/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz स्वंय की खोज पुस्तक का विमोचन: भौतिकता से आध्यात्मिकता की ओर Ayodhya
स्वंय की खोज पुस्तक का विमोचन: भौतिकता से आध्यात्मिकता की ओर

अयोध्या । अयोध्या में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में "स्वयं की खोज" नामक पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसे प्रसिद्ध वेदांग गुरुकुलम प्रचारक चेतनानंद ने लिखा है। पुस्तक का विमोचन अयोध्या के नाका हनुमान गढ़ी के मंहत रामदास जी और भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के हाथों हुआ।

चेतनानंद जी ने इस पुस्तक के बारे में बताया कि यह उनके 40 वर्षों के अनुभवों का सार है, जिसे उन्होंने संतों के साथ बिताए गए समय, विभिन्न धार्मिक यात्राओं और ग्रंथों के अध्ययन से प्राप्त ज्ञान से लिखा है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक भौतिकता से आध्यात्मिकता की ओर एक मार्गदर्शन है, जो पाठकों को आत्म-ज्ञान और आध्यात्मिक जागरण की दिशा में प्रेरित करेगी।चेतनानंद जी ने कहा कि उनका सपना था कि इस पुस्तक का विमोचन भगवान राम की नगरी अयोध्या में हो, और आज उनका यह सपना पूरा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि वह पिछले 6 वर्षों से सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज के सानिध्य में हैं, जिनसे उन्हें जीवन के महत्वपूर्ण पाठ सीखने को मिले हैं।

चेतनानंद जी का मानना है कि संतों का धरती पर होना सनातन धर्म के अस्तित्व के लिए अत्यंत आवश्यक है, और हमें संतों का सम्मान करना चाहिए।

भा.ज.पा. विधायक रामचंद्र यादव ने इस पुस्तक को अमूल्य निधि बताया और कहा कि इस तरह के ग्रंथ समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने चेतनानंद जी की सराहना करते हुए कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से लोग भौतिक जीवन में आध्यात्मिकता को समझ सकेंगे।

नाका हनुमान गढ़ी के मंहत रामदास जी ने भी पुस्तक की सराहना की और कहा कि अयोध्या त्याग, उदारता और तपस्या की भूमि है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पुस्तक में ज्ञान, वैराग्य, योग और शिक्षा का संगम है, जो बच्चों और युवाओं के लिए एक अमूल्य धरोहर साबित होगा।

वरिष्ठ पत्रकार रोहित तिवारी ने चेतनानंद जी के प्रयासों को सराहा और कहा कि समाज को इस तरह की किताबों की आवश्यकता है, जो युवाओं में अध्यात्म के प्रति जागरूकता पैदा करें और उन्हें एक सही दिशा दिखा सकें।इस प्रकार, स्वयं की खोज न केवल एक पुस्तक है, बल्कि यह एक जीवन को बदलने वाला यंत्र है जो पाठकों को भौतिकता से आध्यात्मिकता की ओर ले जाने का मार्ग दिखाता है।

सोहावल चौराहा पर अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिये एसडीएम सोहावल ने कसा शिकंजा

सोहावल- अयोध्या।सोहावल तहसील रौनाही थाना क्षेत्र सोहावल चौराहा पर अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम की यथास्थिति का निरीक्षण करने अशोक कुमार सैनी एसडीएम सोहावल पहुंचे।पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर सडक के किनारे खोखा ठेला लगाने वालो ,को पीछे तथा आडे तिरछे खडे वाहन पर कार्यवाही करते हुए तत्काल सभी को हटवाने की कार्यवाई सुनिश्चित कराई।

अतिक्रमण कर बनाई गयी दुकान घर मालिको से जमीन से संबधित कागजात खंगाले।मौके पर कागजात नही दिखाए जाने पर कार्यालय मे मकान निर्माण की भूमि के कागजात के साथ कार्यालय मे तलब किया़।इस बाबत मे एसडीएम सोहावल ने बताया कि सोहावल चौराहा वर्तमान समय छः रास्तो का है।अयोध्या तथा भेलसर जाने के लिए आडे तिरछे खडे सवारी वाहन तथा सडक के किनारे गुमटी ठेला लगने से जाम की समस्या बनी रहती है़।जिसको लेकर स्थानीय पुलिस से अवैध वाहन स्टेड बनाने वाले सवारी वाहनो को खडे नही होने का निर्देश दिया गया है।

पटरी पर रखे गये ठेला और गुमटियो को तत्काल प्रभाव से पीछे करवाया गया ।अतिक्रमण कर बनी दुकानो पर कार्यवाही के लिए कागजातो को खंगाल कर उचित कार्यवाही करने की कवायद शुरु कर दी गयी है।

