*पूर्व सीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी पर आए एसआई की तबीयत बिगड़ी, ले जाया गया अस्पताल*
रिपोर्टर-ब्रह्म प्रकाश शर्मा
मुजफ्फरनगर- क्षेत्र के गांव ककरौली में पूर्व मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आयोजित था जहां थाना तितावी थाने में तैनात एस आई की ड्यूटी लगाई गई थी अचानक से एस आई की तबीयत बिगड़ी आनन-फानन में मौके पर पुलिस स्टाफ ने एंबुलेंस 108 के ईएमटी इंद्रपाल सिंह की सहायता ले उन्हें सीएचसी जानसठ पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
बताया गया कि तितावी थाने पर तैनात दरोगा प्रेम सिंह काफी समय से बीमार हैं और उन्हें शुगर भी शिकायत है। इन्हीं सब कारणों के चलतें भूखे प्यासे खड़े रहने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने हार्ट की प्रॉब्लम समझते हुए एंबुलेंस सहायता से तुरंत से जानसठ पर भर्ती कराया। उनकी पूरी जांच की कर चिकित्सकों ने ऐतियात के तौर पर उन्हें दवाई समय पर लेने की सलाह दी है।
Nov 19 2024, 13:42