/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन Ayodhya
प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन

अयोध्या। गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश 6 दिसंबर को दिए जाने की प्राथमिक शिक्षक संघ ने उठाई मांग जिलाधिकारी को पत्र लिखा है । इस दौरान उत्तर प्रदेसीय प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय आॅडिटर नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला मंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह व कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भारती के साथ जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर अवकाश संशोधन किए जाने की मांग रखी ।

इस दौरान श्री त्रिपाठी ने बताया कि कार्यालय जिलाधिकारी अयोध्या से निर्गत अवकाश तालिका में 24 नवंबर को अवकाश दिया गया है जबकि वास्तव में तिथि के हिसाब से 6 दिसंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस मनाया जाएगा। वहीं जिला मंत्री डॉ चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस तिथि के आधार पर राम विवाह के दिन होता है और गुरुद्वारा कमेटी के माध्यम से भी अवगत कराया गया है कैलेंडर में भी 6 दिसंबर का अवकाश दिया गया है अत: 24 नवंबर के अवकाश का कोई औचित्य नहीं बनता जिसे संशोधित किया जाना चाहिए । इस आशय से संबंधित पत्र संघ के प्रतिमंडल ने जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर दिया है।

सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

मुबारकगंज अयोध्या। नेपाल मिश्र का पुरवा में कलश यात्रा निकाली गई।इस दौरान यजमान श्रीधर मिश्र और पत्नी इंद्रावती मिश्र मौजूद रहे ।कथा वाचक सतीश चंद्र शास्त्री महाराज द्वारा कथा का विधि विधान पूर्वक शुभारंभ किया गया। इस दौरान कलश यात्रा निकाली गई नेपालमिश्र पुरवा कलाफरपुर घाट होते हुए वापस आई ।

इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।इस अवसर पर मनोज मिश्रा अरुण मिश्रा संदीप मिश्र डा उत्तम प्रसाद वर्मा गणेश शंकर पांडेय सुधीर कुमार पांडेय केशरी प्रसाद वर्मा लक्ष्मी नारायण मिश्रा बिठुल पांडेय राहुल पांडेय राजू पांडेय विकास मिश्रा मोनू अंश मिश्र अक्की मिश्र आदि समेत काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही। बताया जाता है कि इस दौरान सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है।

सच्ची लगन ही सफलता की कुंजी- धर्मेंद्र कुमार सिंह

अयोध्या । खेलो इंडिया मिशन के तहत डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन देश दीपक आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय तेंदुआमाफी बीकापुर में किया गया। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार सिंह तहसीलदार बीकापुर रहे। श्री शिवकरण सिंह पर्यवेक्षक , डॉ0 रमेश प्रताप सिंह पर्यवेक्षक का सु साकेत महाविद्यालयअयोध्या, श्री परमेंद्र सिंह टीम मैनेजर उर्मिला महाविद्यालय अयोध्या सुश्री स्वाति उपाध्याय कोच डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या बृजेश पांडेय टीम मैनेजर देश दीपक आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या तथा निर्णायक मंडल में विनय कुमार सिंह,राजीव रंजन,उमेश गुप्ता,देवेंद्र सिंह,कृष्ण मोहन जायसवाल,सचिन यादव, दीपक वर्मा रहे। फाइनल मैच डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं उर्मिला महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें उर्मिला महाविद्यालय विजयी घोषित हुआ।

उर्मिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय खिलाड़ी दिया ने सर्वाधिक 11 गोल किया आराधना त्रिपाठी ने चार गोल किया वहीं और विश्वविद्यालय परिसर की छात्रा राष्ट्रीय खिलाड़ी राजपति ने तीन गोल किया इसके अलावा ट्रायल मैच के लिए झाम बाबा महाविद्यालय की दो छात्रा ग्रामोदय महाविद्यालय की एक छात्रा शिव सावित्री महाविद्यालय की एक छात्राउपस्थिति रही ।कार्यक्रम के समापन के समय श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह तहसीलदार बीकापुर ने कहा कि सच्ची लगन ही सफलता की कुंजी है, एक गलती से जीवन का लक्ष्य बदल जाता है महाविद्यालय संरक्षक संस्थापक श्री धीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं ऐसे विभिन्न खेलों के आयोजन के लिए आयोजन समिति से आग्रह किया।कार्यक्रम में डॉ ओम प्रकाश सिंह, डॉ अतुल चंद्र शुक्ला, पुरुषोत्तम पाण्डेय रंजीत झा, हेमंत पाण्डेय,सूर्य प्रकाश मिश्रा,सुनील गुप्ता,डॉ गायत्री उपाध्याय,पूनम शुक्ला,कृष्ण चंद्र मिश्रा,अजय तिवारी, संतोष दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

