/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz सरायकेला : आईटीआई लूपुंग़डीह परिसर में लोक नायक भगवान बिरसा मुंडा जी का जयंती मनाई गई एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । vijay kumar
सरायकेला : आईटीआई लूपुंग़डीह परिसर में लोक नायक भगवान बिरसा मुंडा जी का जयंती मनाई गई एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।
सरायकेला : आज नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोक नायक भगवान बिरसा मुंडा जी का जयंती मनाई गई एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडेजी ने कहा कि बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 में एक गरीब किसान परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम सुगना पुर्ती (मुंडा) और माता का नाम करमी पुर्ती (मुंडा) था। साल्गा गाँव में प्रारंभिक पढ़ाई के बाद वे चाईबासा (गोस्नर इवेंजेलिकल लुथरन चर्च) विद्यालय में पढ़ाई करने चले गए। बिरसा मुंडा को उनके पिता ने मिशनरी स्कूल में यह सोचकर भर्ती किया था कि वहाँ अच्छी पढ़ाई होगी लेकिन स्कूल में ईसाईयत के पाठ पर जोर दिया जाता था।सभी आदिवासियों को संगठित किया फिर छेड़ दिया अंग्रेजों के ख़िलाफ़ महाविद्रोह 'उलगुलान'।