सोहावल चौराहा पर अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिये एसडीएम सोहावल ने कसा शिकंजा

सोहावल- अयोध्या।सोहावल तहसील रौनाही थाना क्षेत्र सोहावल चौराहा पर अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम की यथास्थिति का निरीक्षण करने अशोक कुमार सैनी एसडीएम सोहावल पहुंचे।पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर सडक के किनारे खोखा ठेला लगाने वालो ,को पीछे तथा आडे तिरछे खडे वाहन पर कार्यवाही करते हुए तत्काल सभी को हटवाने की कार्यवाई सुनिश्चित कराई।

अतिक्रमण कर बनाई गयी दुकान घर मालिको से जमीन से संबधित कागजात खंगाले।मौके पर कागजात नही दिखाए जाने पर कार्यालय मे मकान निर्माण की भूमि के कागजात के साथ कार्यालय मे तलब किया़।इस बाबत मे एसडीएम सोहावल ने बताया कि सोहावल चौराहा वर्तमान समय छः रास्तो का है।अयोध्या तथा भेलसर जाने के लिए आडे तिरछे खडे सवारी वाहन तथा सडक के किनारे गुमटी ठेला लगने से जाम की समस्या बनी रहती है़।जिसको लेकर स्थानीय पुलिस से अवैध वाहन स्टेड बनाने वाले सवारी वाहनो को खडे नही होने का निर्देश दिया गया है।

पटरी पर रखे गये ठेला और गुमटियो को तत्काल प्रभाव से पीछे करवाया गया ।अतिक्रमण कर बनी दुकानो पर कार्यवाही के लिए कागजातो को खंगाल कर उचित कार्यवाही करने की कवायद शुरु कर दी गयी है।

निर्माणाधीन अन्नपूर्णा (पीडीएस) भवन का एसडीएम सोहावल ने किया औचक्क निरीक्षण

सोहावल अयोध्या ।सोहावल विकास खंड ग्राम पंचायत शेखपुर जाफर ग्राम सचिवालय परिसर मे पीडीएस अन्नपूर्णा सरकारी गल्ले के गोदाम को मानक के विपरीत बनाए जाने की मिली मौखिक,शिकायतो के आधार पर एसडीएम सोहावल ने औचक्क,निरीक्षण भ्रष्टाचार की जांच के दायरे में आ गया है।

उपजिला अधिकारी अशोक कुमार सैनी के मौके पर निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की शिकायत शत प्रतिशत सही पाए जाने पर ब्लाक एडीओ पंचायत अनिरुद्ध वर्मा को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जांच मे पीली घटिया ईंट 4 एम एम के स्थान पर 3 एम एम की पुरानी जंग लगी सींक बालू और मोरंग का बराबर मिश्रण कर मानक के विपरीत निर्माण पाया। निर्माण का स्तर इतना घटिया दिखाई पड़ा कि लगाए जाने वाले शटर का फ्रेम तक कबाड़ से लाए गए पुराने कई खंडो मे जोड़ मिले।जिसे देख ग्रामीण संग एसडीएम हैरान रह गये। गुणवत्ता मे व्याप्त भ्रष्टाचार खंगाल ही रहे थे।इसी बीच पूर्व मे बनी पंचायत सचिवालय परिसर की बाऊंड्री वाल पर नजर पड गयी बालू से बनी बाऊंड्री तथा गेट टूटा हुआ ग्राम पंचायत मे व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा था। आठ लाख खर्च से बन रहे पीडीएस भवन तथा पूर्व मे बनी वाऊंड्रीवाल टूटे गेट से आग बबूला हुए एसडीएम सैनी ने एडीओ पंचायत अनिरूद्ध वर्मा तथा एडीओ एसएसबीआई से मामले की छानबीन कर सरकारी धन का दुर्पयोग करने वालो पर कडी कार्यवाही करने का फोन द्वारा निर्देश देते हुए मौके पर ही लिखित निर्देश दिया।मालूम हो कि एडीओ पंचायत निर्माण इकाई स्वयं ग्राम पंचायत होने से प्रधान और सचिव दोनो की जिम्मेदारी बनती है जिन्होंने निर्माण में गड़बड़ी की है।ग्राम सचिव कुलदीप मिश्र के अनुसार 8 लाख के इस प्रोजेक्ट के निर्माण व्याप्त भ्रष्टाचार को देखते हुए निर्माण कार्य रो दिया गया था।