भाकियू राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा की अध्यक्षता में किसान पंचायत

मिल्कीपुर अयोध्या। पूर्व घोषणा के अनुसार भारतीय किसान यूनियन द्वारा मिल्कीपुर तहसील प्रांगण में आयोजित किसान महापंचायत में तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर दलबल के साथ पहुंचकर बिन्दुवार समस्याओं पर वार्ता करके कई समस्याओं का समाधान किया और कुछ का आश्वासन दिया तत्पश्चात किसान महापंचायत समाप्त हुई महापंचायत में अमानीगंज विकासखंड की ज्यादा समस्याएं लंबित होने के कारण 9 दिसंबर को अमानीगंज विकासखंड परिसर में किसान पंचायत करने की घोषणा की गई।

किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि 14 माह पहले उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह द्वारा वायदा किया गया था की एक-एक समस्याओं का समाधान कर देंगे तहसील परिसर में पंचायत लगाने की जरूरत नहीं है परंतु 14 माह बीत जाने के बाद भी उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर द्वारा एक भी समस्याओं का समाधान न करना बहुत ही चिंता जनक मामला है और समस्या समाधान करने के बजाय किसानों को जेल भेजने की धमकी देना और भी चिंताजनक है घनश्याम वर्मा ने कहा कि हम सारे लोग पूरी तैयारी के साथ कपड़ा बिस्तर लेकर आए हैं और जेल जाना चाहते हैं, घनश्याम वर्मा ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु, मान सम्मान स्वाभिमान से जीने के लिए प्रत्येक विकासखंड में 50 लठैतों की टोली तैयार किया जाए।

मामला गरम देखकर तहसीलदार मिल्कीपुर, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर लगभग आधा दर्जन कानूनगो व लेखपाल के साथ पहुंचकर समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा करके समाधान का प्रयास करने लगे काफी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया और मौके पर जाकर निस्तारित करने की तिथि भी निश्चित किया, राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पूर्ति निरीक्षक ने 15 दिन का मौका लिया है, नाली चक मार्ग व छुट्टा जानवरों से संबंध में खंड विकास अधिकारियों से बातचीत हुई है।पंचायत को मध्यांचल जोन सचिव सूर्यनाथ वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे, भोला सिंह टाइगर, राजदेव यादव, संतोष वर्मा, राजेश मिश्रा, रवि शंकर पांडे, वेद प्रकाश पांडे, बाबूराम तिवारी, मस्तराम वर्मा, जितेंद्र कुमार, राम सुमेर भारती, बुधराम मौर्य,देवी प्रसाद वर्मा, विवेक पटेल, रविंद्र मौर्य, उर्मिला निषाद, जमुना देवी दर्जनों लोगों ने संबोधित किया । अंत में कार्यकारिणी में तहसील प्रशासन के आश्वासन पर विश्वास करते हुए किसान महापंचायत को समाप्त कर दिया और समस्या समाधान न होने की स्थिति में 09 दिसंबर को अमानीगंज विकासखंड के प्रांगण में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया।

नगर रुदौली में दो स्थानों पर हो रही श्रीमद् भागवत से श्रोता हुए पुलकित

रुदौली अयोध्या । श्री कृष्ण जी का जन्म रक्ष सो का बध करने के लिए ही हुआ था बाल्यावस्था में उन्होंने अनेक बलशाली राक्षसो का बध किया पूतना बध की रोचक कथा की कहते हुए स्टेशन मार्ग स्थित पूरे काजी रुदौली में राम कुमार कसौधन द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा में कथा ब्यास रोहित मिश्र जी महाराज ने कहा जब कृष्ण की आयु कुछ सप्ताह की ही थी कंस ने मायावी राक्षसी पूतना को आसपास के सभी गांवों के नवजात शिशुओं का अंत करने का आदेश दिया। पूतना जब गोकुल में आई तब उसने कृष्ण को अपना विषभरा दूध पिलाकर मारने की योजना बनाई।

