/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz खाद गोदाम के निरीक्षण के दौरान डीएम ने उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच हेतु कराया सैंपल Balrampur
खाद गोदाम के निरीक्षण के दौरान डीएम ने उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच हेतु कराया सैंपल

बलरामपुर।जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं गुणवत्ता नियंत्रण हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा तहसील बलरामपुर सदर के भगवती गंज में उर्वरक थोक विक्रेता मै० कृषि विकास , मै० कुंदन लाल कुड़ामल के खाद गोदाम का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने स्टॉक पंजिका का अवलोकन किया एवं स्टॉक पंजिका से भंडारण का मिलान कराया।

इस दौरान गोदाम के रखे उर्वरक की बोरियों को नमी से बचाते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें जाने का निर्देश दिया।

डीएम के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा उर्वरकों की जांच हेतु सैंपल लिया गया।

इस दौरान एसडीएम सदर संजीव कुमार यादव , जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

घर में घुसकर बदमाशों ने महिला की हत्या कर जेवरात लूटे, बुजुर्ग की गला दबाकर की हत्या

बलरामपुर के महाराजगंज तराई के निबोरिया गांव में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंज़ाम दिया। सीढ़ी के सहारे घर में घुसे बदमाशों ने गृहस्वामी की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। साथ ही लाखों के जेवरात, नकदी व रिवाल्वर लूट लिए। देर रात हुई घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

ग्राम पंचायत सुदर्शनजोत के मजरा निबोरिया गांव निवासी अखिलेश बहादुर सिंह का कहना है कि मंगलवार की रात अज्ञात बदमाश सीढ़ी के सहारे घर के भीतर दाखिल हुए। अंदर पहुंचकर बदमाशों ने पहले घर के अन्य कमरों को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद जिस कमरे में उसकी मां 70 वर्षीय सरोज सिंह सो रही थी, उसमें बदमाश दाखिल हो गये। वहां पर सरोज सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके साथ ही आलमारी तोड़कर करीब सात लाख के जेवरात, तीन लाख रुपए की नकदी व रिवाल्वर लेकर चले गए।

करीब एक बजे जब दशरथ सिंह की नींद खुली तब उन्हें इसकी जानकारी हुई। कमरा बाहर से बंद था। किसी तरह से उन्होंने दरवाजा खोला। अन्य परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। एसपी विकास कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

*बॉयलर पूजा कर अग्नि प्रज्वलित, बजाज चीनी मिल का पेराई सीजन 27 नवंबर से*

बलरामपुर- आगामी गन्ना पेराई सीजन शुरू करने से पूर्व बजाज शुगर मिल लिमिटेड इटई मैदा उतरौला में मंगलवार को बॉयलर पूजा कर अग्नि प्रज्वलित की गई। चीनी मिल के पंडित मंगेश पति त्रिपाठी ने विधिवत पूजा पाठ कर हवन किया।

इस अवसर पर इकाई प्रमुख राकेश यादव,इंजीनियरिंग हेड कोमल सिंह,प्रोडक्शन हेड राघवेंद्र श्रीवास्तव,एचआर हेड बृजेश मंडल,कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन हेड केपी सिंह,फाइनेंस हेड विनोद सिंह,अशोक पांडे,संजीव पांडे,अमित सिंह चौहान,सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इकाई प्रमुख राकेश यादव ने बताया कि चीनी मिल के मरम्मत का सभी कर करीब करीब पूर्ण लिया गया है और 27 नवंबर से चीनी मिल का पेराई सीजन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गन्ना क्रय सेंटरों को लगाने का काम शुरू किया जा चुका है। इस वर्ष की चीनी मिल को 40 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य दिया गया है।

लायंस क्लब बलरामपुर का 43वाँ अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह सम्पन्न

बलरामपुर का 43वाँ अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह बलरामपुर चीनी मिल ऑफिसर्स क्लब के सभागार में भव्यतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन, राष्ट्र्गान, ध्वज वंदना, गणेश एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मंडलाधीश लायन मुकेश जैन ने बताया कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था है, जिसकी शाखायें पूरे विश्व में हैं। लायंस क्लब बलरामपुर पिछले 43 वर्षों से समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य कर रहा है, जिसका एक उदाहरण है- तुलसीपार्क स्थित पन्नालाल सरावगी लायंस नेत्र चिकित्सालय।

