बसायच गांव के जूनियर हाई स्कूल में क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ/ मुजफ्फरनगर । क्षेत्र के गांव बसायच में स्थित जूनियर हाई स्कूल में न्याय पंचायत गांव खेड़ा चौगाँवा की क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
क्षेत्र के गांव बसायच में स्थित जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में न्याय पंचायत गांव खेड़ा चौगावां की क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन बालेन्दर कुमार जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने फीता काटकर किया गया। क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ से पूर्व जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा संघ ने सरस्वती माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया उसके उपरांत क्रीडा प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, डिस्कस थ्रो, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत के सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार संकुल प्रभारी, गोपाल शर्मा पलड़ी, कामेश्वर प्रसाद पलड़ी, प्रवीण कुमार , रमेश गौतम, निर्माण वर्मा, उपेंद्र , राजेंद्र भलवा, सोहन लाल , जोगिंदर , आदित्य कुमार प्राथमिक विद्यालय बसायच, श्रीमती ममता रानी चिंदौड़ा नंबर 1, श्रीमती रजनी तुलसीपुर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं का सहयोग रहा विशेष कर प्रवीण कुमार कंपोजिट निठारी, गोपाल शर्मा जिनके सौजन्य से गुप्ता स्पोर्ट्स खतौली वालों की तरफ से गोल्ड मेडल की व्यवस्था की गई।
तथा सभी के जलपान, बच्चों के लिए भोजन तथा फल वितरित किया । सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बसायच के इंचार्ज अध्यापक राजीव कुमार वर्मा व समस्त स्टाफ की ओर से सभी का आभर व्यक्त किया।
10 hours ago