प्रधान शीला रावत द्वारा मनमानी से कार्य कराए जाने के कारण समस्या पैदा हुई है।

अयोध्या महोत्सवः नारी सशक्तीकरण का महाअभियान

अयोध्या महोत्सव न्यास, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन अयोध्या के संयोजन में आयोजित होने वाले अयोध्या महोत्सव में इस वर्ष दो विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है।

दुरदुरिया पूजन और कन्या पूजन का कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सात हजार मातृशक्तियों व सात हजार कन्याये भाग लेंगी। न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को शहर के एक होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और इसके प्रतिवर्ष नए विश्व रिकॉर्ड बन रहे हैं तो अपनी लोक आस्था के प्रति समर्पित लोगों के मन के कार्यक्रम दुरदुरिया पूजन को विश्व पटल तक लाने के उद्देश्य इस बार वृहद स्तर पर किया जा रहा है। विभिन्न लोक परंपराओं को विश्व पटल पर लाने के लिए विश्व रिकॉर्ड की टीम को आमंत्रित किया गया है, जिसकी संस्तुति प्राप्त हो गई है।

अयोध्या की लोक आस्था के प्रतीक अवसान माता की पूजा का कार्यक्रम दुरदुरिया पूजन 26 दिसंबर को सामूहिक रूप में अयोध्या महोत्सव न्यास के संगठन महासचिव अरुण द्विवेदी के संयोजन में आयोजित किया जाएगा जिसके प्रभारी न्यास के प्रबंधक आकाश अग्रवाल व नारी शक्ति के प्रतीक कन्या पूजन अयोध्या महोत्सव न्यास की महासचिव ऋचा उपाध्याय के संयोजन में 27 दिसंबर को जिसकी प्रभारी न्यास की प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ़ होंगी। इसके साथ ही दुरदुरिया पूजन में न्यास के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय यादव, उपाध्यक्ष रवि चौधरी, गृजेश त्रिपाठी, संयुक्त सचिव बृजेश ओझा, कार्यक्रम सचिव उज्ज्वल चौहान, कार्यालय सचिव निकिता चौहान, कार्यक्रम प्रभारी सदक हुसैन, स्वाती सिंह, शशांक उपाध्याय, अनुराग सिंह, शिप्रा श्रीवास्तव, नेहा हाशमी, ममता, नीलम, रचना सिंह, कंचन, सुशीला, रामावती, शिवदेवी आदि दुरदुरिया कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेंगी जबकि कन्या पूजन में उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा, भूपेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष रेगन सिंह चौहान, संगठन सचिव जनार्दन पाण्डेय, प्रचार सचिव गौतम सिंह, मीडिया प्रभारी श्रीप्रकाश पाठक, कार्यक्रम प्रभारी सूर्यांश चोपड़ा, पूजा अरोडा, जे पी पाण्डेय, राजेश गौड़, अंकित श्रीवास्तव, अवनीश सिंह, सुरेश मिश्रा, मरियम फातिमा व्यवस्था संचालन में सहयोग प्रदान करेंगी।

न्यास के अध्यक्ष ने बताया कि दुरदुरिया पूजन और कन्या पूजन कार्यक्रम में 7-7 हजार मातृशक्तियां व कन्याये भाग लेंगी, जिसकी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन में नारी सशक्तीकरण और नारी शक्ति की उपासना के प्रतीक कन्या पूजन को विश्व में ख्याति प्राप्त होगी। यह आयोजन अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व पटल पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अयोध्या महोत्सव न्यास में संरक्षक मण्डल में मणिराम दास छावनी के मंहत कमलनयन दास, असर्फी भवन के महंत श्रीधराचार्य, बावन मन्दिर महंत वैदेही बल्लभ शरण, उदासीन आश्रम महंत भरतदास, दिगम्बर अखाड़ा महंत सुरेशदास, श्री राम बल्लभाकुंज महंत राम कुमार दास, हनुमान गढ़ी महंत रामदास, श्री रामजन्म भूमि न्यास सदस्य डॉ अनिल मिश्रा है जबकि संयोजक मण्डल में विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर अयोध्या गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक रूदौली रामचंद्र यादव, विधायक बीकापुर अमित सिंह चौहान, अध्यक्ष जिला पंचायत रोली सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, नि० विधायक गोसाईगंज इंद्र प्रताप तिवारी, नि० विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ, महानगर संघ चालक अयोध्या डॉ विक्रमा प्रसाद पाण्डेय हैं।

अयोध्या पहुंचा थाईलैंड बैंकाक का एक दल, रामलला के दर्शन के साथ सरयू तट पर किया पूजन अर्चन

