/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz घायल युवक की उपचार के दौरान मौत mirzapur
घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के बरकछ गांव निवासी रंगीलाल कोल के पुत्र 20 वर्षीय विजय कुमार की संदिग्ध स्थिति में चोट लगने के कारण अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लालगंज थाना क्षेत्र के बरकछ गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में चोट लगने के कारण बीके कुमार कोल गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्वजन घायल विजय कुमार को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लेकर गए। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चचार्ओं में बताया गया कि विजय कुमार की मौत शराब के नशे में मकान के सीढ़ी पर से गिरने के कारण अत्यधिक चोट लगने से हुई है। स्वजान द्वारा मौत की जानकारी होने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौत की खबर मिलते ही घर पर महिलाएं रोने बिलखने लगी।

मिर्ज़ापुर: मध्य प्रदेश की रहने वाली महिला श्रमिक का पेड़ से संदिग्ध परिस्थिति लटकता मिला शव, हत्या की आशंका

Santosh Dev giri

Mirzapur। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में मध्य प्रदेश से धान की कटाई करने आई महिला श्रमिक की संदिग्ध परिस्थिति में छोटे से पेड़ में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला है।

शव मिलने की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी आपरेशन मुनींद्र पाल सिंह, थानाध्यक्ष राजगढ़ व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साड़ी के फंदे से लटक रहे महिला श्रमिक के शव को नीचे उतार कर विधिक कार्यवाही में जुटी रही है।

जानकारी के मुताबिक राजगढ़

थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी जोखन गुप्ता का कस्बे से दूर खेत है जहां वह अपना मकान बनाकर रहते हैं. जोखन गुप्ता के धान के फसल की कटाई के लिए शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे उनके खेत पर धान की कटाई करने पहुंचे थे. तभी घर के पीछे छोटे अर्जुन के पेड़ में 35 वर्षीय महिला शव पेड़ की डाली में साड़ी के फंदे पर लटकता देख, मजदूर शोर मचाते हुए भागकर कर किसान को सूचना दिए. तब तक मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए थे।

जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान गुलाब मौर्य ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मुनेंद्र पाल सिंह, राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल पुलिस टीम व फोरेंसिक टीम सहित मौके पर पहुंचकर फंदे पर लटकता हुआ महिला श्रमिक के शव को नीचे उतार कर जांच पड़ताल कराया. मृतक महिला के गले में एक माला व छोटा पर्स पाया गया जिसमें चौदह सौ रुपये नगद व एक कागज की पर्ची पर लिखा हुआ मोबाइल नंबर मिला. मोबाइल नम्बर पर फोन किया गया तो मृतिका का पति फोन पर बात कर मध्य प्रदेश के चितरंगी थाना क्षेत्र के पीडरिया निवासी उत्तम गौड़ ने बताया कि मृतिका उसकी पत्नी है।

मृतिका का नाम हीरामनी देवी बताया गया. सूचना मिलते मौके पर पहुंचे उत्तम गौड़ ने बताया कि उसकी पत्नी हीरामनी रविवार को गांव के मजदूरों के साथ धान की कटाई करने के लिए थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव में एक किसान के घर आई हुई थी. बुधवार को साथी मजदूर के फोन से घर पर फोन कर पेट मे दर्द होने की बात कही थी, इसी बीच बुधवार की शाम मजदूर साथियों ने फोन कर बताया कि हीरामनी बगैर बताए कहीं चली गयी है।

जिसपर महिला का पति उत्तम भागलपुर गांव पहुंचकर किसान के साथ खोज बीन कर रहा था कि दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह कूडी गांव में उसका शव पेड़ से लटकता पाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने लगी तो महिला की पहचान हो गई।

अब मामले का खुलासा होना बाकी है कि महिला की कैसे मौत हुई है वह यहां तक कैसे पहुंची है? इस सम्बन्ध में सीओ आपरेशन मुनींद्र पाल सिंह ने बताया कि फंदे से लटकता महिला का शव मिला है पहचान हो गई है. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Mirzapur: कानपुर से कोलकाता के लिए गंगा निर्मलीकरण जागरूकता यात्रा पर निकले कई राज्यों के एनसीसी कैडेट्स व नेवी के अधिकारी

