दरभंगा में प्रतिभा सम्मान समारोह, म्यूजिक ग्रुप ने दी प्रस्तुति
दरभंगा के अहियारी नगर पंचायत के अहिल्या स्थान में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुई। 13वीं राजकीय अहिल्या गौतम महोत्सव के पहले दिन की शाम में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा नहीं पहुंचे।पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हरि साहनी, विधायक संजय सराबगी, जीवेश कुमार, न्यास के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर जयशंकर झा, वर्तमान अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर, सचिव हेमंत झा, एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी, एडीएम सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन सत्र के बाद एक-एक कर मंत्री और नेताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। सभी ने जल्द ही अहिल्या उद्धार परिसर के जीर्णोद्धार की आवश्यकता पर बल देते हुए अपने-अपने दावे पेश किए। प्रतिभा सम्मान समारोह में म्यूजिक ग्रुप ने प्रस्तुति दी।
बजरंग म्यूजिक ग्रुप की ओर से प्रस्तुति
बजरंग म्यूजिकल ग्रुप की ओर से प्रस्तुति दी गई, जिसकी लोगों ने खूब सराहा की। रात के 8 बजे के बाद देर रात तक प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका पूनम यादव और उनकी टीम की प्रस्तुति हुई। भोजपुरी हिंदी राष्ट्रभक्ति गानों पर लोग झूमते रहे। ठंड के प्रभाव के कारण लोगों की संख्या अधिक नहीं देखी गई।
आयोजकों ने बताया कि आज 24 नवंबर को संध्या सत्र में समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद बजरंग म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति होगी। रात में 8 बजे के बाद मैथिली लोक गायक माधव राय, जुली झा, पूनम मिश्रा, रामबाबू झा और मोनी झा की देर रात तक प्रस्तुति होगी।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट


 
						



 
   