रीज़न चेयरपर्सन लायन सुनील नेवटिया ने तीन नए सदस्यों को शपथ दिलाई। उपमंडलाधीश प्रथम लायन डॉ आर. सी. मिश्रा ने अध्यक्ष लायन के. के. वाजपेयी एवं उनकी टीम के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। चीफ मंडल कोर्डिनेटर लायन दलजीत सिंह टोनी ने चार्टर समारोह सम्पन्न कराया तथा क्लब के एकमात्र संस्थापक सदस्य लायन अशोक गुप्ता को माल्यार्पण के साथ लायंस इंटरनेशनल का पिन लगाकर सम्मानित किया। उपमंडलधीश द्वितीय लायन परमजीत सिंह ने नए अध्यक्ष व उनकी टीम को बधाई देते हुए लायंस क्लब बलरामपुर के कार्यों की सराहना की। पूर्व मंडलाधीश लायन शिव कुमार गुप्ता एवं लायन कमल शेखर गुप्ता ने अध्यक्ष, उनकी टीम तथा सभी सदस्यों को मंडल के सभी लायन लीडर्स की ओर से शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यक्रम में ज़ोन चेयरपर्सन लायन अनिल अग्रवाल, इंस्टालेशन चेयरपर्सन लायन प्रीतपाल सिंह सहित गोण्डा, बहराइच, लखनऊ व बलरामपुर के अनेक लायन सदस्य उपस्थित रहे।

उक्त सभी जानकारी देते हुए क्लब के मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशन चेयरपर्सन तथा ब्लड डोनेशन चेयरमैन लायन आलोक अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब बलरामपुर द्वारा जनपद के विभिन्न ग्रामों में क्रमशः प्रत्येक बुधवार को नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित करके मोतियाबिंद के मरीज़ों की पहचान करते हुए उनके निःशुल्क ऑपरेशन करने का अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है। आज के अधिष्ठापन समारोह में बाहर से आए हुए तमाम अतिथियों ने दिन में लायंस नेत्र चिकित्सालय का भी अवलोकन किया और वहाँ उपलब्ध समस्त सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रशासक लायन प्रद्युम्न सिंह से प्राप्त की। उन्होंने बताया कि इस अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह में रोटरी क्लब ग्रेटर एवं रोटरी क्लब बलरामपुर के अध्यक्ष व सचिव, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष, अग्रवाल सभा के सचिव व सहसचिव सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी आज के कार्यक्रम में लायन अरुण गुप्ता, लायन प्रदीप मेहरोत्रा, लायन मनीष तुलस्यान, लायन बी. एन. ठाकुर, लायन उमेश अग्रवाल, लायन आशुतोष अग्रवाल सहित अन्य सभी लायन सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

112 वें कार्तिक शुक्ल अक्षय नवमी पर झारखंडी मंदिर से पंचकोसी परिक्रमा यात्रा निकली

बलरामपुर -112 वें कार्तिक शुक्ल अक्षय नवमी पर झारखंडी मंदिर से पंचकोसी परिक्रमा यात्रा महादेव की पूजा-अर्चना के बाद गाजे-बाजे के साथ निकाली गई अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी की ओर से निकले जुलूस को बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर,अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल,समिति के महामंत्री तुलसीश दुबे,नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू,बाबा विष्णु गिरी विनय गिरी,सोनू गिरी,मंगल बाबू रघुनाथ शुक्ला,अवधेश मिश्रा,राज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,प्रितपाल सिंह,कृष्ण गोपाल गुप्ता,अजय श्रीवास्तव विनोद गिरी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,संदीप उपाध्याय,अक्षय शुक्ला आदि लोंगो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया परिक्रमा से पूर्व समिति के पदाधिकारियों ने भोलेनाथ की आराधना और गोदान किया परिक्रमा यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी।

परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्गों पर जलपान की व्यवस्था की गई। रविवार की सुबह आठ बजे झारखंडी मंदिर में एकत्र श्रद्धालुओं ने गौपूजन कर खिचड़ी दान किया जिसमें जुलूस वीर विनय चौराहा,लक्ष्मी नारायण मंदिर चौक,मेजरचौराहा,कालीथान,बिजलीपुर मंदिर,रानी तालाब,तुलसीदास पोखरा,दिपवाबाग,नहर बालागंज,झारखंडेश्वर मंदिर धर्मपुर होते हुए जुलूस भगवतीगंज हनुमान गौशाला मंदिर पहुंची जगह-जगह लोगों ने स्टाल लगाकर प्रसाद और पेयजल की व्यवस्था की गौशाला मंदिर में मारवाड़ी युवा मंच के तरफ से छोला चावल व भगवती गंज नगर के सहयोग से लंच पैकेट भी वितरित किया गया।जिसमें अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल महामंत्री तुलसीश दुबे,भीम सिह आदि लोगों को सुनील गुप्ता,महेश अग्रवाल,ओम प्रकाश गुप्ता, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। जिसमें महेश अग्रवाल,ओम प्रकाश गुप्त,वेद प्रकाश,पंडित जय नारायण शर्मा,गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,योगेश अग्रवाल आदि लोंगो ने प्रसाद वितरित किया जिसमें श्याम किशोर गुप्ता,डी के पांडे डब्लू,निशांत चौहान,बाबादीन तिवारी सोनू गिरि विनय गिरि,ओम प्रकाश गिरि नारायण बाबा,लकी कमलापुरी व मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमन अग्रवाल,रजत अग्रवाल अंकित अग्रवाल विक्की माहेश्वरी सत्यम अग्रवाल आयुष अग्रवाल अनु अग्रवाल शुभम अग्रवाल आदि लोगों का बड़ा सहयोग रहा।

