किडनी में पथरी का हौम्योपैथिक में सटीक इलाज : डा. दीक्षिता पांडे
लखनऊ । जनरल होम्योपैथिक फिजिशियन डॉक्टर दीक्षिता पांडे ने बताया कि किडनी में मौजूद पथरी से जुड़ी समस्याओं के बारे में और होम्योपैथिक चिकित्सा के माध्यम से कितने आसानी से आप किडनी में पाए जाने वाली पथरी से जुड़ी समस्याओं से आप छुटकारा पा सकते हैं आईए जानते हैं किडनी में मेडुला रीजन में पाए जाने वाली पथरी की होम्योपैथिक दवाइयों जरिए आप किस प्रकार से आराम पा सकते हैं हम आपको बताते हैं इसमें सबसे पहले होम्योपैथिक चिकित्सा में जो दवा का नाम आता है वह है पर Berberis Velgaris-इसके संकेत कुछ इस प्रकार से रहेंगे कि बाएं तरफ की किडनी में अगर पथरी और दर्द की समस्या है तो यह दावा खास काम करती है। साथ ही यूरिन के गंद में बदलाव आना पेशाब करते वक्त जलन होना दर्द का असर पेट और जांघों में भी दिखना खड़े होने उठने बैठने चलने में दर्द होना है।
अगर यह लक्षण आप में मौजूद हैं तो आप बार-बार इस वल्गैरिस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इसमें दूसरा नाम आता है Benjoic acid का जी हां बेंजोइक एसिड यह दावा आप तब लेंगे जब आप कुछ इस प्रकार के संकेत दिखाई दे अपने शरीर में जैसे कि यूरिन में बदबू आने पर यूरिन का रंग भूरा होने पर खासतौर से पेशाब में यूरिक एसिड की मात्रा अधिक होना किडनी के आसपास दर्द होता है दर्द छाती तक पहुंच जाए यूरिन में जलन होना साथ ही पेशाब के रंग में बदलाव पेशाब में ग्लूकोज लाल रेत के दाने निकलना ठीक है ।
अगर यह आपके अंदर ऐसा कुछ संकेत है तो आप बेंजोइक एसिड होम्योपैथी दवा ले सकते हैं इसमें तीसरी दवा आती है Belladonna जी हां अगर आप देखें कि आपका चेहरा लाल रंग का हो गया है खिंचाव के साथ दर्द हो रहा है नीचे की तरफ आपके पेशाब के आसपास चुभता हुआ दर्द महसूस करते हैं दर्द वाली जगह को छूने पर तेज झनझनाहट सी महसूस होती है मूत्र नली में दर्द होना पेट में दर्द जलन होना किडनी स्टोन के साथ प्रोस्टेट का लेवल बढ़ा हुआ होगा पेशाब की मात्रा में कमी रहेगी या रुकावट रहेगी अगर आपके अंदर ऐसे लक्षण आप देखते हैं या महसूस करते हैं तब आपको होम्योपैथिक बेलाडोना दवा लेनी चाहिए अब आती है दवा इसमें चौथे नंबर पर अर्जेंटम नाइट्रिकम दोस्तों जब पेशाब के साथ खून आता है या अचानक से पेशाब निकल जाना किडनी में चोट लगने जैसा अनुभव होना जी हां किडनी की तरफ चुने या धक्का लगने से तेज दर्द होना मूत्र बाग में सूजन मूत्र मार्ग में सूजन और यूरिन करते वक्त दर्द होना मूत्र की मात्रा में कमी होना और रंग में बदलाव होना अगर आप यह देखते हैं तो फिर आपको अर्जेंटम नाइट्रिकम होम्योपैथिक दवा लेनी चाहिए ।
साथियों अब हम आपको बताते हैं Cantheris के बारे में अगर आपको पेशाब करने की तीव्र इच्छा होती हो पेशाब करते वक्त तेज दर्द होना अचानक से दर्द उठना और उसी वक्त पेशाब करने की इच्छा होना यूरिन से भूरे रंग के कण निकलना यूरिन जेली की तरह हो जाना बूंद बूंद पेशाब निकलना या पेशाब के साथ लाल रंग के पदार्थ निकलना अगर यह लक्षण आप अपने अंदर महसूस करते हैं तब आपको होम्योपैथिक दवा कैंथरिस लेनी चाहिए ठीक है अब आपको बताते हैं हम Lycopodium के बारे में साथियों जो बार-बार किडनी स्टोन की समस्या से प्रेरित हो साथ ही गाडा पेशाब निकलना पेशाब रोकने में दर्द होना पेशाब के साथ झाग निकलना रात के समय अधिक पेशाब आना पेशाब करते वक्त जलन होना और खून के थक्के बनना किडनी में तेज दर्द का अनुभव होना और दर्द यूरिन मार्ग तक फैले तब आपको साथियों होम्योपैथिक मेडिसिन लाइकोपोडियम लेनी चाहिए।
अब हम आपको बताते हैं होम्योपैथी दवा डायस कोरिया विलोसा के बारे में यह दावा उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है जो यह महसूस करें की पथरी के कारण पेट में तेज दर्द हो रहा है साथ ही हाथ पैर में दर्द हो रहा है आगे की ओर झुकने पर आराम और पीछे की तरफ झुकने पर दर्द का अनुभव होना साथी दाहिनी यूरिन ट्यूब में असहनीय दर्द होना या दर्द लिंग और स्पर्मेटिक कॉर्ड तक पहुंच जाता है अगर यह लक्षण आपके अंदर ऐसा पाया जाता है तब आपको होम्योपैथिक दवा डायस कोरिया विलोसा लेनी चाहिए दोस्तों अब आपको हम बताते हैं और भी अच्छी होम्योपैथी मेडिसिन दवा जिसका नाम है सरसा परेला दवा के बारे में साथियों यह तब काम करती है ।
