/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz Mirzapur: फांसी के फंदे से लटकें युवक की हुई मौत, मचा हड़कंप mirzapur
Mirzapur: फांसी के फंदे से लटकें युवक की हुई मौत, मचा हड़कंप

मड़िहान, मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर जिले के पिछले वर्ष नव सृजित थाना संतनगर क्षेत्र में एक पच्चीस वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है. गांव में इसको लेकर जहां तरह-तरह की चर्चा हो रही है वहीं परिजनों के मुताबिक आर्थिक तंगी और बीमारी की वजह से उसने मौत को गले लगा लिया है. युवक के इस कदम से परिजन भी हतप्रभ हैं।

जानकारी के मुताबिक मिर्ज़ापुर जिले के संतनगर थाना क्षेत्र के शीतलगढ़ ग्राम निवासी शिवा कोल पुत्र ओमप्रकाश 25 वर्ष ने सोमवार की सुबह तकरीबन 5 बजें अपने घर के अंदर बडेर में गमछें से फांसी लगा लिया. कुछ देर बाद परिजनों की नज़र जब उस पर पड़ी तो सभी की सांसें टंग गई थीं. परिजनों की चीख पुकार सुनकर मौके पर आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए थे. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विविध कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज, मौत की वजह की जानकारी लेने के लिए जांच प्रक्रिया जारी रखे हुए है. दूसरी ओर लोगों का कहना है कि युवक इन दिनों अस्वस्थ होने के साथ ही आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था।

ट्रेलर की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, तीन यात्री घायल

मीरजापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरईपुर गांव के सामने रविवार को देर शाम ट्रेलर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया। ई-रिक्शा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रिक्शा पर सवार दो युवतियों समेत तीन लोग घायल हो गए।

छोटा मीरजापुर गांव निवासी ई-रिक्शा चालक विकास चौधरी (21) टेंगरा मोड़ से दो युवतियों समेत तीन यात्रियों को ई-रिक्शा पर बैठाकर नरायनपुर की ओर जा रहा था। बरईपुर गांव के पास ट्रेलर ने ई- रिक्शा में टक्कर मार दिया। हादसे में ई-रिक्शा चालक विकास चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप घायल से तीनों यात्रियों को पुलिस ने एंबुलेंस से स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।थानाध्यक्ष अदलहाट अमित कुमार मिश्र ने बताया कि अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*मिर्ज़ापुर: समाजवादी पार्टी देश में अपराधी पैदा करने का प्रोडक्शन हाउस और अखिलेश यादव उस कंपनी के CEO: योगी*

*देख सपाई बिटिया घबराई.. के उद्बोधन से मुख्यमंत्री योगी ने सपा को घेरा  

मिर्ज़ापुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मझवां विधानसभा उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। अयोध्या में सपा नेता पर लगे रेप के आरोप मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा "देख सपाई बिटिया घबराई" सरकार द्वारा सपा नेता मोईन खान पर कार्रवाही के बाद सपा घबरा गई है। कहा समाजवादी पार्टी देश में अपराधी पैदा करने का प्रोडक्शन हाउस, अखिलेश यादव उस कंपनी के CEO, और शिवपाल यादव उन सब के ट्रेनर हैं। 

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी को निशाने पर रखा। रविवार को मिर्ज़ापुर के कछवां बाजार स्थित गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि याद करिए कभी यह क्षेत्र खनन माफियाओं के लिए जाना जाता था, आज यहां लोग खुलकर अपना सांसद, विधायक चुनते हैं। गुंडों, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से जनमानस ने राहत की सांस ली है। हमारी सरकार ने इनके मंसूबों को ध्वस्त किया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां मझवां विधानसभा उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार पूर्व विधायक सुचिश्मिता मौर्य के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। बीते लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन है पर तंज कसते हुए कहा खटाखट-खटाखट... देने ववाले कहां हैं। क्या किसी को खटाखट-खटाखट (पैसा) मिला क्या?

समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हैं उन्होंने कहा, देख सपाई बिटिया घबराई.., जनता से मुखातिब हुए सवाल किया और बोले अतीक अहमद, मुख्तार अहमद किसकी देन थ? कृष्णानंद राय की जब हत्या हुई उसमें रमेश यादव मारे गए थे, अन्य जातियों के लोग भी शामिल थे, इलाहाबाद में राजू पाल विधायक की हत्या हुई तब किसकी सरकार थी? यह (सपा) अराजकता फैलाते हैं जनता को गुमराह करते हैं। इस पर लोगों ने तालियों के साथ मुख्यमंत्री का समर्थन करते हुए योगी-योगी के नारे लगाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सवाल किया कि जब उनकी (सपा) सरकार थी तो क्यों नहीं मिर्ज़ापुर में मेडिकल कॉलेज बनवाया, मां विंध्यवासिनी धाम का विकास किया क्या?' 

सपा पर पुनः तंज कसते हुए कहा इन्हें विकास से कोई लेना-देना नहीं है। यह सिर्फ एक धर्म जाति विशेष के लिए बात करते हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए लोगों से भाजपा उम्मीदवार को विजयश्री दिलाने का आह्वान करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। इस मौके पर कई अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री की जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

*Mirzapur : बंधी में नहाते समय दो बच्चों की डूबकर मौत, मचा हड़कंप*

मिर्जापुर-जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बलुआ बजाहुर में रविवार को अपनी बुआ के घर आए दो बच्चों की बंधी में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। जिससे पूरे गांव और परिवार में सियापा पसर गया है। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक आरूषी पुत्री शंकर पटेल 10 वर्ष व कार्तिक पुत्र शंकर पटेल 8 वर्ष निवासी भाईपुर खुर्द थाना अदलहाट दोनों बलुआ बजाहुर में अपनी बुआ के घर आए थे जहां दो बंधी में नहाते समय दोनों की डूबकर मौत हो गई। जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। किसी प्रकार बंधी से दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने मझवा विधानसभा में किया जनसंपर्क

मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने मझवा विधानसभा के उत्तरी सिटी मण्डल के रामचंद्रपुर गांव के दो बूथों 164 एवं 165 पर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या के लिये प्रचार कर वोट मांगा।नपाध्यक्ष ने पाल बस्ती,हरिजन बस्ती के लोगो से भाजपा प्रत्याशी को जितवाने के लिए वोट देने की अपील की।

उन्होंने बस्ती के लोगों से कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार में समाज के हर वर्ग तक बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है।लोगो को पीएम आवास,शौचालय सहित तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है।भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश के गुंडे-माफियाओं पर नकेल कस कानून व्यवस्था को मजबूत किया है। इसलिए मझवा विधानसभा के इस उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या को वोट देकर राष्ट्रवाद का कमल खिलाए।इस जन संपर्क में प्रधान लक्ष्मण पाल,किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष आनंद दुबे,शक्तिकेंद्र प्रभारी दिनेश गुप्ता,शक्तिकेंद्र संयोजक संतोष केशरी,बुथ अध्यक्ष बृजेश गुप्ता,बुथ उपाध्यक्ष रमेश शर्मा एवं बुथ समिति,पन्ना प्रमुखगण सहित अन्य मौजूद रहे।

शादी का झांसा देकर किशोरी को भगाकर ले जाने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को भगाकर ले जाने वाले प्रयागराज जिला निवासी युवक के विरुद्ध किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।दी गई तहरीर में किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि 17 वर्षीया पुत्री को शादी का झांसा देकर प्रयागराज जिला के कोरांव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी अरूण कुमार उर्फ विजय बीते 15 नवंबर की रात घर से बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया किशोरी के पिता की तहरीर पर प्रयागराज जिला निवासी अरुण कुमार उर्फ विजय के विरुद्ध बीएनएस की धारा 137(2) व 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

चोर घर के भीतर रखा तेइस हजार रूपए नगद व सोने चांदी का आभूषण किया पार

ड्रमंड गंज मिजार्पुर

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवरी उत्तर गांव में शनिवार सुबह 11 बजे के करीब बाइक से आए दो शातिर चोर घर का ताला खोलकर घर के भीतर घुस गए और बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखा तेइस हजार रूपए नगद व आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना के समय गृहस्वामी उनकी पत्नी और बच्चे क्षेत्र के महोगढ़ी हनुमान मंदिर पर दर्शन पूजन करने गए हुए थे। बाइक सवार चोरों को घर के भीतर से तेजी से निकलते हुए देख गृहस्वामी लक्ष्मी कांत चौरसिया की बीमार मां मुनाई देवी ने देख लिया संदेह होने पर शोरगुल मचाने लगी।

