/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz 27 नवंबर को श्री कोडरमा गौशाला समिति का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह kk
27 नवंबर को श्री कोडरमा गौशाला समिति का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह
झुमरी तिलैया श्री कोडरमा गौशाला समिति द्वारा 27 नवंबर को शिव वाटिका में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष प्रदीप केडिया व सचिव ओमप्रकाश खेतान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में रचनात्मकता और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करना है।कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता के साथ होगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भाग लेंगे और अपनी कलात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे। दोपहर 3 बजे से विद्यालय के बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राएं अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।शाम 5:30 बजे से विशिष्ट दानदाताओं और सहायक प्रशासनिक टीम के लिए सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस अवसर पर समिति उनकी सराहनीय भूमिका और योगदान के लिए आभार प्रकट करेगी। इसके साथ ही, शाम 6 बजे से समूह लोकनृत्य और नृत्य नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्थानीय प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।गौशाला समिति के पदाधिकारियों ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देना है।
22 नवम्बर 2024 शुक्रवार का पंचांग और राशिफल जाने पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

⛅दिनांक - 22 नवम्बर 2024

⛅दिन - शुक्रवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि - सप्तमी शाम 06:07 तक तत्पश्चात अष्टमी

⛅नक्षत्र - अश्लेषा शाम 05:10 तक तत्पश्चात मघा

⛅योग - ब्रह्म सुबह 11:34 तक तत्पश्चात इन्द्र

⛅राहु काल - सुबह 11:04 से दोपहर 12:26 तक

⛅सूर्योदय - 06:58

⛅सूर्यास्त - 05:50

⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:13 से 06:06 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:04 से दोपहर 12:48 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:00 नवम्बर 22 से रात्रि 12:52 नवम्बर 23 तक

⛅व्रत पर्व विवरण - काल भैरव जयंती, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

आज का राशिफल

पं कुंतलेश पाण्डेय

मेष

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण, तैयारियों की जानकारी लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत 23 नवंबर 2024 को मतगणना होनी है। कोडरमा जिला मुख्यालय के समीप स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया तथा 19 कोडरमा विधानसभा के लिए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया एवं मतगणना को लेकर स्थल पर की गयी आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली । उन्होंने मतगणना हॉल में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने एवं आवश्यकतानुरूप बैरिकेडिंग किए जाने, मतगणना टेबल पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने सहित अन्य सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मतगणना स्थल पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन करते हुए मतगणना केंद्र पर आवश्यक सुविधा व व्यवस्था उपलब्ध करायें। मतगणना कर्मियों, काउंटिंग एजेंट, उम्मीदवार, लेबर, ऑफिसर आदि के आवागमन हेतु अलग-अलग बेरिकेडिंग करने, साथ ही मतगणना के दिन कार्यरत कर्मियों के लिए फूड पैकेट, पीने का पानी, ईवीएम मशीन सील करने की व्यवस्था आदि को समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को समय से पूर्ण कर लेने की बात कही। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर मौजूद रहे।
कोडरमा जिले के गौशाला पॉवर सब स्टेशन में लगाए गए पहले स्मार्ट फीडर मीटर
कोडरमा जिले के गौशाला पॉवर सब स्टेशन में लगाए गए पहले स्मार्ट फीडर मीटर इस मामलें कोडरमा जिले के विद्युत अधीक्षण अभियंता विनय कुमार एवं विधुत कार्यपालक अभियंता एस बैनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्मार्ट फीडर मीटर ऊर्जा की खपत, वोल्टेज, करंट और पावर फैक्टर पर वास्तविक समय के डेटा प्रदान करता है, जिससे ऊर्जा वितरण को अनुकूलित किया जा सकता है और हर संभावित समस्याओं का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया की फीडर स्मार्ट मीटर के लाभों के बारे में भी जानकारी दी की यह :- - ग्रिड दक्षता और विश्वसनीयता में सुधार - ऊर्जा प्रबंधन और अनुकूलन में सुधार - बेहतर दोष पता लगाने और प्रतिक्रिया - ग्राहक संतुष्टि और जुड़ाव में वृद्धि - स्मार्ट ग्रिड पहल और अक्षय ऊर्जा एकीकरण के लिए समर्थन करने मे सहायक हैं l मौके पर झुमरी तिलेया के एस डी ओ टोपो और जे ई तिवारी ने बताया गया है कि फीडर स्मार्ट मीटर को ठीक से कॉन्फ़िगर किया गया है और उपयोगिता कंपनी के सिस्टम के साथ संवाद कर रहा है। मौक़े पर टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंंग कंपनी को लिमिटेड के वरिष्ठ इंजीनियर अक्षय त्रिवेदी, सुरेश कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार, अब्दुल और रोहित कुमार मौजुद थेl
महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने किया पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया एवं बंधुआ-कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

संरक्षा के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने का दिया निर्देश

महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा आज दानापुर मंडल के पटना-बख्तियारपुर- राजगीर-तिलैया-पैमार-बंधुआ तथा धनबाद मंडल के बंधुआ-कोडरमा-हजारीग टाउन-बरकाकाना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस दौरन उन्होंने इन रेल मार्गों में पड़नेवाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति हमेशा चौकसी बरतने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री आधार राज तथा धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में महाप्रबंधक के साथ उपस्थित रहे । (सरस्वती चन्द्र) मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

गया स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है । इसी के मद्देनजर गया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 06 एवं 07 पर दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक 45 दिनों का ब्लॉक लिए जाने के कारण गया स्टेशन से खुलने/पहुंचने तथा गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है:- मार्ग परिवर्तन :- 1. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.11.2024 से 06.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते किया जाएगा । 2. गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.11.2024 से 01.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा । 3. गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.11.2024 से 03.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा । 4. गाड़ी संख्या 13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का परिचालन 24.11.2024 से 07.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-आरा-सासाराम के रास्ते किया जाएगा । 5. गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 24.11.2024 से 07.01.2025 तक सासाराम-आरा-पटना के रास्ते किया जाएगा । 6. गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पटना-बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते । 7. गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर-पटना के रास्ते किया जाएगा। 8. गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते किया जाएगा। 9. गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक बंधुआ-पैमार-तिलैया-इसलामपुर-पटना के रास्ते किया जाएगा। दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें:- 1. गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू 2. गाड़ी संख्या 03353 पटना-गया मेमू 3. गाड़ी संख्या 03381 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू 4. गाड़ी संख्या 03382 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू 5. गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल 6. गाड़ी संख्या 03386 गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल 7. गाड़ी संख्या 03390 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल 8. गाड़ी संख्या 03393 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 9. गाड़ी संख्या 03394 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल 10. गाड़ी संख्या 03613 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल 11. गाड़ी संख्या 03614 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल 12. गाड़ी संख्या 05510/05509 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल। इसके साथ ही परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें:- 1. गाड़ी संख्या 03313 राजेंद्रनगर टर्मिनल-गया एक्सप्रेस स्पेशल 23.11.2024 से 06.01.2025 तक 2. गाड़ी संख्या 03314 गया-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 24.11.2024 से 07.01.2025 तक 3. गाड़ी संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल -24.11.2024 से 08.01.2025 तक 4. गाड़ी संख्या 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल -23.11.2024 से 07.01.2025 तक 5. गाड़ी संख्या 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल - 24.11.2024 से 08.01.2025 तक आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:- 1. दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक गाड़ी संख्या 03275/03276, 03337/03338 03365/03340 एवं 03373/03374 पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर का आंशिक समापन एवं प्रारंभ चाकन्द में/से किया जाएगा । 2. दिनांक 23.11.2024 से 04.01.2025 तक गाड़ी संख्या 14260 एवं 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में किया जाएगा । 3. दिनांक 24.11.2024 से 05.01.2025 तक गाड़ी संख्या 14259 एवं 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी । 4. दिनांक 25.11.2024 से 06.01.2025 तक गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले मानपुर में किया जाएगा । 5. दिनांक 26.11.2024 से 07.01.2025 तक गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया के बदले मानपुर से किया जाएगा । 6. दिनांक 23.11.2024 से 04.01.2025 तक गाड़ी संख्या 22410 आनंद विहार-गया गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में किया जाएगा । 7. दिनांक 24.11.2024 से 05.01.2025 तक गाड़ी संख्या 22409 गया-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से किया जाएगा । 8. दिनांक 22.11.2024 से 05.01.2025 तक गाड़ी सं. 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापना पटना जं. में किया जायेगा । 9. दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक गाड़ी सं. 20801 इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ इसलामपुर के बजाए पटना जं. से किया जायेगा । (सरस्वती चन्द्र) मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
छात्र जोड़ रहे पुस्तकों से नाता, पहुंच रहे पुस्तकालय

 छात्रों में अपने करियर के प्रति सकारात्मक बदलाव दिख रहा है। यही वजह है कि जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों के छात्र पुस्तकों से नाता जोड़ रहे हैं। नतीजतन पुस्तकालय में रौनक लौट आई है। नगर परिषद स्थित पुस्तकालय सहित अन्य पुस्तकालय में अध्ययन के लिए काफी छात्र पहुंच रहे हैं।पुस्तकालय में विभिन्न तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकें उपलब्ध हैं। उसके अलावा तैयारी के लिए समुचित शैक्षणिक माहौल भी छात्रों में मिल रहा है। पुस्तकालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल के कारण हर अत्याधुनिक लाइब्रेरी  की जरूरत बन रही है ।पुस्तकालय में पढ़ाई करते विद्यार्थी। हैं। वहीं हर दिन डेढ़ सौ से ढाई सौ बच्चों की उपस्थिति पुस्तकालय में हो रही है। पढ़ाई के दौरान एक साथ कई बच्चे पढ़ने के लिए एक ही पुस्तक की डिमांड करते है। ऐसे में बच्चों को अलग-अलग किताबें पढ़नी पड़ती है।