अयोध्या धाम ।थाईलैंड बैंकॉक से प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या पहुंचे 15 भक्त, हनुमत ध्यान भवन पीठाधीश्वर महंत पवन कुमार दास ऊंची खड़ाऊ वाले महाराज निर्देशन में मां सरयू के पावन तट पर सभी के कल्याण के लिए सुंदरकांड का पाठ किया और अष्टधातु से बने लॉकेट का पूजन कर जुड़े भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरण करेंगे। महंत पवन कुमार दास महाराज ने बताया कि थाईलैंड और बैंकॉक से 15 भक्तों का दल भारत में धार्मिक यात्रा पर पहुंच और प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या पहुंचकर श्री राम लला का पूजन कर संतो की सेवा की।

श्री महाराज जी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में विदेश से आने वाले लोगों की संख्या बड़ी है। सोमवार को थाईलैंड का एक दल अयोध्या पहुंच आश्रम पर पूजा अर्चना कराया गया और दूसरे सत्र में मां सरयू के पावन तट पर सभी लोक अयोध्या के संतों के साथ सुंदरकांड का पाठ जगत कल्याण के लिए किया और साथ ही साथ अष्टधातु पर अंकित बुद्ध भगवान और प्रभुश्री राम के पूजन किया गया उसके बाद जो भी भक्त धार्मिक यात्रा पर आए हैं और जो लोग इन लोगों से जुड़े हैं, सबको नाम रामनगरी में पूजित सिक्का उनके कल्याण के लिए दिया जाएगा और वह लोग अपने गले में धारण करेंगे।

बाल विकास परियोजना कार्यालय अमानीगंज पर अधीनस्थ कर्मचारी रहे नदारत

अमानीगंज अयोध्या। जनपद के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड अमानीगंज में बाल विकास परियोजना कार्यालय पर 10:30 बजे तक कार्यालय पर उपस्थित न होना सवालिया निशान उत्पन्न कर रहा है।

बताते चलें कि कार्यालय पर 10:30 तक सिर्फ दो लोगों की उपस्थिति पाई गई जो मुख्य सेविका मधुरानी सिंह व पतवार धनपत के सहारे चल रहा है। सीडीपीओ ओमप्रकाश का कहना है। कि हम दो जगह के चार्ज पर हैं इसीलिए अभी तक नहीं आ पाएं हैं दोपहर के बाद पहुंचेंगे और यह भी कहा कि छुट्टी के दिन पूरा दिन अमानीगंज कार्यालय पर ही रहता हूं।

वहीं सूत्रों से भी मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि सीडीपीओ शाम 5:00 बजे के पहले किसी दिन आते ही नहीं है। बाल विकास परियोजना अधिकारी अमानीगंज कार्यालय पर सी डी पी ओ ओम प्रकाश,मधुरानी सिंह मुख्य सेविका, वंदना मुख्य सेविका, रवि ब्लॉक क्वाली नेटर, धनपत पतवार आदि लोग नियुक्ति हैं।

लेकिन जब पत्रकारों की टीम निरीक्षण करने पहुंची तो कार्यालय पर सिर्फ दो लोग उपस्थित पाए गए बाकी कर्मचारी नदारत रहे। सीडीपीओ ओम प्रकाश का कहना है कि वंदना जो मुख्य सेविका के पद पर तैनात है वो इस समय छुट्टी पर है बाकी लोग पहुंच रहे होंगे।

वही जब इस संबंध में डीपीओ अजय त्रिपाठी से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा जांच की जाएगी और जांच करने के उपरांत दोषी पाए जाने पर 1 दिन का वेतन भी काटा जाएगा।

अमानीगंज विकासखंड में 227 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं और उनके ऊपर नियुक्त अधिकारियों का यह रवैया आंगनबाड़ी केंद्रो की मनमानी की ओर साफ इसारा कर रहा है आपको यह भी बताते चलें कि अमानीगंज विकासखंड में 27 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनने के लिए शासन द्वारा धन और अवमुक्त हुआ है जो संबंधित ग्राम पंचायतों के खाते में भेज दिया गया है लेकिन अब तक एक्का दुक्का गांव में ही निर्माण कार्य शुरू हुआ है ।