आदिवासी पुनरुत्थान के जनक बिरसा मुंडा धीरे-धीरे बिरसा मुंडा का ध्यान मुंडा समुदाय की गरीबी की ओर गया। आदिवासियों का जीवन अभावों से भरा हुआ था। और इस स्थिति का फायदा मिशनरी उठाने लगे थे और आदिवासियों को ईसाईयत का पाठ पढ़ाते थे। कुछ इतिहासकार कहते हैं कि गरीब आदिवासियों को यह कहकर बरगलाया जाता था कि तुम्हारे ऊपर जो गरीबी का प्रकोप है वो ईश्वर का है। हमारे साथ आओ हमें तुम्हें भात देंगे कपड़े भी देंगे। उस समय बीमारी को भी ईश्वरी प्रकोप से जोड़ा जाता था।20 वर्ष के होते होते बिरसा मुंडा वैष्णव धर्म की ओर मुड़ गए जो आदिवासी किसी महामारी को दैवीय प्रकोप मानते थे उनको वे महामारी से बचने के उपाय समझाते और लोग बड़े ध्यान से उन्हें सुनते और उनकी बात मानते थें। आदिवासी हैजा, चेचक, साँप के काटने बाघ के खाए जाने को ईश्वर की मर्जी मानते, लेकिन बिरसा उन्हें सिखाते कि चेचक-हैजा से कैसे लड़ा जाता है। वो आदिवासियों को धर्म एवं संस्कृति से जुड़े रहने के लिए कहते और साथ ही साथ मिशनरियों के कुचक्र से बचने की सलाह भी देते। धीरे धीरे लोग बिरसा मुंडा की कही बातों पर विश्वास करने लगे और मिशनरी की बातों को नकारने लगे। बिरसा मुंडा आदिवासियों के भगवान हो गए और उन्हें 'धरती आबा' कहा जाने लगा। लेकिन आदिवासी पुनरुत्थान के नायक बिरसा मुंडा, अंग्रेजों के साथ साथ अब मिशनरियों की आँखों में भी खटकने लगे थे। अंग्रेजों एवं मिशनरियों को अपने मकसद में बिरसा मुंडा सबसे बड़े बाधक लगने लगे।भगवान बिरसा मुंडा की वीरता और संघर्ष से काफी प्रभावित होकर धरती आबा पर फिल्म बनाने की पूरी तैयारी पूरी कर ली गयी है। साल 2024 के मार्च महीने में भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू से फिल्म की शूटिंग शुरू करने की बात कही गई है।1900ई को बिरसा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया और रांची जेल में बिरसा की मृत्यु हैजे से हो गयी 'बिरसा मरे नहीं, अपितु अमर हो गए। जब जब आदिवासी विद्रोह के बारे में हम बात करेंगे, बिरसा मुंडा का नाम प्रथम पंक्ति में लिया जाएगा।आज भी बिहार, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ और पश्चिम बंगाल के आदिवासी इलाकों में बिरसा मुंडा को भगवान की तरह पूजा जाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे ऐडवोकेट निखिल कुमार, सुधीष्ट कुमार, शांति राम महतो,पवन कुमार, अजय कुमार, प्रकाश महतो, कृष्णा पद महतो, गौरव महतो , शशि भूषण महतो, आदि मोजद रहे।
सरायकेला : एलिफेंट फाइटिंग , लोगो में दहशत का माहौल बन गया । होड़ागोड़ा गांव में कल साम से दो ट्रस्कर का लड़ाई जारी हे। वन विभाग रहे मौन।
रायकेला : झारखंड राज्य में 43 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कल सम्पन्न हुआ ।आज सुबह नीमडीह थाना अंतर्गत रघुनाथपुर के होड़ागोड़ा गांव में दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के विशाल ट्रस्कर गजराज की लड़ाई से आस पास ग्रामीण भया भय रहने लगा । ग्रामीण प्रत्येक दिन सुबह दैनिक कार्य ड्यूटी या दैनिकभोगी मजदूर आदिवासी लोगों काम करने जाते हे। इसी दौरान आज सुबह दो एलिफेंट की फाइटिंग से रास्ता पर आवाजाही बंद रहा घंटों भर दोनो हाथी लड़ाई जारी रहा ।ग्रामीणों एलिफेंट फाइटिंग देखने दूरदराज से लोगो देखने पहुंचे ।एक तरफ चुनाव पार होते ही दूसरी ओर गजराज की लड़ाईयां जारी जिसे जनजीवन अस्त्वस्त रहने लगा । ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र दर्जनों गांव हे जो जंगल से घिरे हुए हे, होड़गोड़ा गांव भी जंगल से घिरे हुए हे। आज होड़ागोड़ा गांव के ग्रामीणों की कहना हे कि चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी हे।जो गज परियोजना से जाने जाते हे।भोजन पानी की तलास में आज सेंचुरी से हाथी की झुंड पलायन करके ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चारों प्रखण्ड के छोटे बड़े जंगल में डेरा डाला हुआ । ओर शाम ढलते ही हाथी की झुंड जंगल से उतरकर गांव में प्रवेश करके उपद्रव मचाना लगता । गरीब वर्ग के किसान खेत खालिया के साथ घरों में रखे धान अनाज को एलिफेंट टारगेट बना कर घरों को क्षतिग्रस्त करके रखे धान चावल आदि सामग्री को अपना निवाला बना लेता । इस संबंध में चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी से पूछे जाने पर मौन बना लिया ।आज गरीब किसान , नेता मंत्री ओर सरकारएवं वन विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर किया । विभाग हाथी भेज कर हमे गांव से भगाने की निर्णय कर लिया । एक दर्शक था ग्रामीण नक्सली के डर से गांव छोड़कर शहर में बसने लगा था ।दर्जनो ग्रामीण आज भी शहर में डेरा हुआ हे।आज लोगो ने हाथी की आतंक से ग्रामीण गांव छोड़ कर।भगाने पर मजबूर हो गया ।हाथी की समस्या से जन जीवन त्रस्त गया ।सरकार ओर वन एवं पर्यावरण विभाग की लापरवाही के कारण कोई लोगो का जान भी जा चुके हे । कोई परिवार घरों से बेघर हो गया ।इसका जिंबेदार कोन है।आज ग्रामीण ईश्वर पर भरोसे जीने पर मजबूर हे। ना जाने कब हाथी की झुंड घरों प्रवेश कर बैठे या मौत बनकर आंगन में खड़े रहे। गरीब किसान सूर्य ढलते ही घरों से निकलना मुश्किल हो गया ।
सरायकेला :जिले का विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में आज साम पांच बजे औसत मतदान प्रतिशत 76.07%
जिला:- सरायकेला-खरसावां  विधानसभा निर्वाचन में मतदान की साम 05:00 PM तक  जिले का औसत मतदान प्रतिशत-76.07% रहा ।
5O- ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन  क्षेत्र में मतदान प्रतिशत:- 77.98%

51- सरायकेला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में  मतदान प्रतिशत:- 71.54%

57- खरसावां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में  मतदान प्रतिशत:- 78.71%

सरायकेला : जिले में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 67.03% हुआ ।
सरायकेला : जिले का औसत मतदान प्रतिशत 67.03%

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान  आज साम  03:00 PM बजे तक ।

5O- ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत:- 67.39%
51- सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत:- 63.57%


57- खरसावां विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत:- 70.14 %
समय:- 01:00 बजे तक जिले का औसत मतदान प्रतिशत-51.006...
सरायकेला : चुनाव का पर्व, देश का गर्व विधानसभा आम निर्वाचन-2024 का मतदान में रुझान ।


समय:- 01:00 बजे तक जिले का औसत मतदान प्रतिशत-51.006
5O- ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत:- 50.42%

51- सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत:- 49.10%

57- खरसावां विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत:- 53.68%
सरायकेला : विधान सभा क्षेत्र में 11 बाजे तक मतदान ..
सरायकेला : विधानसभा चुनाव की मतदान 11:00 बजे तक इस प्रकार रहा।


