जाट सम्मान समारोह में कुरीतियों से दूर होने का किया गया आह्वान
![]()
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ/ मुजफ्फरनगर: अखिल भारतीय जाट महासभा जानसठ के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में जाति और परिवार का नाम रोशन करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्र महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह ने अपने सम्बोधन मे अंधविश्वास और पाखंड से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जाट मेहनतकश और पाखंड से दूर रहने वाली जाति है। शहीद भगत सिंह, महाराजा सूरजमल, चौधरी छोटू राम, चौधरी चरण सिंह जैसे महापुरुषों ने जाट जाति में जन्म लेकर देश को गौरव प्रदान किया है। चौधरी युद्धवीर सिंह ने कहा कि बिरादरी के लोगों ने लगभग हर क्षेत्र में सफलता के मुकाम कायम किए हैं। खासतौर से खेल प्रतिस्पर्धाओ में तो बिरादरी के बच्चों ने हमेशा से ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि मृत्यु भोज और नशा समाज के लिए कलंक है। अब समय आ गया है की मजबूती से एकजुट होकर मृत्यु भोज और नशा जैसी बुराइयों से समाज को बचाया जाए।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने युवाओं से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का दौर है और अच्छी पढ़ाई लिखाई के कारण ही युवाओं को नौकरी का अवसर मिल सकता है। मुजफ्फरनगर से सांसद हरेंद्र मलिक ने सम्मान समारोह में बोलते हुए कहा कि जाट समाज हमेशा से अन्य समाज के लिए मार्गदर्शन का कार्य करता रहा है। राजनीतिक क्षेत्र में भी जाट समाज को अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए। एमएलसी वंदना वर्मा, बिजनौर से पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह, पूर्व आईएएस एस के वर्मा, पूर्व पीसीएस शैलेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड़, फ़िल्म अभिनेता विकास बालियान ने भी सम्बोधित किया।
अध्यक्षता चौधरी ओमपाल सिंह और संचालन जिलाध्यक्ष ब्रजबीर सिंह, अंकुर काकरान ने किया। काकरान खाप के चौधरी ओमपाल सिंह, उधम सिंह, रविंद्र चौधरी, गोपाल चौधरी, जीतेन्द्र राठी, चेयरमेन अमित चौधरी, भोला, विश्वेंद्र चौधरी, जोगिंदर सिंह, एडवोकेट दीपक चौधरी, एडवोकेट संजीव चौधरी एडवोकेट, पवन अहलावत, चौधरी जयंत सिंह, मीनू चौधरी, सुभाष काकरान, हरेंद्र प्रधान, कर्नल सुधीर कुमार का सहयोग रहा।
















Nov 06 2024, 18:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.7k