इसके पीछे भी भ्रष्टाचार ही सबसे बड़ा कारण है देखना होगा कि जिले के उच्च अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या।पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जयंती समारोह पर कांग्रेस जनों ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी की अध्यक्षता जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम तथा संचालन सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए भारत गणराज्य की प्रधानमन्त्री रहीं और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी राजनैतिक हत्या तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं। वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी में अभूतपूर्व आत्मबल और दृढ़ इच्छा शक्ति थी। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में देश को आर्थिक, राजनीतिक तथा सैन्य दृष्टि से बहुत मजबूत बनाया और वैश्विक स्तर पर भारत की एक मजबूत छवि प्रस्तुत की।सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा ने कहा श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में उच्च आय वाले भारतीयों पर मध्यम कर वृद्धि, बैंक राष्ट्रीयकरण, हरित क्रांति और गरीबी हटाओ जैसी योजनाएं प्रमुख थी । महानगर उपाध्यक्ष करन त्रिपाठी ने कहा स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधीजी ने प्रधान मंत्री के रूप में तीन पंचवर्षीय योजनाओं की अध्यक्षता की, जिनमें से दो पंचवर्षीय योजनाये लक्षित विकास को पूरा करने में सफल रहीं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय ,बृजेश रावत, कवीन्द्र साहनी, विशाल दुबे ,सतीश सिंह, आदि उपस्थित रहे।

बच्चों ने लिया कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा

अयोध्या।स्पोर्ट्स कराटे संघ के तत्वाधान मे कलर बेल्ट टेस्ट बेल्ट प्रतियोगिता कराई गई जिसमें अकादमी के 70 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए अपना खेल दिखाया सोमवार को नतीजे घोषित किए गए जिसमें 50 बच्चों ने सफलता अर्जित की जिसके कलर बेल्ट सेरेमनी में पहुंचे

मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने विजेता बच्चों को प्रमाणपत्र और बेल्ट वितरित की और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए प्रोत्साहित भी किया।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने बताया कि सफलता पाना हो या फिर किसी लक्ष्य को हासिल करना हो इसके लिए नियमित अभ्यास करना जरूरी है । विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष स्पोर्ट्स कराटे संघ राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि एक खिलाड़ी के अंदर चुस्ती फुर्ती निगाहों की तेजी और नए-नए टेक्निक्स को जानने की इच्छा होनी चाहिए।हरिओम शर्मा सचिव स्पोर्ट्स कराटे संघ अयोध्या ने बताया कि कराटे में कलर बेल्ट टेस्ट में अलग-अलग बेल्ट के लिए हुई परीक्षा में वाइट बेल्ट से येलो बेल्ट में श्रेयांशी सिंह, आराध्या सिंह, समीक्षा मिश्रा, प्रभाव, युवराज, आराध्य, कीर्ति, शिवांशी, आराध्या, वैभव, शैलजा, श्रेया अलंकृता, रितिका, प्रज्वल, दुर्गेश आजाद, स्वाति, मिस्टी, साबित, सारबिल, सुमित, वामिका, तेजस, अक्षत सोनी, काव्या, संस्कृति, रुद्रांश, आस्था, वेदांशी, अवनीत, शिवांश व अथर्व ने येलो बेल्ट हासिल किया ।

येलो बेल्ट से ऑरेंज बेल्ट को

अविका, अनन्या, दिव्यांका श्रीवास्तव, रेयांश विश्वकर्मा, कार्तिक, अनिकेत,अनन्या व हर्ष राज ने हासिल किया ।

ऑरेंज बेल्ट से ब्लू बेल्ट को

मानसी, अंशिका, वैष्णवी, वंश, सिद्धार्थ शर्मा, आदित्य रावत व दिव्यांश पांडे ने प्राप्त किया।

ब्लू बेल्ट से ग्रीन बेल्ट को

श्रेष्ठ पांडे, रौनक त्रिपाठी व अरिहंत सिंह ने प्राप्त किया ।

ग्रीन बेल्ट से पर्पल बेल्ट को

आदित्य पांडे, तेजस राय, रुद्र व अधित पटेल ने प्राप्त किया

पर्पल बेल्ट से ब्राउन बेल्ट को

अर्पण कांत व प्रशांत विक्रम ने हासिल किया ।

प्रतिभागी बच्चों की प्रतिभा परखने का काम नेशनल रेफरी हरिओम शर्मा ने किया उन्होंने प्रतियोगिताओं से विभिन्न प्रकार के किक ब्लॉक पंच और सेल्फ डिफेंस के बारे में भी सवाल पूछे बेल्ट सेरेमनी में प्रखर उपाध्याय चंदन कुमार प्रशांत मौर्य एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे।

मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में बुधवार को होगा आगमन

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिनांक 20 नवम्बर 2024 को जनपद अयोध्या का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 02 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर आगमन होगा।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमानगढ़ी व प्रभु श्रीरामलला का दर्शन पूजन करेंगे। तत्पश्चात सुग्रीव किला पर आगमन होगा । जहां सुग्रीव किला द्वार का उद्घाटन करते हुए संत सम्मेलन व दर्शन पूजन किया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री योगी जनपद बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।