गाँधी पार्क टाउनहॉल में जनपद स्तरीय कृषक रबी गोष्ठी का हुआ आयोजन
गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जनपद के टाउनहॉल में जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी, कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं जैविक मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र ने अपने संबोधन में कृषकों का आह्वान किया कि वे कृषि एवं अनुषांगिक विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का बढ़-चढ़कर कर लाभ उठाएं। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने अपने उद्बोधन में किसानों को जैविक खेती के तरफ अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कृषकों का आह्वान किया कि वे सफलता के कीर्तिमान स्थापित करने वाले प्रगतिशील कृषकों से प्रेरित होकर तकनीकी पद्धति से खेती किसानी का कार्य करें जिससे अधिक उत्पादन के साथ ही साथ गुणवत्तापूर्ण उत्पादन भी प्राप्त हो सके। मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने अपने उद्बोधन में कृषकों को पराली जलाने के स्थान पर उनके यथा स्थान प्रबंधन के विषय में प्रेषित किया उन्होंने कृषकों को कृषि में रसायनों का प्रयोग कम से कम करने की सलाह देते हुए यथासंभव जैविक पद्धति से खेती करने की सलाह दी। माननीय केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा ने कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा कृषकों एवं आम जनमानस के लिए किए जा रहे प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए किसानों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने अपने उद्बोधन में जनपद में खाद एवं बीज की उपलब्धता के विषय में जानकारी देते हुए कृषकों को आश्वस्त किया कि इसके विषय में किसानों को कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कृषि के लिए अच्छी नहीं है इसके स्थान पर अन्य विकल्पों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान के विषय में भी कृषकों को जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए उर्वरकों के उचित प्रबंधन के विषय में भी जानकारी दी। जिला गन्ना अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह ने गन्ना कृषकों की समस्याओं के समाधान के विषय में विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के विषय में कृषकों को अवगत कराया।
जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी। उपनिदेशक रेशम ने कृषकों को रेशम विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं के विषय में अवगत कराया। कृषि वैज्ञानिक डॉ राम लखन सिंह ने कृषकों को रबी फसलों के उत्पादन तकनीक एवं फसलों के यथा स्थान प्रबंधन के विषय में जानकारी दी।कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर चंद्रदेव त्रिपाठी ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषकों को उपलब्ध कराई जा रही तकनीकी सेवाओं के विषय में जानकारी दी। प्रगतिशील कृषक ओम प्रकाश पांडे एवं रवि शंकर सिंह ने भी अपने अनुभवों को किसानों के मध्य साझा किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आरपीएन सिंह ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा अपने स्टाल भी लगाए गए जिस पर पहुंचकर किसानों ने उपयोगी जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र, सांसद गोण्डा / केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिनिधिरमाशंकर मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, उपकृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी एस एस चौधरी, भूमि संरक्षण अधिकारी पारसराम, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उपनिदेशक रेशम आर एन मल्ल, जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा, सिंहासन प्रसाद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में किसानों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Nov 22 2024, 17:57