शोरगुल सुनकर मौके पर गृहस्वामी का भतीजा संदीप पहुंचा लेकिन तब तक दोनों चोर बाइक से तेइस हजार रूपए और गहने लेकर फरार हो गए। गृहस्वामी के भतीजे संदीप चौरसिया ने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है भीतर जाकर देखा तो बाक्स खुला हुआ और ताला टूटा हुआ था। संदीप ने फोन से घटना की सूचना अपने चाचा को दी। घर में चोरी होने की खबर पाकर मौके पहुंचे गृहस्वामी और उसकी पत्नी सत्यभामा बाक्स का ताला टूटा देख हैरान रह गई। गृहस्वामी की सूचना पर मौके पर पहुंचे पीआरवी पुलिस के हेड कांस्टेबल नजरे हयात खान और कांस्टेबल अंकित यादव ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए थाने पर घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक भरत राय ने घटना की जांच पड़ताल की।

गृहस्वामी ने बताया कि घटना के समय मंदिर में पत्नी के साथ पूजा करने गया था।खूंटी में टंगे पैंट में घर की चाबी रख दिया था बच्चों की फीस और साइकिल खरीदने के लिए बाक्स में तेइस हजार रूपए नगद रखा था।बाक्स में ही सोने की एक मोहर, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की एक नथिया और चांदी का एक जोड़ी पायल रखा था जिसे चोर बाक्स का ताला तोड़कर उठा ले गए। दिनदहाड़े चोरी की खबर पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के बरकछ गांव निवासी रंगीलाल कोल के पुत्र 20 वर्षीय विजय कुमार की संदिग्ध स्थिति में चोट लगने के कारण अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लालगंज थाना क्षेत्र के बरकछ गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में चोट लगने के कारण बीके कुमार कोल गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्वजन घायल विजय कुमार को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लेकर गए। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चचार्ओं में बताया गया कि विजय कुमार की मौत शराब के नशे में मकान के सीढ़ी पर से गिरने के कारण अत्यधिक चोट लगने से हुई है। स्वजान द्वारा मौत की जानकारी होने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौत की खबर मिलते ही घर पर महिलाएं रोने बिलखने लगी।

मिर्ज़ापुर: मध्य प्रदेश की रहने वाली महिला श्रमिक का पेड़ से संदिग्ध परिस्थिति लटकता मिला शव, हत्या की आशंका

Santosh Dev giri

Mirzapur। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में मध्य प्रदेश से धान की कटाई करने आई महिला श्रमिक की संदिग्ध परिस्थिति में छोटे से पेड़ में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला है।

शव मिलने की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी आपरेशन मुनींद्र पाल सिंह, थानाध्यक्ष राजगढ़ व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साड़ी के फंदे से लटक रहे महिला श्रमिक के शव को नीचे उतार कर विधिक कार्यवाही में जुटी रही है।

जानकारी के मुताबिक राजगढ़

थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी जोखन गुप्ता का कस्बे से दूर खेत है जहां वह अपना मकान बनाकर रहते हैं. जोखन गुप्ता के धान के फसल की कटाई के लिए शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे उनके खेत पर धान की कटाई करने पहुंचे थे. तभी घर के पीछे छोटे अर्जुन के पेड़ में 35 वर्षीय महिला शव पेड़ की डाली में साड़ी के फंदे पर लटकता देख, मजदूर शोर मचाते हुए भागकर कर किसान को सूचना दिए. तब तक मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए थे।

जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान गुलाब मौर्य ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मुनेंद्र पाल सिंह, राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल पुलिस टीम व फोरेंसिक टीम सहित मौके पर पहुंचकर फंदे पर लटकता हुआ महिला श्रमिक के शव को नीचे उतार कर जांच पड़ताल कराया. मृतक महिला के गले में एक माला व छोटा पर्स पाया गया जिसमें चौदह सौ रुपये नगद व एक कागज की पर्ची पर लिखा हुआ मोबाइल नंबर मिला. मोबाइल नम्बर पर फोन किया गया तो मृतिका का पति फोन पर बात कर मध्य प्रदेश के चितरंगी थाना क्षेत्र के पीडरिया निवासी उत्तम गौड़ ने बताया कि मृतिका उसकी पत्नी है।

