आजमगढ़:- पुलिस ने 24 भैंस, 9 बकरी ढूढ़ निकाला, अन्तर्जनपदीय पुरस्कार घोषित पशु चोर सहित 7 अभियुक्त 2 तमंचा के साथ गिरफ्तार
वी कुमार यदुवंशीआजमगढ़। जनपद के कुल 17 थानों से कुल 27 मुकदमों का किया गया पुलिस द्वारा अनावरण किया गया है। इस दौरान पुलिस ने 24 भैंस, 9 बकरी ढूढ़ निकाला, अन्तर्जनपदीय पुरस्कार घोषित पशु चोर सहित 7 अभियुक्तों को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है।इसी महिनें की 19 को सुबह के लगभग 4 बजे वादी मंजू प्रजापति पुत्र स्व0 सुद्धू प्रजापति निवासी ग्राम लंगड़पुर थाना मुबारकपुर के घर के बाहर झोपड़ी मे बंधी हुई भैंस को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। उसी दिन रमाशंकर प्रजापति पुत्र स्व0 अवधू प्रजापति निवासी ग्राम लंगड़पुर थाना मुबारकपुर के घर के सामने बंधी भैंस को भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। इस बीच 7 नवंबर को भोर में समय लगभग 3 बजे नन्दलाल यादव पुत्र स्व0 रामलखन यादव ग्राम सरदारपूर बाबू थाना मुबारकपुर के दरवाजे पर बंधी हुई भैंस को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया। रविवार को प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार मय हमराह एवं स्वाट टीम के प्रभारी, निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कुल मो0 वाकिफ पुत्र अब्दुल कलाम निवासी नियाउज थाना फूलपुर, मो0 साजिद पुत्र निजामुद्दीन निवासी नत्थुपुर थाना जीयनपुर, अबुजर उर्फ शब्बू पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम नत्थूपुर थाना जीयनपुर, अफरोज पुत्र दिलचैन निवासी नत्थुपुर थाना जीयनपुर, मुस्ताक पुत्र मुस्तफा निवासी नत्थुपुर थाना जीयनपुर, शकील अहमद पुत्र शब्बीर निवासी फरिहा थाना निजामाबाद को गुजरपार पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्त स्कार्पियों व पिकप से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 6 भैंस, अभियुक्त मो0 वाकिफ पुत्र अब्दुल कलाम निवासी ग्राम नियाउज थाना फूलपुर के कब्जे से 1 तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। वहीं 10,000 का इनामिया अभियुक्त मो0 साजिद पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम नत्थूपुर थाना जीयनपुर के कब्जे से एक तमंचा एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं निशांदेही पर बिरादरी का हाता पठानटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ से चोरी की अन्य 18 भैंसें व 9 बकरी की बरामदगी एवं एक अन्य अभियुक्त अलकमा उर्फ जुनैद पुत्र कमर उर्फ शफी अहमद निवासी पठानटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से चोरी की भैंस के बिक्री के नगद 41,700 रूपये भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूँछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि हम सभी साथी मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर चार पहिया वाहनों से आजमगढ व समीपवर्ती जनपदों से रात्री के समय घर के बाहर बंधे हुए पशुओं को चुरा कर अपने वाहन मे लाद लेते है। इस भैंसो को इकट्ठा कर बिक्री कर देते हैं और बिक्री का माल आपस मे हम सभी लोग बांट लेते है। गिरफ्तार अभियुक्तों से भागे हुए अभियुक्तों के बारे में पूँछने पर कलीम पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम शाहपुर थाना जीयनपुर, मैंनुद्दीन उर्फ बाबू पुत्र स्व0 जब्बार निवासी ग्राम नत्थुपुर, आदिल पुत्र निजामुद्दीन निवासीग्राम नत्थुपुर थाना जीयनपुर, इमरान पुत्र इस्लाम निवासीग्राम शाहपुर थाना जीयनपुर, हारुन उर्फ नाटे उर्फ करिया पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कोहडौरा थाना गम्भीरपुर, आसिफ पुत्र मुन्ना कुरैशी निवासी कस्बा देवगाँव थाना देवगाँव आजमगढ का नाम प्रकाश में आया। अन्य जानवरो के बारे में पूँछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने अन्य जानवरों को बेचकर पैसा आपस में बाँट लिये है।
Nov 10 2024, 17:28