बलरामपुर मे 4 दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व संपन्न,हजारों श्रृद्धालुओं ने लिया भाग

बलरामपुर जिला मुख्यालय के झारखंडी सरोवर तथा बलरामपुर चीनी मिल दुर्गा मंदिर के पावर डिविजन स्थित पोखरे में बड़ी संख्या में व्रत धारी महिलाओं तथा पुरुषों ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर व्रत समाप्त किया सूर्य देव की उपासना तथा सुख समृद्धि व परिवारों के सुख शांति के लिए मनाया जाने वाला छठ महापर्व बिहार तथा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के साथ साथ अब प्रदेश के अन्य जनपदों में भी मनाया जाने लगा है ।

जनपद बलरामपुर के कई हिस्सों में जहां पर पूर्वांचल अथवा बिहार के लोग निवास करते हैं उन क्षेत्रों में भी छठ महापर्व मनाए जाने की परंपरा काफी दिनों से चली आ रही है सुबह उगते सूरज को अर्घ्य दिया गया और इसी के साथ 4 दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व संपन्न हो गया जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक ने कहा कि सूर्य देव की उपासना तथा छठ माई की कृपा से जो भी मनोकामना लेकर व्रत किया जाता है वह अवश्य पूरा होता है मीरा सिंह ने कहाँ कि इस व्रत का विधान है कि पहले दिन सायंकाल स्नान ध्यान करके मीठा भोजन कर उपासना की शुरुआत की जाती है ।

दूसरे दिन मीठा भोजन वह विशेष प्रकार के पकवान ठेकुआ आदि ग्रहण कर अल्पाहार कर उपासना किया जाता है तीसरे दिन निर्जल व्रत रखकर सायंकाल अस्ताचल गामी सूर्य अर्थात डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है निर्जल व्रत जारी रखते हुए चौथे दिन प्रातःउगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर व्रत धारी महिला पुरुष वहीं पर जल ग्रहण कर व मिष्ठान पर ग्रहण कर व्रत को समाप्त करती है व गुड़िया गुप्ता कमलापुरी ने बताया कि व्रत में पूजन के दौरान तमाम प्रकार के ऋतु फल व गन्ना का विशेष महत्व है जिसे पूजन में प्रयोग किया जाता है व्रत समाप्त करने के बाद व्रत करने वाले लोग अपने आसपास लोगों को प्रसाद वितरण करते हैं बलरामपुर भगवतीगंज के आसपास ग्राम सभा के कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों ने छठ महापर्व अनुष्ठान करके अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए व्रत रखा सुबह बलरामपुर चीनी मिल दुर्गा मंदिर के पावर डिविजन स्थित पोखरे में काफी संख्या में महिलाओं ने पानी में खड़े होकर घंटों सूर्य उपासना की तथा सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपने व्रत को संपन्न किया।

प्रसाद ग्रहण कर लोगों को प्रसाद वितरण किया जिसमें मीरा सिंह गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,कोमल सिंह,सुमन केसरवानी,मधु अग्रवाल,कंचन गुप्ता,मोहिनी केसरवानी,रेनू गुप्ता,प्रतिभा श्रीवास्तव,जया केसरवानी,संजू अग्रवाल,संध्या केसरवानी,सुधा त्रिपाठी,महिला सिंह,सीमा सिह,अंशु जायसवाल,आदि काफी संख्या में लोग छठ पूजा में उपस्थित रहे

छठ पूजा में पानी में जाते समय बरते सावधानी , गहरे या तेज बहाव वाले स्थान पर ना जाएं - डीएम

बलरामपुर। छठ पूजा को सकुशल, शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा झारखंडी मंदिर स्थित तालाब घाट तथा राप्ती नदी घाट का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

इस दौरान उन्होंने घाट पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था , बैरिकेडिंग ,प्रकाश की व्यवस्था , पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की घाट पर नाव एवं नाविक , गोताखोर की ड्यूटी लगा दिया जाए तथा लाइव जैकेट आदि की व्यवस्था का भी निर्देश दिया।