5O- ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र सेमतदान प्रतिशत:- 31.49 %

51- सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से मतदान प्रतिशत:- 32.16%

57- खरसावां विधानसभा क्षेत्र* *मतदान प्रतिशत:- 34.93%
सरायकेला : सुबह 9 बजे तक मतदान 15.22% मतदान हुआ । शांति पूर्वक मतदान चल रहा हे।..
सरायकेला खरसावां जिला के तीनों विधान सभा में सुबह 9 बजे तक मतदान इस प्रकार
5O- ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत:- 15.22%

51- सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत:- 13.84%

57- खरसावां विधानसभा क्षेत्र में  मतदान  प्रतिशत:- 15.09%

सरायकेला  ईचागढ़ 50 विधान सभा क्षेत्र के दलमा की तराई में बसे सवर, खाड़िया, पहाड़िया,आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को नीमडीह प्रखण्ड स्तर से गाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराया गया । सरकार की उद्देश्य हे कि एक भी मतदाता  विकलांग व्यक्ति न छुटे । मतदान कराने के लिए गाड़ी के माध्यम से वृद्ध महिलाएं पुरुष को मतदान केंद्र लाया गया । चालियामा पंचायत के चालियामा उच्च विद्यायल बुत संख्या 205 संख्या में कड़ी सुरक्षा के साथ मतदान केंद्र में बोटिंग चल रहा हे। हर सुविधा उपलब्ध कराया गया।

ईचागढ़ के एनडीए गठबंधन आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो ओर उनके धर्म पत्नी रीना महतो ने अपने पक्ष का वोट मतदान करने आपने मतदान केंद्र पहुंच कर बहुमत मतदान दिया ओर लोगो से अर्पिल की आपने चाहिदा उम्मीदवार को मतदान करके विधायक चुने ओर अपने सरकार बनाए ।
सरायकेला : मतदान के प्रथम चरण से पहले, 50 ईचागढ़, 51 सरायकेला तथा 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गए डिस्पैच सेंटर में मतदान कर्मी...

सरायकेला  :  राज्य के प्रथम चरण में  मतदान 43 विधान सभा क्षेत्र होने जा रहा हे। आज 50 ईचागढ़ विधान सभा में कल होने वाले मतदान को लेकर चुनाव सामग्री देकर मतदान कर्मियों को बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है ।सरायकेला के एनआर गवर्मेंट स्कूल से खरसावां विधानसभा के लिए जबकि सरायकेला और ईचागढ़ विधानसभा के लिए काशी साहू कॉलेज में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।  जहां मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट और सभी तरह के प्रपत्र देकर उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है।

सरायकेल - खरसावां जिले के तीनों विधानसभा सीटों के लिए कुल 1055 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । इनमें ईचागढ़ के लिए 342 केंद्र, सरायकेला के लिए 431 और खरसावां विधानसभा के लिए कुल 282 मतदान केंद्र शामिल हैं । जहां तीनो विधानसभा के कुल 8 लाख 85 हजार 62 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इसमें तीनों विधानसभा मिलकर पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,40,501 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 4,44,552 है. वहीं अन्य मतदाताओं की संख्या 9 है. ईचागढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 2, 88, 793 है, इसमे पुरुष वोटर 1, 44, 788 हैं।

जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1, 44,003 है. वहीं अन्य मतदाता 2 है. इसी तरह सरायकेला विधानसभा में कुल मतदाता 3

लाख 69 हजार 195 है. इनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 83

हजार 420 हैं, जबकि महिला मतदाता 1 लाख 85 हजार

770 है. वहीं अन्य मतदाता 5 हैं. इधर खरसावां विधानसभा में कुल 2 लाख 27 हजार 74 मतदाता हैं ।

इसमे पुरुष वोटर 1 लाख 12 हजार 293 और महिला

मतदाता 1 लाख 14 हजार 779 हैं, जबकि अन्य मतदाता

की संख्या यहां दो हैं. आपको बता दें कि तीनों विधानसभा

मिलाकर कुल 44 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमे

ईचागढ़ से 23, सरायकेला से 13 और खरसावां से 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं ।
सरायकेला : आज मंहगाई आसमान छु रहा है।देश के आर्थिक स्थिति को बद्द से बद्दूर कर दिया है।आज आदिवासी दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक त्राहिमाम है। हेमंत सो.
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह  स्थित मोहित बुरु मैदान पुरीयाड़ा चिगड़ा पाड़कीडीह में सोमवार को  50 ईचागढ़ विधानसभा के झामुमो उम्मीदवार निवर्तमान विधायक सविता महतो के चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे।इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा ने हमारे ग्रामिणों को झुठा राशन झुठा आश्वासन देने का काम कर रहा है।ये वहीं व्यापारी लोग देश को बर्बाद करना चाहते है।

