/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आजमगढ़:-अधीक्षण अभियंता के फूलपुर उपकेंद्र का किया निरीक्षण, राजस्व वृद्धि पर दिया जोर Virendra Kumar
आजमगढ़:-अधीक्षण अभियंता के फूलपुर उपकेंद्र का किया निरीक्षण, राजस्व वृद्धि पर दिया जोर
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  आजमगढ़ सर्किल-2 के नए अधीक्षक अभियंता ने चार्ज लेते ही फूलपुर सबस्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 
चार्ज लेते ही नवागत अधीक्षक अभियंता छैल बिहारी  गुरुवार को फूलपुर सबस्टेशन का निरीक्षण करने पहुँच गए। उन्होंने सबस्टेशन का विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। साथ ही बकायेदारों से राजस्व वसूली की बात भी कही। कहा कि उपभोक्ताओं से टर्न ओवर बढ़ाने तथा वाणिज्यिक उपभोक्ताओं से शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता केके वर्मा, उपखण्ड अधिकारी एसएन सिंह अवर अभियंता मनीष कुमार आदि रहे।

आजमगढ़:- 27 वीं वाराणसी जोन की अन्तर-जनपदीय जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष), बुशु, ताइक्वांडो, कराटे और पेंचक सिलाट प्रतियोगिता  का शुभारम्भ
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। गुरुवार को पुलिस लाइन्स आजमगढ़ के प्रांगण में 27वीं वाराणसी जोन की अन्तर-जनपदीय जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष), बुशु, ताइक्वांडो, कराटे और पेंचक सिलाट प्रतियोगिता  का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा किया गया।  प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को अभिप्रेरित कर शपथ दिलाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। प्रतियोगिता दो दिन चलेगी। प्रतियोगिता में कुल 6 जनपदों के 76 (पुरूष-55 व महिला-21) प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। आजमगढ़ से 29, जौनपुर से 24, चंदौली व गाजीपुर से 8-8, भदोही से 5 तथा जनपद वाराणसी से 2 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। उक्त कार्यक्रम अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर, अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-राजकीय महाविद्यालय अंबारी की  शोध छात्रा ज्योति यादव को मिली पीएचडी की उपाधि
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी,   के हिंदी विभाग से डा उदयभान यादव के निर्देशन में " कबीर की सामाजिक चेतना और आज का समय " शीर्षक पर शोध कर रही ज्योति यादव को पूर्वांचल विश्वविद्यालय  जौनपुर से मिली पीएचडी की उपाधि मिली है। महाविद्यालय द्वारा शुभकामनाएं दी गयी हैं। 
शोध निर्देशक डॉ उदयभान यादव वर्तमान में  शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय, यूसुफ़पुर, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर में तैनात हैं ने बताया कि " कबीर की सामाजिक चेतना और आज का समय " विषय पर पीएचडी मौखिकी परीक्षा विश्वविद्यालय के शोध सभागार में संपन्न हुई। पू.वि.वि. के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ इलाहाबाद विश्वविद्यालय,प्रयागराज के हिन्दी विभाग में कार्यरत डाॅ संतोष कुमार सिंह एवं शोध निर्देशक डाॅ.उदयभान यादव हिन्दी विभाग,शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय, यूसुफ़पुर, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर द्वय परीक्षक रहे।  शोधार्थिनी का शोध केंद्र हिन्दी विभाग,गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी है। अंत में शोधार्थिनी को पीएचडी मौखिकी परीक्षा संपन्न होने पर प्रशासनिक अधिकारी शैक्षणिक डाॅ सैयद मोहम्मद अफसर, शोध गंगा पोर्टल प्रभारी डाॅ बिदुतमल, हिन्दी विषय के पटल सहायक रघुनंदन प्रसाद यादव, शोधार्थी अश्वनी कुमार एवं उपस्थित कर्मचारीगण ने बधाई दी।