21 नवम्बर 2024 गुरुवार का पंचांग और राशिफल जाने पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

⛅दिनांक - 21 नवम्बर 2024

⛅दिन - गुरुवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि - षष्ठी शाम 05:03 तक तत्पश्चात सप्तमी

⛅नक्षत्र - पुष्य दोपहर 03:35 तक तत्पश्चात अश्लेषा

⛅योग - शुक्ल दोपहर 12:01 तक तत्पश्चात ब्रह्म

⛅राहु काल - दोपहर 01:48 से दोपहर 03:10 तक

⛅सूर्योदय - 06:58

⛅सूर्यास्त - 05:50

⛅दिशा शूल - दक्षिण दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:13 से 06:05 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:04 से दोपहर 12:47 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:00 नवम्बर 21 से रात्रि 12:52 नवम्बर 22 तक

⛅व्रत पर्व विवरण - गुरुपुष्यामृत योग, सर्वार्थसिद्धि योग, अमृतसिद्धि योग (सूर्योदय से दोपहर 03:35 तक)

आज का राशिफल

 पं कुंतलेश पाण्डेय

मेष

झारखंड में प्रजाइडिंग अफसर की गिरफ्तारी पर JMM बिफरी, कहा, अहंकारी महोदय, झारखंडियों से इतनी चिढ़ कहां से पालते हो…
मधुपुर में एक पीठासीन पदाधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर निशिकांत दुबे ने बताया कि चुनाव आयोग को उन्होंने शिकायत की थी, जिसके बाद आयोग ने इस पर एक्शन लिया है। उन्होंने बताया कि बूथ नंबर 111, बूथ नंबर 112 में फर्जी वोटिंग को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। बूथों में लगे CCTV में चुनाव आयोग ने जांच की। शिकायत सही पायी जाने पर कार्रवाई की गयी है। निशिकांत दुबे ने बताया कि प्रजाइडिंग अफसर झामुमो के पक्ष में वोट करा रहे थे। 10-12 साल के बच्चे वोट कर रहे थे। वेब कास्टिंग की जांच में शिकायत मिली सही, गिरफ्तार निशिकांत दुबे कहा कि प्रोजाइडिंग अफसर के द्वारा हफ़ीज़ुल हसन के पक्ष में वोट कराया जा रहा था। निशिकांत दुबे ने दावा किया कि बूथ संख्या 111 और 112 पर प्रजाइडिंग ऑफिसर की मदद से दस साल के बच्चे से वोटिंग कराई जा रही थी। इस मामले पर उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिसके बाद दिल्ली में बैठे चुनाव आयोग के अधिकारी ने आरोपी प्रजाइडिंग ऑफिसर पर संज्ञान लेते हुए उन पर कार्रवाई की। पीठासीन पदाधिकारी रामानंद पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में असर 2024 सर्वेक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में प्रथम संस्थान झारखंड शाखा द्वारा संचालित असर 2024 के तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। *कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के शैक्षणिक समन्वयक सह असर नोडल अधिकारी सौरभ शर्मा ने स्वागत भाषण द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित असर 2024 सर्वेक्षण के प्रबंधक संत कुमार सिंह एवं मास्टर प्रशिक्षक सरफुद्दीन अंसारी का परिचय कराया ।* कार्यक्रम में असर के प्रबंधक संत कुमार एवं मास्टर प्रशिक्षक सरफुद्दीन अंसारी द्वारा उक्त सर्वेक्षण सम्बंधित जानकारी एवं सर्वेक्षण के विभिन्न पहलुओं को बिंदुवार विस्तार पूर्वक बताया। उक्त सर्वेक्षण कार्य कोडरमा जिले के सभी प्रखंडों के चयनित 30 गांवों में दिनांक 23 एवं 24 नवंबर 2024 को किया जाना सुनिश्चित है। *इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वेक्षण कार्य से प्रशिक्षुओं को क्षेत्र के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक आदि स्थितियों के विभिन्न गतिविधियों से अवगत होने का अवसर प्राप्त होता है साथ ही संचार कौशल का विकास होता है जो उनके भविष्य को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करता है।* कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023- 25 एवं 2024- 26 के प्रशिक्षु अनामिका कुमारी, समीउल्लाह ,विकास कुमार,दीप्ति कुमारी, कल्पना भारती ,कुणाल मिथुन ,अभिजीत , मोहम्मद शोएब अंसारी ,रवीना , अर्चना, प्रियंका, निरंजन , आलोक, सृष्टि , आदि एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।