जब पेशाब करते वक्त बहुत तेज दर्द होता है साथ ही पेशाब बूंद-बूंद करके निकल रहा हो पेशाब के साथ मिट्टी जैसे दिखने वाले पत्थर निकलना दाहिनी किडनी का दर्द मूत्राशय और यूरिन मार्ग तक पहुंच जाना यूरिन करने के दौरान दर्द होना मूत्र का रंग लाल हो जाना खड़े होकर पेशाब करने से पस आना अगर आपके अंदर यह लक्षण पाए जाते हैं तब आप यह होम्योपैथी दवा ले सकते हैं साथियों चलते-चलते हम आपको यह बताना चाहेंगे कि किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले आपको एक बार किसी कुशल होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह जरूर से जरूर ले ले क्योंकि बीमारी के ही आधार पर दवा की मात्रा का निर्धारण किया जाता है हमें आशा है कि यह हमारी छोटी सी जानकारी आपके लिए बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक और लाभकारी सिद्ध होगी और हमारे साथ सफर में चलते-चलते हम होम्योपैथिक चिकित्सा को आगे बढ़ाने में जितना हो सकेगा अपना योगदान हम देते रहेंगे ।
डॉक्टर दीक्षिता पांडे... जनरल होम्योपैथिक फिजिशियन लखनऊ... Ex..होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर उत्तराखंड






लखनऊ । यूपी के औरैया जनपद में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के सहायल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सहायल क्षेत्र स्थित गंगा बाबा मोड़ के पास अनियंत्रित कार शीशम के पेड़ से टकरा गई। कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। अन्य तीन सदस्य गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'वसुधैव कुटुंबकम' के आदर्श वाक्य के महत्व पर जोर देते हुए इसे भारत की वैश्विक मानवता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया है। उन्होंने इसे भारत का शाश्वत संदेश बताते हुए कहा कि हमने हमेशा से शांति, सौहार्द और सह-अस्तित्व को प्राथमिकता दी है।मुख्यमंत्री योगी ने यह बात शुक्रवार को एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर में विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटनकरने के दौरान अपने संबोधन में कही।
लखनऊ । यूपी के बुलंदशहर में गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के कोतवाली देहात क्षेत्र में ऑटाे और कैंटर की टक्कर हो गई। हादसे में ऑटाे सवार देवरानी और जेठानी समेत चार लोगों की मौत हो गई। ऑटाे में सवार लोग शादी समारोह में हल्दी रस्म के कार्यक्रम से लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेकर अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ । पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बिठाकर महिला समेत चार दरोगा बन गए। पुलिस भर्ती बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति ने मामले की जांच की तो इसका खुलासा हुआ। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने हुसेनगंज थाने में चारों आरापियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई थी। आरोप है कि मंटी बासी अलीगढ़ निवासी अभ्यर्थी गौरव कुमार ने भर्ती परीक्षा में 13 नवंबर 2021 को प्रतिभाग किया।
लखनऊ । डीजीपी प्रशान्त कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में केंद्रीय निदेशक मंडल, यूपी पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में पुलिस मॉडर्न स्कूलों से प्राप्त अवसंरचनात्मक एवं प्रशासनिक विकास के प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा बैठक के दौरान विद्यालय भवन की मरम्मत एवं अवसंरचनात्मक विकास के निमित्त प्राप्त सभी प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गयी तथा एसडीआरएफ एवं 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में पुलिस मॉडर्न स्कूल स्थापित करने संबंधी प्राप्त प्रस्ताव पर विस्तृत मंथन कर प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया।
लखनऊ । क्राइम ब्रॉन्च, सर्विलांस , क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना इन्दिरानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ज्वेलर्स की दुकान का शटर,चैनल काटकर दकान में प्रवेश कर चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के कीमती जेवरात, चांदी के वर्तन व 30 हजार रुपए नगद तथा घटना में प्रयुक्त दो सब्बल बरामद किया है। पूछताछ में बताया कि लखनऊ में चोरी करने के बाद उस माल को असम ले जाकर बेचते थे, ताकि यहां की पुलिस को पता न चल सके।
Nov 22 2024, 15:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.1k