पुलिस ने चार अभियुक्तों को अवैध शस्त्र 11000 रुपए सहित गिरफ्तार किया
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ/ मुजफ्फरनगर ।जनपद में अपराध व अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के आदेश से चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत डीएसपी व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान चार अभियुक्तों को अवैध शस्त्र व लूटीं गई धनराशि सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
डीएसपी यतेंद्र नागर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जानसठ पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर क्राइम रूप किशोर शर्मा उप निरीक्षक मोहित तेवतिया उप निरीक्षक दीपक शर्मा हेड कांस्टेबल जीत सिंह कांस्टेबल कपिल कुमार अनुज कुमार और राजकुमार आदि को साथ लेकर पिमौड़ा पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस टीम कों एक कर आती दिखाई दी जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे पुलिस ने बहादुरी का परिचय देते हुए कर को रोकते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया तथा तथा तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस को एक अवैध शस्त्र तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस तीन चाकू तथा ?11000 पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है तथा पुलिस ने अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान पिन्टू पासवान पुत्र रघुवर पासवान निहरफूल विहार वापरौला गलीन 20 ग्राम महादेवा थाना तरबगंज जिला गोंडा हाल नवासी थाना जागलोई दिल्ली, निरंजन केसरी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद केसरी नि ग्राम घाघरा थाना बखरी बाजार जि बेगूसराय बिहार हाल नि 0ङ45 मोहनमार्डन नीयर संजीवनी स्कूत उत्तम नगर थाना मोहन गार्डन दिल्ली सत्यनारायण यादव पुत्र किशोरी यादव निग्राम ० व्सहरसा बिहार हाल नि विजलपुर थाना पचमडिया जिर मोहनगार्डन 45 नीयर संजीवनी स्कूल उत्तम नगर थाना मोहन गार्डन दिल्ली, सतेन्द्र कुमार पुत्र भौम सिंह नि (ग्राम सौरखा सतवरा थाना अहमदगढ बुलन्दशहर हाल नि थाना नागलोई दिल्ली, आदि को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद तमंचा नाजायज बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व तीन अदद चाकू नाजायज व 11000 रुपए के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
डीएसपी यतेन्द्र नागर ने बताया कि अभि०गण द्वारा दि० 12.09.2024 को कस्बा जानसठ से बादिनी के पर्स से चोरी कर लिए थे। इनके द्वारा दिनांक 01.09.2024 को कस्बा से ही मो० साईकिल चोरी करके दिल्ली में लावारिश छोड दी थी तथा इनके द्वारा आगरा, औस्या. हापुड, दिल्ली, गाजियाबाद तथा अन्य जनपदो में भी चोरी तथा टप्पे बाजी की घटना की है यह लोग अन्तर्राज्यीय टप्पे बाज है। भोले भाले लोगो का ठमना तथा भीड भाड वाले इलाके से बातो में उलझाकर धोखे से छल करना इनका पेशा है।
Nov 06 2024, 18:17