मिर्ज़ापुर। कानपुर से कोलकाता के लिए गंगा निर्मलीकरण जागरूकता यात्रा पर निकले राजस्थान, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स एवं नेवी के अधिकारियों का दल शुक्रवार को विंध्याचल पहुंचा। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के छानबे ब्लाक अंतर्गत स्थित भिलगौर गांव के शिवाला घाट पर आगवानी के उपरांत मां गंगा के सम्मान में नारा बुलंद करते हुए गंगा वारियर्स सुभाष चंद्र ओझा ने दल का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए उन्हें यहां के ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक महत्व से परिचित कराया है।

दल का नेतृत्व कर रहे नेवी के ब्रिगेडियर राजेश सिंह एवं अन्य सेनाधिकारियों ने मिर्ज़ापुर पहुंचने पर यहां के ग्रामीणों ख़ासकर गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों से भेंटकर यहां के रहन सहन और भौगोलिक स्थिति को करीब से देखा जाना है। गंगा निर्मलीकरण जागरूकता यात्रा पर निकले राजस्थान, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स एवं नेवी के अधिकारियों के दल को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। ग्रामीण जहां इन्हें अपने बीच पाकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे तो वहीं एनसीसी कैडेट्स एवं नेवी के अधिकारियों का दल भी अपने स्वागत सत्कार को देख अभिभूत नज़र आएं हैं। दल के अधिकारियों ने पूरी टोली के साथ गंगा तट के किनारे जाकर गंगा नदी के जल के निर्मलीकरण को देख, आस-पास में चलाएं जा रहे स्वच्छता अभियान को भी सराहा है।

इस दौरान सभी ने स्थानीय लोगों के साथ सामूहिक रूप से मिलकर गंगा नदी के निर्मलीकरण तथा गंगा तट पर साफ सफाई बनाएं रखनें का आह्वान करते हुए कहा कि गंगा महज़ एक नदी नहीं बल्कि सभी की जीवनधारा भी हैं, जिनसे सभी का जीवन जुड़ा हुआ है। जबतक धरा पर इनका निर्मल जल अविरल कल-कल बहता रहेगा तब तब जीवन भी बना रहेगा। इस दौरान दल में शामिल नेवी के अधिकारियों ने यहां के ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक स्थल, उनसे जुड़ी हुई मान्यताओं को सुन कर कहां वाह, मिर्ज़ापुर! बताते चलें कि यह दल मिर्ज़ापुर से चुनार होते हुए वाराणसी, गाजीपुर, बलिया के रास्ते बिहार राज्य में प्रवेश कर कोलकाता पहुंचेगा।

छठ पूजा पर तालाब में नहाने गए युवक की डूबकर मौत,मचा कोहराम

मड़िहान (मीरजापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र मड़िहान के अंतर्गत ग्राम सभा कलवारी माफी में तालाब में नहाने के दौरान 35 वर्षीय कृष्णानंद गोस्वामी पुत्र रामकेश्वर भारती की तालाब में डूबकर मौत हो गई। छठ पूजा के पर्व पर ब्रती महिलाओं ने पूजा पाठ का आयोजन किया गया था। सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष इकट्ठा हुए।शुक्रवार की सुबह सूर्य को अर्घ देने के लिए तालाब में नहाने के लिए उतरे कृष्णानंद गोस्वामी की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।घाट पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा तालाब में डूबे युवक को बाहर निकाला गया। स्वजन तत्काल निजी चिकित्सालय ले गए गया।

जहां डॉक्टरों ने इलाज करने से इंकार कर दिया परिजन एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान लेकर आई जहां पर चिकित्सक राधेश्याम वर्मा ने मृत घोषित कर दिया ।मौत की खबर सुनकर स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुटी। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। शादी के पांच 5 वर्ष हो गए थे लेकिन कोई संतान नहीं है ।इस संबंध में थाना प्रभारी मड़िहान प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तालाब में डूबकर युवक कृष्णानंद गोस्वामी की मौत हो गई है ।पुलिस पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मौत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

नवनिर्मित तालाब पर पहली बार छठ पर्व का आयोजन

लाखों की लागत में नवनिर्मित तालाब का निर्माण पंचायत निधि से कराया गया था तालाब पर केवल एक ही घाट बनाया गया था जबकि छठ पूजा पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष पहुंचे। तालाब पर डीजे व साउंड की व्यवस्था भी की गई थी। ग्राम प्रधान के द्वारा छठ पर्व की सूचना स्थानीय थाने पर नहीं दी गई थी और नहीं मुक्कमल सुविधा ही उपलब्ध करवाया गया था। ब्रति महिलाओं के द्वारा थोड़ा बहुत व्यवस्था किया गया था।