पूतना एक सुंदर स्त्री का रूप लेकर नंद जी के घर पहुंची थी और यशोदा से उसके नवजात शिशु को अपना दुध पिलाने का आग्रह करने लगी पूतना एक मायावी राक्षसी हैं और वो शिशु की हत्या की योजना बनाकर पहुंची है इस बात से  माता यशोदा अनजान थी और यशोदा ने पूतना का आग्रह स्वीकार कर लिया और श्री कृष्ण को उनको दे दिया पूतना विकराल रूप में आकर स्तन पान करने लगी तभी श्री कृष्ण ने विकराल पूतना का बध कर दिया सारे गोकुल वासी हतप्रभ रह गए इसी प्रकार से श्री कृष्ण जी ने कंस द्वारा भेजे गए बकासुर शकरासुर,त्रिनावत ,अघासुर ,धेनुकासुर प्रलंबासुर, अरिष्टासुर,केशी आदि राक्षस का बध किया ।श्री कृष्ण जी के बाल लीला का बहुत ही मनोहारी रूप से चित्रण किया ।

डाक बंगला रुदौली में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सप्तम दिवस ( विराम दिवस) में श्री अयोध्याधाम से पधारे कथाप्रवक्ता सनातन संवाहक आलोकानंद व्यास जी महाराज श्री ने भगवान श्रीकृष्ण के अन्य विवाह, भगवान कृष्ण के संतति का वर्णन,जरासंध वध, नृग उपख्यान, श्री सुदामा चरित्र, व परीक्षित मोक्ष की कथा का वर्णन करके श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया,पूज्य व्यास जी ने कहा की संसारिक वस्तुवें नाश्वान हैँ,ईश्वर ही हमारे लिए सब कुछ हैँ,इसीलिए हमें निरंतर प्रभू की भक्ति करते रहना चाहिए। कथा का श्रवण करने के लिए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव भी पहुंचे ।

कथा के मुख्य यजमान घनश्याम यादव ,राजेश यादव,श्रीमती राजकुमारी यादव, श्रीमती जायत्री देवी, श्रीमती रायत्री देवी, आशीष शर्मा ,पंकज शर्मा , विंध्यवासिनी प्रसाद मिश्र , नीरज मिश्रा व हजारों श्रोताओं की उपस्थिति रही। मोहल्ला मलिकजादा में श्रीमती कांति देवी एवं संतोष कुमार कसौधन के आयोजन में सप्त दिवसीय श्री मद भागवत पुराण कथा के समापन के बाद जगन्नाथ जी भंडारा आयोजित किया गया जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया विधायक राम चंद्र यादव ने कहा की ऐसे आयोजन से सामाजिक सम रस ता बढ़ती है एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करने से सद भाव की भावना जागृत होती है धार्मिक परिचर्चा से ज्ञान की वृद्धि होती है सदाचरण बढ़ता है ।कार्यक्रम का संचालन शतींद्र प्रकाश शास्त्री ने किया।

गोमती नदी में छोड़े गए 50 हजार मछलियों के बीज

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में विश्व मात्सियकी दिवस के अवसर पर गोमती नदी के थौरी घाट में 50 हजार मछलियों का बीज डाला गया। कुलसचिव डॉ पी.एस प्रमाणिक, कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह व अधिष्ठाता डॉ सी.पी सिंह की मौजूदगी में गोमती नदी में मछलियों का बीज डाला गया। इस मौके पर प्राकृतिक जल स्रोतों में बीज संचयन के महत्व की विस्तृत जानकारी भी दी गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में बीज संचयन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं जिसमें बढ़-चढ़कर छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

विश्व मात्सियकी दिवस के अवसर पर पोस्टर, रंगोली, लोगो तथा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में माही ने प्रथम, मोइरा द्वीतीय तथा उत्तम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं दूसरी तरफ क्विज प्रतियोगिता में अनिल सिंह प्रथम, अभिषेक घरई द्वीतीय तथा अमलजीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी क्रम में रंगोली प्रतियोगिता में दृष्टि, अंचल और रेशम ग्रुप प्रथम तथा ब्रजेश और निरंजन ग्रुप दूसरे स्थान पर रहा। लोगो प्रतियोगिता में अविरुक पॉल, धीरज मीणा एवं रणविजय राजभर ग्रुप को प्रथम तथा अनिल सिंह एवं विकास कुशवाहा ग्रुप को द्वीतीय तथा करण प्रजापति को तृतीय स्थान मिला। डॉ शशांक सिंह तथा डॉ ज्योति सरोज के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉ राधाकृष्णन, डा. दिनेश कुमार, एस.के वर्मा, डॉ प्रदीप कुमार मौर्य, डॉ सुमन डे, डॉ सुमित कुमार, अजय कुमार यादव कुमारी आर्या सिंह मौजूद रहे।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का अयोध्या आगमन 21 को