आजमगढ़:-वृंदावन मैरेज हाल का मंत्री दारा सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश स्थित दीदारगंज खेतासराय मार्ग व फुलेश जैगहां मार्ग  के मध्य स्थित नव्य भब्य दिब्य बहुप्रतीक्षित वृंदावन मैरेज हाल का शुभारंभ मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान नें क्षेत्रवासियों की गरिमामई उपस्थिती में अपने कराम्बुज से फीता काटकर कर्तल ध्वनि के बीच उद्घाटन किया। इसके बाद मंत्री ने मैरेज हाल का अवलोकन किया तत्पश्चात आमगांव निवासी जगजीवन सिंह ने मंत्री दारा सिंह चौहान को अंगवस्त्रम व भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट की इस अवसर पर पं0 आशुतोष मिश्र, जगजीवन सिंह, राम जीवन सिंह, अवधेश सिंह, सूरज सिंह, दीपक सिंह, नीरज सिंह, विपुल सिंह, उपेंद्र सिंह गुड्डू प्रधान, क्रांति सिंह, उमेश सिंह सुड्डू,दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, आकाश सिंह, दीपक यादव ,आशीष सिंह, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़:-बंदरो के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई गुहार
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।फूलपुर तहसील के सैदपुर के ग्रामीणों ने बंदरो के आतंक से परेशान होकर  तहसील पर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर गुहार लगायी है । गांव के लगभग 3 दर्जन से अधिक  लोगों को बंदर काट कर घायल  चुके है ।  बंदरो के आतंक से ग्रामीण परेशान है । एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी  ने तत्काल बंदरो के आतंक से बचाव के लिए बनक्षेत्राधिकारी फूलपुर को निर्देशित किया है । 
 
   सैदपुर गांव के ग्रामीण बंदरो के आतंक से परेशान है । बंदर  कई ग्रामीणों पर आक्रमण  करके घायल कर चुके है । प्रधान प्रतिनिधि चंद्रभान यादव और ग्रामीणों का कहना है कविता ,उर्मिला, रिकाब ,लक्ष्मी,प्रियंका,बंशराजी, जोखन, बाबूलाल सहित 40 लोगों को बंदर काटकर घायल कर चुके है । 
बंदरो के आतंक से परेशान होकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी  सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी से गुहार लगाकर बंदरो के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग किया है । वही फूलपुर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने  ग्रामीणों के द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र को तत्काल संज्ञान में लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी फूलपुर को बंदरो से बचाव के सम्बंध में निर्देशित किया है ।  इस अवसर पर प्रधान आसोमती ,चंद्रभान यादव,पन्ना लाल ,सूबेदार,शिवमूरत ,मेवालाल ,राजमन ,नरायन ,कमलेश आदि ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बंदरो के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग की है ।
आजमगढ़:-मुंबई से घर आने पर पता चला कि घर मे हो चुकी है लाखों की चोरी,दीदारगंज के बस्ती कपूरी गांव का मामला
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के बस्ती कपूरी गांव में बंद घर से चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मंगलवार को मुंबई से वापस आने पर परिजनों के पैरों तलों से जमीन खिसक गयी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर छान बीन शुरू कर दी है। 
हरिहर पुत्र रामदेव परिवार के साथ मुंबई रहते हैं। गांव के ही श्यामवृज गौतम ने हरिहर को फोन करके बताया कि गांव में लगातार कई घरों में चोरियां हो रही हैं। आप भी अपने घर चले आइए और अपना घर भी देखभाल कर लीजिए। जिन लोगों के घर में ताला बंद है बाहर प्रदेशों में रहकर कमाने गए हैं जो बहुत दिनों से नहीं आए हैं उनके  घरों में लगातार चोरी हो रही है। सूचना पर मंगलवार को सुबह जब हरिहर मुंबई से अपने परिवार के साथ अपने घर  बस्ती कपूरी  पहुंचे तो मकान में लगे   बाहरी  चैनल का ताला खोल कर घर के अंदर प्रवेश किया तो देखकर दंग रह गए। कि घर के कमरों के ताले तोड़े गए हैं या तो काटे गए हैं। आंगन के ऊपरी भाग में छत के सहारे में लगा लोहे की जाली में लगा  ताला  भी काटा गया है। हरिहर ने जब घर के सामान की जानकारी लेनी शुरु की तो घर में रखा गले का हार सोने का दो पीस वजन 30 ग्राम, झाला दो जोड़ी 10 ग्राम सोने का, मांग टीका 5 ग्राम का दो पीस, मंगलसूत्र सोने का 5 ग्राम एक पीस,  पैजनी चांदी की दो जोड़ी आधा किलो, चांदी का प्लेट भी 20 ग्राम, नगदी साठ हजार ऊपर घर से गायब था। अभी अप्रैल में हरिहर अपने गांव आए थे और  रह कर के ही मुंबई गए थे। लेकिन इतनी बड़ी घटना हो जाएगी इसकी  आशंका नहीं थी। वही सुबह जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील जायसवाल थानाध्यक्ष को सूचित किया तो मौके पर पहुंचकर के थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार चौकी इंचार्ज रुपेश कुमार सिंह मार्टीनगंज बस्ती  कपूरी गांव में पहुंचकर के घर वालों से जानकारी ली। खोजी कुतिया और फोरेन्सिक टीम ने पहुंच करके जांच पड़ताल की लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका। थानाध्यक्ष दीदारगंज  अखिलेश कुमार सिंह  जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