छठ पर्व पर सैकड़ो की संख्या में पुरुष- महिला जुटे लेकिन पुलिस नदारत

नवनिर्मित तालाब पर छठ पर्व के अवसर पर उम्मीद से ज्यादा ब्रती महिलाओं की संख्या जुटी लेकिन पुलिस बल नदारत रही पुलिसकर्मीयो की लगी होती ड्यूटी तो बच जाती जान। पहली बार नवनिर्मित तालाब पर छठ पर्व पर लेकर ग्राम प्रधान ने नहीं दिखाई रुचि। ग्राम प्रधान के गुर्गों को थी पूरी जानकारी लेकिन प्रधानपति नहीं दिखाई दिलचस्पी नहीं तो बच जाती जान।

चार पहिया वाहन चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरौंधा बाजार के पास बुधवार शाम तेज गति से आ रहे चार पहिया वाहन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को उपचार के लिए मिर्जापुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में लेकर गए जहां से घायल को चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन घायल को लेकर ट्रामा सेंटर वाराणसी जा रहे थे कि अस्पताल पहुंचते पहुंचते युवक की मौत हो गई।

मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत बरौधा निवासी गुलाबचंद पाल का 39 वर्षीय पुत्र इंद्रसेन पाल खेत के फसल की सिंचाई के लिए नहर का पानी देखने बाइक से जा रहा था कि ड्रमंडगंज की तरफ से आ रही अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को लेकर ट्रामा सेंटर वाराणसी जा रहे थे कि अस्पताल पहुंचते पहुंचते युवक की मौत हो गई। अस्पताल के मेमों पर पहुंची पुलिस वाराणसी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किराना दुकान से रसगुल्ला पाउडर जांच के लिए ले गए

ड्रमंड गंज मिजार्पुर

ड्रमंडगंज बाजार स्थित श्रीराम किराना स्टोर पर बुधवार शाम पांच बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने पहुंचकर दुकान में रखा चार पैकेट वरदान रसगुल्ला मिक्स पाउडर का सैंपल सील कर जांच के लिए अपने साथ ले गए। बीते तीन नवंबर को हलिया थाना क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी रविंद्र पांडेय घर में रसगुल्ला बनाने के लिए ड्रमंडगंज बाजार स्थित किराना की दुकान से एक पैकेट रसगुल्ला पाउडर खरीद कर घर ले गए थे।

जहां शाम को घर में रसगुल्ला खाने के बाद रविन्द्र पांडेय उनकी पत्नी विनीता पुत्री पायल और पुत्र हर्ष की तबीयत बिगड़ गई। देर रात सभी को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में परिजनों ने भर्ती कराया था। मामला संज्ञान में आने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव पीड़ित रविन्द्र पांडेय को लेकर ड्रमंडगंज बाजार पहुंचकर किराना दुकान की जांच कर रसगुल्ला पाउडर के चार पैकेट को कब्जे में लेकर सैंपल सील कर जांच के लिए ले गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदार लालमुनि केशरी से रसगुल्ला पाउडर की खरीदारी के संबंध में जानकारी ली। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद मामला को संज्ञान में लिया गया। रसगुल्ला पाउडर को जांच के लिए भेजा जाएगा। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Mirzapur: मालगाड़ी ट्रेन की चपेट मे आने से अधेड़ की मौत

मीरजापुर। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के सामने बुधवार को सुबह मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी।

रेलवे के मेमो के आधार पर मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी नरायनपुर इंचार्ज जयदीप सिंह ने बताया कि अदलहाट थाना क्षेत्र के सोनई ग्राम निवासी अशोक कुमार सिंह (56) पुत्र लालमन अपने मामा से मिलने परषोधा बाजार जा रहे थे। प्रतापपुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार करते समय डाउन लाइन पर आ रही मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गये। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंच गये।

मृतक के एकलौते पुत्र अभिषेक सिंह ने बताया पिता को न्यूरोलॉजी सम्बंधित समस्या थी जिसका इलाज चल रहा था। खेती किसानी से ही परिवार का भरण पोषण करते थे।नरायनपुर पुलिस आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चुनार को भेज दिया। घटना के बाद पूरे गांव मे मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

जिलाधिकारी ने धान क्रय केन्द्र का फीता काटकर किया शुभारम्भ

मीरजापुर । जनपद में कृषको के धानए मक्काए बाजरा के सुविधानुसार क्रय करने के लिए मण्डी समिति मीरजापुर में खाद्य विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केन्द्र का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा क्रय केन्द्र पर अपने धान को विक्रय करने के लिए लाए प्रथम कृषक को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

