दरभंगा में सड़क हादसा, वाहन ने बुजुर्ग को रौंदा
दरभंगा के मधुबनी के जयनगर प्रखंड के देवधा छतौनी मुख्य सड़क पर 12 बजे दोपहर के आसपास तेज गति से जा रहे एक कार ने देवधा निवासी 56 साल के किशोर महतो को कुचल दिया। इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए।![]()
घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बुजुर्ग को इलाज के लिए मेडीवर्ल्ड अस्पताल में दाखिल कराया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने बुजुर्ग को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए DMCH में भर्ती कराया।
DMCH में इलाज कराने पहुंचे पीड़ित के बेटे आदित्य राज(30) ने बताया कि धक्का मारने वाले कार का पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वे सभी इलाज कराने अस्पताल आ गए हैं। फिलहाल, पुलिस को शिकायत नहीं कर सके हैं। घर लौटते ही थाना में केस करेंगे।
इधर, जख्मी किशोरी महतो की पत्नी कृपा देवी(48) ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से किशोरी महतो गंभीर रूप से घायल हो गई। इसकी जानकारी उन्हें मोबाइल फोन पर घटना के 2 घंटे बाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत के लिए थाना को फोन से सूचित किया है।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट


मामला हनुमान नगर प्रखंड के नरसरा पंचायत के बीचला टोल वार्ड नंबर- एक का है। घायल पति-पत्नी में मोहम्मद अंजार (49) और उसकी पत्नी तबस्सुम खातून शामिल है। इसके अलावा इनकी बहू और पड़ोसी भी जख्मी है।
इनमें से दो भाइयों विवेकानंद झा और सुभाष झा का सिर फट गया। अन्य जगहों पर हल्की चोट आई है। जबकि एक भाई घनश्याम झा का बायां पैर टूट गया है।
DMCH में इलाज के दौरान सुभाष झा ने बताया कि वह शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे मोटरसाइकिल से अपने घर से दोनों भाइयों के साथ मोबाइल खरीदने दरभंगा आ रहा था। इसी क्रम में सुरहाचट्टी चौक के पास बाइक का नियंत्रण बिगड़ने के कारण वह दूसरी तरफ से आ रही मोटर ठेला से टकरा गया। इसमें तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया।
DBG फेस्टिवल स्पेशल स्पेशल ट्रेन नंबर 02262 केवल बुधवार और रविवार को चलेगी।
पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। डीएमसीएच में युवक के लाश का पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घायलों को सिंहवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां आरिफ की मौत हो गई। सारिक और यासिर सिटी हॉस्पिटल में भेजा गया। वहां सारिक ने दम तोड़ दिया, जबकि यासिर (9) को पटना रेफर कर दिया गया।
सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल से बाइक और पिकअप पुलिस ने जब्त कर लिया है। चालक घटनास्थल से फरार हो गया था। FIR की गई है। अनुसंधान जारी है। चालक और वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।
मामला सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित रामपुर पंचायत के वार्ड-9 तारा टोला का है। उन्हें पहले सिंहवाड़ा बीएमसी ले जाया गया था। वहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बेंता थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।
Nov 04 2024, 18:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k