मृतिका का नाम हीरामनी देवी बताया गया. सूचना मिलते मौके पर पहुंचे उत्तम गौड़ ने बताया कि उसकी पत्नी हीरामनी रविवार को गांव के मजदूरों के साथ धान की कटाई करने के लिए थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव में एक किसान के घर आई हुई थी. बुधवार को साथी मजदूर के फोन से घर पर फोन कर पेट मे दर्द होने की बात कही थी, इसी बीच बुधवार की शाम मजदूर साथियों ने फोन कर बताया कि हीरामनी बगैर बताए कहीं चली गयी है।

जिसपर महिला का पति उत्तम भागलपुर गांव पहुंचकर किसान के साथ खोज बीन कर रहा था कि दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह कूडी गांव में उसका शव पेड़ से लटकता पाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने लगी तो महिला की पहचान हो गई।

अब मामले का खुलासा होना बाकी है कि महिला की कैसे मौत हुई है वह यहां तक कैसे पहुंची है? इस सम्बन्ध में सीओ आपरेशन मुनींद्र पाल सिंह ने बताया कि फंदे से लटकता महिला का शव मिला है पहचान हो गई है. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Mirzapur: कानपुर से कोलकाता के लिए गंगा निर्मलीकरण जागरूकता यात्रा पर निकले कई राज्यों के एनसीसी कैडेट्स व नेवी के अधिकारी

मिर्ज़ापुर। कानपुर से कोलकाता के लिए गंगा निर्मलीकरण जागरूकता यात्रा पर निकले राजस्थान, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स एवं नेवी के अधिकारियों का दल शुक्रवार को विंध्याचल पहुंचा। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के छानबे ब्लाक अंतर्गत स्थित भिलगौर गांव के शिवाला घाट पर आगवानी के उपरांत मां गंगा के सम्मान में नारा बुलंद करते हुए गंगा वारियर्स सुभाष चंद्र ओझा ने दल का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए उन्हें यहां के ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक महत्व से परिचित कराया है।

दल का नेतृत्व कर रहे नेवी के ब्रिगेडियर राजेश सिंह एवं अन्य सेनाधिकारियों ने मिर्ज़ापुर पहुंचने पर यहां के ग्रामीणों ख़ासकर गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों से भेंटकर यहां के रहन सहन और भौगोलिक स्थिति को करीब से देखा जाना है। गंगा निर्मलीकरण जागरूकता यात्रा पर निकले राजस्थान, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स एवं नेवी के अधिकारियों के दल को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। ग्रामीण जहां इन्हें अपने बीच पाकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे तो वहीं एनसीसी कैडेट्स एवं नेवी के अधिकारियों का दल भी अपने स्वागत सत्कार को देख अभिभूत नज़र आएं हैं। दल के अधिकारियों ने पूरी टोली के साथ गंगा तट के किनारे जाकर गंगा नदी के जल के निर्मलीकरण को देख, आस-पास में चलाएं जा रहे स्वच्छता अभियान को भी सराहा है।

इस दौरान सभी ने स्थानीय लोगों के साथ सामूहिक रूप से मिलकर गंगा नदी के निर्मलीकरण तथा गंगा तट पर साफ सफाई बनाएं रखनें का आह्वान करते हुए कहा कि गंगा महज़ एक नदी नहीं बल्कि सभी की जीवनधारा भी हैं, जिनसे सभी का जीवन जुड़ा हुआ है। जबतक धरा पर इनका निर्मल जल अविरल कल-कल बहता रहेगा तब तब जीवन भी बना रहेगा। इस दौरान दल में शामिल नेवी के अधिकारियों ने यहां के ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक स्थल, उनसे जुड़ी हुई मान्यताओं को सुन कर कहां वाह, मिर्ज़ापुर! बताते चलें कि यह दल मिर्ज़ापुर से चुनार होते हुए वाराणसी, गाजीपुर, बलिया के रास्ते बिहार राज्य में प्रवेश कर कोलकाता पहुंचेगा।