अयोध्या। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, अयोध्या द्वारा मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज परिसर अयोध्या में दिनांक 20.11.2024 से दिनांक 04.12.2024 तक किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन दिनांक 21.11.2024 को मुख्य अतिथि मा0 प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, उ0प्र0 सरकार, विशिष्ट अतिथि महंत गिरीश पति त्रिपाठी महापौर नगर निगम अयोध्या द्वारा किया जायेगा। प्रदर्शनी में भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में वित्तपोषित खादी एवं ग्रामोद्योगी/ओ.डी.ओ.पी./स्वयं सहायता समूह/अन्य विभागों द्वारा वित्तपोषित/सहायता प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा अपने उत्पादों के साथ प्रतिभाग किया जाता है। प्रदर्शनी में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रतिदिन दी जाएगी, जिससे जनपद में शिक्षित एवं परम्परागत बेरोजगार महिला/पुरुष को अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने की प्रेरणा मिलेगी।

सहायक निदेशक बचत विजय कुमार ने दी जरूरी जानकारी

अयोध्या। सहायक निदेशक बचत विजय कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि राष्ट्रीय बचत कार्यालय अयोध्या द्वारा जनपद में राष्ट्रीय बचत योजनाओं जैसे किसान विकास पत्र राष्ट्रीय बचत पत्र (एन0एस0सी0) मासिक आय योजना आवर्ती खाता योजना आदि योजनाओं के अंतर्गत डाकघर में निवेश कराने हेतु बेरोजगार पुरुष एवं महिलाओं का अभिकर्ता नियुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है। नियुक्त किये गये अभिकतार्ओं का उनके द्वारा निवेश कराई गई धनराशि पर महिलाओं को 4 (चार) प्रतिशत तथा पुरुष को 0.5 (जीरो दशमलव पांच) प्रतिशत कमीशन देय होगा।

कमीशन की धनराशि अभिकर्ता के बचत खाते में संबंधित डाकघर द्वारा अंतरित किया जायेगा। बेरोजगार पुरुष एवं महिलाएं जिनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा हाईस्कूल उत्र्तीण है एवं आर्थिक मामलों में उनकी अभिरुचि है तो कार्यालय में सम्पर्क कर अभिकर्ता नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ऐसे पुरुष/महिलाओं को उनके निकटस्थ डाकघर/उपडाकघर से कार्य करने हेतु सम्बद्ध किया जायेगा ताकि उन्हे निवेशकों से धन प्राप्त कर जमा कराने में असुविधा न हो सके। अभिकर्ता नियुक्ति हेतु कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला राष्ट्रीय बचत कार्यालय अयोध्या दूरभाष नं0 05278-299088 पर किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

डेलुआभारी निवासी बृजलाल यादव के निधन पर जताया शोक

डेलुआभारी अयोध्या। रहीमपुर बदौली ग्राम पंचायत के डेलुआभारी निवासी एवम् पावर कारपोरेशन विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मी दादा बृजलाल यादव का आज निधन हो गया । वे काफी समय से बीमार थे और उनका उपचार हो रहा था ।

दादा बृज लाल यादव के निधन पर भारी संख्या में लोगो ने उनके आवास पर जाकर इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया ।

उनका अंतिम संस्कार गांव समीप बाग में हो रहा है । इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद है । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अनूप सिंह बाबा रामदीन यादव रहीमपुर बदौली ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि शेखर सिंह , भानु प्रताप सिंह, राजेश सिंह , संपादक और वरिष्ठ पत्रकार अमित यादव चंचल शर्मा, सोहावल तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार , कोटेदार रघुनाथ , कृष्ण कुमार, दादा राम खेलावन भगत समेत भारी संख्या में लोग मौजूद है।

संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा से आलोकानंद महाराज ने भक्तिरस की धारा प्रवाहित की