   न्यास समिति के सचिव हेमंत कुमार झा ने बताया कि न्यास समिति की ओर से महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। महोत्सव में सम्मान समारोह का आयोजन हर साल किया जाता है। वहीं, स्थानीय कलाकारों को भी मंच देकर सम्मानित किया जाता है।
न्यास समिति के सचिव हेमंत कुमार झा ने बताया कि न्यास समिति की ओर से महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। महोत्सव में सम्मान समारोह का आयोजन हर साल किया जाता है। वहीं, स्थानीय कलाकारों को भी मंच देकर सम्मानित किया जाता है।
   ग्रामीण और पड़ोसियों का कहना है कि अब रोहित का पालन-पोषण और देखरेख करने वाला कोई भी नहीं बचा है, ना ही तो पिता अपने पीछे कोई पैतृक संपत्ति छोड़ गए हैं। अब ऐसे में नाबालिग के सामने जीवन यापन करना एक बड़ी चुनौती बन गई है।
ग्रामीण और पड़ोसियों का कहना है कि अब रोहित का पालन-पोषण और देखरेख करने वाला कोई भी नहीं बचा है, ना ही तो पिता अपने पीछे कोई पैतृक संपत्ति छोड़ गए हैं। अब ऐसे में नाबालिग के सामने जीवन यापन करना एक बड़ी चुनौती बन गई है।
   पड़ोसियों ने बताया कि ना ही जमीन है, ना ही घर। खाना का भी कोई ठिकाना नहीं है। मौत के तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई हाल-चाल जानने नहीं पहुंचा है। सांसद और विधायकों की तो बात दूर है, गांव के मुखिया और सरपंच तक ने इस गरीब परिवार की सुधि नहीं ली है।
पड़ोसियों ने बताया कि ना ही जमीन है, ना ही घर। खाना का भी कोई ठिकाना नहीं है। मौत के तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई हाल-चाल जानने नहीं पहुंचा है। सांसद और विधायकों की तो बात दूर है, गांव के मुखिया और सरपंच तक ने इस गरीब परिवार की सुधि नहीं ली है।
   पड़ोस के ही रागिनी देवी, नीलम देवी, रजनी झा ने बताया कि पूर्व से ही रोहित के माता-पिता काफी गरीबी में गुजर बसर कर रहे थे। इसकी वजह से रोहित ने पढ़ाई भी नहीं की। उसे पढ़ना-लिखना नहीं आता है। पड़ोसियों का कहना है कि रोहित अभी 16 वर्ष के आसपास का ही है। घर के लोगों ने उसका जन्म प्रमाण पत्र या कोई अन्य दस्तावेज नहीं बनवाया। जिसकी वजह से उसके सही उम्र की जानकारी प्रमाणित नहीं हो पा रही है।
पड़ोस के ही रागिनी देवी, नीलम देवी, रजनी झा ने बताया कि पूर्व से ही रोहित के माता-पिता काफी गरीबी में गुजर बसर कर रहे थे। इसकी वजह से रोहित ने पढ़ाई भी नहीं की। उसे पढ़ना-लिखना नहीं आता है। पड़ोसियों का कहना है कि रोहित अभी 16 वर्ष के आसपास का ही है। घर के लोगों ने उसका जन्म प्रमाण पत्र या कोई अन्य दस्तावेज नहीं बनवाया। जिसकी वजह से उसके सही उम्र की जानकारी प्रमाणित नहीं हो पा रही है।
   विश्वविद्यालय ने जारी किया पत्र।
        विश्वविद्यालय ने जारी किया पत्र।
   सदर एसडीपीओ 2 ज्योति कुमारी ने बताया कि अपराधियों के पास से लूटी गई 19.420 ग्राम सोना, 157 ग्राम चांदी, एक पेचकस, पूजा घर से चोरी गया पेटी के साथ चार धार्मिक पुस्तक, आठ पीस गेरुआ और पीला रंग का छोटा कपड़ा, चुनरी तीन पीस और पीला लाल रंग का धागा बरामद किया गया है।
सदर एसडीपीओ 2 ज्योति कुमारी ने बताया कि अपराधियों के पास से लूटी गई 19.420 ग्राम सोना, 157 ग्राम चांदी, एक पेचकस, पूजा घर से चोरी गया पेटी के साथ चार धार्मिक पुस्तक, आठ पीस गेरुआ और पीला रंग का छोटा कपड़ा, चुनरी तीन पीस और पीला लाल रंग का धागा बरामद किया गया है।
   मामला गुरुवार की सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुआ। जब गिफ्ट दुकानदार रतनपुर निवासी मनीष कुमार अपने दुकान पर पहुंचे ही थे। अचानक एक कम्प्यूटराइज्ड कॉल उनके फोन पर आया। इसमें IVR के माध्यम से बताया गया कि उनके ICICI बैंक खाते से 43,565 रुपए निकासी की गई है। कम्प्यूटराइज्ड कॉल पर ही बताया गया कि अगर आपने यह ट्रांजैक्शन नहीं किया है तो 9 दबाएं। 9 दबाते ही कॉल कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को ट्रांसफर कर दी जाएगी।
मामला गुरुवार की सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुआ। जब गिफ्ट दुकानदार रतनपुर निवासी मनीष कुमार अपने दुकान पर पहुंचे ही थे। अचानक एक कम्प्यूटराइज्ड कॉल उनके फोन पर आया। इसमें IVR के माध्यम से बताया गया कि उनके ICICI बैंक खाते से 43,565 रुपए निकासी की गई है। कम्प्यूटराइज्ड कॉल पर ही बताया गया कि अगर आपने यह ट्रांजैक्शन नहीं किया है तो 9 दबाएं। 9 दबाते ही कॉल कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को ट्रांसफर कर दी जाएगी।
   सरकार के उपेक्षा का शिकार महिला सशक्तिकरण का संदेश देने वाला स्थल
सरकार के उपेक्षा का शिकार महिला सशक्तिकरण का संदेश देने वाला स्थल
   1980 के दशक से अब तक कई भूकंप के झटकों को सह चुके इस मंदिर में कई दरारें बन चुकी हैं। पूरे मंदिर के दीवार और गुंबद पर पेड़ पौधे उग आए हैं। मंदिर की यह स्थिति कोई नई-नहीं है। बरसों से यह अपनी कायाकल्प की प्रतीक्षा करती नजर आ रही है।
1980 के दशक से अब तक कई भूकंप के झटकों को सह चुके इस मंदिर में कई दरारें बन चुकी हैं। पूरे मंदिर के दीवार और गुंबद पर पेड़ पौधे उग आए हैं। मंदिर की यह स्थिति कोई नई-नहीं है। बरसों से यह अपनी कायाकल्प की प्रतीक्षा करती नजर आ रही है।
   पीछे से किया था कुल्हाड़ी से हमला
पीछे से किया था कुल्हाड़ी से हमला
  
Nov 24 2024, 19:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k