डीएम ने अपील किया कि छठ पूजा में पानी में जाते समय सावधानी बरते । गहरे या तेज बहाव वाले स्थान पर ना जाएं। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , एसडीएम सदर संजीव यादव, खंड विकास अधिकारी बलरामपुर , अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

प्राथमिक विद्यालय ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

बलरामपुर। ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बेसिक 2024 विकासखंड बलरामपुर की स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में शुभम शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर,विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रामचंद्र मौर्य,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर के प्रतिनिधि डी पी सिंह बैस के द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर बच्चों को मार्च पास्ट की सलामी देकर किया गया।

मुख्य अतिथि के सामने 100 मीटर बालक बालिका की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें निम्न बच्चों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया l उद्घाटन के समय बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर एवं समापन में प्राचार्य एम एल के कॉलेज जनार्दन पांडेय द्वारा प्रमाण पत्र एवं मैडल पहनकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर ग्रामीण श्री अशोक कुमार पाठक जी ने खेल के बारे में बताया की बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलना जरूरी है। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया की सभी बच्चे कौन-कौन सा खेल पसंद करते हैं इस पर सभी बच्चों ने बताया खो-खो,कबड्डी,दौड़,सर ने बताया बच्चों खूब खेलो और साथ-साथ पढ़ाई करो इस अवसर पर सरस्वती वंदना जूनियर हाई स्कूल खगईजोत की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत गीत जूनियर हाई स्कूल खगईजोत बलरामपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम जूनियर हाई स्कूल गैजहवा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार मिश्रा एवं तान्या बाजपेई द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी अजय प्रताप सिंह,मंगल देव मिश्रा,अशोक कुमार उपाध्याय,पंकज कुमार पांडे,सुशील कुमार सिंह,राकेश कुमार मिश्रा,विजय मिश्रा,अटेवा संघ के जिला अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे। जिला व्यायाम शिक्षक राधा मोहन पांडे,सहायक व्यायाम शिक्षक सुदीप श्रीवास्तव,रिशु पांडे,तान्या बाजपेई,सिद्धनाथ पांडे,सुदीप सिंह,उमेश त्रिपाठी,अतिन खन्ना,सौरभ सिंह ने आए हुए अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर समाज सेवी गोपी नेता उपस्थित रहे।

खेल अनुदेशक अमित कश्यप,प्रजल दीक्षित,अर्जुन सिंह,वैभव ओझा,अमित सोनी,अकील अहमद,ने बच्चों को खेल खिलाने में पूरा सहयोग किया तथा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

समापन अवसर पर प्राचार्य जनार्दन पांडे जी का बुके देकर खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पाठक द्वारा स्वागत किया गया l प्राचार्य ने विजई खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा उनको प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर पुरस्कृत किया l

लोक आस्था,पवित्रता व सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर व्यापक तैयारी



बलरामपुर। लोक आस्था,पवित्रता व सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा भगवान सूर्य देव के पूजन हेतु घाटों सरोवरों में कार्यक्रम होते हैं,पर्व के महत्व को दृष्टिगत नगर परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस एवं अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य संबन्धित कर्मचारियों के साथ झारखंडी सरोवर एवं राप्ती घाट पर सफाई, प्रकाश की व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह ने कहा कि लोक आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर राप्ती नदी व झारखण्डी सरोवर के घाटों पर लाइट, पानी में बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था किया गया है।

धान क्रय केंद्र मंडी समिति बलरामपुर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

बलरामपुर। 1 नवंबर से जनपद में 28 क्रय केंद्रों पर धान खरीद प्रारंभ हो गई है। धान क्रय केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त हो तथा कृषक सुगमता एवं सरलता से धान क्रय केदो पर बिक्री कर सके इसके लिए डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा धान क्रय केंद्र नवीन मंडी बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने उपज की बिक्री करने आए किसानों से वार्ता की व फीडबैक प्राप्त किया तथा विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया ।

इस दौरान उन्होंने क्रय केंद्र पर तौल के लिए कांटा, झरना पंखा डस्टर व पर्याप्त मात्रा में बोरे की उपलब्धता का भी जायजा लिया।

उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को उपज को क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, उन्होंने क्रय केंद्र पर किसानों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था पेयजल व्यवस्था आदि का निर्देश दिया।

डीएम ने क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि क्रय केंद्र पर धान बिक्री करने वाले किसानों का निर्धारित समयावधि के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाए? , इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी। डीएम ने कहा कि उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए अधिक से अधिक किसान पंजीकरण कराए।