रुदौली अयोध्या। भगवान श्री कृष्ण जी ने उद्धव जी को वृंदावन वासियों एवं गोपियों को समझाने के लिए वृंदावन भेजा तो उद्धव जी भी गोपियों एवं वृंदावन वासियों के प्रेम को देखकर वृंदावन में रम गए लौटकर श्री वृंदावन बिहारी लाल जी से कहते हैं कि हे प्रभु मेरा पुनर्जन्म हो तो वृंदावन में हो और मैं चाहे बंदर बनू यदि भिक्षुक बानो तो वृंदावन की गलियों में मांग मांग कर रोटी का टुकड़ा खाऊं वृंदावन में जन्म लूं तो तोता बन जाऊं राधे- कृष्णा,राधे कृष्णा रटा करू वृंदावन में जन्म लूं यही कामना है । क्षण भंगुर जीवन की कलिका कल खिली न खिली ।घन श्याम यादव द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आलोकानंद महाराज ने डाक बंगले रुदौली में अपने अमृत माई वाणी से भक्ति रस का रसा स्वादन कराते हुए श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। संगीत में कथा में कथा व्यास जी महाराज ने कहा कि प्रेम नगर की गहरी नदिया लाखों लोग डूबाना । प्रेम नगर की सुंदर परियां।

वृंदावन से वापस लौटकर जब भगवान श्री कृष्ण जी ने उद्धव से पूछा कि आपने लोगों को शांत कर आए उन्होंने कहा कि महाराज लोग आपके प्रेम में इतना आशक्त है कि मैं भी वृंदावन की कण कण में रम गया हूं। कथा व्यास महाराज जी ने जरासंध वध की कथा सुनाते हुए कहा कि 23 असौणिनी सेना लेकर 17 बार श्री कृष्ण जी से युद्ध किया बार-बार श्री कृष्ण जी जरासंध की सेना का संघार कर जरासंध का वध नहीं कर रहे थे इस पर बलराम जी ने श्री कृष्ण जी से पूछा की बार-बार आप सेना का संघार कर रहे हैं जरासंध को क्यों नहीं मार रहे हैं श्री कृष्ण जी ने कहा कि इस प्रकार से उसकी सारी ताकत छिन्न भिन्न हो गई हो जाएगी तब 18वीं बार जरा संघ का वध किया है। जरासंध इतना बलवान था की उसके भय से श्री कृष्ण जी ने 48 कोस की द्वारिका नगरी वसा कर मथुरा वासियों को वहां पहुंचाया जरासंध का बध किया। महाराज जी ने काल यवन का वध राजा मुचकुंद के ऊपर पीतांबरी छोड़कर कराया । राजा मुचकुंद का नेत्र खोलते ही काल यमन भस्म हो गया ।

इसी प्रकार से काजीपुरा में ओवर ब्रिज के नीचे कथा के चतुर्थ दिवस में कथा ब्यास रोहित जी महाराज ने कहा कि 14 लोगों से बचकर रहना चाहिए जिसमे कामी ससुर , लोभी राजा, विरोधी भाई ,कपूत पुत्र,लड़ाकू पड़ोसी, नीच प्रसंग, स्वतंत्र लुगाई, कपटी मित्र, सठ मूर्ख,दिन से मदद ना लेनी चाहिए जमाई को चोर ना होना चाहिए इन सबसे बस के रहना चाहिए । महाराज जी ने शुक्राचार्य जयंती पाणिग्रहण संस्कार देवयानी और राजा ययाति के विवाह की कथा सुनाते हुए कहा कि पति बिना मांग सूनी पुत्र बिना घर सूना उन्होंने जीव की गति के बारे में बताते हुए कहा कि माता के रज और पिता के अंश से जीव की उत्पत्ति होती है 9 माह बाद जीव जन्म लेने के बाद मोह माया में भटकता रहता है उन्होंने सनातन धर्म की महिमा को बताते हुए कहा कि सनातन धर्म को समाप्त नहीं किया जा सकता है सनातन धर्म की विशेषता है कि धर्म एक है पंथ अनेक है लेकिन इसकी महिमा घटी नहीं है धर्म न दूसर सत्य समाना। आगम निगम पुराण बखाना ।उन्होंने कहा कि जीव अकेला आया है और अकेला जाएगा शरीर रूपी पिंजरे में जीव कैद है और मुक्ति पाने के लिए सत्कर्म करना चाहिए।