए, जबकि सुदेश को 23,879 वोट से हार का सामना करना पड़ा। यहां से झामुमो के अमित कुमार हीरो रहे।