आज मंहगाई आसमान छु रहा है।देश के आर्थिक स्थिति को बद्द से बद्दूर कर दिया है।आज आदिवासी दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक त्राहिमाम है। श्री सोरेन ने कहा कि आज जो हमारे गांव के गरीब लोग है उसे हमारे सरकार ने सहयोग देने की काम कर रहें है।गांव देहात में गरीब लोगों के लिए बिजली बील भरने के लिए घर की सोना गहना बर्तन तक गिरवी रखते थे।हमारे सरकार ने बिजली बील मांग कर 2 सौ यूनिट बिजली फ्री कर दिया है।

उन्होंने कहा आपके घर में 24 घंटा बिजली मिलेगा और बिजली बील कभी नहीं आएगा।किसी किसी के बिजली बील पर केस हुआ है,दोवरा हमारे सरकार बनने ही सारा बिजली बील का केस वापस लिया जाएगा।करोना काल में हमारे सरकार ने गरीबों को खुब ख्याल रखा।दोवरा सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में 1 लाख लाख पहुंचाने का हमारे सरकार ने काम करेगा।अब महिलाओं के खाते में 1 हजार करके दिया जा रहा वह दिसंबर माह से 2 हजार 5 सौ रुपया होने जा रहा है।हमारे सरकार जो बोलता है वह कर के दिखाते है।
सरायकेला : फर्जी युटूबर द्वारा स्थानीय प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम को चोर व दलाल कहने पर आदिवासी समाज आक्रोशित,कारवाई की मांग ।
सरायकेल :ईचागढ़ 50 विधान सभा चुनाव के दौरान बीते तीन दिन पहले फर्जी युटूबर रबेल सदानंद पति ईचागढ आकर स्थानीय प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम के खिलाफ युटूबर पर चोर ओर जमीन दलाल कह कर लोगों को भड़काने ओर उसे इंटरनेट मिडिया पर वायरल करने को लेकर ईचागढ़ के आदिवासी समाज आक्रोशित है।इसको लेकर सोमवार को चौका में पाककोम दिसोम मांझी पारगाना महाल,आदिवासी भूमिज मुंडा चुआड़ सेना झारखंड प्रदेश ,गांव गणराज्य लोक परिषद, आदिवासी समन्वय समिति ,कुड़ूख विकास परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने प्रेस वार्ता कर एक स्वर में कहा कि स्थानीय प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम के लोकप्रियता से बाहरी प्रत्याशी घबरा गए है।ओर बाहरी प्रत्याशी द्वारा हरियाणा के फर्जी युटूबर रबेल सदानंद पति को बुलाकर स्थानीय प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम को एमएस स्टील कंपनी के लिए जमीन दलाली करने व चोर कहकर बदनाम करने ओर उसे इंटरनेट मिडिया पर वायरल करने को लेकर ईचागढ़ के आदिवासी समाज आक्रोशित है।वहीं विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा बाहरी प्रत्याशी ने यहां के जनता को 35सालों से ठगते आ रहे हैं।ओर ईचागढ विधानसभा में राज किया।अब इचागढ़ के स्थानीय प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम चुनाव में खडड़ा हो गए है गए हैं ओर उसकी लोकप्रियता को देखकर बाहरी प्रत्याशी घबराकर कर सुखराम हेम्ब्रम को डेमेज करने की षडयंत्र रच रहे हैं।वहीं आदिवासी भूमिज मुंडा चुआड़ सेना झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मानिक सिंह सरदार ने कहा कि रैयतों ने स्वेच्छा से एम एस स्टील कंपनी को जमीन बिक्री कर रहें हैं।वहीं ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कर कंपनी द्वारा जमीन खरीद रहें है। उन्होने कहा वैसे बाहरी प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम की लोकप्रिय से घबराकर बाहर से फर्जी युटूबर को बुलाकर आदिवासी प्रत्याशी को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि ने सुखराम हेम्ब्रम को बदनाम करने वाले फर्जी युटूबर के खिलाफ कारवाई की मांग की है।वहीं मांझी पारगाना महाल के महासचिव श्यामल मार्डी ने कहा कि बाहरी प्रत्याशी द्वारा चुनाव के समय में ईचागढ के स्थानीय प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम पर बेबुनियाद आरोप लगाना गलत है।सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि ने चुनाव आयोग से उस फर्जी युटूबर पर कारवाई की मांग की है।