आजमगढ़:-युवक ने शीशम के पेड़ पर गाड़ी की सीट बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर दे दी जान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टिनगंज नगर पंचायत  के पंडित दीनदयाल नगर वार्ड संख्या 4 निवासी  ऋषिकेश उर्फ अतुल पुत्र राजेंद्र 24 वर्ष शीशम के पेड़ से गाड़ी के सीट बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर के जान दे दी। ऋषिकेश उर्फ अतुल की बहन की शादी 26 नवंबर को है। सोमवार को शाम को
वह कार्ड बांट करके घर लौट रहा था कि बरदह थाना क्षेत्र के नर्वे गांव के पास उसका उसी के मोटरसाइकिल से बिजली के पोल से लड़कर  एक्सीडेंट हो गया। जिसमें उसे हल्की छोटी आई थी। ग्रामीणों की सूचना पर घर वाले गए और उसे मार्टीनगंज  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए जहां उसका उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।नघर आकर के सो गया मंगलवार सुबह शौच करने को कह करके गांव के बाहर निकट श्मशान घाट पर गाड़ी के सीट बेल्ट से फंदा लगा करके जान दे दी।
 जब कुछ देर तक घर नहीं पहुंचा तो आसपास के लोगों ने खोजबीन शुरू किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका कुछ ही देर में गांव के ही लोगों ने सूचना दी की एक लड़के का शव  शीशम के  पेड़ से लटकता हुआ  दिख रहा है। ग्रामीणों ने जाकर देखा तो वह ऋषिकेश उर्फ अतुल था अतुल पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर का था उसके बड़ी बहन की 26 नवंबर को ही शादी है। पिताजी घर पर खेती बड़ी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं  ऋषिकेश की अभी शादी नहीं हुई थी मां का रोक-रोकर बुरा हाल है।
आजमगढ़:-पुलिस अधीक्षक ने क्राइम मीटिंग कर, अपराध की समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की गयी।
चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पिकेट गस्त एवं प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । चोरी व नकबजनी की घटनाओ के शत प्रतिशत अनावरण एवं संपत्ति की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया ।गम्भीर घटनाओं में राजपत्रित अधिकारी 24 घण्टे में घटना स्थल का निरीक्षण अवश्य करे। दो सम्प्रदायों के मध्य घटित छोटी से छोटी घटना का तत्काल संज्ञान लेकर विधिक समाधान कराया जाये ।थाना परिसर में खडे वाहनों का अविलम्ब निस्तारण कराया जाय । थाना परिसरो में नियमित रूप से साफ सफाई करायी जाये। माननीय न्यायालय से समन्वय स्थापित कर मुकदमो से सम्बन्धित निर्णयिक मालों का निस्तारण कराया जाये । CM डैश बोर्ड पर प्रदर्शित विभिन्न अपराध शीर्षकों पर प्रभावी कार्यवाही की जाये । IGRS के प्रार्थना पत्रो का समयवद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये । थानों पर आने वाले फरियादिओं की समस्याओं का यथाशीघ्र विधिक निस्तारण कराये जाये ।
स्थान व समय बदल- बदल कर वाहन चेकिंग करायी जाये तथा नियम विरूद्ध पाये जाने पर यथोचित कार्यवाही की जाये । महिलाओं की समस्याओ को शीर्ष प्रथामिकता प्रदान करते हुये शीघ्र निस्तारित कराया जाये ।भ्रष्टाचार की जीरो टार्लेंस निति का पालन कराया जाये । अधिक संख्या में लंबित विवेचनाओं का क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अर्दली रूम का आयोजन कर यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाये । माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये तथा गैंगस्टर एक्ट के अपराध से अर्जित संपत्तियों का नियमानुसार पता लगाकर जब्तिकरण की कार्यवाही की जाये। टाप-टेन अपराधियों के विरूद्ध आपराधिक सक्रियता के आधार प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जीआरपी व आरपीएफ से समन्वय स्थापित कर प्रभावी गस्त किया जाय।नये कानुनों के प्रावधानों को लागु किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली व छठ आदि त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने पर सम्बन्धित को बधाई दी गयी तथा भविष्य में इसी प्रकार से पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उक्त त्यौहारों में लगे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी पूर्ण निष्ठा के साथ निष्पादन करने पर गुड इन्ट्री प्रदान की गयी ।उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