उद्घाटन के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा किसानों धान बेचने हेतु रजिस्ट्रेशन हेतु प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि रजिस्ट्रेशन हेतु सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को अपर जिलाधिकारी वि0ध्रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक कराकर प्रशिक्षित भी किया जाए ताकि केन्द्रो पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने धान नपी मापक यंत्रए पंखाए बोराए कांटा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर आर0एफ0सी0 ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल 99 क्रय क्रेन्द्र स्थापित किए गए है जिनमें से खाद्य विभाग के 32ए पी0सी0एफ0 के 20ए पी0सी0यू0 के 25ए यू0पी0एस0एस0 के 19ए मण्डी समिति का 01 एवं भारतीय खाद्य के द्वारा 02 केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने समर्थन मूल्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेड ए धान 2320 रुपए प्रति कुन्तलए साधारण धान 2300 रुपए प्रति कुन्तल एवं मक्का 2225 रूपया प्रति कुन्तलए बाजरा 2625 रूपया प्रति कुन्तल हैं। उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रो पर किसानों के लिए बैठने के साथ ही पेयजल आदि की व्यवस्था भी कराई गई हैं सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसानों के फसलों की खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0ध्रा0 शिव प्रताप शुक्लए आर0एफ0सी0ए जिला खाद्य विपणन अधिकारीए सचिव मण्डी समिति के अलावा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहें।

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर। थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर पर गत 30 जून 2024 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तो के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी।

उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-74/2024 धारा 363,504,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जमालपुर को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जमालपुर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अपहृता को पूर्व में बरामद कर मुकदमा उपरोक्त में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए बुधवार को उपनिरीक्षक विजय कुमार सरोज थानाध्यक्ष जमालपुर मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जमालपुर क्षेत्र से मु0 अ0सं0-74/2024 धारा 363,366,376,504,506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित आरोपी रामसुन्दर पुत्र रजिन्दर निवासी गढ़वा उत्तरी थाना चकिया जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।

लोकगीत गीतिका पद्म विभूषण शारदा सिन्हा के निधन पर विंध्य क्षेत्र में शोक, साहित्यिक लोगों ने दी श्रद्धांजलि

मीरजापुर। लोकगीतों की ख्यातिलब्ध गायिका स्वर कोकिला पद्म विभूषण शारदा सिन्हा के निधन से आहत जनपद मीरजापुर के साहित्यकारों ने शोकसभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा ने शारदा सिन्हा के ऩिधन को लोक जीवन की अपूरणीय क्षति बताया। साहित्यकार गणेश गंभीर ने कहा कि छठ मईया के गीतों की अनन्य लोक गायिका शारदा सिन्हा छठ पर्व पर ही प्रयाण कर गयीं, यह दैवीय कृपा ही है। साहित्यकार लल्लू तिवारी ने कहा कि हिन्दी, मगही, भोजपुरी और मैथिली की विश्व प्रसिद्ध गायिका श्रीमती सिन्हा के निधन से हम सभी आहत हैं।

अरविंद अवस्थी ने कहा कि शारदा सिन्हा ने फिल्मों में भी अपनी गायकी से देश का नाम रोशन किया। उनके गीत भविष्य में लंबे समय तक गुनगुनाये जाते रहेंगे। केदार नाथ सविता ने कहा कि अपने गीतों से जनमानस को भावुक कर देने वाली गायिका शारदा सिन्हा को हमेशा याद किया जायेगा।

श्रद्धांजलि देने वाले अन्य लोगों में सर्वश्री श्याम अचल, पूजा यादव, नन्दिनी वर्मा, गुमनाम मिर्जापुरी आदि प्रमुख थे। इसी क्रम में

लालगंज विकास खंड क्षेत्र के गुरुकुलम कोटा शिव प्रताप सिंह में स्थित यूओ कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने बुधवार को दोपहर शोक सभा का आयोजन कर बिहार की स्वर कोकिला एवं लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। यूओ कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक ओमकार नाथ पांडे ने कहा कि शारदा सिन्हा को छठ एवं लोकगीतों की लिए जाना जाता है। शारदा सिन्हा को पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।

शारदा सिन्हा के निधन से गहरा दुःख हुआ है और आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज सदैव बनी रहेगी। छात्रा अंजलि के द्वारा चित्र आरेखन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।