आजमगढ़:-बच्चों को शिक्षा,सुरक्षा के साथ करे निगरानी भी जरूरी, फूलपुर में हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर के बाबा परमहंस जी मन्दिर परिसर में मोदनवाल समाज के नेतृत्व में सोमवार रात्रि को राजेश मोदनवाल चूटटूर की अध्यक्षता में श्री मोदनसेन जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मा दुर्गा कीर्तन मण्डली द्वारा सुन्दर काण्ड पाठ के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष, अजय जायसवाल, मोदनवाल समाज अध्यक्ष राजेश मोदनवाल, सर्राफा कमेटी के मनोज सेठ, संजीव बरनवाल, अतुल कुमार ने संयुक्त रूप से मोदनवाल समाज के कुलगुरु आराध्य देव मोदनसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन दीप प्रज्जलित कर किया गया। उसके बाद शाहगंज, अंबारी,माहुल, सरायमीर, से आए अतिथियों , व,दुर्गा कीर्तन मण्डली का भी स्वागत माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर किया गया। मनोज मोदनवाल ने छोड़ेंगे न हम तेरा साथ,,व निरंजन मोदनवाल ने अपने तो अपने होते हैं। गाकर खूब वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि अनिल जी मोदनवाल ने समाज में व्यवसाय के साथ शिक्षा पर प्रकाश डाला। और कहा कि बच्चों को शिक्षा,सुरक्षा के साथ निगरानी भी रखे। की हमारे बच्चे कही गलत दिशा में तो नहीं जा रहे है। सिर्फ शिक्षा एडमिशन दिलाकर अपना कार्य इतिश्री नहीं करे। अन्य वक्ताओं में मनोज गुप्ता,सुरेश गुप्ता, राजू प्रजापति, सुरेश मौर्य, आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश मोदनवाल चूटटूर, संचालन अभय सिंह लालू ने किया।इस अवसर पर डा, वी पी गुप्ता, डा कुन्दन गुप्ता, दशरथ प्रसाद, चन्दन मोदनवाल, विमलेश आर्य, दीपक मोदनवाल, मनोज,निरंजन,नरेश प्रजापति, अजय गुप्ता, मोहन जी, घूरे जी,आदि सहित काफी संख्या मे मातृ शक्ति उपस्थित थे।
आजमगढ़:- महुजा मोड़ पर आयोजित देवदूत वानर सेना के महासम्मेलन में जुटे दिग्गज

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। दीदारगंज क्षेत्र के महुजामोड़ स्थित एक मैरेज हाल में रविवार को देवदूत वानर सेना के महासम्मेलन में आजमगढ़,काशी, प्रयागराज, बांदा,इटावा, चित्रकूट,गाजियाबाद, बाराबंकी, अमेठी, जौनपुर, बलिया, मऊ,देवरिया आदि जनपदों से आए हुए देवदूत वानर सेना के सदस्यों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह, विशिष्ठ अतिथि
बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी रहे।महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कार्य क्रम में प्रदेश के कोने कोने से आए हुए देवदूत वानर सेना के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में एक ऐसा विचार पैदा किया जाए कि पड़ोसी भी खुशहाल रहे।इसके लिए समाज में जागरूकता पैदा कर यह भाव हो कि गरीब की मदद की जाए 
साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं का भी जनता तथा गरीबों में प्रचार किया जाए जिससे जरुरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्य क्रम को बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, हीरालाल गौतम, के डी सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अजित सिंह  गुड्डू जमाली एमएलसी,  विनोद राय , ऋषि कांत राय प्रीती श्रीवास्तव ,मनजीत कौर ,मार्कंडेय सिंह, रामस्वरथ राजभर, बजरंग बहादुर सिंह, रमेश दूबे, संजय सिंह, अजीत राय,डा0शरद सिंह, अप्पू यादव, कपिल सिंह ,पिंकी राय,राघवेंद्र प्रताप सिंह, उदय सिंह, शशिलेष सिंह,  अजय सिंह, खालिद शेख,आबिद शेख,आदि लोग उपस्थित थे।  कार्य क्रम में  आये हुए आगंतुको को बुके ,अंगवस्त्रम, माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह एवम  पौध देकर सम्मानित  किया गया ।कार्य क्रम का आयोजन गौरव सिंह मोनू पूर्व प्रमुख एवं संचालन क्रांति सिंह ने किया।